6 Differances SBI Simply click vs simply save Credit Card: 2023 / एसबीआई सिम्पली क्लिक बनाम एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड

0
154
SBI Simply click vs simply save Credit Card
Spread the love

6 Differences between SBI Simply click vs simply save Credit Card in Hindi

SBI SimplySave Credit Card एसबीआई सिम्पलीसेव क्रेडिट कार्ड भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा पेश किया जाने वाला एक क्रेडिट कार्ड है। यह एक रिवार्ड्स कार्ड है जो आपके द्वारा किये गए प्रत्येक खर्च पर कैशबैक और अन्य लाभ प्रदान करता है।

SBI Simply Click Credit Card पर रिवार्ड पॉइंट भी मिलता है, जहाँ जब कोई कार्डधारक कार्ड sbi simplyclick का उपयोग करता है तो उसके प्रत्येक लेनदेन पर रिवार्ड्स पॉइंट मिलता है। इन प्वॉइंट्स को आप कई प्रकार से कॅश करा सकते है। जैसे आप खरीदारी, यात्रा और अन्य चीजों के पेमेंट पर छूट ले सकते है।

इस पोस्ट में हम जानेंगे SBI Simply click vs simply save Credit Card, sbi simply click credit card limit, sbi simply click credit card benefits. sbi simply click credit card apply, sbi simply click credit card benefits in hindi, simply save sbi card benefits in hindi के बारे में .

एसबीआई सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्ड क्या है ?

what is simplyclick sbi cardएसबीआई का सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्ड; SBI (भारतीय स्टेट बैंक) की द्वारा मिलता है, जो ऑनलाइन खरीदारी करने वालो के लिए एक अच्छा कार्ड माना जाता है। इस कार्ड (sbi simply click) से खरीदारी करने पर बहुत से बेनिफिट्स कार्डधारक को मिलता है, जो अन्य कार्ड की तुलना में बेहतर है। अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग अधिक करते है तो आपके लिए यह उपयुक्त कार्ड है। इससे आपके ऑनलाइन शॉपिंग के बदले बहुत से रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है।

एसबीआई का सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड (simplyclick sbi card) – यह कार्ड भी SBI के द्वारा दिया जाने वाला क्रेडिट कार्ड है जिसका इस्तेमाल बहुउद्देशीय कर सकते है। जैसे – आप इसका उपयोग ऑनलाइन शौपिंग, एसबीआई कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड का भुगतान करने, ईंधन भरवाने, इलेक्ट्रिक बिल का भुगतान करने कर बहुत से रिवॉर्ड पॉइंट्स ले सकते है।

एसबीआई सिम्पलीसेव क्रेडिट कार्ड क्या है?

एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड को वैसे लोग भी ले सकते है जिनकी मासिक आय कम है। उनको शुरू में कम लिमिट के साथ यह कार्ड दिया जाता है जिसको उनके उपयोग और पेमेंट के आधार पर बाद में बढ़ा दिया जाता है।

Sbi Simply Save Vs Sbi Simply Click Credit Card In Hindi

sbi simply save credit cardsbi simply Click credit card
वार्षिक शुल्क – नए कार्ड पर रूपये 499/- वार्षिक और पिछले वर्ष का वार्षिक खर्च रूपये 90,000 होने पर रिन्यूअल फ्री वार्षिक शुल्क – नए कार्ड पर रूपये 499/- वार्षिक और पिछले वर्ष का वार्षिक खर्च रूपये 100000 होने पर रिन्यूअल फ्री
वार्षिक बचत: आपके द्वारा एक साल में 2 लाख का खर्च किया जाता है तो लगभग ₹ 5721 की आपको बचत होता है। वार्षिक बचत: आपके द्वारा एक साल में 2 लाख का खर्च किया जाता है तो लगभग ₹ 9271 की आपको बचत होता है।
लाभ: नए कार्ड पर शुरू के 30 दिनों के भीतर ATM से कॅश निकासी पर रुपये 100 नकद वापस मिलता है।  
लाभ: नए कार्ड पर रु एसबीआई सिम्पलीक्लिक क्रेडिट कार्ड और एसबीआई सिंपलीसेव क्रेडिट कार्ड में अंतर
एसबीआई सिम्पलीक्लिक क्रेडिट कार्ड और एसबीआई सिंपलीसेव क्रेडिट कार्ड में अंतर

Simplyclick SBI Credit Card Benefits in Hindi / एसबीआई सिम्पलीसेव क्रेडिट कार्ड के फायदे

SBI simply click card c-cardinfo

सिम्पलीसेव क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कौन कर सकता है?

योग्यता: SBI SimplySave Credit Card (एसबीआई सिम्पलीसेव क्रेडिट कार्ड) के लिए आप भारत के निवासी होने चाहिए।

दूसरा आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिक से अधिक 65 साल से होनी चाहिए।

तीसरा आवेदक के पास एक फिक्स मंथली आय होना चाहिए।

simply save sbi card benefits in hindi / एसबीआई सिंपल क्लिक क्रेडिट कार्ड के फायदे

sbi simply click credit card reward points: SBI Simply Save Credit Card आपके द्वारा किये प्रत्येक रुपये 100 के खर्च करने पर 1 रिवार्ड्स पॉइंट देता है। SBI SimplySave Credit Card से रुपये 100 खर्च और 10% ईंधन अधिभार में छूट प्रदान करता है।

sbi simply save credit card maximum limit

वार्षिक शुल्क: Simply Save Sbi Card के लिए आपको रूपये 499 का वार्षिक शुल्क देना होता है जो पहले साल आपको गिफ्ट वाउचर के रूप में वापस हो जाता है, दूसरे साल से कार्डधारक एक साल में न्यूनतम रुपये 90,000 खर्च करता है तो उसका वार्षिक शुल्क माफ कर दिया जाता है।

जब आप कार्ड प्राप्त करते है तो पहले 30 दिनों के अंदर अपनी पहली ATM नकद निकासी पर रूपये 100 नकद वापस प्राप्त कर सकते है।  

ब्याज दर: SBI SimplySave Credit Card का इस्तेमाल करने पर अगर समय पर आप भुगतान नहीं  करते है तो आपसे प्रति माह 2.5% की मानक ब्याज दर के साथ अतिरिक्त शुल्क भी लिया जाता है।

संपर्क रहित भुगतान: सिम्पली क्लीक क्रेडिट कार्ड पूरी तरह से संपर्क रहित भुगतान भी कर सकते है, जिससे कार्डधारक तफ़ास्ट और सुरक्षित सभी लेनदेन कर सकता है।

ऐड-ऑन कार्ड: Simply Save SBI Credit Card को कार्डधारक अपने परिवार के अन्य सदस्यों के लिए भी  ऐड-ऑन कार्ड के लिए आवेदन कर ले सकता है।

SBI SimplyClick Credit Crad Apply कैसे करें

SBI SimplySave Credit Card को आप एसबीआई बैंक के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आप अपने कार्ड बारे में जानकारी ले सकता है,  साथ ही  कार्डधारक अपने सभी लेन-देन के बारे में भी जान सकता है। अपने कार्ड के बकाया राशि का भुगतान भी अपने अनुसार भी कर सकते हैं।

SBI SimplyClick Credit Crad एक लाइफस्टाइल क्रेडिट कार्ड है जिसे ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों लोगों के लिए लाया गया है। इसे क्रेडिट कार्ड को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा लॉन्च किया गया है।  इस कार्ड की कुछ खूबियों के कारण लोगो इसे पसंद कर रहे है। 

आपके ऑनलाइन खरीद पर विशेष छूट के साथ कैशबैक भी मिलता है। 

ई-कॉमर्स, भोजन, यात्रा और मनोरंजन जैसे ऑनलाइन खर्च पर 5X तक रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलता है।

पहले वर्ष के लिए शून्य वार्षिक शुल्क, दूसरे साल से आपके खरीदारी के अनुसार मामूली शुल्क पर नवीनीकरण हो जाता है।

SBI SimplyClick Credit Crad पूरे भारत में सभी पेट्रोल पंपों पर स्वीकार है। इससे ईंधन लेने पर अधिभार में भी छूट मिलता है।

SBI SimplyClick Credit Crad के बिल भुगतान के लिए आप मोबाइल ऐप या SBI के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से नेट बैंकिंग से बिल भुगतान का आसान किस्तों में कर सकते है।

लोकप्रिय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आसान EMI के विकल्प को चुन भुगतान कर सकते है।

आप अगर SBI SimplyClick Credit Crad लेना चाहते है तो आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए। आप अगर कोई दूसरे कार्ड का इस्तेमाल करते है तो उसका पेमेंट समय पर चाहिए। किसी भी तरह के बकाया आपके सिबिल में नहीं दिखना चाहिए। आप कार्ड के एक्स्ट्रा ब्याज और अन्य शुल्कों से बचना चाहते है तो कार्ड का इस्तेमाल जिम्मेदारी के साथ और आवश्यकता पर की करे ताकि आप क्रेडिट कार्ड के जंजाल में ना फँस जाये।

simply save vs simply click which is better

एसबीआई क्रेडिट कार्ड (sbi simply save credit card benefits) बहुत ही कम वार्षिक joining fees और नॉमिनल नवीनीकरण शुल्क पर भी हम ले सकते है। जो कई तरह के बेनिफिट्स के साथ उपलब्ध होते हैं। वही हम SBI Cards में चुने को बहुत मुश्किल वाली बात है क्योकि हर कार्ड्स पर अलग-2 बेनिफिट्स है जो अलग-2 यूजर के लिए बेहतर है। ये पूरी तरह से यूजर के इस्तेमाल पर निर्भर करता है की उसे कौनसा कार्ड अच्छा लगता है क्योकि वो खुद अच्छे से समझते है की किस कार्ड का इस्तेमाल अधिक है। दोनों कार्ड में जिसका इस्तेमाल आपके लिए अधिक है वो आपके लिए अच्छा है।

sbi credit card simply click offers

कोई भी कार्ड धारक अपने कार्ड से जब एसबीआई असोसिएट पार्टनर से ऑनलाइन की खरीदारी करता है तो min Rs 100 की खरीदारी पर आपको 10 ponits मिलता है। वही जब जब दूसरे यानि नॉन पार्टनर से ऑनलाइन की खरीदारी करते है तो min Rs 100 की खरीदारी पर आपको 5 ponits मिलता है। इसके अलावे अन्य खरीदारी पर min Rs 100 की खरीदारी पर आपको मात्र 1 ponit मिलता है।

Conclusion:-

इस sbi simply click credit card benefits in hindi/ sbi simply click card review एसबीआई सिंपलीसेव क्रेडिट कार्ड और एसबीआई सिम्पलीक्लिक क्रेडिट कार्ड में खास अंतर को जान चुके। इन कार्डों में बेहतर कौन है ये आप अपने इस्तेमाल के अनुसार फैसला ले। इसके लिए आप कार्ड के शुल्क, रिवार्ड्स पॉइंट्स, कॅश बैक ऑफर और डाइनिंग ऑफ़र को खास ध्यान में रखे।

क्या एसबीआई छात्रों को क्रेडिट कार्ड देता है?

Yes एसबीआई स्टूडेंट प्लस एडवांटेज क्रेडिट कार्ड जो स्टूडेंट शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन लेते है उनको यह कार्ड भी दिया जाता है।

एसबीआई का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है?

 SBI BPCL Credit Card से फ्यूल भरने पर भुगतान करते है तो आपको 25x का रिवार्ड पॉइंट्स मिलता है जो अन्य कार्ड की तुलना बहुत अच्छा है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड में 1 लाख का ब्याज कितना है?

एसबीआई कार्ड 3.50% प्रति माह (42% प्रति वर्ष) का इंटरेस्ट रेट कार्डधारक से लेता है। एसबीआई 20 से 50 दिन तक ही ब्याज मुक्त अवधि प्रदान करता है।

क्रेडिट कार्ड से कितना लोन मिल सकता है?

कोई भी बैंक आपके क्रेडिट कार्ड पेमेंट और आपके क्रेडिट कार्ड यूज़ज के अनुसार आपके क्रेडिट कार्ड लोन एप्रूव्ड करता है। वैसे आप 30k से 10 लाख तक लोन ले सकते है।


Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here