Kisan Credit Card Apply Online
PM Kisan KCC Kya Hai
किसानो को पैसे की तंगी के कारण खेती में दिक्कत को कम करने के लिए कम व्याज पर इस कार्ड से ऋण मिल सके।
Kisan Credit Card Benefits
किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को आसानी के साथ कम ब्याज पर लोन मिलता है।
किसान क्रेडिट कार्ड से जरुरत पड़ने पर 3 लाख तक का लोन ले सकता है, जिसका सलाना व्याज 7% तक होगा।
Floral Separator
किसान क्रेडिट कार्ड पर किसानों को सरकार द्वारा 2 प्रतिशत की सब्सिडी भी मिलती है।
Kisan Credit Card Eligibility Kya Hai
आप स्थाई नागरिक हो।
आपके पास खेती के लिए ज़मीन हो।
आपका आधार कार्ड हो।
आपके पास पैन कार्ड भी होने चाहिए।
Fill in some text
अधिक जानकारी के लिए Click करें
Kisan Card Yojana Ke Liye Paper
– आधार कार्ड हो।
– पैन कार्ड।
– जमीन का पेपर।
– पासपोर्ट साइज फोटो।
– मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो।
Kisan Credit Card Online Apply
Green Curved Line
आप ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे।
होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
वहाँ से फॉर्म डाउनलोड करें।
उसको भर कर अपने बैंक में जमा करें।
Kisan Credit Card Offline Apply
Green Curved Line
ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए आपको बैंक से फॉर्म लेकर उसे सही-2 भरकर सभी पेपर के साथ बैंक में जमा करना होता है। जिसे बैंक अधिकारी चेक कर जमा कर लेता है।
अन्य स्टोरी देखें
Best part Time Business Ideas
Web Hosting Kya Hai