Best Postal Life Insurance Scheme: 2023 / Postal Life Insurance Best Plans In Hindi

0
167
Best Postal Life Insurance Scheme
Spread the love

postal life insurance Scheme meaning in Hindi / डाकघर जीवन बीमा क्या है?

Postal Life Insurance Scheme (PLI)- पीएलआई का फुल फॉर्म डाक जीवन बीमा है। डाकघर Postal Life Insurance Plans भारत की सबसे भरोसेमंद और पुरानी जीवन बीमा योजनाओं में से एक हैं। इस योजना की शुरुआत फरवरी 1884 में उस समय अपने कर्मचारियों को लाभ प्रदान करने के लिए किया गया था।

पिछले साल मार्च 2021 तक डाकघर जीवन बीमा (Postal Life Insurance Scheme) में 50 लाख से अधिक PLI Plans ​हैं। पहले अगर कोई इस प्लान को लेना चाहते थे तो उनको बहुत मुश्किल होता था लेकिन अब आप डाक जीवन बीमा ऑनलाइन कभी भी पूरी जानकारी के साथ खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको डाकघर जाने की भी जरीरत नहीं है।

postal life insurance plan details

अगर आप पॉलिसी लेने के बाद कुछ साल में उससे बेहतर प्लान लेना चाहते है तो उस पॉलिसी को 3 साल के बाद कभी सरेंडर कर सकते है। आपके पालिसी का सरेंडर वैल्यू उस योजना के प्रकार और प्रीमियम के देय राशि के आधार पर निर्धारित किया जाता है।

postal life insurance policy Key Features

  • भारतीय डाक जीवन बीमा योजनाओं की सभी plans की गारंटी भारत सरकार द्वारा दी जाती है।
  • पीएलआई PLI Plans खरीदने की न्यूनतम आयु 19 वर्ष और अधिकतम आयु 55 वर्ष की है।
  • आप डाक जीवन बीमा योजनाओं की सभी plans सस्ती (अन्य कंपनी के प्लान्स से) दरों पर PLI Scheme खरीद सकते हैं।

Eligibility for Postal Life Insurance

  • वैसे लोग जो केंद्र सरकार (postal life insurance for government employees), डाक भिभाग (pli india post), अतिरिक्त-विभागीय एजेंटों, स्वायत्त, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, अर्धसैनिक बलों, स्थानीय निकायों, भारतीय रिजर्व बैंक, रक्षा सेवाओं, वित्तीय संस्थानों, राज्य सरकार, राष्ट्रीयकृत बैंकों, शैक्षणिक संस्थानों, में कार्यरत लोग निकाय डाक जीवन बीमा खरीदने के पात्र हैं।
  • वैसे लोग जो किसी भी निजी क्षेत्र में कार्यरत हैं वे डाक जीवन बीमा खरीदने के पात्र नहीं हैं।
  • चाइल्ड प्लान को छोड़कर डाकघर PLI Scheme के लिए व्यक्ति की न्यूनतम उम्र 19 और अधिकतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए।
  • Postal Children Plan खरीदने की अधिकतम आयु 45 वर्ष है।
  • PLI Scheme पर न्यूनतम बीमा कवरेज INR 20k और अधिकतम INR 50L है।

postal life insurance scheme benefits / benefits of postal life insurance

Loan availability:आप अपनी पॉलिसी पर जरुरत के समय, पॉलिसी को जमा कर ऋण ले सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होता है। लोन लेने पर आपके पॉलिसी के बेनिफिट्स पर कोई फर्क नहीं पड़ता।

Outstanding returns:डाकघर में PLI Scheme एक अतिरिक्त बोनस के साथ उच्चतम कवरेज प्रदान करती है जो अन्य बीमा से अधिक है।

Revival of the policy:यदि postal life insurance scheme तीन साल से कम समय तक सक्रिय रहती है, और पॉलिसीधारक ने लगातार 6 प्रीमियम का भुगतान नहीं किया है, तो post office life insurance को पुनर्जीवित किया जा सकता है। यदि rural postal life insurance तीन साल से अधिक समय तक सक्रिय रहती है और पॉलिसीधारक 12 प्रीमियम का भुगतान नहीं किया है, तो भी pli postal life insurance को पुनर्जीवित किया जा सकता है।

Types of Postal Life Insurance Plans

  1. Endowment Assurance (SANTOSH)
  2. Whole Life Assurance (SURAKSHA)
  3. Anticipated Endowment Assurance (SUMANGAL)
  4. Joint Life Assurance (YUGAL SURAKSHA)
  5. Convertible Whole Life Assurance (SUVIDHA)
  6. Scheme for Physically Handicapped Persons
  7. Children Policy (Bal Jeevan Bima)

Endowment Assurance (SANTOSH)

Eligibility: न्यूनतम प्रवेश आयु 19 वर्ष और अधिकतम प्रवेश आयु 55 वर्ष है।

Sum assured: पॉलिसीधारक 10,000 से 10 लाख रुपये के बीच सम एश्योर्ड राशि चुन सकते हैं।

Maturity age: आप पॉलिसी लेते समय अपने अनुसार पॉलिसी की मैच्योरिटी चुन सकते है वैसे पॉलिसी की मैच्योरिटी उम्र 35 साल से लेकर 60 साल तक है।

Whole Life Assurance (SURAKSHA)

Eligibility: न्यूनतम प्रवेश आयु 19 वर्ष और अधिकतम प्रवेश आयु 55 वर्ष है।

Sum assured: पॉलिसीधारक 10,000 से 10 लाख रुपये के बीच सम एश्योर्ड राशि चुन सकते हैं।

Maturity age: आप पॉलिसी लेते समय अपने अनुसार पॉलिसी की मैच्योरिटी चुन सकते है वैसे पॉलिसी की मैच्योरिटी उम्र 35 साल से लेकर 60 साल तक है।

Loan facility: आप अपने पॉलिसी पर लोन ले सकते है। इस बेनिफिट्स के लिए 4 साल तक आपकी पॉलिसी रेगुलर होनी चाहिए।

Anticipated Endowment Assurance (SUMANGAL) / gram sumangal rural postal life insurance

Policy term:- यह पॉलिसी दो अलग-2 विकल्प में उपलब्ध है 15 साल और 20 साल के लिए आप इसके ले सकते है।

Eligibility: न्यूनतम प्रवेश आयु 19 वर्ष और अधिकतम प्रवेश आयु 55 वर्ष है।

Survival benefits:

Convertible Whole Life Assurance (SUVIDHA)

Eligibility: न्यूनतम प्रवेश आयु 19 वर्ष और अधिकतम प्रवेश आयु 45 वर्ष है।

Sum assured: पॉलिसीधारक 10,000 से 10 लाख रुपये के बीच सम एश्योर्ड राशि चुन सकते हैं।

Maturity age: आप पॉलिसी लेते समय अपने अनुसार पॉलिसी की मैच्योरिटी चुन सकते है वैसे पॉलिसी की मैच्योरिटी उम्र 35 साल से लेकर 60 साल तक है।

Children Policy (Bal Jeevan Bima)

Eligibility: प्लान में बच्चे की न्यूनतम प्रवेश आयु 5 वर्ष और अधिकतम प्रवेश आयु 20 वर्ष होनी चाहिए।

Sum assured: इसमें बच्चे का यानि पॉलिसीधारक का सिर्फ तीन लाख ही बिमा होता हैं।

Special feature: इसमें बच्चे के पेरेंट्स की किसी आकस्मिक घटना में मृत्यु हो जाती है तो प्रीमियम राशि माफ़ हो जाता है और अभी बेनिफिट्स मिलते है।

post life insurance premium calculator

postal life insurance Scheme के प्रीमियम और मैच्योरिटी की गणना करें। कैलकुलेटर 01-07-2017 से लागू वर्तमान (जीएसटी) दर के साथ प्रीमियम प्रदान करता है। आप इस लिंक पर क्लिक कर pli life insurance calculator प्रीमियम जान सकते है।

postal life insurance customer care number

आप कंपनी के इस टोल फ्री नंबर पर कॉल कर किसी भी तरह की जानकारी ले सकते है।

Toll free number 1800 180 5232/155232

Conclusion:-

आज के इस पोस्ट में आप ने postal life insurance Scheme के सभी प्लान्स के बारे में जाने। इससे आप अपने लिए एक बेस्ट प्लान ले सकते है। आपके कोई सवाल हो तो हमे कमेंट कर पूछ सकते है।

कुछ अन्य जरुरी जानकारी:- How ICICI Credit Card Apply Lifetime Free: 2023 / ICICI Credit Card Best Offers

Life Insurance Best Plans For Family / Best Life Insurance Policy For Family 2022

सिर्फ 2 मिनट: Home Credit Personal Loan 2022 / Apply Home Credit Personal Loan


Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here