घर बैठे शुरू करें ये बिजनेस आईडिया Best 25 Online Business Ideas in Hindi

3
685
Online Business Ideas in hindi
Online Business Ideas in hindi
Spread the love

Online Business Ideas in Hindi  

Online business ideas from Home / online part-time business ideas in Hindi/ online business ideas without investment, online small business ideas in hindi, online part time business ideas in hindi, online business ideas for beginners. इस पोस्ट में हम Online Se Paise Kaise Kamaye बिजनेस तरीको के बारे में जानेंगे।

आज बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है। युवा अपनी पढाई पूरी करने के बाद भी काम के लिए भटक रहे है। अच्छी डिग्री होने के बाद भी उन्हें काम नहीं मिलता। जब आपके सामने भी परिस्थिति ऐसी हो कि, काम नहीं मिलने के कारण वैसा काम करना पड़े जो आप नहीं करना चाहते है। अगर स्थिति ऐसी आ जाये की वे काम करे या बेकार रहे। तो अब आपको बेकार रहने की जरुरत नहीं। आप इंटरनेट की कुछ जानकारी रखते है तो Online Business Ideas For Women में आपके पास काम की कमी नहीं होगी।

आप अपने डिग्री के अलावे भी काम कर सकते है (online se paise kaise kamaye)। जैसे आप किसी काम के एक्सपर्ट है तो उस काम को भी कर सकते है। इंटरनेट की दुनिया में online paise kamana बहुत मुश्किल नहीं हैं। अब आपको जॉब्स और काम के लिए online business opportunities from home मिलता है।

Online Business Ideas in Hindi को कोई भी कर सकते है। वो भी घर बैठे, जॉब करते, बिज़नेस करते, पार्ट टाइम या फुल टाइम। online business ideas in hindi for student, हाउस वाइफ कोई भी अपने अनुसार काम कर पैसे कमा सकता है।

Best Online Business Ideas From Home In Hindi

1. Website Designing

2 . Affiliate Marketing

3. Blogging

4. Vlogging

5. YouTube Channel

6. SEO Expert

7. Sell Photos Online

8. Freelance

9. App Development

10. Data Entry

1. Website Designing Se Paise Kaise Kamaye (web designing course online)

कुछ साल पहले बहुत लोग शायद Website Designing course के बारे में नहीं जानते थे, लेकिन स्मार्ट फ़ोन के कारण आज किसी के लिए भी ये नया नहीं है। हम जो भी जानकारी इंटरनेट पर पढ़ते है वो किसी ना किसी वेबसाइट पर ही बनी होती है। आप भी Website Designine को कुछ महीनो में सीख कर इस काम को कर अच्छे पैसे कमा (online paise kaise kamaye website se) सकते है। 

2 . Affiliate Marketing: (affiliate marketing se paise kaise kamaye) 

Affiliate Marketing क्या है और हम एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें। Website Designing जानने के बाद एक वेबसाइट बनाये। उस website पर किसी भी कंपनी के Affiliate link लगाए। इसके लिए किसी कंपनी का Affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन करे। फिर उस लिंक को अपने वेबसाइट पर लगा सकते है।

Affiliate Link किसी प्रोडक्ट या सर्विस के होता है। आपके वेबसाइट पर लगे उस लिंक को कोई क्लिक कर उस प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदता है, तो कंपनी हमे कमिशन देती है। ये कमिशन 10-50 % तक होता है। इस तरीके से लोग लाखो कमा रहे है। आप भी इस तरीके से अच्छा कमाई कर सकते है। 

 3. Blogging: ( Blogger se paise kaise kamaye) 

आप ये सोच रहे है कि blogging kaise kare / ब्लॉगिंग क्या है in hindi. वेबसाइट पर हम जो भी इनफार्मेशन पढ़ते है। यानि किसी भी जानकारी को एक आर्टिकल के रूप में लिखते है, और किसी प्लेटफार्म पर ऑनलाइन शेयर करते है। उसे ही Blogging कहते है।

Blogging एक बहुत बड़ी और इन्फोर्मटिव कार्य क्षेत्र है। आपके पास जितनी ज्यादा जानकरी होगी उतना ही आप किसी टॉपिक पर वृहद और अच्छा लिख सकते है। आप जितना अच्छा लिखेंगे उतना ही ज्यादा लोग पढ़ेंगे और जितना ज्यादा लोग पढ़ेंगे उतना ही ज्यादा इनकम होगी। Blogging आज के समय Work From Home का बेस्ट तरीका है। 

ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें ? इसके बारे में में पूर्ण जानकारी के लिए लिंक को click करेंCLICK

4. Vlogging: (vlogging se roj paise kaise kamaye)

Blogging में हम किसी इनफार्मेशन को लिख कर बताते है, जबकि व्लॉगिंग में कैमरे से शूट कर वीडियो के रूप में जानकारी देते है। वीडियो ब्लॉग को पॉडकास्ट भी बोलते है। स्मार्ट फोन (mobile se online paise kaise kamaye) के कारण Vlogging को लोग ज्यादा पसंद करते है। क्योकि इसमें जो भी जानकारी होती है वो वीडियो के रूप में होता है। जो लोगो को आसानी से समझ आता है। आज vlogging से गॉंव में रहने वाले लोग भी अच्छा पैसा कमा रहे है। 

5. YouTube Channel ( YouTube pe paise kaise kamaye)

आप व्लॉगिंग करने की सोच रहे है तो उसके लिए एक प्लेटफार्म चाहिए। Youtube उसके लिए बेस्ट ऑप्शन है। वैसे आप और भी जगह अपने वीडियो को शेयर कर सकते है। Facebook, Instagram पर भी अपने वीडियो को शेयर कर सकते है। Youtube अभी सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला प्लेटफार्म है। आप किसी Niche को चुन कर उस पर वीडियो डाले। जितना व्यूज आएगा उतनी ही Youtube से आपकी इनकम होगी। 

6. SEO Expert:

Youtube, Blogging या Vlogging कुछ भी आप करते है। वो सब SEO (search engine optimization) के कारण ही, किसी को देखने और पढ़ने के लिए इंटरनेट पर मिलता है। यानि ये एक सिस्टम है जिसके हेल्प से व्यूअर को उनके सर्च की गयी जानकारी ढूंढ के दिखता है। इसकी जानकारी आपको अपने काम में जरुरी है। इसकी अच्छी जानकारी रख कर भी आप लोगो को सर्विस देकर पैसा कमा सकते है। 

7. Sell Photos Online:

आप फोटोग्राफी के शौख रखते है तो ये काम आपके लिए बेस्ट है। आप इस काम की शुरुआत अपने कलेक्शन के साथ आज ही शुरू कर सकते है। क्योकि  ये zero investment business plan है। आपको कोई इन्वेस्टमेंट किये बिना इस काम को कर सकते है। कुछ पॉपुलर वेबसाइट है जो आपके अच्छे फोटो के अच्छे पैसे देते है। इसके अलावे आप अपने वेबसाइट पर भी इसको डाल कर पैसा कमा सकते है। 

8. Freelance: ( https://www.fiverr.com, https://www.upwork.com/)

ये एक ऐसा तरीका है जहाँ आप अपने काम को करते हुए free समय में कर सकते है। आप किसी जॉब में है और आपके अंदर कोई स्किल्स है। जैसे – आर्टिकल राइटिंग, वेबसाइट designing, logo डिजाइनिंग, डांस, एप्प्स डेवलपमेंट, ग्राफ़िक डिजाइनिंग आदि कामो को online part time business ideas in hindi कर सकते है। 

इस तरीके से आप Free Me Paise Kaise Kamaye वाली सपने को सच कर सकते है। यहाँ आप अपनी स्किल के अनुसार लोगो को सर्विसेज देकर रोज पैसे कमा सकते हैं।

9. App Development (online paise kaise kamaye app se)

आप शार्ट टर्म का कोर्स कर इस काम को सीख सकते है। उसके बाद आप इस काम को कर सकते है। एक एप्प् को डेवलप करने का 5 हजार से शुरू कर लाख रुपये तक भी मिलता है। कुछ एप्प्स को बनाने का डेवलपर घंटे के हिसाब से चार्ज करते है। आप भी एक्सपर्ट बन कर अच्छा पैसा कमा सकते है। 

आप FB जैसे बड़े app का इस्तेमाल कर Facebook Se paise kaise kamaye या अपने Mobile se paise kaise kamaye. इन तरीकों से आप महीने का 50k से लाख तक भी कमा सकते है।

10. Data Entry:

इंटरनेट के समय में बहुत से कंपनी अपने काम को करने के लिए, लोगो को घंटे की हिसाब से पैसा देती है। वो अपनी डाटा एंट्री के काम को आपसे करवाती है। इसके लिए एक आपको पेमेंट करती है। आपको टाइपिंग आती है और थोड़ी भी स्पीड है तो इस काम को कर सकते है। 

11. Logo Designing :

घर बैठे आप लोगो डिजाइनिंग के काम से महीने का लाखो कमा सकते है। इंटरनेट पर ऐसी बहुत से कंपनी है जो आपसे एक logo का आपको 500 से 50k तक देती है। कुछ घंटो के मेहनत से आप इस काम से अच्छा कमाई कर सकते है। आपको इस काम के बारे में कुछ भी नहीं पता है तो भी इस काम को एक दो महीने में सीख सकते है।

12. Graphic Designer :

ग्राफ़िक डिज़ाइन वर्क में किसी फोटो और विडिओ को अच्छी क्वालिटी में बनाया जाता है। इससे उसको देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है। इस काम से लोग आज मोती कमाई कर रहे है। आप भी इस काम की सीख इससे पार्ट टाइम या फुल टाइम वर्क अपने घर से ही कर सकते है।

अन्य वर्क:- 

13. Sell Domain

यह एक बहुत ही प्रॉफिटेबल बिज़नेस है। एक-2 डोमेन लाखो में बिकता है। बीएस इस काम की सही समझ होनी चाहिए। इसके लिए आपको इस काम को समझना होगा। समय से पहले खरीद कर इसको अच्छे कीमत पर बेच सकते है। लोग इस काम को सिर्फ ऑनलाइन वेबसाइटों के माध्यम से ही कर सकते है। जिन्हें उन्होंने किसी अन्य व्यक्ति या कंपनी से खरीदा है जिसके पास पहले इसका ओनर था।

14. Hosting Paid Webinars

15. Stock Market Trading:

16. Business Coaching

17. Products Sell on Facebook:

18. Virtual Assistant

19. Advertising Consultant

20. Social Media Consultant / Social Media Manager

निष्कर्ष :

Online Business Ideas in Hindi के इस  जानकारी से आप paise kaise kamaye online without investment के वो भी ऑनलाइन या ऑफलाइन वर्क के बारे में जाने। आप को Online Business Ideas in Hindi के बारे में कुछ भी नहीं पता है, तो भी आप उसको सीख इस काम को कर सकते है। आपको या पोस्ट अच्छी लगी हो तो जरूर शेयर करे। आपको कोई सवाल हो तो  पूछ सकते है।

सबसे अच्छा ऑनलाइन बिजनेस कौन सा है

ऑनलाइन बिज़नेस के बहुत सारे ऑप्शन है आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार कोई भी स्किल सीख कर बिजनेस को शुरू कर सकते है। यहाँ कुछ ऑप्शन दिए जा रहे है। जैसे :-
ब्लॉगिंग
ऐफिलिएट मार्केटिंग
ऑनलाइन कंटेंट क्रिएशन
वर्चुअल असिस्टेंट
सोशल मीडिया मार्केटिंग
फ्रीलांसिंग
सॉफ्टवेयर सॉफ्टवेयर

ऑनलाइन बिजनेस क्या है

हमें कोई सामान या सर्विस बेचने के लिए एक शॉप की जरुरत होती है। वैसे ही हम किसी भी सामान और सर्विस को ऑनलाइन डिजिटली बेचते है है। जैसे एक एप्प की मदद से या वेबसाइट पर अपने सामान को डाल बेच सकते है। उसे ही ऑनलाइन बिज़नेस कहते है।

घर से चलने वाला बिजनेस कौन सा है ?

घर से इन कोई भी इन बिजनेस को कर सकते है।
मोमबत्ती का बिजनेस ₹15,000 – ₹20,000.
अगरबत्ती का बिजनेस ₹15,000 – ₹30,000.
टिफिन सर्विस बिजनेस ₹20,000 – ₹30,000.
अचार मेकिंग बिजनेस – रु 50000-100000
मसालों का बिजनेस ₹20,000 – ₹60,000
ब्लॉगिंग का बिजनेस ₹10,000 – ₹50,000
योग प्रशिक्षक ₹15,000 – ₹20,000..
कंटेंट राइटिंग बिजनेस – Free

1 दिन में 1000 कैसे कमाए?

आप ऑनलाइन आसानी से रोज₹1000 कमा सकते है। इसके कई तरीके हैं। कुछ तरीको के बारे में इस पोस्ट में बताये गए है और कुछ यहाँ बताये जा रहे है। जैसे आप फ्रीलांसिंग कर सकते है। ई-कॉमर्स का बिजनस कर सकते है।

इसे भी देखे:- 

सिर्फ 4000 लगाकर Baloon business से कमाए मोटा मुनाफा 

Top-10 मुनाफा वाले Best Business Ideas in India – Hindi || कम खर्च

Top-21 Business Ideas in Hindi With Low Investment in India

App Se Online Paise Kaise Kamaye | मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे

बैंक लोन की जानकारी || Bank Se Loan Kaise Le


Spread the love

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here