e-shram Card Benefits In Hindi For Students In 2022 | e-shram Card Online Apply 2022

e-shram Card Benefits In Hindi For Students In 2022

Spread the love

e-shram Card Benefits In Hindi For Students

भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय के द्वारा निर्धन एवं श्रमिकों वर्ग के लोगों के बेहतरी के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जाती रहती हैं। उसी योजना के अंतर्गत श्रम एवम रोजगार मंत्रालय ने श्रमिकों के लिए एक नयी योजना शुरू किया है। इस योजना से जुड़ने के बाद सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजना का लाभ सीधे उनके खाते में मिल जायेगी। इस योजना के बारे में सभी जानकरी जैसे :-

e-saram card online, e-saram card Apply, e-saram card online apply, e-saram card registration, e-saram card benefits, e-saram benefits, e-saram card in hindi, e-saram card online registration, e-saram card gov in, e-saram csc card, e-saram card self registration, e-saram card benefits in hindi, के बारे में इसी पोस्ट में आगे जानेंगे।

e-shram Card kya hai (What is e-shram Card) ई-श्रमिक कार्ड क्या है?

भारत सरकार द्वारा जारी किया एक कार्ड है जिसमे आपको कई सारी सुविधा मिलती है। सरकार वैसे लोगो को जो unorganised sector (असंगठित क्षेत्र) से जुड़ कर कार्य करते है। उनको लाभ पहुँचाने के लिए सरकार द्वारा यह इस योजना (eshram) की शुरुआत की गई है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको इसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा। आज तक के किसी सरकार के पास ये डाटा नहीं था कि, उनके देश में कितना असंगठित क्षेत्र में लोग काम करते है। इस योजना से सरकार के पास एक सही डाटा होगा, जिससे भविष्य में इसके लिए कोई भी योजना बना सके और उनको लाभ पहुँचा सके।   

असंगठित सेक्टर में कौन-2 लोग शामिल है?

इस सेक्टर में वैसे लोग आते है जो मजदूरी करते है, रिक्शा चलाने वाले, किसी के यहाँ घरेलू नौकर बन काम करते है, कुक का काम करने वाले, सफाई करने वाले, सेल्स मैन का काम करने वाले, हेल्पर का काम करने वाले, नाइ का काम करने वाले, मोची, किसी मशीन का ऑपरेटर, ठेला चलाने वाले दर्जी, ब्यूटी पार्लर में कार्य करने वाली महिलाये आदि। वैसे लोग भी इसमें आते है जो वेतनभोगी होते है पर उसे ESIC और EPFO जैसी सुविधा नहीं मिल रही होती। वे सभी लोग Unorganised Sector में आते है।

e-shram कार्ड योजना क्या है?

डिटेल्स भारत सरक़ार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
योजनाई-श्रम रजिस्ट्रेशन
वेबसाइट ई-श्रम पोर्टल (e-shram portal)
लाभार्थी कौन होंगे भारत के प्रत्येक श्रमिक
वर्ष2019
योजना लाभ राष्ट्रीय स्तर
श्रेणीसरकारी योजना (भारत सरकार)
ऑफिशियल वेबसाइट (e shram card online apply official website)Eshram.gov.in   (e shram gov in registration)
आवेदन करने की प्रक्रिया Online Apply (e shramik card online apply)
register e shram gov in / e-shram योजना की जानकरी

ई श्रमिक कार्ड के क्या फायदे है (e shram card benefits in hindi)?

सरकार द्वारा श्रमिको को लाभ पहुँचाने के लिए इस योजना की शुरुआत किया है। किसी भी व्यक्ति को इसका लाभ (e shram benefits) लेना है तो इसमें पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जब आप इस योजना में पंजीकृत हो जाते है तो आपको 2 लाख का दुर्घटना बीमा ((Accidental Insurance Cover) मिलता है। साथ ही साथ आंशिक रूप से विकलांगता होने पर 1 लाख का बीमा मिलता है।

जिसका लाभ आपके पंजीयन करने के बाद से जब कभी आपकी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो आपके परिवार को 2 लाख रुपया दिया जाता है। आंशिक विकलांग होने पर 1 लाख आपको मिलता है। इसके अलावे इस योजना में पंजीकृत व्यक्ति को 4 माह तक 500 रुपये भी दिए जा रहे हैं। ये रकम श्रमिकों के सीधे बैंक अकाउंट में 1000 रुपये की दो किस्त में भेजी जायेगी।

इसे भी पढ़े:- आधार कार्ड पर लोन-2022 || Aadhar card se Loan Kaise Le

IDFC First Bank Millennia Credit Card Apply – Hindi | IDFC Millennia Credit Card Online Kaise Apply Kare

[Top]151 Business Ideas in Hindi || कम लागत और अधिक मुनाफा वाले 151 बिजनेस आइडियाज।

घरेलू महिलाओं के लिए 5 उद्योग-2022 || 5 सफल बिज़नेस आईडिया घरेलू महिलायें के लिए -2022

e-shram कार्ड में कौन-2 पंजीकरण करा सकता है? / e shram card self registration

  • चौकीदारी करने वाले
  • बांध  प्रबंधक ,भवन निर्माण के अधीन कार्य करने वाले
  • झोपडी छाने वाले
  • लकड़ी का काम करने वाले
  • लोहार का काम करने वाले
  • प्लम्बर फिटिंग का काम करने वाले
  • इलेक्ट्रिक काम करने वाले
  • सड़क निर्माण के लिए चट्टान तोड़ने वाले
  • पेंटिंग कार्य करने वाले
  • बिल्डिंग निर्माण करने वाले
  • पॉलिस करने वाले
  • राजमिस्त्री
  • वेल्डिंग का कार्य करने वाले
  • ईंट निर्माण के लिए भट्टों पर काम करने वाले आदि।

e-shram कार्ड के लिए Eligibility क्या है? / ई-श्रम कार्ड पंजीकरण के लिए क्या योग्यता है?

 इस योजना में रजिस्ट्रड होने के लिए आपको ये शर्त पूरी करनी होती है। 

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • व्यक्ति की उम्र 16 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आपकी आय 15000 से कम होनी चाहिए।
  • आप सरकार की ESIC और EPF की सुविधा नहीं ले रहे हो।

आप ये शर्त  को पूरा कर रहे है तो आप इस योजना में पंजीकरण करा लाभ उठा सकते है।

ई-श्रम कार्ड का पंजीकरण कैसे करा सकते है?

ई-श्रम कार्ड पंजीकरण (e-Shram Card Registration) प्रक्रिया (ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं) बहुत ही सरल है। इसको आप तीन तरह से करा सकते है। 

  1. जिले और उप-जिलों में राज्य सरकार के क्षेत्रीय ऑफिस द्वारा रजिस्ट्रेशन – इस सरकारी कर्मचारी आपके आवेदन को भरता है आपका पंजीकरण कराता है।
  2. CSC (common service center) के माध्यम से पंजीकरण कराना – इसमें आप किसी भी CSC पर अपना आधार ले जाकर इसमें रजिस्ट्रेशन करा सकते है। इसके लिए आपसे वे कुछ सर्विस चार्ज भी ले सकते है।
  3. e shram gov in self registration (स्वयं पंजीकरण) – इसमें आप खुद से भी सभी निर्देशों को समझ कर इसमें अपना पंजीकरण कर सकते है। पंजीकरण की प्रक्रिया को स्टेप बय स्टेप फील करें और उसे पूरा करेंगे।

e shram card online apply 2022 / e shram card new apply

इस योजना से जुड़ने के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई (esaram card online, i sram card online apply) कर रजिस्ट्रेशन करा सकते है। पंजीकरण के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट www.eshram.gov.in पर विजिट करना होगा। आप इस लिंक पर click करते है तो आप उस साइट पर redirect हो जाते है। उसके बाद आप इन प्रोसेस को फॉल कर सकते है-

  • यहाँ अपना आधार कार्ड नंबर डाल कॅप्टचा भरे। उसके बाद आपके पास एक OTP आता है।
  • उस OTP को डाल कर अपना आधार सत्यापित करे।
  • उसके बाद अपना पेर्सनल डिटेल्स भरे।
  • इसमें आप अपना एजुकेशनल डिटेल्स, अपने पते का विवरण डालें और आगे बढे।
  • अपना बैंक डिटेल्स भरे और next पर क्लिक करे।
  • यहाँ आपको एक  स्व-घोषणा का एक पेज आता है। उसको चेक कर ले और उसको सेव भी कर ले। उसके बाद उसको सबमिट कर दे।
  • एक फाइनल OTP आता है उसे भरकर सबमिट करे।
  • उसके बाद आपका UAN (Unique Account Number) Card जेनरेट हो जाता है।
ऑफलाइन ई-श्रम कार्ड पंजीकरण कैसे करा सकते है?

सरकार आपको ऑफलाइन भी पंजीकरण की सुविधा दे रही है जहाँ ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा नहीं है वही आप ऑफलाइन भी इसको अप्लाई कर सकते है। इसकी सुविधा आपके जिले की श्रम विभाग में होती है।   

  • आपको अपने जिले का श्रम विभाग का पता कर वहाँ विजिट करना होगा।
  • वहाँ सम्बंधित अधिकारी से बात कर फॉर्म माँगे।
  • उस फॉर्म को अच्छे से समझ कर सही-2 भरे।
  • फॉर्म को सही-2 भरने के बाद उसमे जो भी सपोर्टिंग पेपर माँगे जा रहे हो उसके साथ संलग्न करे।
  • अपने फॉर्म को उस ऑफिस में जमा कर दे।
Conclusion:-

इस पोस्ट में आप ने e-shram Card Benefits In Hindi For Students In 2022 | e-shram Card Online Apply 2022 के अलावे ई-श्रम कार्ड से जुड़े सभी जानकारी के बारे जान गये होंगे। अब आप इससे जुड़ के इसका फायदा उठा सकते है। हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा, तो Plz इसे अपनों के साथ जरूर शेयर करे।  साथ ही नोटिफिकेशन को भी ऑन कर ले जिससे हर आर्टिकल की जानकारी आपको समय से मिलती रहे। साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी हमारे साथ कमेंट करके सांक्षा कर सकते है। आप इस मेल id newbusinessplan31@gmail.com पर मेल कर सकते है।

Que. e-sharm योजना की शुरुआत कब हुई थी?

Ans   इस योजना की शुरुआत भारत सरकार द्वारा अगस्त 2019 किया गया।

Que. e-sharm कार्ड में कितना पैसा मिलता है?

Ans. श्रमिक को 4 माह तक 500 रुपये दिये जा रहे हैं।

Que – e-sharm कार्ड के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?

Ans   इसके लिए आवेदक की उम्र 16 से 59 वर्ष तक होनी चाहिए।

Que.  श्रमिक कार्ड कब तक बनेंगे?

Ans   इसकी आखिरी तिथि 31 दिसंबर 2021 था जिसको बढ़ा दिया गया है।

Que.  श्रमिक कार्ड की दूसरी किस्त कब तक आएगी?

Ans.   इस माह के आखिरी तारीख तक यह क़िस्त आ जायेगी।

Que.  श्रमिक कार्ड किसका बनता है?

Ans   कोई भी व्यक्ति जिसका मंथली इनकम 15k से कम हो और जो ESIC और PF की सुविधा नहीं ले रहा हो।

इसे भी पढ़े :- Digital Marketing kya Hota hai in Hindi|Digital Marketing Meaning in Hindi

HDFC Credit Card Details, Benefits & Apply Online In 2022 – Hindi|2022 HDFC Credit Card Apply Online in 3 Easy Steps In Hindi

Pnb Patanjali Credit Card Kya hai | बाबा रामदेव ने 10 लाख  क्रेडिट लिमिट वाला Pnb Patanjali Credit card किया लॉन्च

App Se Online Paise Kaise Kamaye -2022 || मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए-2022

Best 5 Small Business Ideas 2022 India With Low Investment || Upcoming Business Ideas In India 2022


Spread the love
Dev: