Table of Contents
सरसों तेल मिल से 2 लाख महीना कैसे कमाए // Mustard Oil Business In India
mustard oil mill near me, mustard oil vs olive oil, mustard oil mill project cost in india, which mustard oil is best, mustard oil company share price, mustard oil mill machine price, mustard oil business in india,मिनी तेल मिल,
Mustard Oil Mill Business Se Paise Kaise Kamaye
सरसों तेल एक ऐसा जरुरी चीज है, जिसकी जरुरत हर घर में होती है। इसके बिना हमारी रसोई का काम नहीं चल सकता। पुरे भारत में लगभग खाना बनाने के लिए सरसो के तेल का ही इस्तेमाल होता है।
आप भी सरसों तेल मिल से 2 लाख महीना कैसे कमाए सोच रहे है, तो ये बहुत ही आसान है। आज कंपनिया तेल में मिलावट करके भी उसे शुद्ध (Pure) बता कर मार्केट में आसानी से बेच रही है। हम वही तेल को खाकर कई सारी बीमारियों से ग्रसित हो रहे है। डॉक्टरो का कहना है कि, हार्टअटैक का सबसे बड़ा कारण है मिलावटी तेल।
हम और आप शुद्व सरसों तेल के इस्तेमाल से ही अपने को अपने को हेल्दी रख सकते है। सरसों तेल (Manufacturing Business Ideas in Hindi) का बिजनेस एक प्रॉफिटेबल और सालों भर चलने वाला बिजनेस है।
इसलिए सरसों तेल मिल से 2 लाख महीना कैसे कमाए ये बड़ा सवाल नहीं है। बस आपकी सही प्लानिंग और बिजनेस की पूरी जानकारी से आप भी लाखो रुपये महीना कमा सकते है।
सरसों तेल का बिजनेस कैसे शुरू कर सकते है
How to Start Own Business:- इस बिजनेस की शुरुआत आप छोटे या बड़े स्तर (3लाख, 5लाख, 10लाख या 20लाख) पर सकते है। आप जितने पूँजी से सरसों तेल मिल का बिजनेस (mustard oil business plan) शुरू कर रहे है।
उसी के अनुसार आपके प्रोडक्शन होंगे और उतना बड़ा ही आपको मार्केट चाहिए, ताकि आप अपने ऑइल को बेच सके। शुरुआत में आप खुदरा सेल भी करके इस काम की शुरुआत कर सकते है। सरसों तेल मिल से 2 लाख महीना कैसे कमाए ? आप छोटे पूँजी से इस काम की शुरुआत करते है तो प्रॉफिट भी कम होगा।
सरसों तेल के बिजनेस के लिए मार्किट रिसर्च कैसे करें
आप भी सरसों तेल मिल से 2 लाख महीना कैसे कमाए सोच रहे है तो सबसे जरुरी होता है, उस बिजनेस के बारे में हर बात की सही जानकारी होना। जैसे –
-
इस बिजनेस को आप क्यों करना चाहते है ?
-
इस काम का आपको कोई अनुभव है ?
-
जिस जगह (शहर) पर आप इस काम को करना चाहते है वहाँ यह बिजनेस सही है ?
-
आपके ग्राहक कौन और कितने होंगे ?
-
जिस बिजनेस को आप करना चाहते है उसका (प्रोडक्ट / सर्विस) डिमांड कितना है ?
-
उस बिजनेस में रिस्क कितना है ?
-
उस बिजनेस का फ्यूचर स्कोप कितना है ?
-
ऐसे कई सारे सवालों से आप उस बिजनेस के बारे में पता लगा सकते है कि उस बिजनेस को आपको कैसे करना चाहिए।
सरसों तेल के बिजनेस में रिस्क कितना है ?
हम कोई भी Manufacturing Business Plan करें चाहे, वो Low Investment Small Business Ideas In Hindi हो, या बड़े इन्वेस्टमेंट का बिजनेस हो, शुरूआती समय में रिस्क बहुत ही ज्यादा होता है। क्योकि आप मार्केट में नए होते है जिस कारण मार्केट लीडर आपको टिकने नहीं देना चाहेंगे।
वैसे ही इस बिजनेस में भी आपको रिस्क लेना पड़ेगा। शुरुआत में ही आपको थोड़े मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। सरसों तेल मिल से 2 लाख महीना कैसे कमाए जाये ये बहुत मुश्किल नहीं है। एक अच्छी स्ट्रैटेजी के साथ इसको शुरू किया जाये तो ये आसानी से हो जायेगा।
Mustard Oil Mill Licence
सरसों तेल मिल से 2 लाख महीना कमाने के लिए बिजनेस में कुछ लाइसेंस लेनी होगी। बिजनेस के लिए खास तौर पर आपको एक FSSAI ऑफिस से फ़ूड लाइसेंस लेना होता है।
उसमे दो तरह का लाइसेंस मिलता है। एक 20 लाख तक अलग चार्जेस है और उसके ऊपर चाहे कितना भी हो एक ही फीस है। ये लाइसेंस आपको एक साल के लिए मिलता है जिसको आपको हर साल रेनुअल कराना होता है। इसके अलावे आपको ये लाइसेंस भी लेनी होगी –
-
GST Registration अपने फर्म के नाम से
-
उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन
-
अपने नाम का ट्रेड मार्का रजिस्ट्रेशन – (बड़े लेबल पर करते है तो )
6. कुकिंग तेल के बिजनेस में इन्वेस्टमेंट / mustard oil mill machine price
Cooking Oil Mill Business एक Most Profitable Business Ideas In Hindi को शुरू करने के लिए, आपको एक Oil Expeller, ऑइल फ़िल्टर करने के लिए Filter Press, Electric Motor 10 से 12 HP का , 3 फेज इलेक्ट्रिक कनेक्शन, ऑइल स्टोरेज टैंक, 15 लीटर टिन जार ऑइल सप्लाई करने के लिए। इसके अलावे आपको प्लांट को सेट करने में कुछ खर्च लगेंगे। सरसों का तेल मिल मशीनरी लागत उसके कैपेसिटी के अनुसार होता है। जैसे :-
-
1 टन सीड्स क्रशिंग कैपेसिटी वाला मशीन लेने में 2 लाख और अन्य खर्च 2 लाख के साथ प्लांट सेट कर सकते है।
-
2 टन में मशीन की कीमत बढ़ जायेगा और खर्च वही रहेगा। इसके अलावे 3 लाख तक आपको रॉ मटेरियल (सरसों सीड्स) के लिए रखने होंगे। कुछ कैश इन हैंड में रखना होगा। आपको इस बिजनेस के लिए लगभग 10 लाख इन्वेस्टमेंट करने होंगे।
7. ऑइल मिल बिजनेस (oil business plan) के लिए जगह का चुनाव कैसे करें / mustard oil mill project cost in india
किसी भी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए वैसा जगह होनी चाहिए जहाँ बड़ी गाड़ी जाने की सुबिधा हो। जगह खुली और हवादार हो क्योकि खाने के सामान में ऐसा जगह बहुत मायने रखता हैं। रॉ मटेरियल और फिनिश गुड्स की उचित जहग हो।
8. सरसों तेल के बिजनेस के लिए कौन सा रॉ मटेरियल ले / which brand of mustard oil is best
सरसों सीड्स के कई प्रकार (Types of Mustard Seeds in Hindi ) होते हैं, जैसे – सबसे अधिक उपयोग होने वाली पीली सरसों , काली और भूरी सरसों। काली और भूरी सरसों को राई भी कहा जाता हैं। वैसे पीली सरसो का अधिक इस्तेमाल होता है। कुछ खास जगह के सरसों सीड्स में बहुत ही ज्यादा तेल निकलता है। इसलिए आप अपने जगह से नजदीक वाली मंडी का पता करले ताकि आपको सीड्स अच्छे दामों में मिल जाए।
9. Oil Mill Plant के लिए Machinery कहाँ से मिलेगा / mustard oil mill in west bengal
वैसे तो आप ऑनलाइन की कुछ साइट है जहाँ से आप डायरेक्ट कंपनी के साईट पर मशीन देखकर उनसे पूरा डिटेल समझ कर माँगवा सकते है। इन साइट पर Trade India, India Mart, Amazon और Alibaba से मशीन माँगा सकते है।
10. Cooking(Mustard) Oil Plant के स्टॉफ कितने चाहिए ?
इस प्लांट को चलाने के लिए 3-4 स्टॉफ की जरुरत होगी। एक ट्रेनेड ऑपरेटर , दो हेल्पर और मार्केटिंग के लिए स्टॉफ। इनकी मदद से आप इस काम को कर सकते है।
11. सरसों तेल का मिल का मार्केटिंग कैसे करें / अपने ऑइल को कैसे बेचे ?
हम अपने तैयार माल को तीन तरीकों से मार्केट में आसानी से बेच सकते है –
-
थोक बिक्रेता – मार्किट में हर सामान का एक थोक बिक्रेता होता है जो एक बार में बहुत बड़े मात्रा में सामान को खरीदता है। उनसे मिलके अपना माल बेच सकते है।
-
खुदरा दुकानदार – कुछ अच्छे और छोटे दुकानदार से भी हम अपना तैयार माल का कुछ हिस्सा बेच सकते है। और
-
अपना काउंटर – प्लांट के पास ही अपना एक काउंटर लगा सकते है, जहाँ से बहुत सारे लोग इस भरोसा से लेने आएंगे की यहाँ शुद्व तेल मिल रहा। साथ ही आपके काउंटर का रेट मार्किट के अनुसार होगा जिस में आपको मुनाफा भी ज्यादा होगी।
कुकिंग ऑइल बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन कितना है ? (Mustard Oil Business Profit In India)
इस उदाहरण से आप समझ सकते है कि इस बिजनेस से आप Paise Kaise Kamaye कमा सकते है :-
1kg सरसो सीड्स = Rs. 40-45
3kg सरसो सीड्स = 1 लीटर तेल निकलेगा (2kg केक निकलेगा)
सरसों 45*3= 135/ लीटर खर्च
सेल 140/Lit तो 5 रुपये का मार्जिन बचा।
केक 2kg*25/kg(सेल) = 50 रोये का मार्जिन यहाँ से मिलगा यानि Total Margin = 55 रुपये हुआ। इसमें 10 रुपया आप खर्च (रेंट, बिजली बिल, लेबर, रेंट आदि) का निकाल दे, तो आपका शुद्व मुनाफा एक लीटर में 45 रुपया है। आपकी लागत 135/लीटर और मुनाफा 45/लीटर यानी 30-35% का मुनाफा है।
FAQ –
Q. इसके लिए सरसों सीड्स कहाँ से कम रेट पर मिलेगा ?
Ans . इसको आप अपने लोकल मार्केट से भी ले सकते हैं।
Q. 1 लीटर सरसों तेल कितने Kg सीड्स से निकलता है ?
Ans . कुछ जगह के सरसों को छोड़ के लगभग 3 Kg में 1Kg तेल निकलता है।
Q. Mustard Oil बिज़नेस में प्रॉफिट कितना हो सकता है ?
Ans . इस बिजनेस से महीने का 1 लाख तक कमा सकते है।
Q. सरसों तेल का बिजनेस कितने लागत में शुरु कर सकते हैं ?
Ans. इस बिजनेस को आप 5 लाख में शुरु कर सकते है।
Q. सरसों के तेल का व्यापार कैसे शुरू करें?
Ans. इसके लिए ऊपर पोस्ट में सभी बातो को विस्तार से बताया गया है। उसको जान कर इस काम को शुरू कर सकते है।
Q. सरसों के तेल मिल में कितना लाभ?
Ans. इस बिजनेस को आप कम पूँजी से शुरू करते है तो महीने का 30 से 40 हजार तक कमा सकते है।
Q. सरसों का तेल पेरने वाली मशीन का रेट (kachi ghani mustard oil machine price)
Ans. सरसों तेल मिल की कीमत 50k से 10 लाख तक के होते है।
निष्कर्ष :-
सरसो तेल मिल Business Ideas With Low Investment and High Profit वाला व्यापार है। इस बिजनेस में सालों भर डिमांड रहता है। साथ ही इस बिजनेस में ऑफ सीजन की समस्या नहीं के बराबर मिलता है। Business Ideas in India For Beginners भी इस बिजनेस को कर सकते है, क्योकि दूसरे बिजनेस की तरह इसमें रिस्क भी कम है। इस पोस्ट में सरसों तेल मिल से 2 लाख महीना कैसे कमाए के बारे में हर जानकारी दी गयी। उम्मीद है कि आपको पसंद आया होगा।
यदि यह Article आपको सरसों तेल मिल से 2 लाख महीना कमाने वाला पोस्ट अच्छा लगा हो तो, आप इसे दूसरे लोगों को Share जरूर करें और अगर कोई सवाल हो तो आप Comment कर सकते हैं या हमें मेल भी कर सकते है।
इसे भी पढ़े :- एचडीएफसी (HDFC) बिजनेस लोन 2022 में कैसे ले || HDFC Business Loan 2022 में कैसे मिलेगा || HDFC Business Loan Interest Rate है?
Home Bakery Business Plan (2022)
Zest Money Personal Loan कैसे ले| Zestmoney Se Loan kaise Le | ज़ेस्ट मनी से लोन कैसे लें