[Top] 151 Business Ideas in Hindi | कम लागत और अधिक मुनाफा वाले 151 बिजनेस आइडियाज

0
444
Best 151 Business Ideas In Hindi
Best 151 Business Ideas In Hindi
Spread the love

[Top]151 Business Ideas in Hindi || कम पूँजी के 151 बिजनेस आइडिया

कहते हैं न जहाँ चाह वहाँ राह – आप सोच रहे है कोई बिजनेस करने को और आप समझ नहीं पा रहे की कौन सा बिजनेस करें। एक तो आपको बिजनेस की जानकारी नहीं। अगर जानकारी है भी तो कुछ प्रॉब्लम के कारण बिजनेस करने से घबड़ाते है।

कुछ दिक्कते जो सबको परेशान करती है। जैसे – इतने कम पूंजी में कौन सा बिजनेस होगा ? बिजनेस को शुरु कैसे करें ? बिजनेस शुरु करने के लिए कौन सा लाइसेंस चाहिये, मशीन कौन सा चाहिए ?, रॉ मटेरियल कहाँ से मिलेगा?, तैयार माल कहाँ बेचेंगे आदि।

यहाँ आपलोगो को Best 151 Business Ideas In Hindi कौन-2 से है। Best Manufacturing Business Ideas in Hindi, Zero Investment Business Ideas in Hindi, कम पूँजी Business Ideas in Hindi, Small Business Ideas,  10 हजार में कौन सा बिजनेस होगा और 20 लाख में कौन सा बिजनेस आईडिया/प्लान है जिसको इस लेख में शामिल किया गया है। आप 1000 business ideas in hindi ढूंढ ले पर बेस्ट आपको यही 151 Business Ideas in Hindi होगा। 

151 Business Ideas in Hindi 2023 में आप कुछ Unique Business Ideas भी जानेंगे। 

इसके साथ ही इस वेबसाइट पर आपको बिजनेस सी जुड़ी हर छोटी सी छोटी जानकारी देने की कोशिश की जाएगी। इन जानकारियों की मदद से आप अपनी बिजनेस शुरु कर सकते है और सफलता पूर्वक अनपे बिजनेस को चला सकते है। तो आइये हम जानते है उन बिजनेस आइडियाज के बारे में… 

  1. बेकरी उद्योग (Bakery Plant )

  2. कुकिंग क्लासेज (Cooking Classes)

  3. पानी का बिजनेस (R.O. Plant)

  4. पानी का जार 20Lit ( Pet Jar Blowing Unit)

  5. नमकीन और मिक्सचर (Snacks & mixture Making Business)

  6. ग्रीन नर्सरी (Plant Nursery)

  7. पापड़ मेकिंग (Papad Making Business)

  8. अचार मेकिंग (Pickle Making Business)

  9. कैंडल मेकिंग उद्योग (Candle Making Business)

  10. अगरबत्ती उद्योग (Incense Stick Making Business)

  11. मछली पालन (Fish Farming) जूस शॉप (Juice Shop)

  12. आइस क्रीम पार्लर (Ice-Cream Parlor)

  13. आइस क्रीम मेकिंग प्लांट (Ice-Cream Manufacturing Plant)

  14. कोचिंग क्लासेज (Coaching Class)

  15. इलेक्ट्रिक सामान रिपेयरिंग (Electronic Equipment Repairing Shop)

  16. इलेक्ट्रिक शॉप (Electronic Shop (TV, Freeze, AC, Washing Machine)

  17. ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlor)

  18. नेल आर्ट (Nail Art)

  19. फ़ास्ट फ़ूड स्टॉल (Fast Food Stall)

  20. टेक अवे फूड्स  (Take Away Foods )

  21. शादी कार्ड प्रिंटिंग शॉप (Wedding Cards Printing Shop)

  22. मोबाइल शॉप बिजनेस (Mobile Shop)

  23. शादी कार्ड्स शॉप बिजनेस (Cards Shop)

  24. इवेंट मैनेजमेंट (Event Management)

Event Management Business Idea
2023 Best 151 Business Ideas in Hindi se paise kaise kamaye

151 Business Ideas in Hindi केMost Profitable Business Se Paise Kaise Kamaye

  • शादी सजावट बिजनेस (Wedding Decoration Shop)

  • गाड़ी सजावट बिजनेस (Wedding Car Flower Decoration)

  • डांस क्लास (Dance Classes)

  • फ्रीलांसिंग जॉब (Freelancing Job)

  • मसाला पैकिंग बिजनेस (Masala Packing Business)

  • बेसन पैकिंग बिजनेस(Besan Packing Business)

  • बैंकिंग बिजनेस पार्टनर (DSA (Direct Sales Associate)

  • सजावट बिजनेस (All Type of Flower Decoration)

  • टेलरिंग शॉप (Tailoring Shop)

  • लेडीज कपडा डिजाइनिंग वर्क (Ladies Cloth Design)

  • प्रोडक्ट ऑनलाइन सेल (Selling Product On Website)

  • ब्लॉग्गिंग (Blogging kaise kare)

  • फोटोस्टेट और लैमिनेशन शॉप (Xerox/Photostat & Lamination Shop)

  • मोबाइल रिपेयरिंग शॉप (Mobile Repairing Shop)

  • वेबसाइट डिज़ाइन वर्क ( Website Designing Work)

  • यूट्यूब (Youtube ke Video kaise banaye)

  • स्क्रीन प्रिंटिंग शॉप (Screen Printing Shop)

  • किराना दुकान (Grocery Shop)

  • वेडिंग प्लानर बिजनेस (Wedding Planner)

  • जिम ट्रेनर (ZYM Trainer)

  • हेल्थ क्लब (Health Club)

  • योग क्लासेज (Yoga Classes)

  • रियल एस्टेट एजेंट (Real Estate Agent Work)

  • होम टूशन (Home Tutor)

  • नास्ता स्टाल (Break Shop/Stall)

Breakfast Stall/ Fast Food Stall

youtube se online paise kaise kamaye

151 Business Ideas in Hindi के Top 25 Successful Business Ideas in 2023  

होम कैंटीन सर्विस (Home Canteen Business)

  •  सोशल मीडिया सर्विस (Social Media Service)

  • आनुवादक सर्विस (Translation Service)

  • शिशु की देखभाल सेण्टर (Creche Service)

  • ऑनलाइन असिस्टेंट सर्विस (Virtual Assistant Service) 

  • इंटीरियर डेकोरेशन (Interior Decoration)

  • हरे सब्जी का उद्योग Green Vegetable Shop

  • गाड़ी क्लीन शॉप (Vehicle Washing Center)

  • पार्किंग स्पॉट (Parking Pont)

  • कृतिम प्लांट्स दुकान (Artificial Plant Shop)

  • गिफ्ट शॉप (Gift Center)

  • पालतू जानवर शॉप (Pets Foods Store)

  • पालतू जानवर की देखभाल सेंटर( Pets Caring Center/Shop)

  • डी.जे. साउंड (DJ Sound Service)

  • सजावट लाइट वर्क  (Lighting Business)

  • डिलीवरी मैन वर्क (Delivery Boy Work)

  • दवा दुकान (Medicine Shop)

  • केक मेकिंग बिजनेस (Cake Making Business) 

  • कपड़े का व्यापार (Cloth Shop)

  • ड्राई क्लीनर्स शॉप (Laundry & Dry Cleaning Business)

  • स्कूल ड्रेस बनाने का काम (School Uniform Making Business)

  • टी – शॉर्ट प्रिंटिंग वर्क (T-Shirt Printing)

  • कपड़े पर लोगो डिजाइनिंग वर्क  (Logo Designing On Clothes)

  • प्रिंटिंग वर्क (Printing On Bags)

  • बुटीक शॉप (Boutique Shop)

Boutique Business Idea
Ladies Home based Business(Boutique) Idea ( महिलाओं के होम बेस्ड बिजनेस आईडिया)

Small Investment Business Ideas from home (कम पूँजी में छोटा बिजनेस कैसे करे)

  • कपड़े को किराये पर देना (Costume On Rent)

  • कपड़े की दुकान (Fabric Shop)

  • फैंसी बेल्ट बकल्स (Belt Buckles Business)

  • कपड़े की रफूगिरी (Cloth Alteration Work)

  • डिज़ाइनर साड़ी का बिजनेस (Designer Saree Business)

  • लेडीज सूट स्पेशलिस्ट (Ladies Suit Specialist Work)

  • सॉफ्ट टॉयज मेकिंग वर्क (Soft Toys Making)

  • साड़ियों पे प्रिंटिंग वर्क (Silk Saree Printing)

  • सेफ्टी कपड़ों का शॉप (Safety Cloths Service)

  • ऑर्गनिक कपड़े का काम (Organic Cloths)

  • कपड़े का ऑनलाइन शॉप बिजनेस (Online Clothes Shop)

  • कपड़ों का मैचिंग सेण्टर शॉप (Dress Matching Center)

  • कपड़े का मटेरियल शॉप (Clothes Materials Shop)

  • लेदर कपडे का शॉप ( Lather  Garments Shop)

  • लेडीज क्लॉथ शॉप (Ladies Hoseries Shop)

  • कपड़ों पर प्रिंटिंग बिजनेस (Hand Printed Garments Business)

  • कपड़ों का होल सेल बिजनेस (Wholesale Garments Business)

  • वूलेन कपड़ों का व्यापार (Woolen Clothes Business)

  • मैचिंग बटन व्यापार (Custom Button Making Business)

  • गहना बनाने का काम (jewelry Making Work)

  • महिला जिम (Ladies Zym Center) 

  • मैनपावर की सप्लाई (Manpower Resourcing) 

  • स्पॉ सेण्टर (Spa Center) 

  • होम पेंटिंग सर्विस (Home Painting Service) 

  • शादी वेबसाइट (Marriage Beuro website) 

Computer Shop Business
Computer Shop Business idea/top business ideas
  • कंप्यूटर शॉप (Computer Center/Shop)

  • ट्रेवल एजेंसी (Travel Agency) 

  • इ-बुक राइटिंग बिजनेस (E-Book Writing)

  • प्रोफेशनल फैशन डिज़ाइनर (Fashion Designer) 

  • प्रोफेशनल फोटोग्राफर (Professional Photographer))

  • सुरक्षा एजेंसी (Securities Agencies)

  • पेपर प्लेट बिजनेस (Paper Product Making Business)

  • हस्त-शिल्प बिजनेस (Handicraft Business)

  • इंस्युरेन्स एजेंट वर्क (Insurance Agent) 

  • मेकअप आर्टिस्ट (Makeup Artist)

  • पुराना कार डीलर बिजनेस (Used Car Dealer)

  • ड्रॉविंग स्कूल बिजनेस (Driving School)

  • किड्स टॉयज शॉप (Toys Shop)

  • कम्प्यूटर ट्रेंनिंग सेण्टर (Computer Training Center)

  • शार्ट हैंड/ टाइपिंग सेण्टर (shorthand /Typing Institute)

  • दूध कलेक्शन सेण्टर (Milk Collection Center)

  • चाय दुकान (Tea Stall)

  • चाट की दुकान (Chat Stall)

  • मिठाई की शॉप (Sweets Corner/Shop)

  • देशी घी शॉप (Ghee/Oil Shop)

  • गेम जोन बिजनेस (Games Parlor)

  • रेस्टुरेंट बिजनेस (Restaurant)

  • बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई बिजनेस (Building Material Supplier)

  • इ-फ्रेंड्स साईट (E-Friend Site)

  • साईकल शॉप (Cycle Store)

cycles shop
cycles shop
  • खेल सामान की दुकान (Sports Goods Shop)

  • स्पोर्ट ट्रैंनिंग सेण्टर (Sports Training Center (Coaching))

  • प्रदुषण चेकिंग पॉइंट बिजनेस (Pollution Checking Cent)

  • लइडी बल्ब मेकिंग बिजनेस (LED Bulb Making Business)

  • कार्टून बनाने का बिजनेस (Corrugated Box (Cartoon) )

  • कैटरिंग बिजनेस (catering Business)

  • कपड़े का बैग बनाने का बिजनेस (Clothes Bags Making Business)

  • हवाई चपल मेकिंग बिजनेस( Sleeper Making Business)

  • मेहंदी डिजाइनिंग ट्रैंनिंग सेण्टर(Mehandi Designing Training Center)

  • मशरूम की खेती व्यापार (Mashroom Business)

  • स्ट्रॉबेरी की खेती का व्यापार (Strawberry Farming)

  • गुलाब की खेती का व्यापार (Rose Farming)

  • गेंदा की खेती का व्यापार (Marigold Farming)

  • हर्बल पौधे का व्यापार (Herbal Plant Business)

  • बलून सजावट का काम (Balloon Decoration) 

  • जोकर/ परी/ स्टेज का सप्लाई बिजनेस (Jokar/ Pari/ Stage Frame Supply Business)

  • जन औषधि शॉप (Jan Aushadhi)

  • गार्डेनिंग सर्विस (Gardening Service)

  • एटीम इंस्टाल ऑन रेंट  (ATM Installation On Ren) 

  • बही खाता मेन्टेन सर्विस (Accounting Work)

  • गुड़ बनाने का व्यापार (Gur/ Jaggery Making Business)

  • प्रोफेशनल रिज्यूमे लिखने का काम (Resume Writing) 

  • सोशल मीडिया एक्सपर्ट (Social Media Expert)

  • स.इ.ओ एक्सपर्ट  (SEO Search Engine Optimization)

  • CSC का सेण्टर (CSC Common Service Center))

  • डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट सर्विस (Digital Marketing Expert)

निष्कर्ष :- 

इस पोस्ट में 151 Business Ideas in Hindi 2023 / कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये में बताया गया। इन बिजनेस आइडियाज से आप प्लान कर सकते है आप कौन सा बिजनेस करना चाहते है। बिजनेस के बारे में आप कितना भी सर्च कर ले पर कुछ बाते आपके जगह, आपके क्षमता, आपके रिस्क लेने की क्षमता और आप अपने बिजनेस को सफल बनाने के किये कौन सा तरीका अपना रहे है।

ये सब व्यक्ति और जगह के अनुसार बदलते रहते है। इसलिए हर बिजनेस के लिए इस बात को ध्यान में रख कर ही कोई फैसला ले। आप हमसे कोई और जानकरी लेना चाहते है तो हमें कमेंट कर पूछ सकते है।

Que सबसे सफल बिजनेस कौन सा है?

Ans बिजनेस कोई सा भी सफल है। उस को सही तरह से करने पर सफल होंगे।

Que नया बिजनेस कौन सा करें 2023?

Ans कोरोना से मार्केट बहुत ही डाउन जा रहा है। इसलिए कम रिस्क और हाई मुनाफा वाले काम करे।

Que सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कौन सा है?

Ans वैसा बिजनेस जिसको कम पूँजी में शुरू करे और उसमे नुकसान कम हो। ऊपर कुछ बिजनेस के बारे में बताया गया है।

Que कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा बिजनेस कौन सा है?

Ans इस पोस्ट में पूँजी के अनुसार बिजनेस बताया गया है। आप अपने पूंजी के अनुसार देखें।

इसे भी पढ़े :- 

Most Profitable Business Idea :- 

सरसों तेल के बिजनेस से कैसे महीने के 2 लाख रूपये कमाये 

Best Business Ideas In India

Food Business Ideas In Hindi

तुरंत लोन कैसे मिलेगा 2023 || बैंक लोन नहीं दे तो क्या करें ?

Credit Personal Loan 2023 Apply Online / Home Credit Loan Details Interest Rate, Eligibility Kya Hai


Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here