Virtual Debit Card Kya Hota Hai: Benefits of Virtual Debit Card | वर्चुअल डेबिट कार्ड कैसे बनाएं 2023

0
189
Virtual Debit Card Benefit
Spread the love

virtual debit card meaning in Hindi

आप डेबिट कार्ड का इस्तेमाल जरूर कर रहे होगे। अगर नहीं भी कर रहे होंगे तो इसके बारे में आप जब जानते होंगे। क्योंकि डेबिट कार्ड के द्वारा ही हम एटीएम से अपने पैसे निकाल या जमा कर सकते है।

कुछ साल पहले तक लोग इसके बारे में नहीं जानते थे, लेकिन आज ये बहुत की सामान्य बात हो गई है। नए ज़माने में इसको प्लास्टिक मनी भी कहते हैं। अब दुनिया इसके आगे की सोच और नयी डिजिटल मनी लाई है जिसे virtual visa debit card के नाम से जान रहे है। आइये इसके बारे में और जानते है….

virtual debit card free, bank of baroda virtual debit card, sbi virtual debit card,virtual debit card kotak, instant virtual debit card, virtual visa debit card, instant bank account with virtual debit card, kotak virtual debit card,

virtual debit card Kya Hota Hai / virtual prepaid debit card

वर्चुअल डेबिट कार्ड भी सामान्य डेबिट कार्ड की तरह होता है, जो कोई भी बैंक खाताधारक बैंक के मोबाइल ऐप की मदद से इसको जनरेट कर इसका इस्तेमाल कर सकता है। virtual debit card डिजिटली बनता है जो हमारे मोबाइल में रहता है जिसको जरुरत पर इस्तेमाल कर सकते है। virtual debit card ippb का इस्तेमाल भी हम हर तरह की ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदारी में कर सकते हैं।

how to get virtual debit card
how to get virtual debit card

Features of Virtual Debit Card & bob virtual debit card charges

अगर आप वर्चुअल डेबिट कार्ड लेने की सोच रहे हैं तो आप यह जरूर जानना चाहिए कि क्यों आपको वर्चुअल डेबिट कार्ड लेना चाहिए? इसके क्या फीचर्स है और इसको लेने से आपको क्या फायदे हो सकते हैं…

  1. वर्चुअल कार्ड बनवाने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होती है। आप अपने बैंक के मोबाइल ऐप से जब चाहे इसको अप्लाई कर जनरेट कर सकते हैं जो कुछ की सेकेण्ड में बन जाता है। आप इस कार्ड को अपनी सुविधा के अनुसार ब्लॉक या अनब्लॉक भी कर सकते हैं। यानि ये कार्ड पूरी तरह से हमारी मर्जी और इस्तेमाल भी निर्भर करता है।
  2. वर्चुअल डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर हमें कई तरह के रिवार्ड्स और कॅश बैक ऑफर भी मिलते हैं। जिसका इस्तेमाल हम अपनी खरीदारी में कर सकते हैं।
  3. वर्चुअल डेबिट कार्ड का इस्तेमाल हम सभी जगह ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते हैं। कुछ स्थिति में हमें प्रॉब्लम हो सकती है। जैसे जहाँ हमारे बैक उनसे टाई-अप नहीं किये हो और वहाँ इस्तेमाल पर कुछ चार्जेस देने पड़ सकते है।
  4. वर्चुअल डेबिट कार्ड में किसी भी तरह की फर्जीवाड़ा होने की संभावना बहुत ही कम होती है अगर कोई फ्रॉड ट्रांजैक्शन होने की संभावना स्थिति होती है तो हम तुरंत अपने मोबाइल से इसे लॉक कर सकते है।

कुछ जरुरी जानकारी:- SimplyClick Sbi Card Benefits In Hindi: Apply Sbi Simply Click Credit Card:2022

(2022)HDFC Credit Card Apply Online Eligibility Kya Hai /HDFC Credit Card Application Status Kaise Check Kare?

SimplyClick Sbi Card Benefits In Hindi: Apply Sbi Simply Click Credit Card:2022

Benefit Of virtual debit card & how to use virtual debit card

Virtual Debit Card वर्चुअल डेबिट कार्ड को हमें फिजिकली कहीं कैरी नहीं करना पड़ता। यह एक एप्लीकेशन से चलने वाला कार्ड होता है जो हमारे मोबाइल में स्टोर होता है। इसलिए इसका चोरी होने का डर नहीं होता है और ना ही कहीं गुम होने का खतरा। virtual visa debit card के कई और भी फायदे हैं, जिसके बारे में हम आगे जानेंगे।

sbi virtual debit card एक एप्लीकेशन से चलने वाला कार्ड होता है जो हमारे मोबाइल में स्टोर होता है। इस कार्ड को हम सिर्फ पासवर्ड के द्वारा ही इस्तेमाल कर सकते हैं। वह भी जिस मोबाइल में इसका एप्लीकेशन इंस्टॉल किए होते हैं उसी के द्वारा ही इसको ऑपरेट कर सकते हैं। 

2   फिजिकल डेबिट कार्ड कई बार टूट जाते हैं या उनके मैगनेट गिस जाने के कारण कई बार यह काम नहीं कर पाते हैं, लेकिन डिजिटल वर्चुअल डेबिट कार्ड में हमें इस तरह की कोई प्रॉब्लम नहीं होती है। 

3 इस कार्ड को हम अपने मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा कभी भी ब्लॉक किया अनब्लॉक कर सकते हैं। 

4  फिजिकल कार्ड और  प्लास्टिक मनी की तरह वर्चुअल डेबिट कार्ड (pnb virtual debit card) पर भी हमें कई ऑफर मिलते हैं जैसे कैशबैक रीवार्ड प्वाइंट्स भी मिलते है। अगर आप उनके पार्टनर प्लेटफार्म  के साथ कुछ खरीदारी करते है तो एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलता है

How do I get a virtual debit card / वर्चुअल डेबिट कार्ड कैसे ले सकते है?

वर्चुअल डेबिट कार्ड (virtual debit card kotak) किसी भी बैंक के द्वारा जारी नहीं किए जाते हैं बल्कि आप जिस भी बैंक के अकाउंट होल्डर या खाताधारक हैं उस बैंक के एप्लीकेशन के द्वारा आप स्वयं (free virtual debit card) से इसको जनरेट कर सकते हैं। 

आप bob virtual debit card, icici virtual debit card, ippb virtual debit card, hdfc virtual debit card, kotak 811 virtual debit card,  बनवाना चाहते हैं उनके एप्लीकेशन डाउनलोड कर इन  स्टेप को फॉलो कर आप वर्चुअल डेबिट कार्ड जनरेट कर सकते हैं…

  • आप जिस भी बैंक का वर्चुअल कार्ड जनरेट करना चाहते हैं उसका एप्लीकेशन डाउनलोड कर ले या उनके ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर लॉगिन करें। 
  • एप या वेबसाइट पर लॉगिन होने पर वहाँ  रिक्वेस्ट ऑप्शन या अप्लाई का ऑप्शन दिखेगा। 
  • अब आप उस ऑप्शन को सिलेक्ट कर वर्चुअल डेबिट कार्ड federal bank virtual debit card अप्लाई पर क्लिक करें। 
  • उसके बाद आपको कई तरह के वर्चुअल कार्ड के ऑप्शन दिखेंगे। आप अपने अनुसार कार्ड को सेलेक्ट करे। 
  • आप जिस कार्ड को सेलेक्ट करेंगे उसका सैंपल आपको स्क्रीन पर दिखेगा जहां आपका कार्ड नंबर (Card Number), क्रिएशन डेट, एक्सपायरी डेट और  यूज्ड अमाउंट स्टेटस लिखा दिखेगा। सब कुछ सही हो तो आप कार्ड को जनरेट कर सकते हैं। 
  •  उसके बाद आपका वर्चुअल डेबिट कार्ड जनरेट हो जाता है। जिससे आप अपनी कोई भी खरीदारी या ट्रांससेशन कर सकते हैं

FAQ

Que वर्चुअल डेबिट कार्ड कैसे बनाएं?

Ans आप अपने बैंक के एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर इसको जेनेरेट कर सकते है।

Que virtual debit card को कैसे एक्टिवटे कर सकते है?

Ans आप जब कार्ड को अप्लाई करते है आखिरी प्रोसेस पूरा करते ही आपका कार्ड एक्टिवटे हो जाता है।

Conclusion:-

virtual debit card और फिजिकल डेबिट कार्ड दोनों से ही हम अपनी खरीदारी ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते हैं, लेकिन वर्चुअल डेबिट कार्ड कुछ मायने में फिज़िकल डिबेट कार्ड से बेहतर होता है। कुछ सुरक्षा के दृष्टिकोण से तो कुछ उसके इस्तेमाल करने के तरीको से जो इसको ज्यादा सुरक्षित बनाता है। हमें उम्मीद है की यह आर्टिकल आपको पसंद आएगी होगी। इसके बावजूद भी आपका कोई सवाल हो तो हमें कमेंट या मेल कर सकते है। 

कुछ अन्य जानकारी:- SBI BPCL Credit Card Benefits

Food Business Idea 2022: सिर्फ 25 हजार में शुरू / Business Ideas Related To Food In India

[Top]151 Business Ideas in Hindi 2022 | कम लागत और अधिक मुनाफा वाले 151 बिजनेस आइडियाज 2022


Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here