Table of Contents
Shi(SHIB) Shiba Inu Coin Price Today In India:2022
साल की शुरुआत से ही क्रिप्टो मार्किट में गिरावट देखने को मिली। इसका असर दुनिया के Top 10 क्रिप्टोकरेंसी से हुआ है। उसी Top 10 में से एक क्रिप्टो शीबा इनु भी है। कुछ दिनों की तेजी को छोड़ कर देखे तो इसकी कीमत में गिरावट ही देखने को मिली है। (SHIB) Shiba Inu Coin में 5.78 प्रतिशत की गिरावट आई है। आज इसकी कीमत (shiba inu coin price in rupees) 2.14% की बढ़त होने पर 0.001920 रुपये है।
shiba inu coin price in india, shiba inu coin price india, shiba inu coin price in india, shiba inu inr, shiba inu coin inr, shiba coin price inr, shiba inu price inr, shiba inu coin in inr, shiba inu coin prediction, shiba coin price prediction, dogecoin, dogecoin price, wazirx, wazirx price, shiba inu wazirx, shiba inu cryptocurrency, shiba inu coin wazirx.
Shiba Inu Coin Kya Hai In Hindi? || (शीबा इनु कॉइन क्या है)?
आज दुनिआ भर में Cryptocurrency की चर्चा बहुत ही जोड़ो पर है। आप किसी भी सोशल प्लेटफार्म को देखे बस इसकी ही बाते हो रही है। उसमे भी दो नामो शीबा इनु कॉइन और डोज कॉइन की अधिक हो रही है। अब सवाल ये है कि ऐसा क्या खास है इन दोनों कॉइन में जो इन दोनों की इतनी चर्चा हो रही है। और दूसरा सवाल ये भी है कि Shiba Inu Coin Kya Hai और यह काम कैसे करता है?
Shiba Inu Coin को बनाने वाले ने Dogecoin से प्रेरणा लेकर बनाया था। इनका उद्देश्य इस कॉइन को बनाने का सिर्फ एक मजाक से अधिक बनाना था। Shiba Inu कॉइन Decentralized Currency है, जिसको अगस्त 2020 में बनाया गया था जिसका कोड (SHIB) है। इसको शीबा इनु टोकन के नाम से भी जाना जाता है। शीबा कॉइन भी Dogecoin के जैसा एक meme कॉइन है। इस कॉइन का नाम जापानी कुत्ते के नाम पर रखा गया है। शीबा इनु कॉइन को इसके समुदाय द्वारा ‘डॉजक्वाइन किलर’ भी कहा गया है।
हम अगर शार्ट में कहे तो ये दोनों करेंसी ने बहुत ही कम समय में अच्छा मार्केट return अपने इन्वेस्टर को दिया है। साथ ही साथ ये भी उम्मीद है कि फ्यूचर (shiba inu coin future, shiba inu coin price prediction 2025) भी ये बढ़िया परफॉर्म करेंगे। इस कॉइन से जुड़ी सभी बातो के बारे में जैसे – shiba inu buy, buy shiba inu, shiba inu white, black shiba inu, shiba inu black, shiba inu coin chart, shiba inu coin price chart, shiba inu coin where to buy, आगे हम जानेंगे।
शीबा कॉइन के जनक कौन है ?
शीबा इनु कॉइन को एक अनजान व्यक्ति ने बनाया है जिनका नाम रयोशी (Ryoshi) बताया जाता है। उसके बारे में उससे अधिक और कोई भी जानकारी नहीं। ये जानकारी भी उस व्यक्ति के द्वारा खुद से सोशल साइट पर शेयर से पता चलता है। रयोशी सोशल मीडिया के दो प्लेटफॉर्म पर सभी जानकारी को शेयर कर बताते है। एक Twitter और दूसरा Medium. इस कॉइन के बारे कोई भी अपडेट इस माध्यम से देता है।
शीबा इनु कॉइन वैसे Ethereum पर आधारित है। अभी एथेरियम के संस्थापक विटालिक ब्यूटिरिन है। शीबा कॉइन आने के बाद विटालिक को ही सबसे अधिक लाभ हुआ था। इसके बाद उनकी कुल संपत्ति में 11 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई थी।
Shiba Inu Coin Price Today – Shiba inu coin News Today
आज 25 March 2022 के दिन coindcx के अनुसार Shiba Inu Coin Price Today ₹0.001920 रूपए है। और WazirX की बात करे तो उसके अनुसार शीबा इनु कॉइन की कीमत ₹0.001925 है। अभी कुछ दिनी की बात को छोड़ दे तो, ये कॉइन कुछ महीनो से लगातार डाउन साइड में ही जा रहा है। इस बात से इसके इन्वेस्टर थोड़ा चिंतित भी है।
शीबा इनु कॉइन भारत में कैसे खरीदे ? || How to Buy Shiba Inu Coin in India
भारत में कई क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज है जहाँ से आप कोई भी क्रिप्टो खरीद और बेच सकते है। शीबा कॉइन को खरीदना और बेचना बहुत ही आसान है। इसको आप दो तरीके से खरीद सकते है। पहला Coindcx से और दूसरा WazirX से। इन दोनों प्लेटफार्म से आप खुद से कोई भी क्रिप्टो खरीद और बेच सकते है। Coindcx App को आप डाउनलोड कर बहुत ही आसानी से इसमें login कर सकते है।
भारत में शीबा कॉइन खरीदने के लिए WazirX पर एक अकाउंट बनाना होगा। आप WazirX की वेबसाइट पर इस लिंक से जा सकते है। वहाँ जाकर साइन-अप पर क्लिक करें। अपना मेल डाल कर वेरीफाई करे। उसके बाद आप अपना KYC प्रक्रिया पूरा करे। उसके बाद आपको 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन को Enable करे। अब आपका अकाउंट एक्टिव हो गया। उसके बाद आप कोई भी क्रिप्टो कॉइन खरीद सकते है।
इसे भी पढ़े :- अगरबत्ती बनाने का व्यापार 50K हज़ार में शुरु करे || Agarbatti making business in hindi-2022
शीबा इनु कॉइन का भविष्य || Future of Shiba Inu Coin
शीबा कॉइन के फाउंडर्स बहुत सारे कदम उठा रहे है। इस कॉइन को अच्छा परफॉर्म करने के लिए। ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि जैसे ही, शीबा स्वैप निकलेगा शीबा कॉइन की कीमत में बहुत बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है। आज लोगो का सबसे बड़ा सवाल ये है की कब शीबा कॉइन की कीमत 1 या 2 रूपये तक हो सकती है।
एक्सपर्ट की माने (शीबा की कीमत में वृद्धि की भविष्यवाणी) तो अभी शीबा इनु कॉइन को ये कीमत छूने में बहुत समय लगेगा। साथ ही एक्सपर्ट का ये भी मानना है कि, जब इसकी मार्किट कैपिटलाइजेशन 300 बिलियन डॉलर तक हो जाएगी, तन इसकी कीमत 1 या 2 रुपये का हो जाये। इसके कीमत को बढ़ने में इतना समय लगने का सबसे बड़ा कारण है कि शीबा इनु कॉइन बहुत सारे है।
Conclusion:-
इस पोस्ट में आपने जाना (SHIB) Shiba Inu Coin Price Today In India:2022 के बारे में। साथ ही शीबा इनु कॉइन से जुडी और भी जानकारियों के बारे में जिससे आप इस कॉइन को खरीद सकते है। इसके बाद भी आपका कोई सवाल हो तो कमेंट कर पूछ सकते है। हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा, तो Plz इसे अपनों के साथ जरूर शेयर करे। साथ ही नोटिफिकेशन को भी ऑन कर ले जिससे हर आर्टिकल की जानकारी आपको समय से मिलती रहे। साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी हमारे साथ कमेंट करके सांक्षा कर सकते है। आप इस मेल id newbusinessplan31@gmail.com पर मेल कर सकते है।
Que : अभी शीबा इनु कॉइन की कीमत क्या है?
Ans अभी शीबा इनु कॉइन की कीमत coindcx के अनुसार 0.001921 रुपये है।
Que : शीबा इनु कॉइन को कब लॉन्च किया गया था?
Ans शीबा कॉइन को अगस्त 2020 में रयोशी (Ryoshi) ने लॉन्च किया गया था।
Que : शीबा इनु कॉइन की कीमत 1 या 2 रुपया का हो सकता है ?
Ans एक्सपर्ट की माने तो ये कीमत 2022 के अंत तक ही ये कॉइन छू सकता है।
इसे भी पढ़े :- Crypto currency Kya Hota hai | Types of Cryptocurrency
मिनटों में: Money View App से पर्सनल लोन लें || Money View Personal Loan Interest rate kya hai ?
[Top]151 Business Ideas in Hindi || कम लागत और अधिक मुनाफा वाले 151 बिजनेस आइडियाज।
25 Food Business Ideas In Hindi || फ़ूड बिजनेस आईडिया-2022
Online Business Ideas in Hindi- 2022 || Home Business Ideas Hindi-2022