June 2023: Paytm SBI Rupay Credit Card Review in Hindi | SBI Rupay Credit Card: Lifetime Free

0
172
Paytm SBI Rupay Credit Card Review
Spread the love

Paytm SBI Rupay Credit Card Kya Hai?

Paytm ने RuPay नेटवर्क के साथ मिलकर Paytm SBI Rupay Credit Card (पेटीएम एसबीआई कार्ड) को लॉन्च करने के लिए SBI Credit Cards और पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप की है। Paytm SBI Rupay Credit Card एक Co-Branded क्रेडिट कार्ड है जिसका मुख्य उद्देश्य अर्थव्यवस्था में क्रेडिट कार्ड के नए उपयोगकर्ताओं को लाना। जिससे वो क्रेडिट कार्ड का आसानी से इस्तेमाल कर सके।

यह कार्ड एक कॉम्प्लिमेंट्री कार्ड है जो अपने पेटीएम फर्स्ट मेम्बरशिप के साथ ₹75K का क्रेडिट देता है। इसके अलावे आपको वेलकम गिफ्ट भी मिलता है, जिसमें OTT प्लेटफॉर्म की सदस्यता भी मिलती है। अगर आप पेटीएम ऐप के माध्यम से इस कार्ड से फ्लाइट टिकट बुक करते है तो आपको एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलता है।

Paytm sbi rupay credit card

sbi rupay credit card UPI अपने ग्राहक 75,000 हजार रुपये तक के लिमिट (sbi rupay credit card limit)  देता हैं जिसको आप पूरे भारत में कही भी इस्तेमाल कर खर्च कर सकते है। इस कार्ड का उपयोग आप UPI पेमेंट के लिए भी कर सकते है।  इस कार्ड इंडिया में समावेशी, डिजिटल पहली फाइनेंसियल सर्विस के विकास के लिए एक अच्छी पहल है।

Paytm SBI Rupay Credit Card Review in hindi

Paytm SBI Rupay Credit Card एसबीआई और Paytm के साझेदारी में लॉन्च किया गया एक सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है। यह एक डोमेस्टिक क्रेडिट कार्ड है जिसका इस्तेमाल हम पुरे भारत में खरीदारी करने के लिए कर सकते है। इसके साथ ही इस कार्ड पर कई अन्य लाभ भी ग्राहकों को मिलता है।

वार्षिक शुल्क : पेटीएम sbi rupay credit card charges एसबीआई रुपे क्रेडिट कार्ड वार्षिक शुल्क नहीं लेता है। आप इस कार्ड का इस्तेमाल हर साल बिना वार्षिक शुल्क का भुगतान  किए उपयोग कर सकते हैं। यह कार्ड वैसे लोगों के लिए बहुत अच्छा है जिनको कार्ड का बहुत कम इस्तेमाल होता है। क्योकि की उनको उसका यूज़ कम होता है और सालाना चार्जेज देने पड़ते है। ऐसे में यह कार्ड एक अच्छा विकल्प है जो अपने क्रेडिट कार्ड के लिए कोई चार्जेज यानि वार्षिक शुल्क का भुगतान नहीं करना चाहते हैं।

Cashback Offer: Paytm ऐप के माध्यम से इस कार्ड से अन्य सभी खरीदारी पर आपको 2% का कैशबैक भी मिलता है। आज के समय में पेमेंट के लिए सबसे ज्यादा यूज़ होने वाला UPI कोई है तो वो Paytm ही है। इससे आप अन्य खरीदारी पर 2% कैशबैक कमा सकते हैं, जिसे आप बाद में रिडीम कर सकते है।

ईंधन अधिभार पर छूट: आप इस कार्ड से ईंधन अधिभार में भी छूट प्राप्त कर सकते हैं। आपके पेटीएम एसबीआई रुपे क्रेडिट कार्ड (bpcl sbi rupay credit card) पर 100 प्रति खर्च पर 1% का कैशबैक मिलता है। इससे कार्ड से आप ईंधन खर्च पर भी पैसे बचा सकते है।

साइबर धोखाधड़ी बीमा: sbi rupay credit card पर कोई भी साइबर क्राइम होता है तो आप 1 लाख रुपये का बीमा पाने के हकदार हैं। इस सुविधा अन्य कार्ड के तुलना में बहुत अच्छा है, क्योकि अन्य कंपनी इसके लिए आपसे मोटी रकम चार्ज करते है।

Paytm मॉल, मूवी और ट्रैवल खरीदारी पर 3% से 5% कैशबैक: इस सुविधा का लाभ वो लोग अच्छे से उठा सकते है जो पेटीएम मॉल पर खरीदारी अधिक करते हो या फिर मूवी देखें के बहुत शौखिन है। आप जब इनसे खरीदारी करते है उसी अनुसार आपको 3% से लेकर 5% तक का कैशबैक भी मिलता है। यानि खर्च भी और बचत भी।

sbi rupay credit card benefits

Benefits of Patym SBI rupay credit card 

  • कोई वार्षिक शुल्क नहीं यानि 499 है जो अभी फ्री है 
  • पेटीएम मॉल, मूवीज और ट्रैवल खरीदारी पर 3% से 5% तक का कैशबैक
  • पेटीएम ऐप से अन्य सभी खरीदारी पर 2% तक कैशबैक
  • किसी भी तरह के पेमेंट पर 1% का कैशबैक
  • फ्यूल सरचार्ज में छूट 1% का कॅशबैक 
  • साइबर धोखाधड़ी बीमा 1 लाख तक का 
  • कम क्रेडिट सीमा 75 हजार की शुरुआती लिमिट 
  • उच्च ब्याज दर भुगतान देर करने पर 
  • कोई विदेशी लेनदेन शुल्क नहीं

पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड ब्याज दर | Paytm SBI Rupay Credit Card Interest Rate

पेटीएम एसबीआई रूपए क्रेडिट कार्ड इंटरेस्ट रेट शेष बकाया राशि पर इंटरेस्ट रेट सहित लगता है जो प्रति माह कम से कम 3.10% अर्थात 37.20% वार्षिक से अधिकतम 3.50% प्रति माह (अर्थात 42% वार्षिक) तक लगता है।

sbi rupay credit card Eligibility / पेटीएम एसबीआई रुपे क्रेडिट कार्ड योग्यता

  • आप भारत के निवासी हो।
  • आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए।
  • आपकी न्यूनतम आय 30 हजार रूपये प्रति माह होनी चाहिए।
  • आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।

आप इन मानदंडों को पूरा करते हैं तो आप sbi rupay credit card के लिए ऑनलाइन या एसबीआई के किसी भी शाखा में जाकर आवेदन कर सकते हैं।

How To Apply For The Paytm SBI Credit Card?

Paytm SBI Rupay Credit Card Apply के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है। यह आपको ऑनलाइन आवेदन करने के तरीको के बारे बताये जा रहे है जिनको आप फॉलो कर paytm sbi rupay credit card apply कर sbi rupay credit card benefits का आनंद ले सकते है। 

  • पेटीएम ऐप गूगल Play Store से डाउनलोड करें या पेटीएम वेबसाइट पर visit करें या फिर निचे दिए लिंक पर क्लिक करें। …

SBI Paytm Rupay Credit Card : Apply Now

  • वेबसाइट पर पेटीएम एसबीआई कार्ड विकल्प को चुने और क्लिक करें।
  • वह अपना व्यक्तिगत डिटेल्स जैसे अपना नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल पता भरें।
  • इसके बाद अपने पैन कार्ड डिटेल्स डालें और फॉर्म को सबमिट करें।
  • आपके द्वारा आवेदन सबमिट करने के बाद जब आपका जब आपका आवेदन एप्रूव्ड हो जाता है तो आपको पंजीकृत पते पर कार्ड भेज दिया जाता है। 
  • ऑफलाइन में आप SBI के किसी भी शाखा में जाकर आप एसबीआई कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Conclusion :-

आज के इस पोस्ट में Paytm SBI Rupay Credit Card Review in hindi 2023 के बारें में सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश किया गया है। यह कार्ड अपने कुछ खूबियों के कारण दूसरे कार्ड से कुछ अलग करता है। इसके बाद भी आपका को सवाल हो तो कमेंट कर सकते है।

FAQ

क्या हम पेटीएम पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं?

आप पेटीएम पर कहीं से और कभी भी Paytm SBI Rupay Credit Card से भुगतान कर सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड की लिमिट क्या होती है?

क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट 20,000 रुपए से 10L तक होती है। आपके क्रेडिट लिमिट का 20% तक कैश लिमिट होता है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड का चार्ज कितना है?

इसका वार्षिक चार्ज 499+GST है लेकिन अभी ये शुरूआती ग्राहकों को फ्री वार्षिक शुल्क पर दिया जा रहा है।

क्या पेटीएम क्रेडिट कार्ड फ्री है?

Paytm Rypay क्रेडिट कार्ड का 499 रुपये वार्षिक शुल्क जो अभी नये ग्राहकों फ्री है। 

पेटीएम क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं?

 पेटीएम क्रेडिट कार्ड से कैशबैक, रिवॉर्ड पॉइंट्स, पेटीएम प्रोमो कोड, यात्रा लाभ, भोजन लाभ, ईंधन सरचार्ज छूट, आदि लाभ प्राप्त कर सकते हैं।


Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here