Low Investment 25 Food Business Ideas In Hindi || फ़ूड बिजनेस आईडिया 2024

Food Business Ideas In Hindi

Spread the love

Food Business Ideas In Hindi क्या है ? 

Food Business Ideas In Hindi, food business, easy business ideas, food business ideas, trading business ideas, fast food business ideas in hindi, food processing business ideas in hindi, food service business ideas in hindi, सबसे ज्यादा चलने वाला Food Business कौन सा है ? इन सभी सवालो का जबाब इसी पोस्ट में मिलेगा। 
खाने की बात आये तो हर किसी के मन में ये बात आती यही है, आज या अभी खाने में स्पेशल क्या है ? भोजन हर इंसान को जीने के लिए जरुरी है। इसलिए हर कोई अपने नास्ता, लंच और डिनर में कुछ स्पेशल एंड हैल्थी खाने को सोचते है। ये Food Business Ideas In Hindi आज का बिजनेस नहीं यही। इस तरह के काम में कभी घाटा नहीं होता। क्योकि कुछ लोग वक़्त की कमी के कारण तो कुछ घर से दूर होने के कारण अपने पसंद का खाना नहीं खा पाते। इसलिए आप ऐसा बिजनेस कर कुछ लोगो के लिए खाने नास्ते की समस्या को दूर करते है तो आपको तो मुनाफा होगा ही ना। 
खाद्य बिजनेस आईडिया को आप Small Food Business Ideas In Hindi को कम पूँजी में भी कर सकते है। इन बिजनेस को आप कर सकते है। 

Small Food Business Ideas In Hindi List / Fast Food Business Ideas In Hindi 

  1. Nasta Stall (नास्ता स्टॉल)
  2. Juice Stall जूस स्टॉल)
  3. Fast food Stall फ़ास्ट फ़ूड स्टॉल)
  4. Fruits Stall (फ्रूट स्टॉल) 
  5. Home Tiffin Center (होम टिफ़िन सेण्टर)
  6. Green Vegetables Business (ग्रीन वेजटेबल्स बिजनेस)
  7. Cooking Class (कुकिंग क्लास)
  8. Pickle Making Business (आचार बनाने का काम)
  9. Chips Making Business (चिप्स बनाने का काम)
  10. Catering Service Business (कैटरिंग सर्विस बिजनेस)
  11. Dairy Farm (डेरी फार्म)
  12. Papad Making Business (पापड़ बनाने का काम)
  13. Honey Processing Business (हनी प्रॉसिंग बिजनेस)
  14. Masala Packing Business (मसाला पैकिंग बिजनेस)
  15. Jam & Jelly Making Business (जैम और जेली बनाने का काम)
  16. Food Truck (फ़ूड ट्रक)
  17. Bakery Business (बेकरी बिजनेस)
  18. Flour Mill (आटा मिल)
  19. Ice Cream Plant (आइस क्रीम प्लांट)
  20. Coffee Shop (कॉफ़ी शॉप)
  21. .Restaurant (रेस्टुरेंट बिजनेस)
  22. Sweets Shop (मिठाई दुकान)
  23. Cake Shop (केक शॉप)
  24. Murgi Farming (मुर्गी पालन)
  25. Fish Farming (मछली पालन)

इसे भी पढ़े:- 1 लाख में Food Catering Service Business In India-2022 || How to Start a Home-Based Food Catering Business

Food Business Idea को कैसे शुरु करे ? /food service business ideas in hindi

1.Nasta Stall (नास्ता स्टॉल) –

हर किसी की दिन की शुरुआत सुबह के नास्ते से ही होती है। आप जिस जगा पर रहते है। वह का नास्ते का स्टॉल लगाकर इस काम को कर सकते है। हर जगह पर लोग सुबह का नास्ता अलग-2 करते है। इसलिए आपने जगह के अनुसार ही इस काम को करे। इस काम को वैसे जगह से शुरू करे जहाँ सुबह में भीड़ हो।

2. Juice Stall जूस स्टॉल) –

इस काम को आप मार्किट में शुरु करे। जैसे शॉपिंग प्लेस, मॉल, कोर्ट-कचहरी, कॉलेज या बस स्टैंड। इस काम को आप 20-25 हजार में कर सकते है। इस काम से आप महीने का 10 से 12 आराम से कमा सकते है।

3. Fast food Stall फ़ास्ट फ़ूड स्टॉल)

Food Business Ideas In Hindi
आज Food Business Ideas In Hindi में फ़ास्ट फ़ूड का बिजनेस बहुत ही तेजी से ग्रो किया है। आज लगभग सभी लोग इसको पसंद कर रहे है। फ़ास्ट फ़ूड बिजनेस में बहुत से आइटम्स है जिनको आप कम पूंजी में कर सकते है। जैसे- नूडल्स स्टॉल , बर्गर स्टॉल को स्मॉल स्तर पर शुरु कर सकते है।

4. Fruits Stall (फ्रूट स्टॉल)

फ्रूट्स बिजनेस मॉल से पहले मार्किट में ठेला और स्टॉल लगाकर ही किया जाता था। आज भी मार्किट में ठेला और स्टॉल पर इसके अच्छा सेल होता है। तैयार फलो का लाइफ बहुत ही कम होता है। इसलिए इसको ठेला पर आसानी से बेचा जाता है। आप भी इस काम  अनुसार कर सकते है।

5. Home Tiffin Center (होम टिफ़िन सेण्टर)

यह बिजनेस अब छोटे शहरों में भी खूब चल रहा है। जो लोग घर से बहार रहते है, वो घर के खाने के लिए टिफ़िन खाने को ही पसंद करते है। एक तो हेल्दी होता है दूसरा टेस्ट भी अच्छा होता है। आप भी अपने घर से इसकी शुरुआत कर सकते है।

6. Green Vegetables Business (ग्रीन वेजटेबल्स बिजनेस)

Green Vegetables Business (ग्रीन वेजटेबल्स बिजनेस) का बिजनेस बहुत ही मुनाफा वाला काम है। सब्जी जल्दी ख़राब हो जाते है। इसलिए मार्जिन ज्यादा रख बेचा जाता है की जो बच जाये उसका भी मुनाफा निकल जाये। इसलिए इसको जल्दी बेच ज्यादा मुनाफा कमा सकते है।

7. Cooking Class (कुकिंग क्लास)

आप खाना बनाने के एक्सपर्ट है, तो आप अपने अनुभव को सीखने के माध्यम से शेयर कर सकते है। इसके लिए कुछ खास लागत की जरुरत नहीं है। आप से ऑनलाइन भी लोगो को सीखा सकते है। आज बहुत से कोर्स ऑनलाइन चल रहे है। आप भी अपने स्किल को लोगो को सीखा पैसा कमा सकते है।

8. Pickle Making Business (आचार बनाने का काम)

यह एक लघु उधोग व्यापार है। महिलाएं इस काम को बहुत पसंद करती है, क्योकि यह काम Work From Home Business Idea For ladies के लिए है। महिलाये इस काम को एक ग्रुप बना कर करती है। इसके लिए सरकार महिला लघु उधोग लोन भी देती है। आप इस काम की ट्रैंनिंग लेकर लोन पर इस काम को कर सकती है।

9. Chips Making Business (चिप्स बनाने का काम)

यह काम भी लघु उधोग की श्रेणी में आता है। इस बिजनेस को Low Investment & High Profit Business Plan मानते है। क्योकि इसमें कम पूँजी में भीअच्छा मुनाफा कमा सकते है। आप अपने प्रोडक्ट को अपने लोकल मार्केट में ही बेच सकते है। इस काम को आप 1 लाख में शुरु कर सकते है।

10. Catering Service Business (कैटरिंग सर्विस बिजनेस)

आज शहर क्या गांव क्या हर जगह किसी भी फंक्शन पार्टी में कैटरिंग की डिमांड है। यह बिजनेस बहुत ही तेजी के साथ बढ़ा है। इसमें मुनाफा भी अच्छा है। आप एक ही काम से 25 से 50 हजार तक कमा सकते है। इसमें आपके कैटरिंग सर्विस पर पैसा मिलता है यानि लोग आपके कही अच्छे सर्विस को कही है तो आपको बुकिंग देंगे। इसलिए आप इस काम में अच्छी सर्विस देकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

निष्कर्ष:-

Food Business Ideas In Hindi के इस पोस्ट में आपको easy business ideas और fast food business ideas in hindi के बारे में बताया गया है। आप अपने जगह के अनुसार और पूँजी के अनुसार सही प्लानिंग के साथ कोई भी बिजनेस को शुरू कर सकते है। हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा, तो Plz इसे अपनों के साथ जरूर शेयर करे।  साथ ही नोटिफिकेशन को भी ऑन कर ले जिससे हर आर्टिकल की जानकारी आपको समय से मिलती रहे। साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी हमारे साथ कमेंट करके सांक्षा कर सकते है। आप इस मेल id newbusinessplan31@gmail.com पर मेल कर सकते है

इसे भी पढ़े :-

एचडीएफसी (HDFC) बिजनेस लोन 2022 में कैसे ले || HDFC Business Loan 2022 में कैसे मिलेगा || HDFC Business Loan Interest Rate क्या है ?,

2 लाख का KreditBee App se Instant Loan Kaise Le// KreditBee Loan App Details In Hindi.

Mobikwik Instant Loan Process क्या है ? | Mobikwik Instant Loan Interest Rate क्या है ?

Best Business Ideas In India in Hindi,


Spread the love
Dev:

View Comments (0)