Best 5 New Small Business Ideas India| New Small Business Ideas In Hindi

0
369
Small Business Ideas 2022 India
Small Business Ideas 2022 India
Spread the love

Best 5 Small Business Ideas 2022 India With Low Investment – आप कोई व्यापार करने की सोच रहे लेकिन आपके पास बहुत ही कम पूंजी है तो आप यहाँ दिये जा रहे Small Business Ideas में से कोई बिजनेस पर काम कर मुनाफा कमा सकते है। पुरुष हो या महिला इस काम को वो अपने घर से ही कर सकते है।

A new business ideas, Best business 2022, village business ideas in Hindi, low-cost business ideas with high profit, Small Business Ideas youtube, Marketing for Small Business Ideas,

Best 5 Small Business Ideas 2022 India

कोई भी बिजनेस शुरू करना हो. चाहे वो small business ideas/small business ideas from home तो भी उसमे बहुत सारे प्लानिंग और स्ट्रेटजीस बनानी पड़ती है। किसी भी बिजनेस की सफलता उसके प्रॉपर प्लानिंग एंड इम्प्लीमेंटेशन पर निर्भर है। बिजनेसमेन को अपने बिजनेस की ये जानकारी तो होनी ही चाहिए। 

  • आपके बिजनेस का मार्केट साइज 
  • आपके कस्टमर 
  • मार्केट पोटेंशियल 
  • उस एरिया का मार्किट सेनेरिओ 
  • मार्किट ट्रेंड 
  • मार्केट डिमांड 
  • कॉम्पिटिटर 
  • उनके मार्केट कवरेज / लीडरशिप 
  • जब आप इन सब बातो को पता रखते है तो आप कोई भी बिजनेस low investment business ideas हो या home based business ideas हो शुरू कर सफल भी हो सकते है। 

Top Best 5 Profitable Low-cost Business Ideas / small business ideas for women

  1. मशाला पैकिंग 
  2. पूजा बत्ती (रुई)
  3. पापड़ मेकिंग 
  4. पूजा धुप बत्ती 
  5. होम टूशन

मशाला पैकिंग (Small Business Ideas 2022 India) –

मशाला एक ऐसा सामान है जिसकी जरुरत हर घर में हर दिन होती है। इसके बिना कोई भी कुकिंग का काम नहीं हो सकता। इसी कारण हमारे देश में मशाला पैकिंग का बिजनेस बहुत ही बड़ा है। इस बिजनेस में बड़े  से बड़े पूंजीपति और गॉंव के छोटे से छोटे लोग भी इस काम काम को कर रहे है।

अगर आप कम पूंजी (कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये) में इस काम को करने को सोच रहे है तो शुरू कर सकते है। इस काम को आप 20 से 25 हजार में भी शुरू कर सकते है। इसमें इतने सारे आइटम्स है जिसमे से किसी एक को लेकर शुरू कर सकते है। 

मशाला पैकिंग में 3 तरह की पैकिंग का काम होता है…. 

  1. पॉउडर मशाला 
  2. खड़ा/ताबूत मशाला 
  3. पेस्ट मशाला 

पॉउडर मशाल – इसमें वैसे मशाले है जिनकी डिमांड पॉउडर में होती है। जैसे – लाल मिर्च, धनिआ, हल्दी, जीरा, सब्जी मशाला, मीट मशाला, बिरयानी मशाला, मछली मशाला, सांभर मशाला आदि। इस काम को भी आप कर सकते है लेकिन इसमें बहुत ही बड़े-2 कंपनी का प्रोडक्ट मार्किट में है। जिस कारण आपको सफल होने में बहुत ही समय लगेगा। 

खड़ा/ ताबूत मशाला – मशाला का ये पार्ट अभी बड़ी कम्पनियो से बचा है। आज गॉंव से लेकर शहर तक लोग कम पूंजी low investment business in hindi में इस काम कर रहे है। इस काम में सबसे अधिक कुछ खास मशालों की है। जैसे – गरम-मशाला, तेज-पत्ता, खड़ा राई, छोटी इलायची, जीरा, लाल मिर्च, काली मिर्च, धनिआ आदि। इस business for women at home / home business ideas for women ही इसको ज्यादा करती है। 

पेस्ट मशाला –  आज शहरो के साथ गॉंव में भी इसकी माँग आ रही है। इनमे कुछ ही मशाले है। जैसे – गार्लिक पेस्ट और जिंजर पेस्ट है। ऐसे मशालों की लैफे नहुत ही कम होती है। इसलिए शुरुआत में इसमें हाथ नहीं डाले तो अच्छा है। 

मशाले बिजनेस में इतने सारे आइटम्स है जिसमे आप काम शुरू कर सकते है। अगर आप किसी जॉब में भी है तो इसको part time business ideas in hindi की तरह भी एक स्टॉफ रख कर कर सकते है।

पूजा बत्ती (रुई) (Business Ideas In Hindi 2022)  – 

भारत में इसकी जरुरत लगभग हर घर में होती है। इसलिए इसका मार्किट ग्रोथ भी अच्छा है। पहले इसमें लोगो के पास कोई खास ऑप्शन नहीं था। लोग रुई से ही बत्ती बना काम चला लेते थे। लेकिन आज एक छोटी सी मशीन से कई तरह के बत्ती बना सकते है।

अगर आप business ideas in hindi with low investment ढूँढ रहे तो ये एक बेस्ट आईडिया आपके लिए हो सकता है। यह small business ideas for women भी है क्योकि इस काम को महिलाये घर बैठे ही कर सकती है। आप इस काम को २५ हजार में ही शुरू कर सकते है। 

इसमें कई तरह के बत्ती आते है। जैसे- गोल बत्ती, छोटी लम्बी बत्ती, बड़ी लम्बी बत्ती, घी गोल बत्ती आदि। आप चाहे तो खुद से मशीन खरीद कर इस काम को शुरू कर सकते है। दूसरा आप किसी कंपनी से अपने ब्रांड नेम से उनसे तैयार माल लेकर इस काम को कर सकते है। बहुत  ही कम पूंजी में भी इस काम को शुरू कर अच्छा मुनफा कमा सकते है।  इस काम में आपको 30 से 40 % तक मुनफा हो सकता है।

पापड़ मेकिंग (Home Business Ideas For Women )

पापड़ मेकिंग का काम लघु उधोग में आता है। इस काम के लिए आपको 50 प्रतिशत तक का सब्सिड़ी लोन भी मिलता है। सरकार इस कामको सीखने के लिए फ्री ट्रैंनिंग की सुविधा मुहैया कराती है। उस ट्रैंनिंग सर्टिफिकेट के आधार पर आप लोन के लिए अप्लाई कर लोन ले सकते है।

ये Business ideas for women at home है। वैसी महिलाये जो अपने घर के काम के बाद कुछ करना चाहती है तो वो इस काम को कर सकती है। 

आप इस काम को कम पूँजी में भी शुरू कर सकते है। शुरू में आप अपने लोकल मार्किट में ही इसको सप्लाई करे। जैसे-2 इसका डिमांड आये आप इसका प्रोडक्शन बढ़ा सकते है। 

पूजा धुप बत्ती (2022 new business ideas)-

इस काम को आप 1 लाख में पूरा सेट-अप कर कर सकते है। जिसमे एक मशीन लगेगा। जिससे आप धुप बत्ती को तैयार करेंगे। इसमें आपको उसका पूरा रॉ मटेरियल चाहिए होगा। आप जितना किलो का माल तैयार करना चाह रहे है उतना रॉ मटेरियल रखना होगा।

मेन रॉ मटेरियल एक ही होगा। उसी में आप जितना वैरिएंट (प्रकार) का धुप बत्ती तैयार कर सकते है। मार्केट में ये कई सुगंध मिलता है। जैसे जैस्मिन, मोगरा, गुलाब, लोहवान, चन्दन आदि। इस तरह से आप इसको  बना कर इस काम को कर सकते है। 

दूसरा आप चाहे तो किसी से अपने नाम का माल तैयार करके भी माँगा सकते है। अगर आपको मार्केट का कोई भी अनुभव नहीं है तो शुरू में आप माल माँगा कर ही बेच कर मार्किट आईडिया ले सकते है। 

होम टूशन (without investment business in hindi)-

इस काम को करने के लिए आपको किसी इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं (no investment business ideas in hindi) है। आप को किसी भी विषय की जानकारी है तो इस काम को कोई भी business ideas for women at home या part time business ideas in hindi की तरह शुरू कर सकते है।

ये काम हमेशा से ही प्रॉफिटेबल ही रहा है। स्टूडेंट्स के लिए तो ये अपने खर्चे उठाने का अच्छा तरीका है। बहुत सारे लोग इसको करियर के रूप में भी इसको करते है। लॉक डाउन में स्टूडेंट्स को स्टडी का नया तरीका मिला Online Classes. आप भी अपने इस काम को Online Business Ideas 2022 में ऑनलाइन पढ़ा कर पैसे कमा सकते है।   

निष्कर्ष :-

इस पोस्ट में 5 Small Business Ideas 2022 India With Low Investment बताये गए है। ये बिजनेस हमेशा प्रॉफिट देने वाला बिजनेस है। चाहे इसको आप Low Invetment Business Ideas के तौर पर काम करे या हैवी इंवेस्टेन्ट लगाकर। इससे आप मुनाफा कमा सकते है।

हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा, तो Plz इसे अपनों के साथ जरूर शेयर करे।  साथ ही नोटिफिकेशन को भी ऑन कर ले जिससे हर आर्टिकल की जानकारी आपको समय से मिलती रहे। साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी हमारे साथ कमेंट करके सांक्षा कर सकते है।

इसे भी पढ़े :-

Top-21 Business Ideas in Hindi With Low Investment in 2022 |

कम पूँजी मे नये बिज़नेस (Small Business) आइडिया

25 Food Business Ideas In Hindi || फ़ूड बिजनेस आईडिया-2022

आधार कार्ड पर लोन-2022 || Aadhar card se Loan Kaise Le


Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here