Table of Contents
Aadhar Card Par Loan / aadhar card per loan kaise milta hai
“लोन ” (Aadhar Card Par Loan) एक ऐसी सुविधा है जिसको हम अपने जरुरत पड़ने पर इस्तेमाल करते है। लोन का इस्तेमाल लगभग हर कोई किसी न किसी रूप में जरुर करते है। कोई देश हो, सरकार हो या बिजनेस मैन हो लोन की सुविधा लेते ही है।
हम बिजनेस या पर्सनल लोन ही सिर्फ बैंक से लेकर काम नहीं चलाते बल्कि, हम या बहुत से लोग अपने सगे-संबंधी और दोस्तों से भी जरुरत पर लोन (कर्ज) लेते है।
Instant Loan With Aadhar Card, Aadhar Card Per Loan Kaise Liya Jata Hai, Aadhar card per loan mil sakta hai, Aadhar card per loan online, Aadhar Card per loan chahie, Aadhar Card per loan lene ke liye kya kare?
Aadhar card loan details
देश, राज्य और बड़े बिजनेस मैन को तो बैंक से लोन मिल जाता है, लेकिन नए उद्यमी को या छोटे व्यापारी को लोन मिलने में बहुत दिक्कत होती है। बहुत सी फाइनेंस कंपनी और कुछ प्राइवेट बैंक आम लोगो को आसानी से लोन दे रही है। इसमें आप (Aadhar Card Par Loan) अपने आधार से लोन ले सकते है।
इन कंपनियों के रेट ऑफ़ इंटरेस्ट थोड़ा महँगा होता है। इसलिए आप अपने जरुरत के अनुसार ही ऐसे कंपनियों से लोन ले। इनका इंटरेस्ट के साथ प्रोसेसिंग और डॉक्यूमेंटेशन चार्जेज भी अधिक होता है। आप आधार कार्ड पर लोन ऑनलाइन कैसे ले सकते है ? कहाँ से आधार कार्ड पर लोन ले सकते है , लोन के लिए कौन-2 से पेपर लगेंगे ? लोन अप्लाई करने का क्या प्रोसेस है ? हर बात की जानकारी आपको मिलेगी।
Aadhar Card Par Loan Kaise Le / आधार कार्ड पर 50000 का लोन कैसे मिलता है
आमतौर पर लोन लेने के लिए हमें बैंक या कंपनी का चक्कर लगाना पड़ता है। जिसमे हमें बहुत चक्कर लगाने के बाद भी माना कर दिया जाता था। इन्हीं सब कारणो से सरकार ने लोन की सुविधा को आपके आधार कार्ड से जोड़ दिया। जिसमे हम अपने आधार से ऑनलाइन अप्लाई कर लोन ले सकते है। कंपनी और बैंक आपका डिटेल्स और आपके बारे में जानकर डायरेक्ट आपको लोन देती है।
Aadhar Card Par Loan कितने तरह का ले सकता है?
आधार कार्ड पर लोन (Aadhar Card Par Loan) कई तरह की लोन की सुविधा हमें मिलती है। जैसे :-
बिज़नेस लोन (Business Loan) –
आधार कार्ड से सबसे ज्यादा लोन बिजनेस के लिए ही अप्लाई होता है। बैंक और कंपनी भी इस तरह के लोन को जल्दी पास करती है। आप बिजनेस के लिए लोन लेते है तो कमा कर बैंक को लौटा सकते है।
पर्सनल लोन (Personal Loan ) –
इस तरह के लोन सिर्फ नौकरी पेशा वालो की मिलती है। पर्सनल लोन unsecured लोन होता है। कंपनी आपके सैलरी और जॉब देख कर ही दे देती है। इसलिए इसका इंटरेस्ट रेट भी सबसे ज्यादा होता है।
बाइक लोन (Bike Loan ) –
फाइनेंस कंपनी के साथ-2 बैंक भी आपको सिर्फ आधार पर बाइक लोन देने को तैयार बैठी है। आप सिर्फ आधार, चेक बुक और एड्रेस प्रूफ ले कर जाये और कुछ घंटो में नया बाइक लाये।
होम एप्लायंसेज ( Home Appliances ) –
आधार कार्ड दिखने में छोटी सी पर आपको आपके सपनों को पूरा करने के लिए होम लोन तक दिला सकती है। अगर आपका घर है तो आप अपने घर के लिए टॉप अप लोन भी ले सकते है। इससे आप अपने घर में जो और काम बाकि हो कर सकते है।
आधार कार्ड पर लोन के लिए पात्रता क्या है / Aadhar card par loan ke liye eligibility
आप अगर आधार कार्ड पर लोन लेना चाहते हैं तो उसके लिए इन बातों को पूरा करना होगा :-
- आप भारत के नागरिक हो ।
आपकी उम्र 18 वर्ष के ऊपर होनी चाहिए ।
आपने पहले से कोई लोन नहीं लिया हो।
आपका सही एड्रेस प्रूफ और identification प्रूफ होना चाहिए।
लोन लेने की सही वजह होनी चाहिए ताकि आप लोन की भरपाई कर सके।
Aadhar Card loan Apply Online kaise Kare / online loan apply aadhar card
आधार कार्ड से लोन के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे
आधार कार्ड पर लोन (aadhar card par loan) लेने के लिए आप बहुत ही आसानी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। लोन अप्लाई करने से पहले जरुरी डॉक्यूमेंट साथ रखे। जैसे – पैन कार्ड, पत्ते का प्रूफ, आपकी पहचान पत्र (I,d proof ), बैंक डिटेल्स आदि।
अब आप आधार कार्ड से लोन के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे तो इन स्टेप्स को फॉलो करते अप्लाई करे…
Step – 1 : आप अपनी मोबाइल या कंप्यूटर से इस वेबसाइट Aadharhousing.com पर विजिट करे।
Step 2 : इस साइट के होम पेज पर आपको कई ऑप्शन मिलेंगे। वहाँ पर आपको I Want to Apply पर जाना है।
Step – 3 : I Want to Apply के नीचे आपको कई और Options मिलेंगे (जैसे – For A Home Loan ) . आप अपनी जरुरत के अनुसार ऑप्शन को चुने।
Step – 4 : उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा जिसको आपको भरना होगा। जैसे –
आपका पूरा नाम ।
आपकी ईमेल आईडी क्या है?
मोबाइल नंबर डाले ।
लैंडलाइन नंबर अगर कोई हो तो भरें।
अपकी जन्मतिथि (Date of Birth) क्या है ?
आप किस राज्य से है सेलेक्ट करें।
आपके नजदीकी आधार केंद्र का नाम चुने ।
आपके एरिया का पिन कोड क्या है डालें।
आप क्या काम करते है ? उसे सेलेक्ट करें।
आप किस लिए Loan ले रहे हैं, उसको सेलेक्ट करें।
आप कितना Loan लेना चाहते है ?
अभी आपकी मासिक इनकम कितना है ?
सबसे लास्ट में आपको कंपनी के रिप्रेजेन्टेटिव कब कॉल कर सकते है ? समय बताये।
Step – 5 : एक बार अपनी सभी जानकारी को चेक कर ले जब सब सही हो तो उसके Terms & Conditions के बॉक्स मे टिक करे। उसके बाद Apply के बटन पर क्लिक कर दे।
उसके बाद आपका लोन फॉर्म कंपनी में अप्लाई हो जयेगा। कुछ दिनों के बाद कंपनी से कॉल आएगा और आपको आधार केंद्र पर बुलाया जाएगा। वह आपके सभी ओरिजिनल पेपर देखे जायेंगे। आपके बारे में पता किया जायेगा की आप लोन लेने के बाद लोन को चूका सकते है कि नहीं ? अगर आपके सब कुछ ठीक रहेंगे तो आपको लोन मिल जायेगा।
Aadhar Card Par loan ke Kya faayde | आधार कार्ड पर लोन के क्या फ़ायदे ?
आप जब लोन की लिए किसी बैंक या फाइनेंस कंपनी में जाते है तो आपको कई बार बुलाया जाता है। जाने के बाद भी कोई ठीक से बताता नहीं की कैसे लोन मिलेगा। सब मालूम भी हो जाये और आप सब पेपर ले कर भी जाये तो, पता नहीं लोन मिलेगा की नहीं। इस सब परेशानी से आप बच सकते है। अब हर काम आप घर बैठे (आधार कार्ड पर लोन ऑनलाइन) करे।
आप खुद से Online लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
कंपनी को जो भी डाक्यूमेंट्स चाहिए आप Online की भेजे। आप लोन के लिए योग्य होंगे तो लोन मिल जायेगा।
आपको बेवजह कही जाना नहीं पड़ेगा।
इसमें आपके साथ किसी भी तरह की धोखाधड़ी की संभावना कम है या न के बराबर है।
आधार से ऑनलाइन लोन लेना इतना आसान है कि ऑनलाइन से लोन लेने की संख्या बढ़ रही है।
FAQ
Que आधार कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?
Ans आधार कार्ड से आप ऑनलाइन KYC पूरा कर कुछ घंटो में 5 लाख तक का लोन ले सकते है।
Que तुरंत लोन कैसे प्राप्त करें?
Ans आज बहुत सी NBFC आधार कार्ड पर पर ऑनलाइन लोन अप्लाई करने पर कुछ ही मिनट में लोन मिल जाता है।
Que आधार कार्ड पर लोन कौन देता है?
Ans आधार कार्ड तो आज किसी भी तरह के लोन के लिए जरुरी हो गया है लेकिन सिर्फ आधार कार्ड से लोन NBFC और ऑनलाइन लोन एप से लोन ले सकते है।
Que मोबाइल से लोन कैसे ले सकते हैं?
Ans मोबाइल से लोन लेने के लिए लोन एप को इंस्टॉल कर आप लोन ले सकते है। इसके बारे में इस वेबसाइट पर बहुत सारे लोन एप्प के बारे में बताया गया है।
Que तुरंत 20000 का लोन चाहिए कैसे मिलेगा?
Ans आप ऑनलाइन लोन एप्प के द्वारा अपने सिर्फ आधार कार्ड पर 20 हजार तक लोन ले सकते है।
Que आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे मिलेगा?
Ans आज बहुत सारे लोन एप है जहाँ आधार से आप लोन अप्लाई कर 50000 तक का लोन तुरंत ले सकते है।
Que आधार कार्ड पर लोन कैसे मिलता है
Ans बहुत सारे लोन ऐप है जिनको अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लोन के लिए अप्लाई कर कुछ ही मिनट में 2 लाख तक लोन ले सकते है।
Que केवल आधार कार्ड पर लोन कैसे मिलेगा?
Ans Zest Money, Mobikwik, Money View जैसे कई एप है जिनसे आप लोन अप्लाई कर तुरंत लोन ले सकते है।
Que 50000 लोन पर कितना ब्याज लगता है?
Ans आप बैंक से 50 हजार का लोन लेते है तो 18% पर मिल जाता है पर किसी एप से लेते है तो 24% से अधिक पड़ता है।
Que सबसे जल्दी कौन सी बैंक लोन देती है?
Ans सिर्फ 2 मिनट में आपको लोन मिल सकता है जिसके लिए आपको किसी NBFC के लोन एप से लोन के लिए अप्लाई करना होगा।
निष्कर्ष :-
इस पोस्ट से आपको आधार कार्ड पर 50000 का लोन कैसे मिलता है की पुरी जानकारी (adhar card loan 50000 in hindi) दी गई है। इस जानकरी से आप बड़े लोन के साथ छोटे लोन भी ले सकते है। जैसे – Flipkart Credit सुविधा , Amazon से 10000 तक की क्रेडिट सुविधा मिल सकता है।
आज आधार और पैन से आप बहुत ही जल्दी और आसानी से लोन ले सकते है। इस पोस्ट में आधार कार्ड से लोन लेने की प्रक्रिया बताई गयी है।
हमें उम्मीद है की आपको पसंद आया होगा। अगर आपक पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर से शेयर करे। साथ ही साथ आपको कोई सवाल पूछना हो तो हमें कमेंट कर पूछ सकते है।
इसे भी पढ़े :-SimplyClick Sbi Card Benefits In Hindi: Apply Sbi Simply Click Credit Card
[New ] नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें |NREGA Job Card List ऑनलाइन कैसे चेक करे
Paytm से 2 लाख का इंस्टेंट Business Loan कैसे ले ?
(2023)Slice Credit Card Kya hai | Slice Credit Card के फायदे और नुकसान क्या है ?