सिर्फ 25 हजार में Paper Plate Making Business Plan कैसे शुरू करें |

0
1989
Paper Plate Business Plan.
Paper Plate Business Plan.
Spread the love

Paper Plate Making Business Plan

Paper Plate Business Plan (पेपर प्लेट बिजनेस प्लान इन हिंदी) आज के समय में बहुत ही तेजी से बढ़ने वाला बिजनेस है। कई साल पहले हमलोगों द्वारा शादियों में पते से बने प्लेट का इस्तेमाल किया जाता था। बदलते वक़्त ने हर चीज के तरह इस काम को भी बेहतर किया है। आज शादी में लोग हाइजीन का भी खास ध्यान रखते है। इसलिए यूज़ एंड थ्रो प्लेट का ही इस्तेमाल करना चाहते है। इसलिए आज मार्केट में Paper Plates की डिमांड्स बढ़ गई है। इसलिए dona pattal banane ka business अभी डिमांड्स में है और आगे भी इसकी डिमांड्स रहेगा।

इसके पहले थर्मोकोल प्लेट बिजनेस (Paper Plates Making Business) खूब चल रहा था, पर इसके इस्तेमाल से हमारे पर्यावरण को नुकसान हो रहा था। जिस कारण thermocol plate making business पर सरकार द्वारा रोक लगा दी गयी है। इसलिए आज paper plate business plan में पेपर प्लेट में कई तरह के प्लेट्स बनाये जा रहे है।

Paper plate cutting machine, How Much Paper plate cost, Paper plate raw material in kolkata,Paper plate machine, Paper plate making machine, Paper Plate 6 inch, Paper Plate 10 inch, पेपर प्लेट बिज़नेस को शुरु करने की हर एक जानकारी (मशीन की कीमत, रॉ मटेरियल, कॉस्ट.)

paper plate business plan pdf / paper plate ka business

Only Rs 25000 Me Paper Plates Making Machine Price

paper plate making machine price, paper plate making machine price in patna, Fully Automatic paper plate making machine price,

Dona Pattal Banane Ka Business / Paper Plate Business In Hindi

सरकार द्वारा रोक के बाद Disposal Paper Plate Business का काम बहुत तेजी से बढ़ा है। इसके कई कारण है –

  • ये यूज़ एंड थ्रो के साथ-2 स्वच्छ (hygienic) होता है जिस कारण लोग इसका इस्तेमाल खूब करते है। 
  • यह एक बार ही उपयोग होता है। जिस कारण इसका बहुत संख्या लगता है।
  • शादियों में लोगों को खिलाने के लिए अभी दूसरा कोई विकल्प नहीं है।
  • कम कीमत के कारण भी इसका उपयोग अधिक होता है।

Paper Plate Business Plan का Scope कितना है ?

हमारे देश में हर समुदाये के लोग रहते है और उनके अलग-2 त्यौहार भी होता है। इसके अलावे शादी का सीजन भी साल भर चलते रहता है। कभी इस समुदाय तो कभी उस समुदाय के लोगो का। इसलिए पार्टी फेस्टिवल चाहे किसी भी समुदाय का हो। वे लोग अपने पार्टियों में डिस्पोजल पेपर प्लेट (Disposal paper Cup Plate) का ही इस्तेमाल करेंगे। इसलिए अभी कई सालो तक इस बिजनेस को मुनाफा के साथ किया जा सकता है।

Market research – आपने अपने लोकल मार्केट के टोटल होल सेलर का लिस्ट बनाये, फिर खुदरा दुकानदार का लिस्ट बनाये। साथ ही साथ छोटे दुकानदार का भी लिस्ट बनाये जो आपके प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हो। सभी का महीने का खपत सीजन में और बिना सीजन के पता करे। इससे आपको पता चल जायेगा की इस बिजनेस का आपके एरिया का क्षमता कितना है।

आपके पास सभी तरह के दुकानदार का लिस्ट होगा तो आपको अपने बिजनेस को चलाने में बहुत आसानी होगी। आप अपने बिजनेस के लिए अच्छी प्लानिंग कर सकते है। कब और किस समय आपको कितना प्रोडट्स बनाने है। किस-2 दुकानदार को कितना माल देना है। ये सभी बात आप आसानी से प्लान कर सकते है। इसलिए सबसे पहने अच्छे से अपने मार्किट का एनालिसिस कारे तब प्लान बना कर काम करें तो आपको सफलता निश्चित मिलेगी।

Paper Plate Business Plan को कैसे शुरु करें ?

आप paper plate business plan को करने की सोच रहे है, तो इन बातो को समझे जो आपके बिजनेस के लिए जरुरी है –

  1. आप जिस जगह पर इस काम की शुरुआत करने की सोच रहे उस जगह(Market) पर इस बिजेनस Scope कितना है।
  2. आपके एरिया का मार्केट का मार्केट साइज कितना है।
  3. आपके बिजनेस का बड़ा होलसेलर कौन-2 है ? उनका पेमेंट कैसा है ?
  4. आपके बिजनेस का लोकल और बहार का कॉम्पिटिटर कौन है ?
  5. आप लोकल मार्किट के आलावे और कहाँ अपना माल बेच सकते है ?

पेपर प्लेट बिजनेस प्लान (Paper Plates Making Business Plan) के रॉ मटेरियल कॉस्ट

पेपर प्लेट बिजनेस जो मुख्यतः रॉ मटेरियल लगता है वो है PE पेपर और बॉटम रील। ये रॉ मटेरियल आपको उसके थिकनेस के अनुसार मिलता है। अच्छी क्वालिटी का और मोटा गेज वाला रॉ मटेरियल लेते है, तो आपको कुछ महँगा मिलेगा।

वैसे प्रिंटेड PE पेपर आपको 30-40 रुपये प्रति किलो के आता है, और बॉटम रील 40-45 रूपये प्रति किलो तक आपको मिल जायेगा। उसी आप जैसा क्वालिटी लेंगे रेट थोड़ा कम या ज्यादा हो सकता है। 

पेपर प्लेट बनाने के लिए कौन सी मशीनों की आवश्यकता होगी /(Paper Plates Making Machine Price / dona pattal banane ki machine ki price)

डिस्पोजल पेपर कप का काम मशीनों के द्वारा ही होता है। इस काम के लिए दो तरह की मशीन आती है एक सेमी ऑटोमैटिक दूसरा पूर्ण ऑटोमैटिक । इनमे भी अलग-2 क्षमता की मशीने आती है।  एक सिंगल डाई और डबल डाई। सिंगल में कम प्रोडक्शन होता है और डबल में ज्यादा प्रोडक्शन होता है।

पेपर प्लेट मेकिंग मशीन डबल डाई की कीमत रू 45,000/- (Double Die Dona Machine Price) से शुरु होती है। आप कम पूँजी में सिंगल डाई (hand Press paper plate making machine) वाला जिसकी शुरुआत 9 हजार से होता है ले सकते है। जब आपका बिजनेस चलने लगे तो आप सेमी ऑटोमैटिक मशीन लेकर आपने काम को और तेजी से बढ़ा सकते है।

Paper Plate making Machine Price In Kolkata

Hydraulic Double Die Paper Plate Making Machine (White) Only Rs 55000

disposal plate banane wala machine, disposable cups and plates manufacturing business, dona pattal gilas banane ki machine, paper glass banane wala machine,
BrandGeneric
MaterialStainless Steel
ColourWhite htps://amzn.to/3Z9a3Wy
Item Dimensions LxWxH15.2 x 15.2 x 35.6 Centimeters
Operation ModeHydraulic
Paper Plate Machine

Technical Details

Brand‎Generic
Material‎Stainless Steel
Colour‎White
Item Dimensions LxWxH‎15.2 x 15.2 x 35.6 Centimeters
Operation Mode‎Hydraulic
Item Weight‎50 Kilograms
Print media‎Paper (plain)
Manufacturer‎AR MACHINE
Country of Origin‎India
Number of Memory Sticks‎1
Item Weight‎50 kg
Product Dimensions‎15.24 x 15.24 x 35.56 cm; 50 Kilograms
Item Height‎14 Inches
Item Width‎6 Inches

Paper Plate Making Machine Price In Guwahati

Single Die Automatic Dona Making Machine, White Only Rs 45000

Manufacturer of a wide range of products which include single die automatic dona-making machine, 1hp dona making machine, double die automatic dona making machine, double die dona making machine, fully automatic paper dona making machine and paper dona making machine.

BrandGeneric
MaterialStainless Steel
ColourWhite
Item Dimensions LxWxH15.2 x 15.2 x 35.6 Centimeters
Operation ModeAutomatic
Single Die Automatic Dona Making Machine

Technical Details

Brand‎Generic
Material‎Stainless Steel
Colour‎White
Item Dimensions LxWxH‎15.2 x 15.2 x 35.6 Centimeters
Operation Mode‎Automatic
Item Weight‎50 Kilograms
Print media‎Paper (plain)
Manufacturer‎AR MACHINE
ASIN‎B08D7N2J1G

Paper Plate Automatic Machine / Paper Plate Making Machine Price

Aluminum Single Die Hydraulic Paper Plate Machine, Max Plate Size: 4″-14″, Capacity: 2000 – 5000 pc/hr  Price ₹ 65,000/ p 
Automation Grade: Semi-Automatic,  Material: Aluminum
Max Plate Size: 4,      Capacity: 2000 – 5000 pc/hr
Color: Silver,             Max. reel width: 1500-1800 mm
Aman Impex Fully Automatic Paper Plate Machine, 220V ₹ 65,000 
 
Moonlight Machinery Fully Automatic Paper Plate Making Machine, 4 Kw, 220 V

Price ₹ 45,000 

Paper plate machine, all in one paper plate making machine price, manual paper plate making machine price, paper plate making machine price in india,
Paper plate machine

पेपर प्लेट बिजनेस की शुरुआती लागत कितनी होगी ?

हम इस बिजनेस की शुरुआत hand Press paper plate making machine के साथ 40000-50000 में कर सकते है। semi automatic paper plate machine के साथ 1 लाख में कर सकते है। वही अगर इस बिजनेस को fully automatic paper plate making machine के साथ शुरू करने की सोच रहे है तो 5 – 7 लाख तक में कर सकते है। 

Disposable paper plate making business के लिए लाइसेंस और पंजीकरण ?

इस व्यापार को आप छोटे स्तर पर करते है तो आपको कोई लाइसेंस की जरुरत नहीं है। यदि आप इसको बड़े लेबल पर शुरू कर रहे है तो आपको कुछ लाइसेंस की जरुरत होगी। जैसे :

  • GST रजिस्ट्रेशन – इससे आप अपने बिजनेस को सरकारी मान्यता मिलता है, कि आपका बिजनेस लीगल है और आप अपने बिजनेस  ट्रांज़ैक्शन पर सर्कार  देंगे। 
  • MSME रजिस्ट्रेशन – यह एक उद्योग रजिस्ट्रेशन है जिससे हम अपने बिजनेस की पूर्ण जानकारी इस विभाग को देते है। इसी कारण जब हमें लोन की जरुरत होती है तो इस रजिस्ट्रेशन से लोन मिलने में आसानी होती है। 
  • Brand रजिस्ट्रेशन – हम अपने प्रोडक्ट को जिस नाम से मार्केट में बेचते है उस नाम का पेटेंट करते है, ताहि मेरे Brand नाम से कोई दूसरा उस  प्रोडक्ट को न बना सके। 

पेपर प्लेट बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें / (Dona Pattal Banane Ka Business)

इस बिजनेस की मार्केटिंग शुरु में लोकल स्तर से ही करे। अपने एरिया के ही होल सेलर से मिले कर अपने प्रोडक्ट को बेचने का प्रयास करे। फिर छोटे दुकानदार के पास भी इसे दे सकते है। आपके एरिया के वैसे दुकान से भी मिले जिनके पास आपके प्रोडक्ट का रोज का खपत हो। जैसे – फ़ास्ट फ़ूड काउंटर, स्ट्रीट फ़ूड काउंटर और वैसे ठेला वाले जो disposable plates and cups का इस्तेमाल ज्यादा करते हो।

Paper Plate Business Profit / पेपर प्लेट बिज़नेस से कितना मुनाफा होगा ?

Type of disposal Paper Palte, paper plate making machine price hyderabad, paper plate making machine price in mumbai, paper plate making machine price in odisha,
Type of disposal cup & plate / Paper Plate Making Business

आप अगर डिस्पोजल पेपर प्लेट बनाते है तो उसमे 4 तरह के प्रोडक्ट बनते है।  थाली, रिंकल प्लेट, पार्टीशन प्लेट और बफे प्लेट। इनमें मुनाफा का अंतर बहुत ही थोड़ा होता है। ये सब आपके क्वालिटी पर निर्भर करता है। आप कितने थिकनेस का माल तैयार कर रहे है। उसी के अनुसार आपका मुनाफा भी रहता है। आप इन सब थाली पर 25-30 पैसे का मुनाफा कमा सकते है। अगर आप एक मशीन से 6 घंटे का प्रोडक्शन करते है तो आपका एक दिन का इनकम होगा –

1 घंटे में प्रोडक्शन 1200-1500 पीस *  0.30 पैसा = 450 रुपया प्रति घंटे

6 घंटे प्रोडक्शन 9000 पीस  450 रुपया /घंटे * 6 घंटे = 2700 सिर्फ 6 घंटे के प्रोडक्शन पर।

2700 * 24 दिन = 64800/ महीना।

खर्च – 24000 .   मुनाफा – 40000

आप अगर दो-तीन तरह के प्लेट बनाते है तो आपकी इनकम और बढ़ जाएगी।

पेपर प्लेट बिजनेस प्लान में कठिनाइयाँ क्या-2 हो सकती है ?

आज के समय में सभी बिजनेस में बहुत ही चुनौती का माहौल है। हर इंडस्ट्री में उथल-पुथल मचा है। वैसे में आप इस बिजनेस की शुरुआत कर रहे है, तो आपको भी मार्केट की चुनौतिओं का सामना करना पड़ सकता है। शुरुआत में आपके पैसे मार्केट में फस सकता है।

आपका माल भी हो सके नहीं बिके। आपको कुछ नुकसान भी हो सकता है, लेकिन आप घबराये नहीं धर्य के साथ अपने काम को करते रहे। जब आपकी मार्केट में अच्छी पैठ बन जाएगी तो आपका बिजनेस भी निकल पड़ेगा।

FAQ

Que. पेपर प्लेट बिजनेस कैसे शुरू करें?

Ans इस बिजनेस को बहुत ही कम पूँजी में सिर्फ 25 हजार में शुरू कर सकते है। आप एक हस्तचालित मशीन लेकर इस काम को शुरू कर सकते है ।

Que. पेपर प्लेट बनाने की मशीन की कीमत क्या है?

Ans हस्तचालित मशीन 9 हजार से शुरू होता है और 60 हजार तक अच्छा मिल जाता है।

Que. दोना पत्तल उद्योग कैसे शुरू करें?

Ans लघु उद्योग के रूप में इसको शुरू कर सकते है। अपने मार्केट का अच्छे से सर्वे करें फिर इस काम को शुरू करे।

Que. पेपर प्लेट व्यवसाय में कितना लाभ होता है?

Ans पेपर प्लेट्स बिजनेस में सभी खर्च को निकाल कर आप 40-50% तक का प्रॉफिट कमा सकते है।

Que : 1 किलो कच्चा माल कितने पेपर प्लेट बनाते हैं?

आप 1 किलोग्राम कागज का उपयोग करके 120 से 200 पीस पेपर प्लेटें बनाई जा सकती हैं।

निष्कर्ष – 

आपको इस लेख में paper plate manufacturing business के बारे बताया गया। आप इस बिजनेस को इस समय में कैसे सावधानी के साथ शुरु कर सकते है। बिजनेस की हर बात को इस लेख में बताया गया है। इसके बावजूद भी आपका कोई सवाल हो तो कमेंट कर या मेल कर पूछ सकते है।

इसे भी पढ़े :-तुरंत लोन कैसे मिलेगा 2022 ? || बैंक लोन नहीं दे तो क्या करें ?

Food Business Idea 2022: सिर्फ 25 हजार में शुरू / Business Ideas Related To Food In India

(2022)HDFC Credit Card Apply Online Eligibility Kya Hai /HDFC Credit Card Application Status Kaise Check Kare?

बैंक लोन की जानकारी || Bank Se Loan Kaise Le In Hindi-2022

Home Bakery Business Plan / Small Home Bakery Business Plan

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here