Home Credit Card Pnb Patanjali Credit Card Kya hai | बाबा रामदेव ने 10 लाख  क्रेडिट लिमिट वाला Pnb Patanjali Credit card किया लॉन्च

Pnb Patanjali Credit Card Kya hai | बाबा रामदेव ने 10 लाख  क्रेडिट लिमिट वाला Pnb Patanjali Credit card किया लॉन्च

0
Pnb Patanjali Credit Card Kya hai | बाबा रामदेव ने 10 लाख  क्रेडिट लिमिट वाला Pnb Patanjali Credit card किया लॉन्च
Pnb Patanjali Credit card

Pnb Patanjali Credit Card

पतंजलि के प्रोडक्ट लोगो आसानी से और अधिक से अधिक लोग ले सके। इसके लिए बाबा रामदेव ने क्रेडिट कार्ड की सुविधा लॉन्च किया है। यह सुविधा देश की दूसरी सबसे बड़ी बैंक Pnb के साथ मिलकर शुरू किया है। जिसका नाम Pnb Patanjali Credit card रखा गया। इस कार्ड के बारे में जैसे- 

How to apply patanjali credit card, Types of patanjali credit card, patanjali credit card online kaise le, patanjali credit card online kaise apply kare, patanjali plantinum credit card, patanjali credit card ke benefits, patanjali pnb credit card,  patanjali selelct credit card के बारे में इस पोस्ट में जानेंगे।

Pnb Patanjali Credit card kya hai | पतंजलि क्रेडिट कार्ड क्या हैं?

बाबा रामदेव ने दो दशक पहले पतंजलि कंपनी की शुरुआत किया था। उस समय कंपनी के पास कुछ लिमिटेड उत्पाद थे लेकिन आज कंपनी बहुत सारे सेगमेंट में प्रोडक्ट बना रही है। जैसे – हेल्थ, आयुर्वेदिक मेडिसिन, परिधान, सौंदर्य प्रसाधन, बेबी फूड्स, हेल्थ ड्रिंक आदि। आज कंपनी के पास बहुत ही बड़ा प्रोडक्ट रेंज है। इसी को देख बाबा रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के अध्यक्ष आचार्य बालकृष्ण ने लोगो की सुविधा के लिए पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ मिल कर Pnb Patanjali Credit card लॉन्च किया। इस कार्ड पर इंटरेस्ट फ्री इस्तेमाल की सुविधा मिलता है।

पतंजलि क्रेडिट कार्ड काम कैसे करता है ?

पतंजलि के किसी भी स्टोर पर खरीदारी कर पेमेंट के लिए इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है। आपके 2500 के ऊपर की  प्रत्येक खरीदारी पर 2% का कॅशबैक मिलता है। आप महीने ऐसी एक या दो खरीदारी करते है तो इस कार्ड से क्रेडिट सुविधा ले सकते है। समय सीमा के पहले जो 50 दिन का होता है आप इसका पेमेंट कर सकते है। इस बीच उस राशि पर कोई व्याज नहीं लगता। 

Types of Pnb Patanjali Credit card

पतंजलि ने पंजाब नेशनल बैंक के साथ मिलकर रुपे क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया। इसमें दो तरह कार्ड को लॉन्च किया गया। पहला पीएनबी रुपे प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड (PNB RuPay Platinum Credit Card) और दूसरा पीएनबी रुपे सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड (PNB RuPay Select Credit Card).

1- पतंजलि पीएनबी रुपे प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड (PNB RuPay Platinum Credit Card) 

  • Platinum Credit Card पर आपको 25k से 5 लाख तक की क्रेडिट मिलती है वही Select Credit Card पर 50k से 10 लाख की क्रेडिट लिमिट की सुविधा मिलती है। 
  • इस कार्ड के साथ  व्यक्तिगत पूर्ण विकलांगता पर 2 लाख और आकस्मिक मृत्यु होने पर 10 लाख बीमा मिलता है। 
  • पतंजलि के स्टोर से खरीदारी करते है तो 2 प्रतिशत तक का कैशबैक मिलता है।
  • एयरपोर्ट पर लाउन्ज एक्सेस की फ्री सुविधा मिलती है।
  • पतंजलि के इस कार्ड पर आपको एक एक्स्ट्रा कार्ड ऐड ऑन करने की सुविधा मिलती है।

2- पतंजलि पीएनबी रुपे सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड (Patanjali PNB RuPay Select Credit Card) 

  • पतंजलि के इस कार्ड पर Select Card पर 50k से 10 लाख की क्रेडिट लिमिट मिलती है। 
  • आपके ज्वाइन करने और कार्ड एक्टिवेशन पर 300 का रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है।
  • पतंजलि के दोनों कार्ड पर व्यक्तिगत पूर्ण विकलांगता पर 2 लाख और आकस्मिक मृत्यु होने पर 10 लाख बीमा मिलता है।
  • पतंजलि स्टोर से खरीदारी करने पर 2 प्रतिशत का कैशबैक मिलता है।
  • पतंजलि के इस कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग करने पर 5%  से 7% तक का कैशबैक मिलता हैं।
  • इस कार्ड पर आपको एयरपोर्ट पर लाउन्ज एक्सेस की फ्री सुविधा मिलती है।
  • इस कार्ड से आप फ्री हेल्थ चेक अप भी करा सकते है।

इसे पढ़े- Best 5 Small Business Ideas 2022 India With Low Investment || Upcoming Business Ideas In India 2022

Top-10 मुनाफा वाले Best Business Ideas in India – Hindi || कम खर्च ज्यादा मुनाफा वाले 10 Business idea In India – Hindi

Patanjali Pnb Credit Card Benefits | पतंजलि क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे है ?

आप पतंजलि के रेगुलर यूजर है तो आप इस कार्ड को ले सकते है। कंपनी अपने ग्राहकों को इस कार्ड पर (Patanjali Credit Card) बहुत सारे सुविधा देता है। जैसे – 

  • इस कार्ड पर 300 का वेलकम रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है। जो आपके कार्ड के एक्टिवेशन होते मिल जाता है। 
  • Patanjali Pnb Credit Card पर आपको आकस्मिक मृत्यु होने और व्यक्तिगत पूर्ण विकलांगता पर 2 लाख और 10 लाख रुपये का बीमा कवर करता है। 
  • आप पतंजलि स्टोर पर पतंजलि क्रेडिट कार्ड से कॉन्टैक्टलेस पेमेंट करते है तो आपको कैश बैक के साथ लॉयल्टी पॉइंट और बीमा कवर भी मिलता है। 
  • पतंजलि से 2500 से अधिक की खरीदारी पर आपको 2% की कैशबैक की सुविधा मिलता है। 
  • Platinum Card पर आपको 25k से 5 लाख तक की क्रेडिट लिमिट मिलती है वही Select Card पर 50k से 10 लाख की क्रेडिट लिमिट मिलती है। 
  • Platinum Card की joining शून्य और वार्षिक शुल्क 500 रुपये है, जबकि Selelct Card की joining 500 और वार्षिक शुल्क 750 रुपये है। 
  • आप प्रत्येक तिमाही में कार्ड का कम से कम एक बार उसे करते है तो कंपनी आपका वार्षिक शुल्क माफ कर देता है। 

ये पढ़े – Crypto currency Kya Hota hai | Types of Cryptocurrency

High CPC Keyword Research Kaise Kare-2022 || Blogging Niche Kya Hai ?

Blog or Blogging Kya Hai ||  ब्लॉग्गिंग कैसे करे – 5 लाख महीना कमाए

Patanjali Platinum and Select Credit Card Charges and fees / पतंजलि प्लैटिनम और सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड चार्जेज क्या है ?

पतंजलि के दोनों कार्ड पर कोई भी जोइनिंग फीस नहीं लगता। लेकिन कंपनी आपसे वार्षिक चार्जेज दोनों कार्ड का अलग- 2 लेता है। Patanjali Platinum card का 500 और Select Credit Card 750 सालाना लेता है। आप अपने कार्ड से 3 महीने में कोई खरीदारी कर लेते है तो, आप से सालाना चार्जेज नहीं लिया जाता।

How to Apply Pnb Patanjali Credit Card Online / पतंजलि क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें ?

पतंजलि क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आप दो तरह से अप्लाई कर सकते है। पहले तरीका में आपको PNB के ब्रांच में आपको जाना होगा और बैंक के अधिकारी से बात कर फॉर्म भर कर बैंक में देना होगा। साथ ही जो जरुरी पेपर चाहिए वो सब आपको देना होगा। बैंक अधिकारी सभी पेपर को चेक कर आपके फॉर्म के साथ सभी पेपर को लगाकर अप्लाई कर देता है। उसके कुछ दिन में आपको मैसेज आ जाता है कि,आपका अप्प्रोव हुआ या रिजेक्ट। आपका आवदेन अप्प्रूव हो जाता है तो 10-15 दिनों में आपका कार्ड आ जाता है। 

दूसरा तरीका आप खुद से ऑनलाइन अप्लाई करे। इस प्रोसेस को आप आसानी से पूरा कर मात्र 10 मिनट में अपना आवेदन का स्थिति जान सकते है। निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर अप्लाई कर सकते है। 

  • आप PNB के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे – www.pnbindia.in
  • उसके बाद आप होम पेज प् आ जायेंगे वह आपको Online Application का ऑप्शन आएगा। 
  • उस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पॉप अप आ जाता है। 
  • नए पॉप अप में दिए सभी डिटेल्स भर दिजिए। 
  • सभी जानकारी को एक बार चेक कर सबमिट कर दे। 
  • आपके application सबमिट करते ही आपको एक मैसेज आता है कि आपका एप्लीकेशन सफलता पूर्वक सबमिट कर दिया गया। 

Pnb Patanjali Credit Card Review

बाबा रामदेव ने पंजाब नेशनल बैंक और NPCI के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया। पतंजलि ने 2 तरह के कार्ड लॉन्च किया। एक प्लैटिनम और दूसरा सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड हैं। इस कार्ड को लाने के पीछे का एक उद्देश्य यह है कि लोगो तक स्वदेशी सामान आसानी तक पहुँचाया जाये। पतंजलि के दोनों कार्ड अलग है।  दोनों का कलर भी अलग है तो दोनों में सुविधाएं भी अलग-2 है।

Patanjali Pnb Credit Card Helpline No. –

आप पतंजलि के दोनों क्रेडिट कार्ड के बारे में कोई सवाल पूछना चाहते है तो कंपनी के helpline पर कॉल कर बात कर सकते है। आप चाहे तो मेल कर भी अपना सवाल पूछ सकते है। 

Customer Help Line No- 18001804108

Email Id- [email protected]

Canclusion:

इस पोस्ट में आपने Pnb Patanjali Credit Card के बारे में जाना। आपको इस कार्ड पर क्या बेनिफिट्स मिल रहा है। वो सबकुछ इस पोस्ट में बताया गया है। इसके बाद भी आपका कोई सवाल हो तो आप हमसे कमेंट कर या मेल कर पूछा सकते है।

हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा, तो Plz इसे अपनों के साथ जरूर शेयर करे।  साथ ही नोटिफिकेशन को भी ऑन कर ले जिससे हर आर्टिकल की जानकारी आपको समय से मिलती रहे। साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी हमारे साथ कमेंट करके सांक्षा कर सकते है। आप इस मेल id [email protected] पर मेल कर सकते है।

Que पतंजलि ने कितने तरह के कार्ड लॉन्च किया है?

Ans. पतंजलि ने दो तरह का कार्ड लांच किया है। एक Platinum और दूसरा Select क्रडिट कार्ड।

Que पतंजलि के दोनों कार्ड का सालाना चार्जेज कितना लगता है ?

Ans. पतंजलि के दोनों कार्ड का अलग-2 चार्जेज लगता है। Platinum card का 500 और Select card का 750 रुपया लगता हैं।

Que पतंजलि क्रेडिट कार्ड के फाइनेंसियल पार्टनर कौन-2 है ?

Ans. पतंजलि ने पंजाब नेशनल बैंक और NCPI के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है।

इसे भी पढ़े :- आधार कार्ड पर लोन-2022 || Aadhar card se Loan Kaise Le

CashFish Loan App Details in Hindi || CashFish Loan App से लोन कैसे ले ?

2 लाख का KreditBee App se Instant Loan Kaise Le// KreditBee Loan App Details In Hindi.

App Se Online Paise Kaise Kamaye -2022 || मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए-2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here