5 लाख महीना कमाए Blog or Blogging Se ||  ब्लॉग्गिंग कैसे करे

0
842
Blog or Blogging Kya Hai
Blog or Blogging Kya Hai
Spread the love

Blog or Blogging Kya Hai – Blogging kaise kare या Blogging Kaise Shuru Kare  – इस सवाल से ज्यादा जरुरी है ये जानने की What is Blog, blog kya hai udaharan sahit samjhaie, Type of blog,  ब्लॉगिंग क्या है, what is blogging, अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें, blog post kaise karen, blogging se earning kaise kare.।

blogging kaise kare, blogging se earning kaise kare, blogging kya hai, blogging kya hai Hindi, blogging business kya hai, blog niche list, blogging kya hota hai, blogger meaning in hindi, कंटेंट राइटिंग कैसे सीखें, blogger meaning in hindi.

ब्लॉग क्या है (What is Blog) ? | Blog क्या होता है?

ब्लॉग का अर्थ – Blog डिजिटल वर्ल्ड का डिजिटली तरीका है। इसमें आप इंटरनेट पर अपना एक place रखते है, जहाँ आप किसी विषय, किसी मुद्दे, कोई खास जानकारी या कोई टिप्स के बारे में आर्टिकल लिखते है। हमारे द्वारा लिखी आर्टिकल को यूजर दुनिया के किसी कोने से उस प्लेस पर (आपके ब्लॉग के Domain Name से) आकर पढ़ते है। यूजर द्वारा इंटरनेट पर किसी इनफार्मेशन को जहाँ से पढ़ा जाता है वो जगह ही Blog है।

दूसरे शब्दों में कहे तो, Blog (web log) एक तरह का वेबसाइट है, जो ब्लॉगर द्वारा इंटरनेट पर आर्टिकल लिख कर पब्लिश किया जाता है।

ब्लॉग्गिंग (Blogging) क्या है – Blogging Kya Hai Hindi  अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें – इसके बारे में विस्तार से जानते है..

What is Blogging – हम अपने ब्लॉग पर प्रतिदिन आर्टिकल को लिखने और प्रकाशित करने के लिए जो activity करते है वो Blogging hota hai . ब्लॉगिंग एक स्किल है जिसमें हमें यह जानकारी होता है कि हम जिस टॉपिक पर कोई इंफॉर्मेशन लिखन रहे है उसको कैसे लिखना है। उस पोस्ट का टाइटल कैसा हो, उसका हेडिंग कैसे लिखना है। किस बात को हाईलाइट करना है। किस तरह के Tags यूज़ करना है जिससे लोग उस इनफार्मेशन तक पहुँच पाए। इंफॉर्मेशन को किस तरह से लिखना है जो सभी लोगों को आसानी से समझ में आए।

Blog or Blogging Kya Hai / Blog और Blogging में क्या अंतर है?

Blog (ब्लॉग मीनिंग इन हिंदी) – Blog kya hai udaharan sahit samjhaie 

  • ब्लॉग इंटरनेट पर बना एक प्लेस है जिसे कोई भी व्यक्ति अपने अनुसार बनता है। 
  • एक व्यक्ति जितनी मर्जी चाहे उतना ब्लॉग बना सकता है। 
  • ब्लॉग बनाने के लिए आपको Blog niche list बनानी होती है। उसमें से आप अपने रूचि के अनुसार Niche फाइनल कर सकते है। 
  • ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक डोमेन (Domain) लेना होता है। ये हर ब्लॉग के लिए अलग-2 होगा। 
  • ब्लॉग के लिए डोमेन लेने पर साल के अनुसार आपको पे करना होता है। 
  • ब्लॉग बनाने के लिए डोमेन को किसी भी होस्टिंग प्लेटफार्म पर होस्ट करना होता है। इसके लिए भी आपको कुछ पे करना होता है। उसके बाद ही आप अपना ब्लॉग बना सकते
    है। कुछ प्लेटफार्म पर ये सब कुछ फ्री भी उपलब्ध है। जैसे – ब्लॉगर जो गूगल द्वारा कण्ट्रोल किया जाता है।

Blogging कैसे करे (Blogging ka matlab kya hai) –

ब्लॉगिंग ब्लॉग बनाने में हम जितने भी प्रोसेस को करते हैं वह ब्लॉगिंग है। जैसे – ब्लॉग के लिए डोमिन खरीदना।  किस तरह का डोमेन अच्छा है और सस्ता है। डोमेन के लिए होस्टिंग कौन सा लेना है। अपने डोमन को कैसे होस्टिंग पर होस्ट करना है। आर्टिकल कैसे लिखना है। अपने वेबसाइट या अपने ब्लॉग पर यूजर को कैसे लाना है। उसके लिए कौनसे टॉपिक पर आर्टिकल लिखा जाये। अपने ब्लॉग पर लोगों को कैसे पहुंचाना जाये। अपने ब्लॉग में किस तरह की कीवर्ड्स यूज करना है। हेडिंग्स कैसे लिखना है।

ब्लॉग पर रेगुलर पोस्ट कैसे डालना है। किस टॉपिक पर आर्टिकल डाला जाए ताकि यूजर ज्यादा से ज्यादा हमारे ब्लॉग पर आये। इन सभी प्रोसेस को हम ब्लॉगिंग कहते हैं। 

ब्लॉग्गिंग के प्रकार (Type Of Blog) –

अभी तक में आप Blog or Blogging Kya Hai के बारे में तो समझ गए होंगे। इसके बाद आपके मन ये सवाल आ रहा होगा Blogging kaise Kare और Blogging se Earning Kaise Kare . आपका ये सोचना कि ब्लॉग कैसे बनाये से पहले Type Of Blog के बारे में जानना जरुरी है। जब आपको ये पाता होगा तो आप अपने रूचि और नॉलेज के अनुसार Niche का सेलेक्शन कर सकते है। आगे आपको article kaise likhte hain के बारे में जानकारी दी जायेगी। 

  1. Personal or Hobby Blogging (personal blog kya hota hai) – अपनी इंटरेस्ट के अनुसार लिखा जाता है। 
  2. Event Blogging (event blogging kya hai) – जो किसी फेस्टिवल पर हो। 
  3. Niche Blogging – Niche के अनुसार काम करने पर इनकम और रैंक होने का चांस होता है। 
  4. Micro Niche Blogging – किसी विषय का सबसे छोटा पॉइन्ट। जैसे – 10th में अभी विषय पढ़ना होता है लेकिन P.hd किसी टॉपिक पर करना होता है।  
  5. Affiliate Blogging – ये किसी प्रोडक्ट और सर्विस को बेच कर कमिशन कमाने का तरीका है। 
  6. Professional Blogging – इसमें आप किसी कंपनी को सर्विस देते है जिसके लिए आपको पेमेंट मिलता है। 

आप अपनी रूचि और नॉलेज के अनुसार High CPC वाले Blog Niche List बनाये। जिस Niche पर आप अच्छा आर्टिकल लिख सकते है उसको फाइनल कर उस पर आर्टिकल लिखे।

Blogging kaise Kare  / ब्लॉग्गिंग कैसे करे?

Domain – डोमेन यानि इंटरनेट पर रजिस्टरड आपके ब्लॉग या वेबसाइट का नाम। दुनिया में कही से भी इस नाम को सर्च किया जाये तो वही ब्लॉग या वेबसाइट दिखेगा। Domain को आप एक साल, दो साल या 5 साल के लिए रजिस्टरड करा सकते है। 

Hosting – डोमेन आपका नाम (newnusinessplan.in) हुआ और उस नाम का व्यक्ति कही न कही, किसी न किसी जगह तो रहता होगा। जिस प्लेस पर वह व्यक्ति रहता है वह उसका पता होगा। उसी तरह किसी भी Domain को होस्ट करने के लिए एक जगह चाहिए होता है जिसे हम Hosting कहते है। 

आप ब्लॉग्गिंग शुरू कर रहे है तो आप Hostinger के प्लान के साथ जा सकते है। Hostinger के प्लान्स नये ब्लॉगर के लिए affordaible होता है। दूसरी बात वेबसाइट को अच्छे से मैनेज करने के लिए जो भी टेक्निकल अस्पेक्ट चाहिए होता है वो सब मिल जाता है।

आप इस लिंक पर क्लिक कर Hostinger के सभी पालन को देख सकते है। – https://www.hostg.xyz/SH9M2

WordPress – ब्लॉग और वेबसाइट बनाने के लिए डोमेन और होस्टिंग हो गया। अब हमे ब्लॉग या वेबसाइट बनाना है। किसी भी वस्तु को बनाने के लिए बहुत से समान की जरुरत होती है। ब्लॉग बनाने के लिए जो भी हमें जरुरत होती है उन सभी चीज का कम्पलीट पैकेज WordPress है। ये होस्टिंग प्लान के साथ फ्री होता है। आप बिना खर्च किये ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करे सोच रहे है तो आप Blogger के साथ जा सकते है। 

Theam – इससे हम अपने ब्लॉग और वेबसाइट को कैसा लुक देना चाहते है, कैसा डिज़ाइन रखना है। इन सभी बातो को थीम से ठीक किया जाता है। 

Keyword Research – ब्लॉग या वेबसाइट पर हम कोई भी आर्टिकल पब्लिश करते है तो, यूजर कीवर्ड के द्वारा ही किसी भी साइट पर जाता है। इसलिए आपके वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा यूजर (ट्रॅफिक) आये आपको अच्छे से कीवर्ड रिसर्च करना होगा। 

Traffic – किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग पर जितने लोग या यूजर आते है वही उसका ट्रैफिक होता है। जितना अधिक आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक होगा उतना ही अधिक आपका इनकम होगा। 

Affiliate Program  – ये एक तरह का इनकम का तरीका है। इसमें आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन करते है, और जब कोई यूजर उस सर्विस को देखता या खरीदता है तो आपको कमिशन मिलता है। वही Affiliate Program होता है।  

इसे भी देखे:- Digital Marketing Kya Hota Hai

Blog se Earning kaise kare – ब्लॉग से इनकम कैसे होती है

हम कोई ब्लॉग या वेबसाइट बनाते है तो हम जरूर सोचते है उससे अच्छी इनकम हो। अच्छी इनकम तब ही होगी जब यूजर हमारे ब्लॉग पर आयेंगे और हमारे पोस्ट को पढ़ेंगे। जितनी ही ट्रैफिक हमारी वेबसाइट पर होगी उतना ही इनकम होगी। कभी-2 हमारी ब्लॉग की कोई पोस्ट या कोई कीवर्ड वायरल हो जाती है तो, सिर्फ एक कीवर्ड ही हमें लाखो का इनकम करा देता है।

हम अपने बोल्ग या वेबसाइट पर कई तरीको से इनकम कर सकते है। सबसे अधिक और आसान होता है Google Adsense. इसमें गूगल अपना विज्ञापन रन करता है जिसके बदले हमें पैसे मिलते है। इसे अलावे भी कई तरीके है जिससे हम अपने Blog se Earning kar sakte hai.

Affiliate Marketing 

Sponsorship

Coupon Code  

Promotion 

इनसे भी इनकम तब ही होगी जब आप इन सभी स्टेप को सही ढंग से फॉलो करेंगे। इन तरीको को सही ढंग से इम्प्लीमेंट करते है तो आपका इनकम कई गुना बढ़ सकता है। 

Trending Topic – उसी टॉपिक को चुने जो ट्रेंड में हो। उसका सर्च वॉल्यूम अधिक हो। 

Keyword – हर पोस्ट किसी न किसी कीवर्ड पर ही ट्रेंड करता है। इसलिए low competition और High Search वॉल्यूम वाले कीवर्ड फाइंड करे। 

Heading – पोस्ट में अच्छा हैडिंग बनाये। इसके साथ ही सब हैडिंग का भी यूज़ करे। 

Social Media – हर पोस्ट को सोशल मीडिया ग्रुप में शेयर करे जिससे ट्रैफिक आने की चांस बढ़ जाता है।  

SEO – आर्टिकल को SEO के अनुसार लिखे जिससे आपकी पोस्ट जल्दी रैंक हो सके। 

इन सभी स्टेप्स को आप फॉलो करते है तो आपकी इनकम और भी बढ़ जाएगी। 

Conclusion:-

इस पोस्ट में आपने जाना Blog or Blogging Kya Hai. हम ब्लॉग्गिंग कैसे करे ? Blog se Earning kaise kare के बारे में पूरी डिटेल्स में जानकारी दी गयी है। इसके बाद भी आपका कोई सवाल हो जिसके कारण आपको ब्लॉग्गिंग शुरू करने में प्रॉब्लम हो रही है तो, आप हमे मेल या कमेंट कर पूछ सकते है। 

हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा, तो Plz इसे अपनों के साथ जरूर शेयर करे।  साथ ही नोटिफिकेशन को भी ऑन कर ले जिससे हर आर्टिकल की जानकारी आपको समय से मिलती रहे।  साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी हमारे साथ कमेंट करके सांक्षा कर सकते है।

*** आप किसी भी विषय पर लिखना चाहते है तो आप Article लिख कर हमें इस मेल id – [email protected] पर मेल कर सकते है। आपका आर्टिकल अच्छा होगा तो आपके नाम और पते के साथ आपके पोस्ट टॉपिक अनुसार अलग-2 वेबसाइट पर Publish किया जायेगा।

Que Blog और Blogging में क्या अंतर है ?

Ans Blog एक प्लेस है जहाँ इनफार्मेशन शेयर किया जाता है जबकि Blogging एक skill है।

Que Blogging और Content Writing में अंतर है?

Ans Blogging में आपको बहुत सरे वर्क होते है जबकि Content Writing मेआपको किसी भी टॉपिक पर लिखना होता है।

Que गूगल पर ब्लॉगिंग कैसे करते हैं?

Ans गूगल का ब्लॉगर फ्री साइट है जहाँ आप बिना कोई खर्च किये ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है।

Que हिंदी का टॉप ब्लॉग कौनसा है?

Ans कोई भी ब्लॉग या वेबसाइट हमेशा टॉप पर नहीं होता। कोई भी ब्लॉग कीवर्ड पर रैंक होता है।

इनकम के लिए अन्य पोस्ट को पढ़े:- Digital Marketing Kya Hota Hai

Best 5 Small Business Ideas 2022 India With Low Investment || Upcoming Business Ideas In India 2022

तुरंत लोन कैसे मिलेगा 2022 ? || बैंक लोन नहीं दे तो क्या करें ?

Zest Money Personal Loan कैसे ले?|| Zest Money से 0% Interest पर लोन कैसे ले?

Youtube से पैसे कैसे कमाए
एचडीएफसी (HDFC) बिजनेस लोन 2022 में कैसे ले || HDFC Business Loan 2022 में कैसे मिलेगा || HDFC Business Loan Interest Rate क्या है ?

{Top-11} Street Food Business Ideas-Hindi | fast food business ideas-2022


Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here