IDFC First Bank Millennia Credit Card Apply: Hindi | IDFC Millennia Credit Card Online Apply:2023

0
235
IDFC First Bank Millennia credit card Apply
IDFC First Bank Millennia credit card Apply
Spread the love

Table of Contents

IDFC First Bank Millennia Credit Card 

आज के समय में प्लास्टिक मनी ने लोगो को अपने साथ कैश रखने का टेंशन खत्म कर दिया है। वही दूसरी तरफ लोगो को इससे कई सारी सुविधा भी मिलता है। वैसे में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अपने कस्टमर को Credit Card पर कई सुविधा दे रही है।

IDFC First Bank में 4 अलग-2 खूबियों के क्रेडिट कार्ड उपलब्ध है। जिसको आप बिना कोई जॉइनिंग और सालाना फीस दिए इसे ले सकते है। आगे आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के सभी कार्ड के बारे में जानेगे। साथ ही.

idfc bank millennia credit card, idfc first millennia credit card benefits, idfc bank millennia credit card apply, idfc first millennia credit card offers, first millennia credit card idfc,  idfc millennia credit card login,  idfc first millennia credit card review, idfc credit card millennia, millennia idfc credit card,

About IDFC First Bank Millennia Credit Card

IDFC Millennia card अपने कस्टमर को 4 तरह के क्रेडिट कार्ड देता है। जिसमे Millennia card बेसिक कार्ड है। मिलेनिआ कार्ड पर आपको 20k से 2 लाख तक की क्रेडिट लिमिट मिलता है।  IDFC Millennia Credit Card लेने के लिए कुछ शर्त का पूरा होना जरुरी होता है। 

  • आपका का Cibil Score अच्छा होना चाहिए। 
  • आपके पूर्व के क्रेडिट कार्ड का पेमेंट हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए। 
  • अच्छे क्रेडिट लिमिट के लिए आपके पास 1-2 कार्ड ही होनी चाहिए।

इसे भी पढ़े – Youtube से पैसे कैसे कमाए-2022 || यूट्यूब चैनल कैसे बनायें

Digital Marketing kya Hota hai in Hindi|Digital Marketing Meaning in Hindi

Blog or Blogging Kya Hai ||  ब्लॉग्गिंग कैसे करे – 5 लाख महीना कमाए

idfc credit card Types / millennia card idfc

IDFC bank अपने ग्राहक के कई तरह के कार्ड ऑफर करती है जिसका वो लाभ उठा सकते है। सभी कार्ड के अलग-2 फायदे है

Card VariantAnnual Fee 
IDFC FIRST Select Credit CardLifetime Free
IDFC FIRST Millenia Credit CardLifetime Free
IDFC FIRST Wealth Credit CardLifetime Free
IDFC FIRST Classic Credit CardLifetime Free
idfc credit card Types

IDFC First Bank Millennia Credit Card Benefits| आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड बेनिफिट्स

Joining Offer – 

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank Millennia Credit Card) आपको उनसे जुड़ने पर Joining Offer (idfc millennia credit card offers) देता है। जिसमे आप अपने कार्ड मिलने के 90 Days में 15k का खरीदारी करते है तो आपको 500 का गिफ्ट वाउचर मिलता है।

इसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन या ऑफ लाइन कर सकते है। दूसरा आप 90 दिनों की कोई खरीदारी EMI पर करते है तो, आपके पहले EMI पर 5% का Cash Back भी मिलता है। 

Life Time free idfc first millennia Credit Card –  

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ( idfc millennia credit card charges) आपको लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड देता है। इसमें आपसे कोई वार्षिक शुल्क नहीं लिया जाता है। 

Rewards Offer (idfc millennia credit card review)

IDFC First Bank Millennia Credit Card आपके हर खरीदारी पर आपको कुछ रिवार्ड्स पॉइंट्स देता है। अगर आप ऑनलाइन खरीदारी करने पर 6x का रिवार्ड्स मिलता है। वही ऑफलाइन खरीदारी पर 3x का रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।  

दूसरा हमारे द्वारा एक महीने में जितने खर्च किया जाता है। उनसब खर्च को जोड़ कर बिलिंग किया जाता है ताकि हम उसका पेमेंट कर सके। प्रति बिलिंग में यदि 20000 से अधिक का खर्च होता है तो उस पर हमें 10x का रिवार्ड्स पॉइंट मिलता है।  

Rewards Rupees 
1X Rewards Point =Rs 100 
1 Rewards point Rs 0.25 
Rewards Points Benefits / idfc millennia credit card review

IDFC First Bank Millennia Credit Card के Rewards Points को आप कई तरह से इस्तेमाल में ला सकते है। जैसे – आप किसी बिल में अपने रिवार्ड्स पॉइंट्स को एडजस्ट करा सकते है। किसी खरीदारी में इसका उपयोग कर सकते है। या आप चाहे तो इससे ई वाउचर भी ले सकते है जिससे आप कही भी खरीदारी कर सकते है। 

IDFC First Bank Millennia Credit Card Milestone Benefits / idfc millennia credit card benefits

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक millennia credit card idfc का किसी खास मौके ( आपका बर्थ डे, मैरिज एनिवर्सरी) पर यूज़ करने पर आपको 10x का रिवार्ड्स देता है। 

Lowest Mark-Up Fees on International Uses

IDFC First Bank के Wealth Credit Card के International ट्रांसक्शन पर भी आपको मात्र 3.5 % का मार्कअप फीस देना होता है। ये चार्जेज अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड की तुलना में कम है।

Benefits Complimentary Lounge Access

Railway Lounges Benefits –  इस कार्ड पर आपको रेलवे की चार फ्री लाउंज एक्सेस मिलता है। जिसका उपयोग भारत के कई शहरों में कर सकते है। जैसे – मुंबई, दिल्ली, कोलकाता,अहमदाबाद, चेन्नई, जयपुर और आगरा। इस सर्विस के इस्तेमाल के लिए कुछ नियम और शर्त भी है जिसकी जानकारी आपको होनी चाहिए। 

रेलवे लाउंज में आपको ये सुविधा मिलता है :-

  • 2 घंटे के लिए प्रवेश और आराम की सुविधा।
  • AC रूम की सुविधा।
  • रूम स्टे के समय कम्प्लीमेंटरी चाय और कॉफी की सुविधा।
  • फ्री वाईफ़ाई।
  • आप एक यात्रा में एक समय बफर भोजन और नाश्ता या दोपहर का भोजन या रात का खाना मे से कोई एक फ्री हो सकता है।

Airport Lounges Benefits –

इस कार्ड पर आपको 1000 से अधिक एयर पोर्ट में फ्री लाउंज मिलता है। जिसका उपयोग भारत के डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर कर सकते है।

IDFC First Bank Credit Card se Free Cash Withdrawal

IDFC first millennia credit card – इस कार्ड से किसी भी ATM से कॅश विथड्रॉ करते है तो आपको 48 डेज तक कोई चार्जेज नहीं लगता है। इंट्रेस्ट फ्री यूज़ कर सकते है। वही दूसरे बैंक के क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर कई सारे चार्जेज लगता है।

Lowest Interest rate on IDFC First Bank Credit Card

आज के समय में क्रेडिट कार्ड सेगमेंट में सभी बैंको की तुलना किया जाये की कौन से बैंक की इंटरेस्ट रेट कम है तो, IDFC First Bank की क्रेडिट कार्ड ही सबसे अच्छा बेनिफिट्स दे रहा है। Idfc आपसे 0.75% से 3.0 पर Month (9% to 36% सालाना) का इंटरेस्ट चार्ज करता है। जो अभी के समय में सबसे कम है।

IDFC First Bank Credit Card Free Roadside Assistance

IDFC first bank millennia credit card- इस क्रेडिट कार्ड पर आपको मुफ्त रोडसाइड इमरजेंसी असिस्टेंट की सुविधा मिलती है। आप कभी भी रोड पर किसी परेशानी में फंस जाते हैं और आपकी मदद के लिए कोई नहीं है तो, आप IDFC के कस्टमर केयर सेण्टर पर कॉल कर अपनी प्रॉब्लम बता कर सुविधा का लाभ ले सकते है।

IDFC First Millennia Credit Card Eligibility / idfc millennia credit card eligibility

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड कोई भी व्यक्ति इन शर्तो को पूरा कर ले सकता है। 

  • आवेदक भारत का निवासी हो। 
  • आवेदक की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
  • आवेदक की न्यूनतम आय 25000 महीना होनी चाहिए। 
  • IDFC First Bank Add-On की सुविधा देता है जिस के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए। 

IDFC First Millennia Credit Card ke liye Document कौन-2 से चाहिए ?

कोई भी बैंक या कंपनी आपको क्रेडिट सुविधा देती है तो कुछ पेपर आपको देनी होती है। उस पेपर के बिना आपको यह सुविधा नहीं मिल सकता। 

  • पहचान पत्र ( Id Proof) – आधार कार्ड, PAN Card, ड्राइविंग लाइसेंस 
  • पते का प्रूफ (Address Proof) – आधार कार्ड, वोटर कार्ड, PAN Card, बिजली, बिल, ड्राइविंग लाइसेंस। 
  • आय प्रमाण (Income Proof) – सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट, फॉर्म 16, बिज़नेस प्रूफ .

Idfc First Millennia Credit Card Apply / idfc millennia credit card apply online

Idfc First Bank Millennia Credit Card को आप दो तरह से Apply कर सकते है। पहला आप अपने IDFC के नजदीकी शाखा में जाकर अप्लाई (idfc millennia credit card apply) कर सकते है। उसमे आपको कुछ समय लग सकता है। 

दूसरा आप खुद से ऑनलाइन (idfc millennia credit card apply online) अप्लाई (idfc first bank millennia credit card apply) कर सकते है। इस प्रोसेस में कुछ समय में ही आप ये जान सकते है कि, आपको Idfc First Bank Millennia Credit Card मिलेगा या नहीं। अगर आपको कार्ड मिलता है तो उसकी क्रेडिट लिमिट क्या होगी। आपको approval मिल जाता है तो एक सप्ताह के अंदर आपको कार्ड भी मिल जाता है। 

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए नीचे दिये गए Link पर Click करते ही आप कंपनी के official वेबसाइट पर आ जायेंगे। वहाँ से आप step By Step फॉलो कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। लिंक – https://www.idfcfirstbank.com/credit-card .

IDFC first bank credit card Comprehensive Protection Cover Benefits –

  1. Personal accidental cover (व्यक्तिगत दुर्घटना कवर) – 

IDFC के फर्स्ट वेल्थ क्रेडिट कार्ड पर आपको 2 लाख का व्यक्तिगत एक्सीडेंटल बेनिफिट्स मिलता है।  जिसमे यदि रोड दुर्घटना में स्थायी विकलांगता होटी है या मृत्यु हो जाती है तो 2 लाख का कवर मिलता है। 

  1. Lost your Card (कार्ड गुम होने पर) –

आपका कार्ड किसी भी कारण से कही गुम हो जाता है कार्ड अगर गुम हो जाता हैं और, उस कार्ड से कोई  fraud करता है तो आपको 25k तक का कवर मिलता है। 

***  आप इन सुविधा के क्लेम लेने के लिए कंपनी के टोल फ्री नंबर 18605001111 पर संपर्क कर सकते है।

IDFC First Bank Free Add-on Cards सुविधा भी देता है –

आप IDFC First Bank से क्रेडिट कार्ड लेते है। साथ ही आप चाह रहे है कि वही कार्ड अपने किसी रिलेटिव को दे जिसको add-on सुविधा कहा जाता है। इस सुविधा के लिए दूसरे बैंक आप से चार्ज लेती है वही ये बैंक आप फ्री ऐड ऑन की सुविधा देता है। 

IDFC First Bank Millennia Credit Card Customer Care No. –

आप IDFC First Bank से जुड़ के ये क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है और आपकी कोई सवाल हो या आप कुछ जानना चाहते है तो आप कंपनी के इस टोल फ्री नंबर पर कॉल कर पूछ या जान सकते है। 

Toll free No.  / Customer care No. – 18605001111

FAQ

Que IDFC First Bank के क्रेडिट कार्ड को कैसे एक्टिव कर सकते है ?

Ans कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर अपने कार्ड को एक्टिव कर सकते है।

Que IDFC First Bank के क्रेडिट कार्ड पिन कैसे मिलेगा ?

Ans कस्टमर केयर में कॉल कर अपना पिन ले सकते है।

Que Idfc First Millennia Credit Card से कॅश निकालने पर क्या चार्ज लगेगा ?

Ans IDFC कार्ड से cash निकालने पर 48 दिनों के लिए कोई इंटेरेस्ट नहीं लगता।

Conclusion :-

इस पोस्ट में आपको IDFC First Millennia Credit Card के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की गयी है। जिससे आप IDFC Millennia Credit Card कैसे ले सकते है और इसके उपयोग से बेनिफिट्स उठा सकते है। इसके बाद भी आपका कोई सवाल हो तो आप हमसे कमेंट कर या मेल कर पूछ सकते है।

इसे भी पढ़े :- Student Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye: 2023 / Online Paise Kaise kamaye Mobile Se

Zest Money Personal Loan कैसे ले?|| Zest Money Loan Apply kaise kare

तुरंत लोन कैसे मिलेगा 2023 || बैंक लोन नहीं दे तो क्या करें ?

एचडीएफसी (HDFC) बिजनेस लोन 2023 में कैसे ले || HDFC Business Loan 2023 में कैसे मिलेगा || HDFC Business Loan Interest Rate क्या है ?

आधार कार्ड पर लोन-2023 || Aadhar card se Loan Kaise Le

Instant Loan Without Document In 5 Min / Best Loan App For Students In India


Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here