SimplyClick Sbi Card Benefits In Hindi / Apply Sbi Simply Click Credit Card Benefits In Hindi

0
230
SimplyClick Sbi Card Benefits In Hindi
Spread the love

Table of Contents

SimplyClick Sbi Card Benefits In Hindi

what is simply click sbi Credit card: SBI क्रेडिट कार्ड के कैटेगरी में ही एक सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड (sbi credit simply click) है जिसे हम एक एंट्री लेवल शॉपिंग क्रेडिट कार्ड कह सकते है। इस कार्ड पर कई सारी सुविधा होने के कारण लोगो के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। इसके कई कारण में एक ग्राहकों को मिलने वाला बेनिफिट्स।

आज क्यों लोग इस कार्ड को पसंद कर रहे है? sbi credit simply click के क्या Feature है? sbi simplyclick card के benefits क्या है? sbi simply click credit card fees क्या है? और आप sbi simply click credit card Apply कैसे कर इस कार्ड के ले सकते है? आइये जानते है..

Free Card Apply Karne ke liye is Link Par Click Kare:-

Quick Apply And Get 500 Discount

sbi simply click credit card benefits in hindi

simply click sbi card In Hindi features (सिंपलीक्लिक एसबीआई क्रेडिट कार्ड फ़ीचर्स)

विवरण शुल्क 
जोइनिंग शुल्क(Joining Fee)499 रूपये  
सलाना शुल्क (Annual Fee)499 रुपये 
नगद निकासी शुल्क 250 रुपया 
इंटरेस्ट रेट (Interest Rate)3.5 प्रतिशत / माह 
विलब पेमेंट शुल्क (Late Fee)500 रुपये तक फ्री उसके बाद स्लैब के अनुसार चार्ज किया जाता है जो 1300 रूपये तक है 
कार्ड बदलने का शुल्क 250 रुपये तक लिया जा सकता है। 
SBI Simply Click Credit Card Details / simply click benefits

Types Of SBI Simply Click Credit Card (एसबीआई सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्ड)

Types Of Credit CardAnnual Fee
यात्रा एसबीआई कार्ड( Yatra SBI Card)499 रुपए
एसबीआई स्टाइलअप कार्ड(SBI Startup Card)499 रुपए
बीपीसीएल एसबीआई कार्ड(BPCL Credit Card)499 रुपए
सिंपल सेव एसबीआई कार्ड(Simplysave SBI Card), simply click visa sbi card limit499 रुपए
Types Of SBI Credit Cards / एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड के प्रकार

sbi simply click credit Card Worldwide Acceptance:

आप sbi simply click credit card से भारत में लगभग 3,25,000 आउटलेट से साथ दुनिया भर में 24 मिलियन से अधिक आउटलेट में अपने sbi simply click credit card उपयोग पेमेंट करने में कर सकते हैं

ईज़ी-मनी

सिंपलीक्लिक कार्ड (sbicard simplyclick) होल्डर इस सुविधा का फ़ायदा उठाने के लिए अपनी नकद निकासी सीमा तक ड्राफ्ट या चेक प्राप्त कर सकते हैं जिसको अप्लाई करने पर ग्राहक के पते पर भेज दिया जाता हैं।

sbi simply click credit Card Contact less Tranction (सम्पर्क रहित लेनदेन)

इस फ़ीचर्स से कोई भी ग्राहक अपने अनुसार फिक्स किये लिमिट का स्कैन और पे कर अपनी खरीदारी कर सकता है।

ईएमआई पर बैलेंस ट्रांसफर (Balance Transfer On EMI)

इइस फ़ीचर्स से simply click card होल्डर किसी दूसरे क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कर सकते हैं। बाद में उस अमाउंट को आसान किस्तों में भुगतान कर सकते हैं।

sbi simply click credit Card Limit / simplyclick Sbi card Limit

sbi simply click credit card maximum limit

sbi simply click credit Card की लिमिट व्यक्ति के प्रोफाइल के अनुसार तय किया जाता है। जिनका सिबिल स्कोर 750 से अधिक होता है उनको अधिकतम लिमिट (sbi simply click credit card maximum limit) की सुविधा दिया जाता है। इसकी शुरूआती लिमिट 50 हजार से लेकर 2 लाख तक की लिमिट होती है।

sbi simply click credit card benefits in hindi / benefits of sbi simply click credit card

सिंपलीक्लिक एसबीआई कार्ड (sbi simply click credit card benefits pdf) को जब कोई व्यक्ति लेता है उसे कई सारे बेनिफिट्स मिलते है। जैसे –

sbi simply click benefits : Welcome Gift

आपको आपके कार्ड के साथ ही रू 500 वैल्यू का Amazon ई-वाउचर मिलता हैं। जिसका यूज़ आप Amazon App से Amazon Pay account में add balance करके उसे रीडीम कर सकते हैं।

Milestone Reward benefits (माइल स्टोन बेनिफिट्स)

simply click card sbi से आप ऑनलाइन 2 लाख रुपए खर्च करते हैं तो आप ₹2000 क़ीमत का Cleartrip का ई-वाउचर पा सके है जिसका यूज़ उनके साइट से कोई बुकिंग में कर सकते हैं।

Benefits of simplyclick sbi card: Fuel Surcharge Waive –

sbi credit simply click कार्ड से कोई ग्राहक किसी भी पेट्रोल पम्प से तेल रुपये 500 से 3000 तक का लेता है तो, उसके प्रत्येक लेनदेन पर 1% का फ़्यूअल सर्चार्ज वेवर Gst को छोड़कर मिलता हैं।

फ्लेक्सी पे (Flexi Pay):

Flexi Pay में जब कोई भी व्यक्ति 2500 से अधिक के बकाया भुगतान को अपनी सुविधा अनुसार किस्तों में पेमेंट कर सकता है।

E-Shopping Reward –

  • simply click sbi card होल्डर यदि Apollo 24×7/Amazon/Easydinner/Netmeds/Cleartrip/Bookmyshow/Flipkart/Lenskart जैसी जगहों से ऑनलाइन शॉपिंग करने पर 10x रिवॉर्ड पॉइंट्स ₹100 खर्च करने पर मिलते हैं।
  • इसके अलावे आप कही से भी शॉपिंग करते हैं तो ₹100 खर्च करने पर 1 रेवॉर्ड पॉइंट मिलता हैं।

Annual Fees Reversal (एसबीआई सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्ड फीस)

sbi simplyclick कार्ड से कोई ग्राहक साल में 1लाख रूपये खर्च करता हैं तो उनके कार्ड अगले साल का कार्ड रिन्यूअल फीस वापस कर दिया जाता है।

sbi easy click credit card important document required to get card

simplyclick credit card को ऑनलाइन आवेदन कर लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित पेपर की आवश्यकता होती है।

  • पता प्रमाण (Address Proof) – आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, वोटर आईडी, पासपोर्ट आदि ।
  • पहचान प्रमाण (Identity Proof) – पैन कार्ड 
  • आमदनी प्रमाण (Income Proof)– सैलरी स्लिप, फ़ॉर्म 16, ITR

sbi simply click credit card eligibility / Who can apply for SimplyClick SBI Credit Card in Hindi

sbi easy click credit card का आवेदन करने के लिए आवेदक की पात्रता निम्नलिखित बातों पर निर्भर करती हैं।

आवेदक की आयु (Age)

  •  नौकरी पेशा व्यक्ति: 21 से 70 वर्ष
  •  बिजनेसमैन व्यक्ति: 25 से 70 वर्ष

 आय (Income Proof)

  •  वेतनभोगी: ₹20,000 प्रति माह से अधिक
  •  स्व-नियोजित: ₹4,00,000 प्रति वर्ष से अधिक

 व्यवसाय का प्रकार (Types Of Business sbi simply click credit card limit)

  •  नौकरीपेशा लोग
  •  बिजनेस मैन

sbi simply click credit card annual fee / Simplyclick Sbi Card Annual Fee

sbi simplyclick कार्ड को लेने पर बैंक आपसे हर साल 499 रुपये Annual Fee चार्ज करता है। लेकिन जब आप एक साल के अंदर 1 लाख का अपने कार्ड से खरीदारी करते है तो ये राशि वापस कर दिया जाता है।

sbi simply click credit card offers / sbi simply click reward points

simplyclick Sbi Card reward points आप जब भी sbi simply click credit card का उपयोग करते है तो आपको कुछ रिवॉर्ड पॉइंट मिलता हैं। उस रिवार्ड्स पॉइंट्स को आप रिडीम करना चाहते है तो sbicard.com पर लॉग इन करके रिडीम कर सकते है। आप अपने रिवार्ड्स पॉइंट्स के अनुसार SBI कार्ड में उपलब्ध प्रोडक्ट्स और गिफ्ट वाउचर देख सकते है। जो गिफ्ट लेना चाहते है उसके अनुसार पॉइंट्स बनाना होता है। आपको जो simply click reward points मिलते है उसका sbi simply click credit card reward points value 1 रिवार्ड्स पॉइंट = 0.25 रुपये होता है। इस पैसे का इस्तेमाल कर आप अपने बकाया राशि के भुगतान के लिए भी कर सकते है।

अभी Apply करें :- HDFC Credit Card Apply Online in 3 Easy Steps

Top – 5 Side Business Ideas For Ladies at Home In Hindi | Side Business Ideas Hindi -2023

PM Kisan Credit Card 2023

IDFC First Bank Millennia Credit Card

SimplyClick Sbi Card Charges (सिंपलीक्लिक एसबीआई कार्ड फ़ीस और चार्जेस)

  • जोइनिंग के साथ ही बैंक आपसे ₹499 का चार्ज करती है। इसके बदले आपको वेलकम गिफ्ट 500 रुपये का वैल्यू वाउचर मिलता है।
  • Renewal Fee –  ₹499 जो कुछ कंडीशन में वापस हो जाता है।

 sbi credit simply click Card / simply click sbi card charges

sbi simply click credit card credit limit

राशि विलम्ब शुल्क 
0 से ₹500 तक0 शुल्क 
₹501 – ₹1000400 
₹1001 – ₹10000750 रूपये 
₹10001 से अधिक 950 रूपये 
sbi simply click credit card charges,

How To apply sbi simply click credit card / sbi simply click credit card Apply

आप sbi simply click credit card को ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। आप चाहे तो डायरेक्ट साइट विजिट कर सकते है या निचे दिए लिंक पर क्लिक कर भी जा सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिये इस लिंक पर क्लिक करे – CLICK

ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करते ही आप एसबीआई (SBI Bank) के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करते है।

उसके बाद आप वहां एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड

SBI Simply Click Credit Card Apply

इस Link पर क्लिक कर आप ऑनलाइन का पूरा प्रोसेस देख सकते है – Click

sbi simply click credit card apply

उसके बाद आप अपना मेल (Email Id) और मोबाइल नंबर डाल सबमिट करे है।

उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है जिसको डालकर रजिस्टर करना होता है।

उसके बाद आपसे आपकी कुछ बेसिक (Basic) जानकारी माँगी जाती है जिसे डाल कर नेक्स्ट पर क्लिक करे।

उसके बाद आपको अपने अपने काम प्रोफाइल की जानकारी देनी होगी।

उसके बाद आप आपने इनकम प्रूफ के डिटेल भरे और सबमिट करें।

उसके बाद आपका आवेदन रिव्यू (Review) के लिए चला जाता है।

इसके जब आपका आवेदन सही और नॉर्म में फिट रहता है तो बैंक से कॉल आता है और अन्य स्टेप्स पूरा किया जाता है।

उसके बाद आपका कार्ड approve कर दिया जाता है। जिसकी जानकारी आपको SMS या मेल से कर दिया जाता है।

sbi simply click credit card status / simply click credit card status

कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन sbi simply click credit card के लिए अप्लाई कर सकता है। अप्लाई करने के बाद आप अपने आवेदन का Status निचे दिए लिंक पर क्लिक करके भी जान सकते है ,यहाँ आप अपने एप्लीकेशन no. को डाल कर देख सकते है। Click Here

sbi simply click credit card review

SimplyClick Sbi Card Benefits आपके द्वारा किये गए खरीदारी के बदले आपको रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है जिसको आप Amazon के ई-वाउचर में रेडीम कर सकते हैं।

SimplyClick कार्ड को आज बहुत सारे लोग सालो से उपयोग कर रहे है, ये उनके लिए बहुत लाभदायक भी साबित हुआ हैं। इसके रेवॉर्ड पॉंइंट को आप Amazon के ई-वाउचर में रीड्म कर सकते हैं। जिसके रेवॉर्ड पॉंइंट रेडीम करने पर आपसे कोई चार्ज भी नहीं लिया जाता हैं जो अन्य दूसरे कार्डों में देखने को नहीं मिलती हैं।

आप जब Flipkart, Myntra, Ajio और Amazon जैसी ई-कॉम वेबसाइट पर खरीदारी करते है तो 10% का तुरंत छूट मिलता हैं। ये फायदे सीधे-2 आपको मिलता है। ये भी एक बड़ा कारण है कि लोगों द्वारा इसको पसंद किया जा रहा है। आप इस कार्ड ले सकते है इसके बहुत से और फायदे है।

दूसरे बैंक के क्रेडिट कार्ड के बारे में जानने और तुलना करने के लिए इस पोस्ट को देखे और तब अप्लाई करे

(2022) HDFC Credit Card Apply Online Eligibility Kya Hai /HDFC Credit Card Application Status Kaise Check Kare?

FAQ

  1. Que सिंपली कार्ड क्या है?

    Ans sbi simplyclick Card एक एंट्री लेवल शॉपिंग कार्ड है जिससे ऑनलाइन खर्च करने पर 10x तक का रिवार्ड्स पा सकते है।

  2. Que एसबीआई क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क कितना है?

    Ans sbi simply click credit card charges के रूप में बैंक आपसे 499 रूपये वार्षिक लेती है जो कुछ कंडीशन में वापस हो जाता है।

  3. Que एसबीआई का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है?

    Ans नौकरी पेशा वालो के लिए sbi simplyclick credit card SBI बैंक के अच्छे कार्ड में से एक है जो लोगो द्वारा अधिक पसंद किया जा रहा है।

  4. Que एसबीआई क्रेडिट कार्ड का कितना चार्ज लगता है?

    Ans sbi simply click credit card charges अलग-2 है। जैसे -चेक से भुगतान करते है तो Rs 100, विदेशी रूपये के ट्रांज़ैक्शन पर चार्जेस- 1.99% केवल एलीट और 3.5% ऑरम कार्ड को छोड़ सभी कार्ड्स पर

  5. Que क्या SBI क्रेडिट कार्ड से कैश निकाल सकते है?

    Ans Yes, आपके द्वारा निकाली गई राशि का 2.5% (न्यूनतम ₹500) और नकद अग्रिम शुल्क भी देना होता है। ।

  6. Que क्या एसबीआई सिंपलीक्लिक कार्ड में बैलेन्स ट्रांसफ़र की सुविधा होती हैं।

    Ans हाँ, आप इस कार्ड से किसी दूसरे बैंक के क्रेडिट कार्ड के बिल को पेमेंट कर सकते है। इस बिल पेमेंट को बाद में अपनी सुविधानुसार आसन किश्तों में आसानी से पेमेंट कर सकते हैं।

  7. Que क्या एसबीआई सिंपलीक्लिक कार्ड लाइफ़ टाइम फ़्री हैं?

    Ans नहीं, इसको लेने के समय आपको वार्षिक शुल्क रूपये 499/- देने होते हैं। इस शुल्क के बदले में आपको एक Amazon वेबसाइट का ₹500 ई-वाउचर मिलता हैं। इसके अलावे आपने पूरे एक साल में ₹1लाख की खरीदारी करते है तो आपकी वार्षिक फ़ीस वापस हो जाती हैं।

  8. Que क्रेडिट कार्ड से कितना लोन मिल सकता है?

    Ans आज लगभग सभी क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को कार्ड पर प्री एप्रूव्ड लोन देता है। इस पर हमें 30k से 5 लाख तक लोन मिलता है।

Conclusion:-

SBI SimplyCLICK Credit card In Hindi उनके लिए बहुत ही फायदेमंद है जो लोग ऑनलाइन शॉपिंग अधिक करते है। वैसे sbi simply click कार्ड में ऐसे बहुत से अन्य बेनिफिट्स simply click benefits भी जो सबके लिए सही है। जैसे:- आप जब इनके पार्टनर मर्चेंट से कुछ खरीदारी करते है तो एक्स्ट्रा रिवार्ड्स पॉइंट्स और कॅश बैक भी मिलते है। इसलिए भी यह कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग करने वालो का पसंदीदा कार्ड है।

इस कार्ड को एंट्री-लेवल क्रेडिट कार्ड कहा जाता है। इसलिए आपसे जो भी सदस्यता शुल्क रु. 499 प्रति वर्ष के लिए लिया जाता है उसके लिए 500 का Amazon का गिफ्ट वाउचर दिया जाता है। ताकि एक साल तक इस कार्ड का इस्तेमाल Free में कर देखे की यह कैसा कार्ड है।

दूसरे शब्दों में कहे तो SBI SimplyCLICK Credit card के sbi simply click credit card benefits In Hindi एक साल तक फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।

आज के पोस्ट simply click sbi card features / SimplyClick Sbi Card Benefits / How To sbi simply click credit card apply के में बारे में आपको जो जानकारी दी गयी है उससे आप समझ सकते है कि ये कार्ड आपको लेना है या नहीं। अभी बहुत से बैंक के कार्ड है जिससे आप तुलना कर इसको अप्लाई कर सकते है।

कुछ अन्य बैंक और बिजनेस की जानकारी लें

Best Credit Card & Best Credit Card Bank

Mobikwik Personal Loan Apply Online:2 मिनट | Mobikwik Loan Review:2022

Apply Home Credit Personal Loan 2022 / Home Credit Personal Loan Apply Online

(2022)Zest Money Personal Loan कैसे ले| Zestmoney Se Loan kaise Le | ज़ेस्ट मनी से लोन कैसे लें

Sbi Mudra Loan Kaise Apply Kare


Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here