{Top-11} Street Food Business Ideas-Hindi | fast food business ideas

0
310
Street Food Business Ideas
Street Food Business Ideas
Spread the love

Street Food Business Ideas in Hindi / About food Business Plan 

food stall business plan, fast food business plan in hindi, fast food business ideas in hindi, food stall idea, food stall business ideas, होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी, फ़ूड बिज़नेस आइडियाज, food business ideas, latest food business ideas, small street food business plan के बारे में जानेंगे 

खाने की बात आये तो हर किसी के मन में ये बात आती यही है, आज या अभी खाने में स्पेशल क्या है ? भोजन हर इंसान को जीने के लिए जरुरी है। इसलिए हर कोई अपने नास्ता, लंच और डिनर में कुछ स्पेशल एंड हैल्थी खाने का सोचता है। Street Food Business Ideas In Hindi आज का बिजनेस नहीं है। इस तरह के काम में कभी घाटा नहीं होता। क्योकि कुछ लोग वक़्त की कमी के कारण अपने पसंद का खाना नहीं खा पाते, तो कुछ घर से दूर होने के कारण। इसलिए आप ऐसा बिजनेस कर कुछ लोगो के लिए खाने, नास्ते की समस्या को दूर करते है, तो आपको कभी भी इस तरह के बिजनेस में घाटा नहीं होता। 

यहाँ कम पूँजी में खाद्य बिजनेस आईडिया (Fast Food Business Ideas In Hindi) के बारे में जानेंगे। साथ ही कम से कम पूँजी में Street Food Business Ideas के कौनसे बिजनेस को कर सकते है वो भी जानेंगे। 

Street Food Business Ideas | fast food list

  1. बिरयानी स्टॉल (Biryani Stall)

  2. गुपचुप और पानी-पूरी (Gupchup & Pani-Puri Stall)

  3. पाव भाजी और बर्गर स्टॉल (Pav Bhaji And Burger Stall)

  4. मोमो स्टाल Momo Stall

  5. मिठाई स्टॉल (Sweets Stall)

  6. कोल्ड ड्रिंक (Cold Drinks Stall)

  7. अण्डा रोल & चिकेन रोल (Egg and Chicken Roll)

  8. समोसा और चाट (Samosa And Chat) 

  9. चौमिन स्टॉल (Chowmin Stall)

  10. इडली और वडा  (Idly And Vada)

  11. जलेबी स्टॉल (Jalebi Stall) 

 

How to Start food Business from Home in India

  1. बिरयानी स्टॉल (Biryani Stall) – आप इस काम की शुरुआत कम पूँजी से भी कर सकते है। बिरयानी भी कई तरह की बनती है – वेज बिरयानी- इसमें भी कई तरह के बनते है। नॉन वेज- इसमें खास तौर पर मटन बिरयानी, चिकेन बिरयानी, अंडा बिरयानी आदि। आप अपने पूँजी के अनुसार किसी एक या दो तरह के बिरयानी से शुरू कर सकते है। 

  2.  गुपचुप और पानी-पूरी (Gupchup & Pani-Puri Stall) – पानी-पूरी का नाम आते मुँह से पानी आने लगता है खास कर के महिलाओं को। महिलाये इसे बहुत पसंद करती है। इसलिए इस काम को आप शुरू करते है तो कभी भी नुकसान नहीं होगा। इस बिजनेस में दो बात का खास ध्यान रखना होता है – एक तो आप जिस जगह इसको कर रहे है वहाँ का टेस्ट कैसा है। दूसरा आपको सफाई का पूरा ख्याल रखना होता है। 

  3. पाव भाजी और बर्गर स्टॉल (Pav Bhaji And Burger Stall) – कुछ साल पहले तक ये बड़े शहरो तक ही सिमित था। इस तरह के स्ट्रीट फ़ूड को सभी जगह पसंद नहीं किया जाता था। समय के साथ लोगों ने इसे पसंद करना शुरू और इसकी माँग बढ़ने लगा। आप भी इस काम की शुरुआत 25 हजार से कर सकते है। शादी और पार्टी में भी आजकल खूब बुकिंग हो रही है। ये आपके लिए एक्स्ट्रा प्रॉफिट का काम करता है। 

  4.  मोमो स्टॉल  (Momo Stall) – इस काम की शुरुआत आप महज 15 हजार से कर सकते है। इसमें एक ठेला और मोमो पकाने का स्टीम बर्तन लेना होता है। आजकल लोग मोमो को डीप फ्राई करके भी पसंद कर रहे है। आप अपने एरिया के अनुसार इसको कर सकते है। 

  5. मिठाई स्टॉल (Sweets Stall) – मिठाई सभी को पसंद होता है। इसको हर मौके पर हम खरीदते है। इस काम के लिए अच्छे कारीगर की जरुरत होगी। जो महीने का 15-20 हजार में आपको मिल जायेगा। आप इसको शाम में भी कुछ घंटे ठेला पर लगा कर बेच अच्छा मुनाफा कमा सकते है।  

  6. कोल्ड ड्रिंक (Cold Drinks Stall) – ये एक सीजनल काम है जिसको आप साल के लगभग 10 महीने तक कर सकते है। इस काम में आपको 50% तक का मार्जिन मिलता है। इसमें लगभग 50 हजार तक की पूँजी की आवश्कता होगी। 

  7.  अण्डा रोल & चिकेन रोल (Egg and Chicken Roll) – आज हमारे देश में बहुत से लोग नास्ते में ब्रेड ऑमलेट लेते है, और शाम के नास्ते में अण्डा रोल या चिकेन रोल। इस काम में आपको 50-60 % का मुनाफा है। इसको शुरू करने के लिए  20-25 हजार की पूँजी लगेंगी। 

  8. समोसा और चाट (Samosa And Chat) – इस काम को आप कही भी शुरू करे आपको मुनाफा ही देगा, क्योकि समोसा और चाट शाम के नास्ता का अच्छा विकल्प है। इस काम को महज 20 हजार में शुरू कर सकते है। 

  9.  चौमिन स्टॉल (Chowmin Stall) – आज चौमिन को छोटे बड़े सभी को पसंद आ रहा। इसलिए शादियों में भी इसका एक स्टाल गेस्ट के लिए रखा जा रहा। आप इस काम को शुरू कर अपने गली-मुहल्ले में भी बेच कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है। इसको आप 15 हजार में शुरू कर सकते है। 

  10. इडली और वडा  (Idly And Vada) – पहले इसको सिर्फ साऊथ इंडिया में ही पसंद किया जाता था। लेकिन आज हर छोटे से छोटे शहर में भी इस काम को कर मोटा मुनाफा कमा रहे है लोग। आप भी इस काम को 30 हजार में शुरू कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है। 

  11. जलेबी स्टॉल (Jalebi Stall) – वैसे तो ये हमारा राष्ट्रीय मिठाई है। इसलिए ये सभी जगह आसानी से मिलता है। आप इसकी सुबह नास्ते के समय बेचे या शाम में नास्ते के समय बेचे अच्छा मुनाफा कमा सकते है। इस काम को आप 50 हजार में शुरू कर सकते है।

इसे भी पढ़े:- Best Business Ideas In India

निष्कर्ष :-

इस पोस्ट में Street Food Business Ideas / fast food business ideas के बारे में बताये गए है। आप अपने एरिया में इनमे से किसी भी काम की शुरुआत कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है। हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा, तो Plz इसे अपनों के साथ जरूर शेयर करे।  साथ ही नोटिफिकेशन को भी ऑन कर ले जिससे हर आर्टिकल की जानकारी आपको समय से मिलती रहे।

अन्य नए बिजनेस को शुरू करने के बारे में पढ़े:

New Business Plan

25 Food Business Ideas In Hindi || फ़ूड बिजनेस आईडिया-2022

Online Business Ideas in Hindi- 2022 || Home Business Ideas

Top-10 मुनाफा वाले Best Business Ideas in India – Hindi || कम खर्च


Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here