5 Lakh High CPC Keywords Se | High CPC Keyword Research Kaise Kare-2023

1
281
High CPC Keyword Research Kaise Kare
High CPC Keyword Research Kaise Kare
Spread the love

High CPC Keyword Research Kaise Kare/ High CPC Keywords For Blog

कीवर्ड रिसर्च एक ऐसा तरीका है जिसके द्वारा ही हमारे Blog Post, Facebook Page, Instagram, Twitter आदि पेज पर Trafic आता है। जितने ज्यादा यूजर हमारे पोस्ट और पेज पर आयेंगे उतना ही अधिक हमारी इनकम होगी। High CPC Keyword Research Kaise Kare को समझने से पहले हमे Niche or High CPC Keywords In India के बारे में जानना होगा।

keyword research kaise kare, keyword research in hindi, keyword volume checker india, key word in hindi, keyword meaning in hindi, meaning of keyword in hindi, hindi CPC keywords research tool, keyword research kaise karen,

Blogging Niche क्या है | Blogging ke liye High CPC Keyword Research Kaise Kare 2022

कोई व्यक्ति कोई जानकरी लिख कर इंटरनेट पर पब्लिश करता है तो, वो जानकारी किसी न किसी Topic, Subject या Current Situation पर होता है। इस इनफार्मेशन को हम कई रूप में डाल सकते है। जैसे – Text form, Video form  और Audio form (Podcast- Audio Video).

यूजर चाहे किसी भी रूप में कोई जानकारी पब्लिश करें। वो कोई न कोई टॉपिक, विषय या कोई मुद्दा होता है। इसी टॉपिक, विषय या मुद्दा को डिजिटल दुनिया में “Niche” कहते है। आप किस Type of Niche चुन रहे है। best niche for blogging, blogging niche ideas 2022, Blog Niche Ideas आदि। Niche चुनने से पहले भी niche के बारे में जानना होगा। 

Niche दो तरह के होते है। 

  1. Single Niche – किसी एक टॉपिक या मुद्दे पर लिखे है।  
  2. Multi Niches – इसमें आप कई विषय पर एक साथ लिख सकते है। 

Niche Blogging को फाइनल करने के बाद बारी आता है। High CPC Keyword का।  

कीवर्ड क्या है (what is the meaning of keywords in hindi

Keyword Kya Hai / Keyword Kya Hota Hai – कीवर्ड मुख्यतः दो शब्दों से बना है – Key और दूसरा Words. meaning of keyword in hindi – Key मतलब चाभी और Word मतलब शब्द। इसे दूसरे भाषा में समझते है – इंटरनेट की दुनिया में हमे कोई भी इनफार्मेशन ढूंढनी होती है तो, कोई प्रोडक्ट ढूँढना होता है, कोई सर्विस के बारे में जानना होता है तो, हम कोई न कोई शब्द लिख कर ही सर्च करते है।

जब सर्च इंजन लिखे शब्दो के अनुसार जानकरी ढूँढता है तो, जब उस रिलेटेड शब्द की जानकारी जिस भी वेबसाइट पर मिलता है वो उस वेबसाइट का “कीवर्ड”  हो गया। उसी जानकारी को सर्च इंजन यूजर के सामने दिखता है।

कोई यूजर High CPC Keyword Research Kaise Kare 2022 सर्च करता है तब, सर्च इंजन इस पुरे keywords को सभी वेबसाइट पर ढूँढता है, जिस वेबसाइट पर इस KeyWords की जानकारी होगी वही उस पेज और वेबसाइट के लिए KeyWord होगा। कभी-2 एक पेज कई कीवर्ड्स पर रैंक करता है। 

Type Of Keyword/ Types of keywords in google ads

High CPC keyword research kaise kare – कीवर्ड रिसर्च करने में हमें समझना होगा की हम किस तरह के कीवर्ड रिसर्च कर रहे है। Blogging में कीवर्ड कई तरह के होते है। जैसे-

  • Head KeyWord –
  • Body keyWords –
  • Long Tail KeyWords –

Head KeyWord – इसमें आपका रिसर्च एक सिंगल वर्ड का होता है। एक ही वर्ड डालने पर इनफार्मेशन मिल जाता है।  जैसे – Google, Gmail, Hostinger, SEMRUSH. 

Body keyWords – इसमें आपका दो शब्दो का रिसर्च होता है। जैसे – Pin Code, KeyWord Search, SEO Search, WordPress Setup आदि। इस पर वर्क कर रैंक करना कुछ आसान होता है।

Long Tail KeyWords – इसमें आप कई शब्दों का सर्च करते है जो एक सेंटेंस की तरह भी होता है। जैसे – कीवर्ड कैसे रिसर्च करते है, WordPress Kaise Install Karte Hai, Google me post kaise rank karta hai .

नये ब्लॉगर को long tail keyword पर ही काम करना चाहिए। इससे उनके पोस्ट रैंक होने की चान्सेस अधिक होता है।  long tail keyword में head और body keyword होने से कभी-2 पोस्ट रैंक कर जाता है।

इसे भी पढ़े: – Top-21 Business Ideas in Hindi With Low Investment in 2022 | कम पूँजी मे नये बिज़नेस (Small Business) आइडिया

कीवर्ड रिसर्च क्या है ? / High CPC Keyword Research करना क्यों जरूरी है?

जब हम कोई पोस्ट लिखते है तो उसको एक प्रॉपर तरीके में लिखना जरुरी होता है। हमें किसी टॉपिक पर बहुत अच्छी जानकारी है और उस पर बहुत अच्छी पोस्ट भी लिख दिए। उस पोस्ट को पब्लिश कर देते है। कुछ समय बाद हमे पता चलता है कि उस पोस्ट को कोई देख ही नहीं रहा है। इसका कारण है कि हमें  उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। लोगो को क्या जानकरी चाहिए उससे फर्क पड़ता है। कोई भी पोस्ट लिखने से पहले आपको keyword research कैसे करे? इसकी जानकारी होनी चाहिए।

कोई भी आर्टिकल लिखने से पहले उसका Keyword search कितना है (वॉल्यूम), Keyword Difficulty कितना है, Research Trend कैसा है, उस Keyword का CPC (search volume cpc competition) कितना है? इन सभी जानकारी के लिए कई सारी कीवर्ड टूल है जिसकी मदद से आप ये सब जानकारी ले सकते है। जितने प्रॉपर कीवर्ड करेंगे उतना अधिक चान्सेस होता है आपके पोस्ट के रैंक होने का।

High CPC Keyword Research Kaise Kare / High CPC Hindi Keywords Research Kaise Kare ?

आप जब ब्लॉग्गिंग शुरू करते है तो ये बिल्कुल वैसा ही है जैसा कोई नया बिजनेस। बिजनेस स्टार्ट करने से पहले जैसे हमें बिजनेस के बारे में सबकुछ जानना होता है कि, बिजनेस ट्रेंड कैसा है, मार्केट लीडर कौन है, उनकी स्ट्रेटेजी कैसी है आदि बाते पता करना होता है।

वैसा ही एक सफल ब्लॉगर के लिए अपने High CPC Niche से रिलेटेड सभी जानकारी होनी चाहिए। जैसे – आपके niche के टॉप वेबसाइट कौन-2 है, वो किस कीवर्ड पर रैंक कर रहे है, उस कीवर्ड का मंथली सर्च कितना (keyword research in hindi) है, अपने पोस्ट को कैसे google में रैंक करा सकते है। इसके लिए आपको High CPC Keyword Research Kaise Kare की जानकारी होनी चाहिए।

आइये जानते है कि आप अपने पोस्ट के लिए एक अच्छा कीवर्ड कैसे सर्च करेंगे।

आप अपने niche पर पोस्ट लिखने के लिए बेस्ट कीवर्ड सर्च (high cpc adsense) लिए चाहते है तो, सबसे पहले Google Chrome में जाये और सर्च के लिए कोई भी कीवर्ड डाले। मान ले आपको कीवर्ड रिसर्च टूल्स का कोई कीवर्ड ढूँढना है। बस आप वहाँ keyword tool डाल कर इंटर करें। उसके बाद उस कीवर्ड पर कर्सर क्लिक करे। वहाँ आपको बहुत से कीवर्ड दिखेंगे। जैसा की निचे पिक्चर में आपको दिख रहा होगा।

2nd step – आपको एक कीवर्ड keyword research tool for seo दिखेंगा। अब उसका trend चेक करे की कैसा है। उसके लिए Google Trend यूज़ करे।

ऊपर के पिक्चर में आप देख रहे होंगे की कैसे इस कीवर्ड का सर्च वॉल्यूम up- down हो रहा है। इससे हमे आईडिया लग गया की, ये कीवर्ड हमेशा एक जैसा सर्च नहीं रहता। यानि इसका सर्च वॉल्यूम कम है। इसके बाद हम Google keyword Planner free से इसके similar और कीवर्ड देखेंगे। जिसमे हमे सर्च वॉल्यूम, CPC पता चलता है। जिसको हम अपने पोस्ट में यूज़ कर अपने पोस्ट को रैंक करा सकते है।

Google Keyword Planner for related Keyword / google ads keyword planner

ऊपर के पिक्चर में हम देखेंगे कि हमारे कीवर्ड से रिलेटेड और भी कीवर्ड्स है जिसको हम अपने पोस्ट में यूज़ कर सकते है। कुछ बातो का ध्यान रख High CPC कीवर्ड ले सकते है। keyword planner tool की हेल्प से हम अच्छा सर्च वाला कीवर्ड फाइंड कर सकते है।

ये सभी फ्री कीवर्ड टूल्स (Free Keyword research Tool) का यूज़ कर हम एक अच्छा कीवर्ड फाइंड कर सकते है। कुछ और भी फ्री टूल्स है जिसका आप इस्तेमाल कर सकते है। जैसे – public the Speech, Keyword Finder, SEMRush आदि।   इसके अलावे हम पेड टूल्स का भी इस्तेमाल कर कुछ और अच्छा कीवर्ड निकाल सकते है।

अपने पोस्ट को गूगल में रैंक कराने के लिए ट्रेंडिंग niche को चुने। Trending टॉपिक पर कीवर्ड को समझे और प्रॉपर कीवर्ड प्लेसमेंट कर आप लाखो का नुकसान से बच सकते है। आपके कॉम्पिटिटर कम हो और सर्च वॉल्यूम हाई हो इसका भी ध्यान रखे।

शुरुआत में Long tail keyword का अधिक यूज़ करें। जब आपका पोस्ट रैंक होने लगे तब आप Head Keyword और Body Keyword पर काम कर सकते है। साथ ही साथ रिलेटेड कीवर्ड का सही से प्लेसमेंट करें ताकि आपका पोस्ट यूजर को वैल्यू कंटेंट लगे।

*** आप किसी भी विषय पर लिखना चाहते है तो आप Article लिख कर हमें इस मेल id – [email protected] पर मेल कर सकते है। आपका आर्टिकल अच्छा होगा तो आपके नाम और पते के साथ आपके पोस्ट टॉपिक अनुसार अलग-2 वेबसाइट पर Publish किया जायेगा।

Que रिसर्च टूल्स क्या है?

Ans रिसर्च टूल्स से अपने पोस्ट के लिए Low Competition वाले कीवर्ड ढूँढ सकते है।

Que कीवर्ड का मतलब क्या होता है ?

Ans कीवर्ड एक शब्द है जिससे हमारी पोस्ट या आर्टिकल रैंक करता है।

Que क्या ब्लॉगिंग में कीवर्ड है?

Ans कीवर्ड के बिना हम ब्लॉग्गिंग में सफल नहीं हो सकते है।

Que कीवर्ड के लिए कौनसा टूल्स बढ़िया है फ्री या पेड टूल ?

Ans दोनों ही अच्छा है।  शुरुआत में फ्री वाला उसे करे, इनकम होने पर पेड वाला।

Que High CPC कीवर्ड कैसे रिसर्च कर सकते है ?

Ans कीवर्ड रिसर्च टूल्स की हेल्प से रिसर्च कर सकते है कर सकते है।

Que Keyword रिसर्च के लिए बेस्ट टूल्स कौनसा है ?

Ans Aherfs, Semrush, Google keyword planner और keyword tool.

Que कीवर्ड के लिए cpc कैसे पता करें

Ans CPC (कॉस्ट पर क्लिक) इसमें क्लिक की कुल कॉस्ट को क्लिक की कुल संख्या से विभाजित करके निकाला जाता है।

Que हाई सीपीसी कीवर्ड क्या होते हैं?

Ans हाई CPC कीवर्ड में आप अधिक कमा सकते है यानि एक कीवर्ड पर आप कई डॉलर तक कमा सकते है।

Conclusion:-

आज इस पोस्ट में हमने जाना की कैसे अपने Blogging Niche के लिए High CPC Keyword Research Kaise Kare. फ्री टूल्स के इस्तेमाल से भी आप ब्लॉग्गिंग की अपनी शुरूआत कर सकते है।

हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा, तो Plz इसे अपनों के साथ जरूर शेयर करे।  साथ ही नोटिफिकेशन को भी ऑन कर ले जिससे हर आर्टिकल की जानकारी आपको समय से मिलती रहे। साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी हमारे साथ कमेंट करके सांक्षा कर सकते है।

अन्य नए बिजनेस को शुरू करने के बारे में पढ़े:- New Business Plan

सिर्फ 4000 लगाकर Balloon Decoration Business से 2 लाख की कमाई ! || कैसे balloon decorating business plan से 2लाख कमा सकते है ?

Zest Money Personal Loan कैसे ले?|| Zest Money से 0% Interest पर लोन कैसे ले?

25 Food Business Ideas In Hindi || फ़ूड बिजनेस आईडिया-2022

Top-10 मुनाफा वाले Best Business Ideas in India – Hindi || कम खर्च ज्यादा मुनाफा वाले 10 Business idea In India – Hindi

एचडीएफसी (HDFC) बिजनेस लोन 2022 में कैसे ले || HDFC Business Loan 2022 में कैसे मिलेगा || HDFC Business Loan Interest Rate क्या है ?


Spread the love

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here