पेटीएम-एसबीआई रूपय क्रेडिट कार्ड: 2023/ Paytm SBI RuPay Credit Card Feature & Benefits

0
147
Paytm SBI Rupay Credit Card online apply
Spread the love

Table of Contents

पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड / Paytm SBI RuPay Credit Card Review

Paytm SBI RuPay Credit Card details : पेटीएम एसबीआई रुपे क्रेडिट कार्ड, एक अच्छी वित्तीय साझेदारी है। एक तरफ एसबीआई बैंक की विश्वसनीयता तो दूसरे तरफ रुपे की व्यापक स्वीकृति। इस साझेदारी paytm sbi Rupay credit card benefits को फाइनेंसियल क्षेत्र में गेम चेंजर के रूप में देखा जा रहा हैं। आइये जानते है ऐसा क्या है इस कार्ड में जो क्रेडिट कार्ड इंडस्ट्री में ऐसा कहा जा रह है।

Paytm SBI RuPay Credit Card Kya Hai / what is paytm sbi credit card

पेटीएम और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने रूपय के साथ सहयोग करके एक नया क्रेडिट कार्ड इंडिया में लॉन्च किया है। जिसको Paytm SBI RuPay Credit Card (पेटीएम-एसबीआई रूपय क्रेडिट कार्ड) के नाम से लॉन्च किया है। यह कार्ड लॉन्च के साथ ही लोगो द्वारा बहुत ही पसंद किया जा रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण है

“एसबीआई का विश्वाश और रुपे का व्यापकता”

इस पोस्ट में हम Paytm SBI RuPay Credit Card: Features and Benefits, NPCI to Launch Next-Gen Co-branded RuPay Credit Cards, Paytm SBI Credit Card CashBack, Paytm SBI Card Eligibility Criteria, Documents Required, & How To Apply For Paytm SBI Rupay Credit Card तो चलिये जानते है इन सभी बातों को डिटेल्स में।

पेटीएम-एसबीआई रूपय क्रेडिट कार्ड विशेषताएं / paytm sbi rupay credit card Feature

हम पेटीएम-एसबीआई रूपय क्रेडिट कार्ड की कुछ मुख्य विशेषताये ये है जो अन्य कार्ड से अलग करता है।

  • आकर्षक ब्याज दर: पेटीएम-एसबीआई रूपय क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दर की सुविधा देता है। इस कार्ड से खरीदारी करने पर कम ब्याज दर और आसान किस्तों में रकम को पे करने की सुविधा देता है।
  • रिवॉर्ड्स और कैशबैक: इस कार्ड पर हमें विभिन्न रिवॉर्ड्स और कैशबैक स्कीम भी मिलता है। आप द्वारा खरीदारी करने पर निश्चित रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलता है जिसको बाद में रिडीम कर अपने पैसे बचा सकते है। 
  • अत्यधिक सुरक्षित: यह कार्ड हाई सिक्योरिटी के साथ बनाया गया है जिसमे अत्याधुनिक प्रणाली का  एक चिप लगा है। साथ ही साथ इसको पिन से और सुरक्षित रख सकते है। इस तरह के चिप से साइबर क्राइम होने की चान्सेस कम हो जाता है।

कुछ ऐसे कार्ड जो सबके फायदे वाले है :-

sbi bpcl credit card

idfc first select credit card

hdfc moneyback plus credit card

पेटीएम-एसबीआई रूपय क्रेडिट कार्ड के लाभ / sbi rupay credit card benefits

  • वार्षिक शुल्क रू499 है जो अभी फ्री है
  • ईंधन सरचार्ज में छूट 1% का कॅशबैक 
  • उच्च ब्याज दर भुगतान देर करने पर
  • पेटीएम ऐप से अन्य सभी खरीदारी पर 2% तक कैशबैक
  • कार्ड से कोई भी अन्य पेमेंट पर 1% का कैशबैक 
  • पेटीएम मॉल या पेटीएम एप्प, मूवीज और ट्रैवल की खरीदारी पर 3% से 5% तक का कैशबैक ऑफर 
  • साइबर धोखाधड़ीहोने पर 1 लाख रुपये तक की बीमा सुविधा  
  • शुरुआत में न्यूनतम क्रेडिट सीमा 75 हजार की शुरुआती लिमिट 
  • कोई विदेशी लेनदेन पर कोई शुल्क नहीं

पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर ब्याज | Paytm SBI Rupay Credit Card Interest

एसबीआई कार्ड हमें 3.50% प्रति माह (42% प्रति वर्ष) के इंटरेस्ट रेट चार्ज करता है। इस कार्ड पर हमें 20 से 50 दिनों की ब्याज मुक्त ऋण मिलता है। इस समय की गणना स्टेटमेंट जनरेशन तारीख से वर्तमान बकाया देय तिथि के बीच की होती है। इस बीच की अवधि में  किसी भी खरीद पर कोई ब्याज नहीं चार्ज किया जाता है।

पेटीएम एसबीआई रुपे क्रेडिट कार्ड योग्यता / Sbi Rupay Credit Card Eligibility

  • आप भारत के स्थाई निवासी हो।
  • आपके पास वैलिड पैन कार्ड होना चाहिए।
  • आपकी न्यूनतम आय रूपये 30 हजार प्रति माह होनी चाहिए।
  • आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।

पेटीएम-एसबीआई रूपय क्रेडिट कार्ड के आवेदन प्रक्रिया / How To apply sbi rupay credit card online

Paytm SBI Rupay Credit Card ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से Apply कर सकते है। यहाँ आपको दोनों तरीके ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन करने के तरीको के बारे बताये गए है। इनको फॉलो कर आप कार्ड के लिए अप्लाई कर sbi rupay credit card benefits का आनंद ले सकते है। 

  • ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए पेटीएम ऐप को गूगल Play Store से डाउनलोड करें या पेटीएम वेबसाइट पर visit करें या फिर निचे दिए लिंक पर क्लिक करें। …

SBI Paytm Rupay Credit Card : Apply Now

  • वेबसाइट विजिट करने पर पेटीएम एसबीआई कार्ड विकल्प को चुने और क्लिक करें।
  • उसके बाद वहाँ अपना व्यक्तिगत डिटेल्स जैसे नाम, पता, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस भरें।
  • इसके बाद अपने पैन कार्ड डिटेल्स डालें और फॉर्म को सबमिट करें।
  • उसके बाद आधार कार्ड डिटेल्स डालें और सबमिट करें।
  • आपके द्वारा आवेदन सबमिट करने के बाद, जब आपका आवेदन एप्रूव्ड हो जाता है तो, आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर कन्फर्मेशन मैसेज आएगा।
  • जिसके बाद कार्ड के कस्टमर केयर वाले आपसे आगे का प्रोसेस पूरा करते है।
  • जब आपका सभी प्रोसेस पूरा हो जाता है तो आपके पते पर कार्ड भेज दिया जाता है। 
  • अगर आप ऑफलाइन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप SBI के किसी भी नजदीकी शाखा में जाकर वहाँ कार्ड इंचार्ज से मिलकर एसबीआई कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

sbi cards customer care Number

आपको कार्ड लेने या कार्ड से सम्बंधित कोई दिक्कत आ रही है तो, आप निचे दिए गए नंबर पर कॉल करके कस्टमर केयर से बात कर अपनी परेशानी को सुलझा सकते है। अगर आपके समस्या का समाधान नहीं हो रहा है तो आप डायरेक्ट ईमेल भी कर सकते है –

Dial 39 02 02 02 (prefix local STD code) और Toll Free Number पर 1860 180 1290 पर सुबह 8 AM – 8 PM from Monday to Saturday तक कॉल कर सकते है।

Send an SMS to 5676791 from your registered mobile number.

Conclusion:-

इस पोस्ट Paytm SBI RuPay Credit Card से आप Rupay Credit Card के बारे में CashBack, Paytm SBI Card Eligibility Criteria, Documents Required और sbi rupay credit card benefits के बारे में जाने। इससे आप समझ सकते है कि ये कार्ड आपके लिए कितना उपयोगी है। हमें उम्मीद है कि ये पोस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद है। इसके बाद भी आपको इसमें कोई और जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करें या मेल कर सकते है।

FAQ

एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर कितने दिन का ब्याज मुक्त?

एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर 30 से 50 दिनों की ब्याज मुक्त अवधि होता है। इस की गणना अंतिम स्टेटमेंट बनने की तिथि से वर्तमान देय तिथि के बीच की जाती है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड में न्यूनतम देय क्या है?

 यह राशि बकाया राशि का 1% से 3% के बीच होगी। मिनिमम पेमेंट कर आप लेट फ़ीस से बच सकते है। साथ ही अपना सिबिल स्कोर भी ख़राब होने से बचा सकते है।

क्रेडिट स्कोर कम से कम कितना होना चाहिए?

क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच होता है। एक अच्छा क्रेडिट स्कोर 700+ का माना जाता है, जिससे आपको कोई भी लोन या कार्ड आसानी से मिल सकता है।

पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड कितने दिन में लगेगा?

सभी प्रोसेस को सफलता पूर्वक पूरा करने के बाद आपको SBI Credit Card 10-15 दिनों में मिल जायेगा।

क्या पेटीएम 100% सुरक्षित है?

ऑनलाइन की कोई भी सर्विस जैसे App या क्रेडिट कार्ड हाई सिक्योर होता है लेकिन उसको मेन्टेन रखना आपके हाथो में होता है।


Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here