Table of Contents
HDFC Credit Card Apply online in 3 Easy Steps
किसी ज़माने में Credit Card स्टेटस सिंबल माना जाता था, लेकिन आज कोई भी आसानी से इसको ले सकता है। हम क्रेडिट कार्ड को अगर सही तरीके से इस्तेमाल करे तो यह इमरजेंसी मनी का बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। वही जब हम इसका मिस यूज करते है तो, यह हम पर भाड़ी पड़ने लगता है और हम इसमें उलझ जाते है। hdfc credit card apply online lifetime free
आज बहुत सारे बैंक और NBFC वाले आसानी से क्रेडिट कार्ड लोगो को दे रहे है। देश की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक HDFC बैंक भी लोगो को कुछ Eligibility के साथ क्रेडिट कार्ड दे रहा है। Hdfc Bank Credit Card से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे –
HDFC Credit Card, HDFC Credit Card Apply, hdfc bank credit card apply, millennia credit card, moneyback credit card, hdfc netbanking credit card, millennia debit card, hdfc credit card customer care, hdfc credit card customer care, इसी पोस्ट में आगे मिलेगी।
HDFC Money Back Credit Card | एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड
HDFC Bank इंडिया का सबसे बड़ा Credit Card देने वाला बैंक है। साथ ही साथ HDFC Bank के पास 40 से अधिक प्रकार के क्रेडिट कार्ड है जो लोगो को उसके प्रोफाइल के अनुसार देता है।
कुछ ऐसे कार्ड्स है जो अधिकतर लोगो के प्रोफाइल में फिट आ जाता है और वो पॉपुलर भी है। जैसे HDFC Money Back Credit Card, HDFC Ragalia First Credit Card और HDFC Ragalia Credit Card. आप चाहे तो खुद से भी अपने लिए कार्ड चुन सकते है। अपने इस्तेमाल के अनुसार कार्ड apply कर ले सकते है।
Types Of Credit card HDFC Bank
हम जानते है डेबिट और क्रेडिट कार्ड कई तरह (hdfc credit card types) के होते है। जैसे Master Card, hdfc moneyback credit card, Rupay Card, और Visa Card आदि। Hdfc के पास 4 तरह के cards है –
- Master Card
- Rupay Card
- Diners Card और
- Visa Card
इन सब में भी अलग- 2 तरह के 40 cards HDFC बैंक के पास है जो अपने कस्टमर को उनके प्रोफाइल के अनुसार hdfc credit card offer के अंतर्गत दिया जाता है।
HDFC credit card charges and benefits in hindi
आप जब HDFC Credit Card लेते है तो आपको कई सारी बेनिफिट्स मिलता है।
- Welcome Rewards : आपको कार्ड के मिलते ही 2500 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है। जिसको बाद में redeem करके कोई गिफ्ट ले सकते है।
- Travel Benefits : यात्रा के समय होटल, फ्लाइट बुकिंग करने में सहायता के लिए Travel कंसियार्ज Service भी मिलता है।
- Resturent : आपके द्वारा रेस्टुरेंट में अपने कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 15% तक की की छूट भी मिलता है। इसमें कुछ Five Star होटल भी शामिल हैं।
- Zomato Gold : आपके नए कार्ड पर Zomato का एक वर्ष के लिए मेम्बरशिप भी मिलता है।
HDFC Credit Card Apply Online Eligibility Kya Hai?
आप जब खुद से HDFC क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना चाहते है तो Eligibility चेक कर ले। जब आप अपना डिटेल्स डालते है तो आपको कई सारे कार्ड hdfc platinum credit card, hdfc moneyback credit card, hdfc infinia credit card आपके लिए ऑफर में दिखने लगते है। ऊपर दिए लिंक पर click कर बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर redirect हो जाते है। जहाँ से आप hdfc card offers देख सकते है।
HDFC Credit card Documents required
- ID Proof – आधार कार्ड , पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस।
- Address Proof – आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस।
- Income Proof – नौकरी पेशा में है तो 3 माह का सलैरी स्लिप और बिजनेस है तो सालाना बिज़नेस टर्न ओवर।
- Photo – आपकी हाल की कलर फोटो अपलोड करे।
HDFC Credit Card Offer kya hai?
HDFC Credit Card लेना बहुत ही आसान प्रोसेस है। पहले आप अपना एक कोई सा भी (Saving / Current) अकाउंट बैंक में ओपन करा ले। आपका खाता कुछ माह पुराना होता है तो बैंक आपको pre-approved जैसे hdfc credit card offers, hdfc credit card apply online या hdfc life time free credit card/ जैसे ऑफर मिल सकता है।
अगर आप जल्दी से क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो खुद से बैंक में जाकर कार्ड मैनेजर से मिलकर hdfc bank credit card apply कर सकते है। इसको लेने के लिए कुछ शर्तो को आपको पूरा करना होता है।
इसे पढ़े:- HDFC Bank Personal Loan in 10 Sec || एचडीएफसी पर्सनल लोन रेट
Best 5 Small Business Ideas 2022 India With Low Investment || Upcoming Business Ideas In India 2022
HDFC Credit Card Apply Online in 3 Easy Steps | एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें?
HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड को तीन तरह से अप्लाई कर सकते है। पहला आप अपने नजदीकी Hdfc शाखा में जाये और कार्ड के बारे में बताये। बैंक मैनेजर आपसे कुछ डिटेल्स पूछता है अगर उसके अनुसार आप Credit Card Eligibal होते है तो, आपको एक hdfc credit card application दिया जाता है जिसको आपको भरना होता है। उस फॉर्म को बैंक मैनेजर hdfc credit card net banking/apply hdfc credit card online अप्लाई कर देता है। आपको कुछ दिनों में आपका कार्ड मिल जाता है।
दूसरा तरीका आप खुद से hdfc net banking credit card apply कर सकते है। इसका भी दो तरीका एक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। 2nd hdfc credit card app डाउनलोड कर अप्लाई कर सकते है।
दूसरा तरीका सबसे आसान है जिसमे आप कभी भी कही से खुद से hdfc credit card internet banking के द्वारा अप्लाई कर सकते है। क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के बाद hdfc credit card application status को भी आप चेक कर सकते है। उसके लिए आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिलता है। उसी नंबर से आप अपने आवेदन का स्टेटस जान सकते है।
HDFC Credit Card Payment Kaise Kare / HDFC Credit Card Login
हब हम अपने कार्ड से कोई खरीदारी करते है तो उसका बिलिंग होता है जिसका हमे पेमेंट करना होता है। जिसको हम 3 आसान तरीके से कर सकते है। हमे सभी पेमेंट बकाये तारीख से पहले करना होता है ताकि कोई अन्य चार्जेज नहीं लगे। तो चलिये जानते है hdfc credit card payment का आसान तरीका।
- बैंक दे द्वारा – इसमें आपको बैंक से डिपॉजिट फॉर्म भर कर सीधे अपने क्रेडिट कार्ड में पेमेंट करना है।
- ऑनलाइन ट्रांसफर – आप अपने नेट बैंकिंग से सीधे अपने कार्ड का पेमेंट कर सकते है।
- एप्प या UPI से – आज बहुत से एप है जिनके मदद से भी हम अपने कार्ड का समय से भुगतान कर सकते है। जैसे – Paytm, BHIM App, CERD आदि।
HDFC Bank Credit Card Customer Care Number | एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर ?
आप HDFC के इन टोल फ्री नंबर (hdfc credit card customer care) पर कभी भी कॉल कर अपनी कोई भी समस्या के बारे में बात कर सकते है।
hdfc credit card customer care Toll-Free number – 1800 202 6161 / 1860 267 6161
Conclusion:-
इस पोस्ट से आपको HDFC Credit Card Apply online in 3 Easy Step / hdfc rewards / HDFC Offer / hdfc Pre-approved offer के बारे में जानकारी हो गयी होगी। इस जानकारी से आप अपने लिए भी क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर ले सकते है।
इसके बाद भी आपका कोई सवाल हो तो आप हमे कमेंट कर पूछ सकते है। हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा, तो Plz इसे अपनों के साथ जरूर शेयर करे। साथ ही नोटिफिकेशन को भी ऑन कर ले जिससे हर आर्टिकल की जानकारी आपको समय से मिलती रहे।
साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी हमारे साथ कमेंट करके सांक्षा कर सकते है। आप इस मेल id [email protected] पर मेल कर सकते है।
FAQ
Que. HDFC Credit Card के लिए सिबिल स्कोर चेक किया जाता है ?
Ans हाँ, आपका सिबिल जितना अच्छा होगा कार्ड लिमिट उतना ही अधिक होगी।
Que. HDFC Credit Card का वार्षिक चार्जेस कितने लगते है?
Ans ये आपके कार्ड के अनुसार होता है। वैसे किसी भी कार्ड का न्यूनतम रु 499 होता है और अधिकतम कार्ड पर निर्भर करता है।
Que. HDFC Credit Card में रीपेमेंट का कितना समय मिलता है?
Ans आपके कार्ड यूज़ से 49 दिनों तक। उसके बाद 1 माह का समय मिलता है।
Que. एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड लेने के लिए क्या करें?
Ans HDFC bank में कम से कम 6 माह पुराना खाता हो चाहिए। उसके बाद अप्लाई करने पर आपको क्रेडिट कार्ड मिल सकता है। इसके अलावे आप अपने खाता से ट्रांसक्शन भी करते रहे तो प्री-एप्रूव्ड कार्ड भी मिलता है।
Que. एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाए?
Ans आप जब अपने कार्ड का अधिक से अधिक इस्तेमाल करते है और कार्ड का सही समय पर भुगतान करते है तो आपके की लिमिट कभी भी बढ़ सकती है। दूसरा आपके पेमेंट हिस्ट्री और क्रेडिट लिमिट के इस्तेमाल पर कार्ड की लिमिट अपने आप अपग्रेड होता है।
Que. एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का बिल कब बनता है?
Ans आपके द्वारा पहली इस्तेमाल से 49 दिनों के बाद बिलिंग होता है। उसके बाद 30 दिन तक आपके पेमेंट का समय होता है फिर जितना बाकी रकम होता है उसके 10 दिनों बाद इंटरेस्ट के साथ बिलिंग होता है।
Que. सबसे बेस्ट क्रेडिट कार्ड कौन सा है?
Ans अभी कुछ खास कार्ड जिनके सर्विस और कम चार्जेज के कारण जैसे SBI कार्ड, HDFC क्रेडिट कार्ड, UNI Pay, Slice क्रेडिट कार्ड, BPCL कार्ड, Axis बैंक क्रेडिट कार्ड की मार्केट में अच्छी डिमांड्स है।
Que. एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है?
Ans एचडीएफसी बैंक में अकाउंट होने पर प्री एप्रूव्ड कार्ड ऑफर मिलता है। आप खुद से भी ऑफर चेक कर बैंक से अप्लाई कर सकते है।
Que. क्रेडिट कार्ड के लिए सैलरी कितनी होनी चाहिए?
Ans किसी भी बैंक के लिए न्यनतम सैलरी 15k तक होना चाहिए। NBFC कम सैलरी पर भी कार्ड दे रहे है।
UNI Pay Card kya hai | UNI Pay 1/3rd Card kya hai?
आधार कार्ड पर लोन-2022 || Aadhar card se Loan Kaise Le
Bajaj Finserv पर्सनल लोन 2022 में कैसे मिलेगा ? |Bajaj Finance पर्सनल लोन 2022 में Apply कैसे करे ?
25 Food Business Ideas In Hindi || फ़ूड बिजनेस आईडिया-2022