Top-21 Business Ideas Se Paise Kaise Kamaye: 2023 | Manufacturing Business Ideas in Hindi With Low Investment

1
513
21 Best Business Idea
21 Best Business Idea
Spread the love

Table of Contents

Top-21 Business Ideas Se Paise Kaise Kamaye: 2023

 Best Online Business Without Investment/ Business from Home Ideas हर इंसान अपनी पूरी ज़िन्दगी एक बार कोई न कोई बिजनेस करता है, नहीं तो सोच के छोड़ देता है। परिस्थितियां अगर उसके अनुकूल होती है तो वह व्यक्ति अपना व्यवसाय कर लेता है, नहीं तो कुछ मजबूरियों और जिम्मेदारिओं के आगे कुछ और कर लेता है। इस वेबसाइट पर आपको हर छोटी बड़ी बिजनेस की जानकारी मिलेगी।

आप चाहे जॉब में हो, स्टूडेंट हो, Ex-Servicemen हो, बिज़नेस आइडियाज फॉर हाउस वाइफ (business for ladies sitting at home) हो या आप कोई भी काम करते हो,यहाँ 21 Business Ideas in Hindi में जानकारी दी जा रही है। 

“अपनी ख्वाहिशें को पूरी करने वाला नौकरी करता है और दूसरों की ख्वाहिशें पूरी करने वाल Business”

इस वेबसाइट पर हर बिजनेस के अनुभवी लोगों का अनुभव भी आपके साथ शेयर किया जायेगा। अगर आपके पास बिजनेस के लिए पैसे नहीं है तो आपको बिजनेस के लिए पैसे कहाँ से मिलेंगे ? बिजेनस लोन कैसे ले सकते है ? लोन कहाँ से ले सकते है? लोन कैसे मिलेगा ? लोन के लिए पेपर कौन-2 से लगेंगे ?  बिजनेस के लिए Govt. कोई Subsidy भी दे रही ? बिजनेस में रिस्क क्या-2 है ? बिजनेस के लिए क्या जरुरी है ? बिजनेस को शुरु करने से लेकर सफल होने तक हर एक छोटी बड़ी बातो की जानकारी आपको हम देने की कोशिश करेंगे। 

आइये हम हर उस बिजनेस के बारे में जानते है जो आपके लिए हो। पहले 21 Best Zero Investment Business Ideas In Hindi  से शुरु करते है –

ब्लॉगिंग (Blogging Se Paise Kaise Kamaye) – 21 Business Ideas in Hindi के सबसे बेस्ट आइडियाज है 

आज युवा के लिए ब्लॉग्गिंग (Blogging)कमाने का एक अच्छा विकल्प उभर के आया है। बहुत सारे युवा इसे अपने प्रोफेशन के रूप में भी अपना रहे है, और बहुत कम समय में इससे अच्छा पैसा कमा रहे है। आप भी ब्लोगिंग से अच्छा पैसा कमा सकते है।

उसके लिए आपको बस थोड़ी सी Blogging की जानकारी साथ में एक मोबाइल या लैपटॉप, एक डोमेन और एक अच्छी होस्टिंग चाहिए। इस सब की Help से आप wordpress या Blogger पर अपनी एक वेबसाइट बना सकते है।

आप अपनी इंट्रेस्ट या नॉलेज के अनुसार किसी टॉपिक पर एक अच्छा, और पूरी जानकारी वाली आर्टिकल लिख के पब्लिश कर सकते है। आप यकीन मानिये ऐसे बहुत सारे उदहारण है जिन्होंने कुछ महीनो की मेहनत से आज महीने का 50k से 80k तक कमा रहे है। ब्लॉग्गिंग Online Business Ideas in Hindi एक बहुत ही पॉपुलर बिजनेस आईडिया बनते जा रहा है।

यूट्यूब (YouTube Online Paise Kaise Kamaye)

21 Business Ideas in Hindi के One of the best आईडिया है।

आज Youtube से कोई अनजान नहीं। यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसकी कोई लिमिटेशन नहीं है। इस पर हर क्षेत्र से जुड़े वीडियो मिल जायेंगे। शायद यही कारण है, कि हमारे देश में पिछले कुछ सालो में यूट्यूब का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। इसी कारण लोग इस पर वीडियोस पोस्ट कर बहुत सारे पैसा कमा रहे है।

बहुत लोग को ये New Business Idea लग रहा होगा पर ये सच है गाँव, मोहल्ले से लोग Videos डालकर अच्छा पैसा कमा रहे है। इससे आप भी पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको You tube पर विडियो बनाकर डालना है। साथ ही एक साल के अन्दर 4000 घंटे का Watch Time और 1000 Subscriber पूरे कर लेना है। इसके पूरा होते ही आप यूट्यूब से पैसे कमाने लगते है।

Business Ideas For Women / Men जब भी आपके मन में ये सवाल आये तो ये एक अच्छा विकल्प है, जिसमे कोई भी इस काम को कर सकता हैं। इस काम को करने में अगर कोई दिक्कत आती है तो उसको भी आप यही से video के हेल्प से सीख सकते है।

 फ्रीलांसिंग (Become a Freelancer Paise Kaise Kamaye) 

आप के अंदर कोई भी Talent हो जैसे Content Writing , Photography , Software Development , Video Editing , Website  Designing , Games etc.  जो भी आप में टैलेंट हो कुछ कंपनी से जुड़ कर आप अपने दूसरे काम को करते हुए इसे फ्री टाइम में कर सकते है। शुरू में आप कुछ कम पैसे में काम करे जैसे-2 आपके पास आने लगे आप पैसा बढ़ा सकते है। कुश ऐसी कम्पनियाँ जिनसे आप जुड़ कर ये काम कर सकते है। जैसे Fiverr.com , Freelancer.com ,Upwork.com ,Guru.com आदि। इनके  Websites पर अपना Account बनाये जिस में आप अपनी सर्विसेज के बारे डिटेल में बताये जिससे क्लाइंट्स आपको ऑफर करे।

डांस क्लासेज (Dance Classes Se Paise Kaise Kamaye) 

आप एक कला प्रेमी है तो ये काम आपके लिए बेस्ट है। आज T. V  पर हमेसा Dancing Show आते रहता है जिस कारण गली-मोहल्ले में भी एक अच्छे डांस क्लासेज या डांस टीचर की डिमांड बढ़ी है। इस काम को Work From home के साथ Online Dance Classes  भी Youtube या Personal Apps के हेल्प से भी सीखा के अच्छा Income कर सकते है। 

वेडिंग स्टेज सजावट का काम से पैसे कैसे कमाए (Wedding Stage Decoration business Se Paise Kaise Kamaye)

21 Business Ideas in Hindi का एक Low Investment Business Ideas है

21 Business Ideas in Hindi
Weeding Stage Decoraation scaled Business

कहते है न काम वही पर सोच नयी। सजावट के बिना शादी-2 नहीं लगती क्योकि शादी हर इंसान की ज़िन्दगी का सबसे खास पल होता है। इसलिए हर कोई इसे और खास बनाना चाहता है । सजावट पहले भी होती थी और आज भी होता है, बदला है तो वक़्त का डिमांड। आप में थोड़ी सी क्रिएटिविटी है तो ये काम आपके लिए बेस्ट हैं।आप wedding room decoration / wedding balloons आदि का भी काम कर सकते है।  इसके लिए एक जगह यानि शॉप चाहिए जहाँ से आप ग्राहक से बुकिंग ले सके।

बुकिंग के समय ही आप उनसे 50 -60 %  पैसे काम के पहले लेने की बात कर ले, और बाकी पैसे काम पूरा होने के बाद। ग्राहक का काम उनके एडवांस के पैसा से ही हो जायेगा। उसके अलावे  सब आपका प्रॉफिट ही होगा। एक बात का खास ध्यान रखे की आपका हर काम अच्छे से हो , जिससे लोग अपने काम के लिए आपको ही बुलाये साथ ही दूसरे को भी आपके बारे में बताये।

SEO Expert Se Paise Kaise Kamaye (Search Engine Optimization Expert )

आज हमारी दुनिया इंटरनेट के आसपास घूम रही है। हम बहुत हद तक जानकारी के लिए इंटरनेट पे निर्भर हो गए है या यु कहे Google या वैसे ही किसी सर्च इंजन पे निर्भर है। हम जब भी इंटरनेट  कुछ सर्च करते है और वेबसाइट या सर्च इंजन उसका रिजल्ट दिखता है वही SEO (Search Engine Optimization ) कहलाता है । एक SEO एक्सपर्ट महीने का लाखो कमाता है। इसके लिए आपको कुछ महीनो की ट्रैंनिंग लेनी होगी। इसके लिए बहुत सी कंपनी के पास SEO कोर्स भी है जिसको आप ऑनलाइन भी सीख सकते है। कोर्स करने के बाद आप online या Freelance से इस काम को कर अच्छा पैसा कमा सकते है।

होम ट्यूशन (Home tuition Se Paise Kaise Kamaye) – 21 Business Ideas in Hindi

होम टूशन Part Time Business Ideas With No Investment In Hindi हमेशा से ही स्टूडेंट्स के लिए Back Bone का काम करता रहा है। कुछ शौख से तो  कुछ मज़बूरी में ये काम करते है तो कुछ ने इसे प्रोफेशन के रूप में चुना है, और आज अच्छा पैसा कमा रहे है। ये एक Zero Investment Business Ideas है क्योकि इस में आप अपने अनुभव को शेयर कर पैसा कमाते है, तो इसमें आपको कोई इन्वेस्टमेंट नहीं करनी होती। शुरू में Tution At Home से आप शुरू कर सकते है। बाद में आप Online Tuition At Home In India  वेबसाइट के थ्रू पढ़ा सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है।

फूल सजावट काम  (Flower’s Decoration business ) –  

आज ये बिजनेस शहरों तक ही सिमित नहीं रह गया है। अब गॉव में भी लोग इस बिजनेस से अच्छी कमाई कर रहे। गॉव में दूल्हे की गाड़ी को सजाना हो, शादी का स्टेज सजाना हो या कोई भी अवसर हो आपको काम मिलता है। अब इसके के लिए आपको शहर नहीं जाना पड़ता। इस बिजनेस को     0 Investment business Ideas भी मानते है, क्योकि जब आपको कोई काम का आर्डर मिलता है तो कुछ एडवांस भी मिलता है, और कुछ सामान आप मार्किट के ही किसी दुकान से लेकर  कर सजा देते है और तुरंत ग्राहक से पैसा ले लेते है। सामान का पैसा देकर अपना प्रॉफिट कमा लेते है। इस तरह बिना इन्वेस्टमेंट के कमा सकते है।

महिला प्रशिक्षण केंद्र ( Ladies Training Center ) / 21 Business Ideas in Hindi

ये  Work From Home Business Ideas For Ladies के लिए है। अगर आप कुछ कामो की जानकारी रखती है जैसे – सिलाई, कढ़ाई, टेडी मेकिंग, मेहंदी, ब्यूटी पार्लर, पेंटिंग, कुकिंग, क्लॉथ डिजाइनिंग आदि तो आप इस Work From Home With Zero Investment business को शुरू कर सकती हैं। आज कितने सारे उदहारण है जो महिला थोड़ा हिम्मत कर समाज में अपना एक मुकाम हाशिल की है। जिससे समाज को एक सन्देश भी जाता है महिला भी अपने बल पे एक अलग पहचान बना सकती है जरुरत है तो बस एक पहल की।

हरी सब्जी की दूकान ( Green Vegetable Shop ) –  

अगर आप काम करने की चाह रखते है लेकि आपकी प्रॉब्लम ये है – कम पैसे में कौन सा बिजनेस शुरू करें? तो एक काम ये है जिसको आप मात्र ५ हज़ार से शुरू कर सकते है। ये एक Seasonal  business है। इसलिए आपको सीजन के अनुसार अपने सब्जी रखने होंगे। दूसरी बात की ये एक कच्चा बिज़नेस भी यानि आप उतना ही सामान रखे जितना बेच सके।

 

 नेल आर्ट ( Nail Art Se Paise Kaise Kamaye) – 

नेल आर्ट बहुत ही पुराणी कला है जिसकी हमेशा से डिमांड रही है लेकिन पहले सिर्फ बड़े शहरो में ही इसकी माँग थी पर आज छोटे-२ शहरो में भी इसकी अच्छी डिमांड है। इसके लिए आप कोई Nail art Course ज्वाइन कर सकते है जो सिर्फ 1 Week से 1 Month तक की सर्टिफिकेट कोर्सेज है। जिसके बाद आप मार्किट से या अपने घर से ही इस काम की शुरुआत कर सकते है। आपको दोनों हाथो का 500 से 1000 तक शुरू में मिलेगा।

अगर आप घर से ही इस कोर्स को सीखना चाहते है तो ऑनलाइन Nail Art Technician course को ज्वाइन कर सीख सकते है।

जूस शॉप (Juice Shop)-

जूस शॉप आप 10k से 20k तक में स्टार्ट कर सकते है। अगर आपको दुकान नहीं मिल रहा तो आप शुरुआत में एक स्टॉल से भी इस काम को कर सकते है। आपको एक मैन्युअल जूसर और एक स्टॉल के साथ इस काम को शुरु कर सकते है। ये एक low investment more profit business Idea है। 

गाड़ी सजावट बिजनेस से पैसे कैसे कमाए (Wedding Car Flower Decoration)- 21 Business Ideas in Hindi

यह एक सीजनल बिजनेस है। लेकिन इस काम को अच्छे से किया जाये तो बहुत मोटी कमाई होती है। शादियों में एक गाड़ी को  सजाने में लोग बहुत सारे पैसे खर्च करने को तैयार रहते है। आप जितना हैवी और सुन्दर डेकोरेशन करते है आपकी प्रॉफिट उतनी ही अधिक होगी। बस आप अपनी सर्विस और काम को बढ़िया रखिये। यह business ideas with low investment and high profit in hindi है। जिससे आप एक ही सीजन में 2-3 लाख कमा सकते है।

सोशल मीडिया सर्विस (Social Media Service)-

आज Digital का ज़माना है। लगभग हर कोई किसी न किसी तरह से डिजिटल दुनियाँ से जुड़ा है, और कितनी सारी सर्विस के लिए दूसरे को सर्विस चार्जेज देते है। आप भी Social Media Service एक्सपर्ट बन पार्ट टाइम या फुल टाइम इस काम को कर सकते है। 

इलेक्ट्रॉनिक/इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग सर्विस ( Electronic / Electric Repair Service )  –

आपकी थोड़ी सी भी रूचि इलेक्ट्रॉनिक या इलेक्ट्रिक में है तो आप एक इलेक्ट्रिक इंजीनियर बन सकते है। आप अपने इंट्रेस्ट के अनुसार वैसे फ्रीज, Washing Machine, AC की रिपेयरिंग में अच्छी कमाई होती है। इसलिए इस बात को ध्यान में रख कर आप कोई ट्रेंनिग सेण्टर को ज्वाइन कर इस कोर्स कर सकते है। ट्रैंनिंग पूरा करने के बाद आप शुरू में Home Service देकर इस काम की शुरुआत कर सकते है। धीरे-२ जब आपके पास पैसा हो जाये तो आप एक अपनी दुकान सेट-अप कर ले। फिर कुछ स्टॉफ भी रख सकते है जिनकी हेल्प से आप ज्यादा काम कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

ब्यूटी पार्लर ( Beauty Parlor ) –(village business ideas in hindi)

ये एक Home based Small Business Ideas है। महिला अपने घर के काम करने के बाद के बचे हुए समय में भी इस काम को कर सकती है। आपको इस काम की Tarinning की जरुरत होगी जिसके लिए आप किसी Training Center में कुछ months की Training से सीख सकती है। फिर आप आपने घर में ही ब्यूटी पार्लर का अच्छा सेटअप कर इस काम की शुरआत कर सकती है। अपने पार्लर में beauty parlour course भी करा सकती है। इससे आपकी एक्स्ट्रा इनकम होगी। 

नाश्ते की दुकान (Break fast) –21 Business Ideas in Hindi

यह एक Low Budget Business/ low-cost business ideas with high profit या यू कहे तो  High Profitable Business Idea है। साथ ही साथ most successful small business ideas,  क्योकि आप इस काम की शुरुआत मात्र 30 से 40 हज़ार में कर सकते है। इस काम के लिए आपको एक कुक, एक हेल्पर, स्टाल लगाने के लिए एक ठेला गाड़ी, कुछ बर्तन के साथ आप से काम की शुरुआत कर सकते है। अपनी दुकान के लिए उस जगह को चुने जहाँ लोगो का भीड़-भाड़ हो। जैसे- कोई सरकारी दफ्तर, कोर्ट, कोई मॉल, बस स्टैंड, रेलवे स्टैंड, कॉलेज कही से शुरू कर सकते है।

आप अपने शहर के अनुसार जगह का चुनाव करे। आप अपने स्टॉल पर वही नास्ता रखे जो वह के लोगो को ज्यादा पसंद आता हो साथ ही आप अपने डिश में टेस्ट और साफ़-सफाई का पूरा ध्यान रखे। आज शहरो की ज़िन्दगी बहुत भागम-भाग की हो गयी है जिस कारण उनको अपना नास्ता और खाना अक्सर बाहर ही करना पड़ता है। इसलिए आपके नास्ते का टेस्ट और सफाई आपके कस्टमर को फिक्स करते जायेंगे जो आपके मुनाफे को कम या ज्यादा कर सकता है। 

कोचिंग क्लासेज ( Coaching Classes ) –

आज हर शहर में कोचिंग क्लासेज के भरमार है। उसके वावजूद भी हर समय कोई न कोई नया Coaching Center खुलते रहता है क्योकि शिक्षा आज के मानव जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। इसलिए समाज के हर तबके के लोग आज शिक्षा पे खूब पैसा खर्च कर रहे है। इस काम को करने से आपको पैसा के साथ-२ आपको अपने जगह पे सम्मान भी मिलता है। इस काम को आप कुछ अनुभवी शिक्षकों के साथ मिलकर शुरू कर सकते है।

डी जे ( DJ Service Se Paise Kaise Kamaye) – 21 Business Ideas in Hindi

आज किसी की शादी हो और डी जे न हो तो लगता है कुछ कमी है। क्योकि शादी हो और डी जे पे डांस न हो तो मज़ा नहीं आता। इसलिए शादी में डी जे की बुकिंग होती ही है। इसके अलावे भी शुभ पार्टी फंक्शन में डी जे की बुकिंग होती है। आप इस काम की शुरुआत 50 हजार से एक लाख तक में शुरू कर सकते है। ये 2021 का Best Small Business ideas में से एक आईडिया है। 

मसाला पैकिंग बिज़नेस ( Masala Packing Business Se Paise Kaise Kamaye) – 

मसाला पैकिंग बिज़नेस को आप सिर्फ 20 से 30 हजार में शुरू कर सकते है । इसके लिए आपको एक छोटी पैकिंग मशीन, आपके ब्रांड नेम के साथ पैकिंग पाउच , एक छोटी सी जगह वो आपके घर का भी हो सकता है, फ्रेश मसाला जिसको आप अपने तैयार कराये हो। शुरू में आप खुद से पैकिंग करे और मार्किट में सप्लाई करे । आपकी क्वालिटी अच्छी होगी तो आपका माल लोग जरूर खरीदेंगे। जब आपकी डिमांड बढ़ने लगे तो आप स्टॉफ को रख कर इसे बढ़ा सकते है और अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

चायपति  का बिज़नेस ( Tea  Business ) – (small business ideas in hindi)

ये एक कम लागत वाले बिजनेस आइडिया है जिसको हम १० से २० हज़ार में शुरू कर सकते है। आप चाय बागान से अच्छी क्वालिटी की चायपति लाये। फिर उसे अपने एक ब्रांड के नाम से पैकिंग कराये और शहर के छोटे दुकान में इसे सप्लाई करे। किसी भी दुकान में कुछ पैकेट से ही शुरुआत करे ताकि आप अधिक दुकान पे सप्लाई दे सके और ज्यादा से ज्यादा ग्राहक बना सके।  

स्टेशनरी शॉप ( Stationery Shop Se Paise Kaise Kamaye) 21 Business Ideas in Hindi

स्टेशनरी शॉप एक Low Investment business है। जिसको आप 50 हजार की पूंजी से शुरू कर सकते है। वैसे तो ये एक तरह से सालो भर चलने वाला बिज़नेस है पर सेशन स्टार्ट होने के समय जो Feb To June तक हर स्टेशनरी शॉप वाले की अच्छी सेल होती है। फिर एग्जाम चलते रहता है और आपका इनकम होते रहता है। आपन अपने सेल को बढ़ाने के लिए कॉम्पिटेटिव बुक्स, मैगज़ीन और साइंस प्रोजेक्ट भी रख सकते है।

निष्कर्ष :- 

आज Top-21 Business Ideas Se Paise Kaise Kamaye: 2023 बताया गया है। आप इनमे से किसी भी बिजनेस पर काम कर मोटा मुनाफा कमा सकते है। हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा, तो Plz इसे अपनों के साथ जरूर शेयर करे।  साथ ही नोटिफिकेशन को भी ऑन कर ले जिससे हर आर्टिकल की जानकारी आपको समय से मिलती रहे। साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी हमारे साथ कमेंट या मेल करके सांक्षा कर सकते है।

Que. छोटा सबसे सफल बिजनेस क्या हैं ?

Ans आप कम पूँजी में कोई भी काम को एक तरीके से करते है वो बिजनेस सफल हो सकता है।

Que. घर से हम कौन सा बिजनेस कर सकते है ?

Ans आपको जिस भी काम का अनुभव हो उन सभी काम को घर से कर सकते है।

Que. कम पूँजी में कौनसा मैन्युफैक्चरिंग काम कर सकते है ?

Ans कुछ ऐसे काम है जिसको आप कम पूँजी में शुरू कर सकते है। जैसे – नमकीन बनाने का काम, बेकारी बिजनेस, सत्तू पैकिंग और बेसन पैकिंग आदि।

Que. कम पैसे में ऑनलाइन कौन सा बिजनेस शुरू कर सकते हैं ?

Ans आप ब्लॉगिंग, डेटा एंट्री, एफिलिएट मार्केटिंग, वेबसाइट डिजाइनिंग, यूट्यूब चैनल और ऑनलाइन ट्रैंनिंग प्रोग्राम भी करा सकते है।

इसे भी पढ़े – 
कम लगत और अधिक मुनाफा वाले 151 बिज़नेस आइडियाज 
Paytm से 2 लाख का बिजनेस लोन कैसे ले ?
 Business Loan 

(2022)HDFC Credit Card Details, Benefits & Apply Online In – Hindi | 2022 HDFC Credit Card Apply Online in 3 Easy Steps In Hindi

Balloon Decoration Business

Spread the love

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here