Table of Contents
simplyclick sBI card benefits in Hindi
SBI SimplyClick Credit Card Benefits In Hindi: एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड क्यों आपके लिए एक ” बेस्ट क्रेडिट कार्ड” है। सिंपली क्लिक एसबीआई क्रेडिट कार्ड ही आपको क्यों लेना चाहिए। एसबीआई क्रेडिट कार्ड से आप खर्च करते हैं तो आपको क्या-2 बेनिफिट मिलता है ? साथ ही हम यह भी जानेंगे यह हमारे लिए कैसे अन्य कार्ड से अधिक फायदे देता है? यह कार्ड किसके लिए बेस्ट है ?
SBI Simply Click Credit Card Kya Hai / सिंपल क्लिक कार्ड क्या है?
SBI SimplyClick Credit Card : ऑनलाइन शॉपिंग शौकीन है तो यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड है। इसके कई कारण है आप अन्य क्रेडिट कार्ड से ₹100 खर्च करते हैं तो रिवार्ड्स पॉइंट इस कार्ड पर अधिक मिलता है कैशबैक भी अन्य कार्ड की तुलना में अधिक मिलता है।
कार्ड Apply करने के लिए यहाँ Click करें ——- Link
sbi simply click credit card details
simple click sbi: एसबीआई द्वारा लॉन्च किया गया एक entry-level शॉपिंग क्रेडिट कार्ड है। एसबीआई के सभी क्रेडिट कार्ड में सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड सबसे लोकप्रिय क्रेडिट कार्ड में से एक है। यह कार्ड पहली बार उपयोग करने वाले उपभोक्ता को भी बहुत पसंद आता है। इसका कारण इसकी कई बेनिफिट्स है जिस कारण यह लोगों का पसंदीदा कार्ड है।
SBI सिम्पलीक्लिक क्रेडिट कार्ड ना सिर्फ एक शॉपिंग क्रेडिट कार्ड हैं बल्कि एक बेस्ट रिवॉर्ड पॉइंट्स क्रेडिट कार्ड भी हैं। कार्ड धारक इस कार्ड से शॉपिंग करते है उन्हें कुछ न कुछ रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त होता हैं, जिनका उपयोग वह वापस खरीददारी में कर सकते हैं।
यह कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग जैसे Amazon, Apollo24x7, Netmeds, Cleartrip, BookMyShow, Dineout, और Mesho सहित ऑफ लाइन भी शॉपिंग कर सकते है। आप ऑनलाइन शॉपिंग में ट्रैवल वेबसाइटों से कोई बुकिंग करते है तो 2.5% की हाई रिवॉर्ड रेट मिलता है। आपके द्वारा अन्य ऑनलाइन खर्चों पर 1.25% और सभी ऑफ़लाइन खर्चों पर 0.25% तक का अच्छा रिवॉर्ड रेट मिलता है।
इसे भी पढ़े :- HDFC क्रेडिट कार्ड 3 स्टेप्स में कैसे ले ,
sbi simply click credit card benefits in hindi: इस कार्ड को इस कार्ड को आप ₹499 की वार्षिक सदस्यता शुल्क के साथ ले सकते हैं यह चार्जेस आपके द्वारा सिम्पलीक्लिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके एक वर्ष में 1 लाख रुपए खर्च पर वापिस कर दिया जाता है यानि आपका वार्षिक शुल्क माफ हो जाता है। आपके द्वारा उपयोग किये गये राशि पर 3.50% प्रति माह का व्याज चार्ज किया जाता है।
SBI Simply Click Credit Card Features In Hindi
Welcome Gift | नए कार्ड पर रूपये 500 का अमेज़न वाउचर |
Reward Points | ऑनलाइन खरीदारी पर प्रत्येक 100 रूपये में 10 पॉइंट |
Fuel | एक प्रतिशत फ्यूल सरचार्ज माफ़ |
Annual Charges | एक लाख की ट्रांज़ेक्शन पर वार्षिक शुल्क माफ़ |
1-संपर्क रहित ट्रांज़ेक्शन (Contactless Transaction )
SBI SimplyClick Credit Card: आप इस कार्ड से कांटेक्ट लेस ट्रांज़ेक्शनकर सकते है। यानि स्वाइप मशीन पर सिर्फ बार कार्ड को स्कैन करना है और आप राशि डाल कर अपनी पेमेंट पूरी कर सकते है। कॉन्टैक्टलेस ट्रांज़ेक्शन एक लिमिट तक ही संभव है यानि आप बहुत छोटे से अमाउंट की ही बिना पिन डाले ट्रांज़ेक्शन कर सकते हैं।
2-दुनियाभर में स्वीकार्यता (Worldwide Acceptance)
इस कार्ड को दुनियाभर में स्वीकार है। यानि इस कार्ड की मदद से भारत के बाहर भी आसानी से अपनी लेनेदेन कर सकते है। सिंपलीक्लिक क्रेडि दुनियाभर में जहाँ भी मास्टर और वीजा कार्ड स्वीकार किया जाता है वहाँ पर आप इसका उपयोग कर सकते है।
3-ईएमआई में ट्रांसफर पेमेंट की सुविधा
सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्ड से आप दूसरे बैंक के क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को चुका सकते है, और जितनी राशि का आप दूसरे क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को चुकाने के लिए उपयोग करते है उसको आसान EMI में चूका सकते है।
simplyclick SBI card benefits in Hindi / सिम्पलीक्लिक क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और लाभ क्या है
एसबीआई सिंपल क्लिक कार्ड के कई फायदे और लाभ है जिसे (SBI SimplyClick Credit Card Benefits In Hindi) निम्नलिखित दिए गए है:
वेलकम बेनिफिट्स: आप इस कार्ड को लेते है, तो आपको वेलकम गिफ्ट के तौर पर आपको 500 रुपए का एक अमेज़न ई-गिफ्ट कार्ड दिया जाता हैजिसका आप कैसे भी कर सकते है।
फ्यूल बेनिफिट्स : इस कार्ड का उपयोग करके प्रति महा 500 से 3,000 रुपए के बीच ईंधन की खरीद करते है तो 1% तक का ईंधन अधिभार छूट का लाभ उठा सकते है।
माइल्स्टोन लाभ: यदि आप SBI सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके एक वर्ष में 1 लाख से 2 लाख रुपए खर्च कर देते है, तो आपको 2,000 रुपए का क्लियरट्रिप ई-वाउचर दिया जाता है।
- वार्षिक शुल्क : यदि आप अपने एसबीआई सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके एक वर्ष में 1 लाख रुपए खरीदारी से खर्च कर देते है, तो आके कार्ड की वार्षिक शुल्क माफ हो जाती है।
ईएमआई लाभ: आप एसबीआई सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्ड से 2,500 से अधिक की खरीदारी को फ्लेक्सीपे (अपने सुविधा अनुसार ) विकल्प के साथ ईएमआई में बदल सकते है।
Easy Money
- एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड धारक ईजी मनी के साथ नगद लिमिट का ड्राफ्ट या चेक के माध्यम से भी पैसे निकाल कर अपना काम कर सकते हैं।
Flexipay (फ्लेक्सीपे)
- कोई भी कार्डधारक फ्लेक्सीपे की सुविधा से खरीदी गयी वस्तु की कीमत को आसान मासिक किश्तों में बदल कर पेमेंट्स कर सकता हैं। आप SBI सिम्पलीक्लिक क्रेडिट कार्ड पर इस सुविधा का लाभ कम से कम ₹2500 या इससे अधिक की खरीदी गयी वस्तु की कीमत को EMI में बदल पेमेंट्स कर सकते हैं। इसे सुविधा को लेने के लिए आपको sbicard.com पर लॉगिन करना होगा। और EMI ऑप्शन को चुनना होगा।
Simplyclick SBI card benefits in Hindi / वार्षिक शुल्क और अन्य चार्जेज
वार्षिक चार्जेज | ₹499 (एक बार) |
रिन्यूअल फीस | ₹499 (प्रति वर्ष) |
एड-ऑन फी | शून्य (प्रति वर्ष) |
लेट पेमेंट फी | 0-200 रुपए देय राशि के लिए शून्य |
Simplyclick SBI card benefits in Hindi | |
कार्ड रिप्लेसमेंट फीज: | 100 |
रिवॉर्ड रिडेम्पशन शुल्क: | 99 |
कॅश विथड्रॉ चार्जेज | 100 |
ओवर लिमिट चार्जेज | लिमिट से अधिक राशि के इस्तेमाल पर 2.50% न्यूनतम ₹500 के अधीन |
नोट – शुल्क में जीएसटी भी शामिल होगा, जो अभी 18% है।
Eligibility Criteria For SimplyCLICK SBI Credit Card
एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड आप लेने की सोच रहे इन शर्तो को पूरा करना होगा जो निम्नलिखित है:
- नागरिकता: आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की आयु: आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए।
- पेशा: वेतनभोगी व्यक्ति और स्वरोजगार व्यक्ति दोनों ही इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।
- मासिक आय : वेतनभोगी व्यक्ति और स्वरोजगार व्यक्ति दोनों के लिए अलग-2 इनकम लेवल है
- वेतनभोगी व्यक्ति: इनकी न्यूनतम आय 20,000 रुपए प्रति माह होनी चाहिए।
- स्वरोजगार व्यक्ति: इनकी न्यूनतम आय 30,000 रुपए प्रति माह होनी चाहिए।
क्रेडिट स्कोर: आपका क्रेडिट स्कोर कम से कम 700 होना चाहिए। अपना क्रेडिट स्कोर फ्री में चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करे।
sbi simply click credit card age limit
विभिन्न आयु समूहों के लिए आय मानदंड
आवश्यक आयु समूह | न्यूनतम इनकम |
25 वर्ष से कम | 20,000 रुपए प्रति माह |
25-30 वर्ष | 20,000 रुपए प्रति माह |
31-40 वर्ष | 30,000 रुपए प्रति माह |
40 से अधिक वर्ष | 40,000 रुपए प्रति माह |
SBI Simply Click Credit Card Review
इस क्रेडिट कार्ड के लिए आपको मात्र ₹499 की वार्षिक फीस देने होते है जो आपके साल के एक लाख खर्च करने पर वार्षिक शुल्क वापस हो जाता है। यह कार्ड एक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड में जो कमी अन्य क्रेडिट कार्ड में है इसमें वो कमियों को दूर किया गया हैं। हालांकि, यह लाइफस्टाइल और प्रीमियम क्रेडिट कार्ड जैसे फीचर्स और बेनिफिट्स को तो ऑफर नहीं करता लेकिन यह आपको माइलस्टोन रिवॉर्ड पूरा होने पर ₹4000 या उससे भी अधिक का गिफ्ट वाउचर प्राप्त करने का अवसर देता हैं।
इन सभी जानकारी के लिए Link पर Click करें
एसबीआई सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्डके लिए अप्लाई कैसे कर सकते हैं(How to apply for SBI SimplyClick Credit Card In Hindi)
SimplyCLICK SBI कार्ड के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स (Documents Required For SimplyCLICK SBI Credit Card in Hindi)
SimplyCLICK SBI क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं (Features of SimplyCLICK SBI Credit Card in Hindi)
SimplyCLICK SBI क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम करने के नियम और शर्तें
SBI SimplyCLICK क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें?
एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड का पिन जेनरेट(SBI Simply Click Credit Card Pin Generation)
SBI सिंपल क्लिक कार्ड कस्टमर केयर (SBI Simply Click Credit Card Customer Care)
FAQ
SBI क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?
SBI Simply Click Credit Card आवेदन करने के लिए आवेदक आय होनी चाहिए। चाहे वो नौकरी में हो या कोई खुद का व्यवसाय कर रहा हो। उसके बाद वह SBI के कोई भी क्रेडिट कार्ड अपने इनकम के अनुसार Apply कर सकता है। SBI के कोई भी कार्ड लेने से पहले आपकी मासिक आय कम से कम 15 हजार रूपये या उससे अधिक होना चाहिए।
क्या मैं सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकता हूं?
हाँ, आप अपने किसी भी क्रेडिट कार्ड से नकद निकासी कर सकते है। वो आपके कार्ड पर निर्भर करता है कि आपके कार्ड पर नकद निकासी की लिमिट कितनी दी गई है। आपके द्वारा नकद निकासी पर बैंक आपसे भरी चार्जेज लेता है। इसलिए हो सके तो नकद निकासी करने से बचे।
क्रेडिट कार्ड पर ब्याज कितना लगता है?
भारत के टॉप बैंक क्रेडिट कार्ड की ब्याज दरें– वर्ष 2024
क्रेडिट कार्ड मासिक ब्याज दरें वार्षिक ब्याज दर (APR)
SBI कार्ड इलाइट 3.50% 42%
HDFC रेगालिया क्रेडिट कार्ड 3.6% 43.2%
एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड 3.6% 52.86%
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड 3.4% 49.36%
फ्री क्रेडिट कार्ड कौन सा है?
अमेज़न पे ICICI क्रेडिट कार्ड अमेजन पर ऑनलाइन शॉपिंग
IDFC फर्स्ट मिलेनिया क्रेडिट कार्ड रिवार्ड और ट्रेवल
IDFC फर्स्ट सिलेक्ट क्रेडिट कार्ड रिवार्ड और ट्रेवल
निष्कर्ष (Conclusion)
इस पोस्ट में हमने SBI SimplyClick Credit Card Benefits In Hindi, एसबीआई सिंपल क्लिक कार्ड से फायदा की जानकारी को सरल भाषा बताने की कोशिश किया है। इसने हमें सभी जरुरी जानकरी को बतया है। आपको यह पोस्ट कैसा लगा आप कमेंट कर के ज़रूर बताएं।