10 Min Paytm Se Loan Kaise Le / Paytm Business loan Hindi

0
373
Paytm Business Loan Kaise le Paytm Business loan Hindi - 2022
Spread the love

Paytm Business loan Hindi 2022, Paytm Loan 10000, paytm for business loan, does paytm gives loan, Paytm Loan 3000, paytm business loan apply online,

Table of Contents

Paytm Se Loan Kaise le / Paytm Business loan Hindi – 20223

आज बिज़नेस हर कोई करना चाहता है। हर कोई फिनेंशली फ्री होना चाहता है और जिसके लिए हमें अच्छे इनकम की जरुरत होती है। जो जॉब से शायद ही मुमकिन हो सके। इसलिए जॉब में भी रहते हुए लोग सोचते है कि मैं भी साईड से कोई बिजनेस कर लेता। हमें ये पता होता है कि बिजनेस में संभावनाएं आपार है।

हम अपने मेहनत से सफलता हासिल कर सकते है, और अपने हर सपने को पूरा भी कर सकते है। वही नौकरी में हम चाहे कितनी भी मेहनत कर ले मिलेगा हमें वही जो हमारी सैलरी होगी। बिजनेस के लिए Paytm Business Loan App एक ऐसा app है जो बिजनेस करने में हमारी मदद करेगा।

अब जब हम बिजनेस करने की सोच ही लिए है, तो बात फिर वही आकर रुक जाती है कि बिजनेस के लिए पैसा कहाँ से आयेगा, “ Paytm Business Loan App से बिजनेस लोन 2 मिनट में कैसे मिलेगा ” ?  आइये आपलोगो को ऑनलाइन के कुछ ऐसे प्लेटफार्म के बारे में बताते है, जहाँ से आप अपने बिजनेस के लिए ऑनलाइन ही लोन ले सकते है। बहुत सारे प्लेटफार्म में से एक नाम है “Paytm ”.

हम सब इस नाम से भली-भांति परिचित है, क्योकि जब हमारे देश में नोट बंदी हुआ था तब हम इसी के माध्यम से अपने बहुत सारे पेमेंट करते थे। तब से ही ये Apps बहुत यूज़ में है। साथ ही इस एप्लीकेशन की मदद से हम अपने बहुत सारे रिचार्ज करते है।

Paytm अब सिर्फ रिचार्ज और पेमेंट तक ही सिमित नहीं रह गया है। इससे हम अपने बिजनेस के लिए लोन भी ले सकते है। जिसका नाम है “Paytm Business Loan App ” . इस एप्लीकेशन से हम अपनी पुरानी बिजनेस या नये बिजनेस के लिए लोन ले सकते है।

Paytm Business Loan Kaise le?/ is paytm loan safe

लोन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी क्या होनी चाहिए ?

लोन के लिए कैसे आवेदन करें?

लोन लेने के लिए कौन-2 सा पेपर की जरूरत होगी ?

Paytm से हम कितना Business Loan ले सकते है ?

Paytm Business Loan का Rate of Interest कितना होगा ?

इस बिजनेस लोन को कौन-2 ले सकता है?

Paytm Business Loan लेने से क्या कोई नुकसान भी है ?

आपके इन सभी सवालो के जबाब इस पोस्ट में मिल जाएंगे। आप इन सवालों का जबाब जानकर आपने लिए एक सही फैसला ले सकते है और एक सफल बिजनेस की शुरूआत कर सकते है, तो चलिए जानते है…. 

Paytm एप्लीकेशन क्या है / how to apply paytm business loan

Paytm इंडिया में 30 अप्रैल 2012 से शुरु हुई। Paytm Application को One97 communication Limited कम्पनी के द्वारा बनाया गया है जो एक मोबाइल एप्लीकेशन है। पे-टीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा है।

हमारे देश के प्रधान मंत्री ने नोट बंदी के समय इसी एप्लीकेशन को यूज़ करने पर जोड़ दिया था। शायद इसी कारण आज भी बहुत सारे लोग इसका इस्तेमाल कर रहे है। आज ये एप्लीकेशन इंडिया में No.- 1 ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन है। पहले इससे रिचार्ज और 20 हजार तक का ही ट्रांज़ैक्शन कर सकते थे।

आज ये एप्लीकेशन सिर्फ एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे भेजने तक ही सिमित नहीं है। हम Paytm की Help से online site जैसे – Flipkart, Amazon, Uber, Zomato, IRCTC जैसे  कई तरह की साइट से शॉपिंग कर इंस्टेंट पेमेंट करते है। इसके अलावे इस एप्लीकेशन से मोबाइल रिचार्ज, LIC पेमेंट, पानी और गैस का बिल भरने सकते है। 

Paytm Business Loan App क्या है ?

कंपनी अपने एप्लीकेशन की सफलता को देख इसमें कई सारी फीचर्स जोड़े। उसी में से एक फीचर है लोगो को आसानी से बिज़नेस लोन देना। उसी के लिए कंपनी ने Paytm Business Loan Application लॉन्च किया। इस एप्लीकेशन की मदद से कोई व्यक्ति अपने बिजनेस के लिए बिज़नेस Loan सिर्फ 2 मिनट में ले सकता है। सिर्फ कुछ ही सालो में इस पे लाखो लोगों ने अपने बिजनेस के रजिस्ट्रेशन कराया है।

आज मार्किट में Paytm Business Application की तरह ही बहुत सारी कम्पनियाँ काम कर रही है।  जो आपको आपकी बिजनेस के लिए लोन देती है। हमें किसी भी कंपनी से लोन लेने से पहले उस कंपनी के बारे में अच्छे से सबकुछ जानकर ही अप्लाई करनी चाहिए।  साथ ही  कितने लोन की जरुरत है और कंपनी कितना तक लोन दे सकती है। इन सभी बातो का खास ख्याल रखे।

“हम Paytm Business Application से 10 हजार से 2 लाख तक का बिजनेस लोन ले सकते है।”

बिजनेस लोन कहाँ से ले :-

एचडीएफसी (HDFC) बिजनेस लोन 2022 में कैसे ले || HDFC Business Loan 2022 में कैसे मिलेगा || HDFC Business Loan Interest Rate क्या है ?

सिर्फ 5 मिनट में SBI e mudra लोन कैसे ले ? || e mudra loan sbi 50,000 interest rate

IDFC First Bank Millennia Credit Card Apply – Hindi | IDFC Millennia Credit Card Online Kaise Apply Kare

Paytm Business Loan Interest Rate / how much interest on business loan

किसी भी बैंक का बिजनेस लोन का Rate of Interest 15 से 25 % तक होता है। आज बैंकिंग सेक्टर में बहुत सी कंपनी बैंक से जुड़ के एप्लीकेशन की मदद से लोगों को लोन दे रही है। ये सिर्फ अपने नॉर्म्स और फायदे पर काम कर रही है। इसलिए ये जितनी आसानी से लोन दे रहे है उतनी ही हाई Rate of Interest ले रहे है। जब हम प्राइवेट कंपनी से एप्लीकेशन के माध्यम से कोई भी लोन लेते है तो उसका Rate of Interest कुछ ज्यादा होता है।

बहुत सी कंपनी RBI से रजिस्टर्ड नहीं होते और ना ही RBI का नॉर्म्स फॉलो करते है। ये एक ओनर बेस्ड कंपनी होती है। इसलिए उनका Rate of Interest 20 से 45 % तक होता है।

हम जब भी इस तरह का कोई लोन ले तो पहले अच्छे से सब प्लान कर ले की लोन का रीपेमेंट कैसे करेंगे। क्योकि इनसे लोन जितनी आसानी से मिलता है उनका EMI भी बहुत समय से करना पड़ता है, नहीं तो कई बार बहुत सारी समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके अलावे हम जब समय से पेमेंट नहीं करते है, तो हमारा Civil Score ख़राब हो जाता है जिस कारण आगे  लोन मिलने में बहुत दिक्कत होती है।   

Paytm App से Business Loan कितने साल तक का ले सकते है ?  

Paytm से बिजनेस लोन को कम से कम 3 महीने के लिए और अधिक से अधिक 36 महीने तक के लिए ले सकते है। आपको  अपने लोन की किस्ती की भरपाई Due Date पर की करनी होगी। आप अपने किस्ती की भरपाई समय से नहीं करते है तो कंपनी इसके लिए भी आपसे चार्ज लेती है। आप अपने लोन का सेटलमेंट समय से पहले भी कर कुछ लाभ उठा सकते है। आप अपने लोन अकाउंट को Paytm App के द्वारा मैनेज कर सकते है।

Paytm Business Loan किन-2 लोगों को मिलता सकता है ?

Paytm Instant Business Loan को कोई भी ले सकता है, चाहे वो नौकरीपेशा हो, बिजनेसमैन हो, प्रोफेशनल हो, हाउसवाइफ हो, स्टूडेंट हो या फिर कोई New Entrepreneur हो। हर कोई यहाँ लोन के लिए अप्लाई कर सकता है। कंपनी  आपके क्रेडिट स्कोर से आपकी लोन एलिजिबिलिटी देखती है फिर आपको लोन देती है।

Paytm App से Business Loan लेने का क्या बेनिफिट्स है ?

आपको किसी ब्राँच का चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है।आपके सिविल स्कोर से ही आपके लोन एलिजिबिलिटी देख लोन मिल सकता है।सभी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी जिससे आपको हर बात की जानकारी रहेगी। आप अपना एकाउंट खुद मैनेज कर सकते है।

Paytm Business Loan App  के Features क्या है?

  • Paytm आपके सिविल स्कोर का मैक्सिमम लोन देती है।
  • Paytm पर Intrest rate कुछ कम लगता है।
  • Paytm पर प्रोसेसिंग फीस भी कम है।
  • Paytm पर सबकुछ ऑनलाइन काम होगा।

Paytm Business Loan Apply

आप अपने बिज़नेस के लिए Paytm से लोन लेना चाहते है तो आप अपने सभी डॉक्यूमेंट तैयार रखे फाई अप्लाई करें। paytm business loan apply online kaise kare ? Paytm के एप्प के द्वारा आपने बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। एप्प्स में आपको दोनों ऑप्शन मिलेंगे paytm personal loan online कैसे अप्लाई करे और दूसरा business loan paytm से कैसे ले।

आप बिजनेस का ऑप्शन चुन कर उनके दिए गए स्टेप्स को कम्पलीट करे। जो भी डाक्यूमेंट्स माँगे अपलोड कर दे। आपकी प्रोसेस कम्पलीट होने पर कन्फर्मेशन मैसेज आएगा। अगले 24 से 72 घंटो में लोन अप्रूवल मैसेज आ जायेगा। इस अवधि में कंपनी कॉल आएगा और प्रोसेस पूरा करने के लिए।

paytm business loan helpline number

Paytm Business Loan के बारे में आपको कोई भी जानकारी लेनी हो तो आप Direct कंपनी में इस नंबर - 01204440440 पर कॉल कर बात कर सकते है। 

निष्कर्ष :- 

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको Paytm से 2 लाख तक का Business Loan सिर्फ 2 में कैसे ले सकते है ? इस लोन के लिए कौन-2 से डॉक्यूमेंट लगेंगे?, हमें कितना लोन मिल सकता है?, इसका Rate of Interest कितना होगा ?, हम कितने समय तक के लिए ले सकते है?, Paytm से Business Loan लेना कितना सेफ है? क्या हमें Paytm से Business Loan लेना चाहिए आदि कई सवालों को इस पोस्ट में कवर किया है।

हमने हर वो जरुरी इनफार्मेशन इस पोस्ट में शामिल किया है जो हमारे लिए काम के है। इसके बावजूद भी अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हम से कमेंट में पूछ सकते है। आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। 

FAQ

  1. Que. क्या पेटीएम लोन देता है?

    Ans हाँ, आप Paytm से बिज़नेस लोन 2 लाख तक ले सकते है।

  2. Que. तुरंत लोन लेने के लिए क्या करें ?

    Ans Patym एप्लीकेशन पर लॉगिन कर आप 5 मिनट में लोन ले सकते है।

  3. Que. आधार कार्ड पर लोन कितना मिल सकता है?

    Ans आधार कार्ड से आप 2 लाख तक इंस्टेंट लोन ले सकते है।

  4. Que. बैंक से लोन कैसे लेते है?

    Ans बैंक से आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से लोन ले सकते है। आपका सिबिल अच्छा है तो बहुत से बैंक तुरंत लोन एप्रूव्ड कर देता है।

  5. Que. पेटीएम से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है?

    Ans पेटीएम लोन एप्प से लोन लेने पर सलाना 15% से अधिक लगता है।

  6. Que. बॉब बिजनेस लोन क्या है?

    Ans हर बैंक की तरह बैंक ऑफ़ बड़ौदा अपने ग्राहकों को बिजनेस के लिए लोन ऑफर दे रही है

  7. Que पेटीएम से लोन लेने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

    Ans इसके लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ और आवासीय प्रूफ के साथ लोन अप्लाई कर ले सकते है।

  8. Que 15000 की सैलरी कितना लोन मिल सकता है?

    Ans आपकी सैलरी 15k है तो आपको 2 लाख तक का लोन मिल सकता है।

ये भी पढ़े :-

मिनटों में: Money View App से पर्सनल लोन लें || Money View Personal Loan Interest rate kya hai ?

Business को सफल बनाने के 10 गोल्डन रूल-(10 Golden Rule To Make Business Successful )

एचडीएफसी (HDFC) बिजनेस लोन 2022 में कैसे ले || HDFC Business Loan 2022 में कैसे मिलेगा || HDFC Business Loan Interest Rate क्या है ?

Slice Credit Card Kya hai | Slice Credit Card के फायदे और नुकसान क्या है ?

Pnb Patanjali Credit Card Kya hai | बाबा रामदेव ने 10 लाख  क्रेडिट लिमिट वाला Pnb Patanjali Credit card किया लॉन्च

सिर्फ 5 मिनट में SBI e mudra लोन कैसे ले ? || e mudra loan sbi 50,000 interest rate

आधार कार्ड पर लोन


Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here