सिर्फ 25 हजार में Food Business कैसे शुरू कर एक लाख महीना कमाए

0
235
Food Business Idea 2022
Spread the love

Food Business Idea 2022 / Best Small Business Ideas

small business ideas : आप कम पूँजी में कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो हम आपको एक बिजनेस आइडिया के बारे में इस पोस्ट में बता रहे हैं जिसकी डिमांड साल भर रहती है। इस काम को आप घर बैठे (home business ideas) ही शुरू कर बंपर कमाई कर सकते हैं। आइये जानते है इस बिजनेस के बारे में।

poha manufacturing process, small business ideas in hindi, small business ideas for men, rural area small business ideas, small business ideas food, home manufacturing business ideas

Food Business Idea 2022 /Poha Manufacturing

हर व्यक्ति के लिए सुबह का नाश्ता बहुत जरूरी होता है हमारे पूरे दिन का अच्छी शुरुआत के लिए सुबह का महत्वपूर्ण पार्ट होता है। हम आज जिस बिजनेस की बात करने वाले है वो सुबह के नास्ते के साथ कई तरह से इस्तेमाल किया जाने वाला प्रोडक्ट है। 

पोहा – इस नाम से सभी अच्छी तरह से परिचित है। इसका इस्तेमाल कई जगह पर अलग-2 तरह से किया जाता है। जैसे – नमकीन पोहा के साथ जलेबी, दही चूड़ा, चूड़ा फ्राई और चूड़ा मिक्सचर आदि। 

Poha ManufacturingPlant / small business ideas from home

पोहा बनाने का बिजनेस एक कम लागत और सफल बिजनेस है। इस काम में बहुत ही कम जोखिम है। इस काम को गाँव (best business in small town) से भी कोई शुरू कर सकता है।

इस काम में अच्छी बात ये है की इस प्रोडक्ट की डिमांड हर जगह और सभी मौसम में एक सा ही रहता है। कुछ शहरो में तो इसकी बहुत की डिमांड सालो-भर रहती है। जिसभी काम में डिमांड अच्छी रहेगी इसमें रिस्क कम होगा। इसलिए इस काम से आप अच्छी कमी कर सकते है।

Poha ManufacturingPlant

Rice Flakes or Poha Making Business Licence

पोहा मेकिंग प्लांट शुरू करने के लिए आपको कुछ लाइसेंस की जरुरत हो सकती है। गाँव में अभी भी इसकी कोई जरुरत नहीं है,परन्तु शहरो में इसकी जरुरत होगी।

  • बिजनेस लाइसेंस – आपके जिला या नगर निगम से।
  • FSSAI Licence – ये आपके जिला के फ़ूड एंड सेफ्टी विभाग से मिलेगा।
  • Polution – इसको आप जिला पर्यवरण विभाग से ले सकते है।

Poha Manufacturing Plant Cost

इस काम की शुरुआत के लिए आपको एक पोहा प्रोसेसिंग यूनिट लगाना होता है। एक Poha ManufacturingPlant की शुरूआती कीमत 2 लाख होता है। इसके साथ ही आपको कुछ अन्य सेट-अप भी करने होंगे जिसके लिए आपको 50 हजार तक का खर्च आता है।

इसमें कई तरह के मशीन आते है जिनकी क्षमता अलग-2 होती है। उसी अनुसार इसकी कीमत भी है। आप अपने जरुरत के अनुसार मैं का चुनाव करे। कुछ मशीन के बारे में निचे बताये जा रहे है। आप देखे

poha making Machine price

Poha Manufacturing Plant Set place Requirement

इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आप कम से कम 600 वर्ग फ़ीट की जरूरत होगी। इस जगह में आप इन मशीन का सेट-अप कर सकते है। एक मेन पोहा मशीन, कच्चा माल को तैयार करने के लिए भट्टी, आप छोटा पैकिंग करते है तो पैकिंग मशीन के अलावे बड़े ड्रम आदि।

आप शुरू में कम माल तैयार करे। उसको मार्किट सेल करे जब आपका माल अच्छे से सेल होने लगे तो आप अपनी प्रोडक्शन भी बढ़ाए।

Poha Manufacturing Plant के लिए कैसे मिलेगा लोन ?

भारत सरकार युवाओ को खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन (Khadi and Village Industries Commission / KVIC) के अंतर्गत कई सारी प्रोजेक्ट के लिए लोन देती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, पोहा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने में लगभग 2.45 लाख रुपये का खर्च आता है।

सरकार ऐसे प्रोजेक्ट के लिए 90 फीसदी तक का लोन मुहैया करता है। आपको इस पुरे प्रोजेक्ट का केवल 10 प्रतिशत ही लगाने होंगे। यानि आपको सिर्फ 25 हजार रुपया ही लगाने होंगे। आपको ऑनलाइन लोन अप्लाई करने के लिए ऊपर दिए साइट पर क्लिक कर जानकारी ले सकते है। साथ ही आप लोन के लिए Apply भी कर सकते है।

Poha Manufacturing Business Profit ?

आप एक दिन के लिए 10 क्विंटल धन लेते है है तो 15-18 हजार में मिल जायेगा जो कम या ज्यादा हो सकता है। इसको प्रोसेआसानी से ले सकते है। इसकी कीमत अलग-2 होगी। जैसा आप क्वालिटी लेंगे वैसा कीमत देना होगा। 

र करने तक में आपका खर्च 20 हजार तक हो जायेगा। 

इसको आप मार्किट में 28 से 30 हजार तक में बेच सकते है। 

आपकी लागत 21 हजार 

बेचा लगभग – 28 हजार 

कुल मुनाफा – 7 हजार यानि 25-से 30 प्रतिशत का मुनाफा। 

Conclusion

आज के इस बिजनेस आइडियाज पोस्ट में पोहा मेकिंग प्रोसेस के बारे में बताया गया है। इस काम को आसानी से शुरू किया जा सकता है। आप चाहे तो कुछ स्टॉफ के मदद से भी इस काम को कर सकते है। इस बिजनेस से सम्बंधित जानकारी आगे भी अपडेट किया जायेगा। हमें उम्मीद है की ये पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी तो आगे लिए नोटिफिकेशन को ों रखे ताकि आपको सही समय पर सही जानकरी मिल सके।

कुछ अन्य जरुरी जानकारी:-

PM Kisan 12th Installment Status Check 2022 / PM Kisan Samman Nidhi Yojana12th Installment 2022

[Top] 151 Low Investment Business Ideas in India

e-shram Card Benefits In Hindi For Students In 2022 | e-shram Card Online Apply 2022

{2022} आधार कार्ड पर लोन कैसे मिलेगा || Aadhar card se 50000 Loan Kaise Le-2022

2 लाख का KreditBee App se Instant Loan Kaise Le// KreditBee Loan App Details In Hindi.


Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here