HDFC Credit Card Apply Online Eligibility Kaise Check Kare

0
245
HDFC Credit Card Apply Online Eligibility
Spread the love

hDFC credit card apply online eligibility Kaise Check Kare

HDFC Bank इंडिया का सबसे फ़ास्ट ग्रो और बड़ा प्राइवेट बैंक है। आज इसके ग्रो होने के मैं कारण इसकी अच्छी सर्विस, कस्टोमेर को इम्पोर्टेंस देना। उनसे उनके सर्विस का फीड बैकलेना। आप उनके जिस भी सर्विस से नाखुश हो उनके ऊपर शिकायत कर सकते है। 

hdfc credit card payment, hdfc credit card tracking, hdfc credit card bill payment, hdfc credit card customer care toll free number 24×7

HDFC Credit Card Apply Online – Overview

HDFC Bank के पास 40 से अधिक प्रकार के क्रेडिट कार्ड है जो वो अलग-2 ग्राहकों को उनके प्रोफाइल के अनुसार बैंक द्वारा मिलता है।

Name of the ArticleHDFC Credit Card Apply Online
Subject of ArticleHDFC Credit Card Apply online
Mode of Application?Online/offline
Charges?As per Your card
Duration of Card Activation?After receiving 48 Hr
Official WebsiteClick Here
HDFC Bank Official Site

Best HDFC Credit Card in के बारे में जानते है। साथ ही उसके feature, Benefits और Uses पर charges क्या होंगी।

best hdfc credit card in india / hdfc credit card Types

HDFC Regalia Credit Card / HDFC Regalia Business Credit Card

  • Welcome बेनिफिट के रूप 2500 रिवॉर्ड पॉइंट और renewal पर भी 2500 पॉइंट्स मिलता है 
  • आपके द्वारा प्रति  150 रूपये खर्च पर 4 रिवॉर्ड पॉइंटमिलता है। 
  • फ़ूड परकिये  प्रति 150 रूपये पर 8 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है। 
  • ऑनलाइन पोर्टल से हवाई टिकट बुकिंग पर भी 8 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है। 
  • आप अपने रिवार्ड्स पॉइंट को बैंक के साईट पर रीडीम करा सकते है। 
  • देश और विदेश यात्रा करते समय किसी आपात चिकित्सा के लिए 15 लाख की सिक्यूरिटी भी। 
  • एक वर्ष के लिए ज़ोमैटो गोल्ड की सदस्यता भी साथ में मिलता है। 
  • फ्यूल (पेट्रोल) लेने पर 1% अधिभार छूट भी मिलता है।

HDFC Platinum Times Credit Card

Welcome E-Vouchers Worth Rs. 5000*

  • प्रति  150 रूपये के खर्च पर 3 रिवॉर्ड पॉइंट पाए
  • Mon To Fri तक हर 150 रूपये के खर्च पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है। 
  • फ्यूल पेमेंट करने  पर 1,500 रूपये डिस्काउंट मिलेगा। 
  • होटल और रेस्टुरेंट बिल पे करने पर  9,600 रूपये या अधिक डिस्काउंट।

अधिक जानने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें :

HDFC Credit Card Details, Benefits & Apply Online – Hindi|HDFC Credit Card Apply Online in 3 Easy Steps – Hindi

HDFC Credit Card Features In Hindi

एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड की कुछ खास विशेषताएं निम्नलिखित हैं:

आधुनिक सुरक्षा – एचडीएफसी बैंक अपने क्रेडिट कार्ड ग्राहकों उनके कार्ड ट्रांसक्शन को बहुत ही आधुनिक सेक्यूर बनाया है जो बिना आपके अनुमति कोई फ्रॉड नहीं कर सकता।

कार्ड पर लोन – एचडीएफसी बैंक अच्छे ग्राहकों को उनके क्रेडिट कार्ड पर इंस्टा लोन भी देता है जो आपके कार्ड लिमिट को ब्लॉक नहीं करता।

Smart Pay – स्मार्ट पे ट्रांजेक्शन पर एक नॉमिनल प्रोसेसिंग शुल्क ही लिया जाता है जिससे आप आसानी से अपना बिल का भुगतान कर सकते है।

Benefits Of HDFC Credit Card / hdfc credit card benefits

आप HDFC Credit Card से कई सारे सुविधा का लाभ ले सकते है।

क्रेडिट पर खरीद

डिस्काउंट और कैशबैक

असीमित रिवॉर्ड पॉइंट

भुगतान का सबसे स्वीकृत तरीका

ब्याज मुक्त नकद निकासी

यात्रा को आसान बनाएं

बीमा कवरेज

HDFC Bank Credit Card Apply Online Eligibility/ hdfc credit card application status

एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आवेदक को ये शर्त पूरी करनी होती है।

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी 
  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
  • आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • आवेदक का एक नियमित आय होना चाहिए।

HDFC Credit Card Apply Online

कोई भी व्यक्ति एचडीएफसी बैंक से क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना चाहता है तो, सबसे पहले आपको बैंक या एचडीएफसी के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। HDFC Credit Card Apply Online Eligibility चेक कर अप्लाई करने का प्रोसेस निचे दिया जा रहा है। जिसे आप फॉलो कर अप्लाई कर सकते है।

  • एचडीएफसी बैंक के वेबसाइट विजिट करने पर Online का विकल्प मिलता है।
  • Online विकल्प पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर डाले और सबमिट करे।
  • आपके मोबाइल नंबर पे OTP आता है उसे भर कर प्रोसीड पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपसे कुछ पर्सनल डिटेल्स मांगी जायेगी उसे भरे।
  • फिर captcha कोड डाले और proceed पर क्लिक करे।
  • आप अपने जरुरत के अनुसार कार्ड का चयन करे।
  • फिर Select अप्लाई करके  proceed करे।
  • आवेदन स्वीकृत होने के एक सप्ताह के अंदर क्रेडिट कार्ड आपके पते पर आ जाता है।

hdfc credit card payment

आपके पास एचडीएफसी बैंक के खाता होने चाहिए। आप अपने खाते से नेटबैंकिंग के माध्यम से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का भुगतान कर सकते है। इसके अलावे आप अपने कार्ड पर ऑटो डेबिट सर्विस को ऑन कर सकते है। आप चाहे तो एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट ATM से भी कर सकते है।

FAQ

Que क्रेडिट कार्ड से क्या क्या कर सकते हैं?

Ans क्रेडिट कार्ड का उपयोग कई सारे काम कर सकते है – बिल भुगतान करने, कोई भी सामान आसान EMI की क़िस्त में ले सकते है। किसी भी तरह का रिचार्ज  कर सकते है।

Que सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा होता है?

Ans बहुत सारे बैंक अपने ग्राहकों को 0 मेंबरशिप पर तथा 0 रिन्यूअल पर कार्ड देते है।

Que एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले?

Ans आप अपने क्रेडिट कार्ड से वैसे ही पैसे निकाल सकते है जैसे आप अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर ATM से पैसे निकालते है।

कुछ अन्य जरुरी जानकरी :-

Zest Money Personal Loan कैसे ले| Zestmoney Se Loan kaise Le | ज़ेस्ट मनी से लोन कैसे लें

Top – 5 Side Business Ideas For Ladies at Home In Hindi | बेस्ट पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज इन इंडिया

(Update) PM Kisan Credit Card Me Naya Kya Hai |Kisan Credit Card Online Apply kaise kare

मिनटों में: Money View App से पर्सनल लोन लें || Money View Personal Loan Interest rate kya hai ?


Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here