सिर्फ 4000 से Balloon Decoration Business: कमाई 2 लाख | Birthday Decoration Business Ideas

2
1135
Balloon Decoration Business
Balloon Decoration Business
Spread the love

Balloon Decoration Business Paise Kaise Kamaye

Best 10 Seasonal Business Ideas in Hindi, Low Investment Business Ideas (Hindi), design a business model, home decoration business ideas, decoration business names, interior design businesses near me, starting a home decor business. Event Decoration Business,

Decoration Business Se Paise kaise kamaye

शादी का सीजन हो चाहे कोई फंक्शन पार्टी सजावट के बिना तो अधूरा ही रहेगा। सजावट में भी अगर बलून डेकोरेशन(balloon sajawat) ना हो तो पुरे  सजावट के बाद भी कुछ कमी लगता है। इसका कारण है की बहुत पहले से ही हम अपने छोटे से छोटे पार्टी (बैलून डेकोरेशन बर्थडे) में इसका उपयोग करते है।

आज हर फंक्शन और पार्टी का सजावट बलून के बिना अधूरा ही लगता है। उसमे भी आज बैलून को नए ढंग से सजाया जा रहा की उससे हर सजावट और भी खूबसूरत लग रहा है। बैलून डेकोरेशन बिजनेस का काम  Best 10 Seasonal Business Ideas in Hindi  में एक बिजनेस आईडिया है जिसको आप शुरु कर अच्छा पैसा कमा सकते है।

शादी की पार्टी हो या कोई बर्थ डे पार्टी हो, चाहे कोई सेलिब्रेशन पार्टी हो बलून के सजावट को छोटे तो छोटे अब तो बड़े लोग भी इसको पसंद कर रहे है। बलून से इतनी अच्छी-2 कलाकृति (टेडी बेयर, मिक्की माउस और भी फनी कॅरेक्टर), बनाकर लगाई जा रही है, और हर कोई इसको पसंद कर रहा है। लोगों द्वारा इस को जितना ज्यादा पसंद किया जा रहा है, उतना ही इस बिजनेस की डिमांड बढ़ रही है। वैसे युवा के लिए New Small Business Ideas in Hindi है जिसको सिर्फ 5 हजार से शुरु कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े :- Online Business Ideas in Hindi,

Top – 5 Side Business Ideas For Ladies at Home In Hindi – 2022 | बेस्ट पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज इन इंडिया

Balloon Decoration Business idea

Balloon Decoration Business का काम तो बहुत ही पुराना है, पर बदलते समय ने इस बिजनेस को भी अपग्रड किया है। बलून सजावट बिजनेस में लोगो के डिमांड के अनुसार कलाकृति लगाकर सजाया जा रहा है। इसी कारण लोगो के हर पार्टी में इसकी डिमांड है। सजावटकर्ता कलाकृतियों पर लाइट का भी सही इस्तेमाल से पार्टी में रौनक बढ़  जाता है।

1st Birthday Decoration For Boys / Party Propz Happy Birthday Decoration Kit

हर व्यक्ति के लिए उसके बच्चे का पहला जन्मदिन बहुत ही खास होता है, क्योकि आज से ठीक एक साल पहले एक को माँ-बाप बनने की ख़ुशी मिलती है। इसलिए ये पल उनके लिए बहुत ही खास होता है। वे चाहते है कि इस पल को अपनी ज़िन्दगी के हसीन लम्हों में सवार कर रखे। वो इस पल को अच्छे से डेकोरेट करना चाहते है। वे कई तरह के डेकोरेशन आइडियाज जैसे Happy Birthday decoration Diy Combo set with Balloon Garland arch tape, Fairy LED lights, Birthday gift for girls के लिए Birthday Decoration Kit सर्च करता है। इसके अनुसार कोई भी इस काम को कर सकता है।

Balloon Decoration Business Plan In Hindi / What Equipment Is Needed for a Balloon Business?

इस काम को शुरु करने के लिए आपको ना तो बहुत पैसो की जरुरत है, ना कोई जगह और समय की। इस काम का आपको कोई अनुभव नहीं है तो शुरु में किसी कारीगर के साथ 10 दिन तक रह कर भी इस काम को सीख सकते है। उसके बाद आप 2 बैलून फुलाने वाले मशीन ले जिसकी कीमत मात्र 5000 रूपया है। वैसे मार्केट में ये मशीन आसनी से मिल भी जाता है लेकिन इसको लेने से पहले कुछ बातो का ध्यान जरूर से दे।

ATORSE Two Nozzle Electric Air Balloon Pump

ATORSE CALANDISRambot
About Product ATORSE Two Nozzle Electric Air Balloon Pump Multifunctional for Festival BirthdayCALANDIS Two Nozzle Electric Air Balloon Pump Multifunctional for Festival BirthdayRambot Electric Portable Dual Nozzle Balloon Pump Machine Birthday House Anniversary Party Bedroom Decoration

How To Start a Decorating Business

आप अपना एक कार्ड बनवाये। उसको आप अपने हर परिचित को दे और बताये अपने बिजनेस के बारे। फिर अपना कार्ड फूल सजावट वालो दे उनसे संपर्क बनाये,और उनसे बोले कोई आर्डर हो तो आपको दिलवाये। उसके बाद मैरिज हॉल वालो से भी मिले और अपने बिजनेस के बारे में बताये। इस तरह हर अपने परिचत को सपने बिजनेस के बारे में बताये।

Decoration images for stage

बैलन सजावट के काम से एक सीजन में कितना मुनाफा कमा सकते है ?

आप एक छोटे से आर्डर से भी कम से कम 9000 रूपया कमा सकते है। आपको कोई आर्डर मिलता है तो आप उसको बैलन के पर पीस के हिसाब से पैसे लेते है। आप एक बैलन का 4-5 रुपया ले सकते है। एक शादी के सजावट में कम से कम 3 से 4  हजार तक बलून का इस्तेमाल हो जाता है। उसी हिसाब से आप आर्डर बुक कर सकते है। वैसे हर जगह का रेट कुछ अलग हो सकता है। लेकिन अधिकतर जगह यही रेट है।

आपको एक बलून 0.9 पैसा का आएगा उस हिसाब से आपको 3000*0.9 = 2700 रुपये का आएगा।

*   एक स्टाफ रखते है तो 300 रुपया उसको देंगे तो आपका टोटल खर्च = 2700+300= 3000 रूपया।

*  आपको कितना प्रॉफिट होगा 12000 – 3000 = 9000 रूपये का मुनाफा (ये कम या अधिक हो सकता है) .

यदि आप एक सीजन में 20 आर्डर बुक करते है तो आप खुद सोच ले कितना मुनाफा कमा सकते है। एक साल में कितना आर्डर बुक कर सकते है और कितना मुनाफा कमा सकते है। जितना आपका काम अच्छा होगा उतना ही आपका डिमांड होगा, और जितना डिमांड उतना ज्यादा मुनाफा कमा सकते है।

Decoration images for Gate

Balloon Decoration Business Plan से हम हमेशा ही कमा सकते है। 

बैलून सजावट (balloon sajawat) का काम बहुत ही सालो से होते आ रहा है। वक़्त के अनुसार इसकी डिमांड बढ़ते ही जा रहा और आगे भी बढ़ता ही रहेगा। आने वाले समय में बहुत कुछ बदलते रहेगा और इस बिजनेस की मांग भी बढ़ते रहेगा। आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन लेकर भी अपने बिजनेस को बढ़ा सकते है।

इससे आपके कस्टमर को आपसे जुड़ने में आसानी होगी। आज का वक़्त ऑनलाइन का ज़माना है। इसलिए आपको भी अपने बिजनेस को फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप्प पर लाना होगा।

निष्कर्ष :- 

आज Balloon Decoration Business (बैलून डेकोरेशन सजावट) के बारे में आपको बताया गया है जो एक Low budget Business Idea In Hindi / low investment business ideas in india in hindi या कम पैसे मे अच्छा बिजनेस है।

आप चाहे तो पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज के तरह भी कर सकते है। इस बिजनेस को कोई भी कर सकता है। इसके के लिए आपको कोई खास अनुभव की जरुरत नहीं है। आप कुछ दिन में ही इस काम को सीख सकते है।

हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा, तो Plz इसे अपनों के साथ जरूर शेयर करे। साथ ही नोटिफिकेशन को भी ऑन कर ले जिससे हर आर्टिकल की जानकारी आपको समय से मिलती रहे। साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी हमारे साथ कमेंट करके सांक्षा करेंगे।

Que. 1  Balloon decoration Business कौन-2 कर सकता है ?

Ans.     इस Business को हर कोई कर सकता है। इसको आप part-time भी कर सकते है।

Que.2  Balloon decoration Business कौन सा मशीन चाहिए ?

Ans.     बैलून सजावट बिजनेस के लिए बैलून फुलाने वाली मशीन की जरुरत होगी।

Que. 3   Balloon फुलाने की मशीन की कीमत कितनी है ?

Ans.      बैलून फुलाने की मशीन की कीमत 2500 रुपये शुरू होती।

Que. 4  Balloon decoration Business से एक सीजन में कितनी कमाई हो सकती है ?

Ans.     इस बिजनेस (Balloon Sajawat) से एक सीजन में 1 से 1.5 लाख तक आसानी से कमा सकते है।

Que- डेकोरेशन का बिजनेस कैसे करें?

Ans कोई भी डेकोरेशन बिजनेस को कुछ महीने की ट्रैंनिंग लेकर खुद से शुरू कर सकते है।

Que. शादी में डेकोरेशन कैसे करें?

Ans शादी में आप फूल, बलून, लाइट और स्पेशल फॉग (जाड़े के समय) से अलग तरह का सजावट कर सकते है।

अन्य बिजनेस को शुरू करने के बारे में पढ़े :- 

Top 10 Crypto Currency List

Food Business Idea 2022: सिर्फ 25 हजार से कर सकते है शुरू / Evergreen Business Ideas In India

New Business Plan 

151 Business List In Hindi  

मुर्गी पालन का व्यापार

स्ट्रॉबेरी की खेती से 3 लाख

Best Business Ideas In India


Spread the love

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here