Navi App Se Personal Loan Kaise Le: 2024 | Navi Instant Personal Loans Kaise le

Navi App se Personal Loan

Spread the love

Navi App se Personal Loan Kaise Le / navi lending app Kya Hai

इंसान की जरूरते बहुत सारे है जिसे पूरा करने के लिए पैसे की जरुरत होती है। कुछ जरूरतों को तो हम छोड़ भी तो भी कुछ ऐसे काम होते जिसे पूरा करना ही होता है। जैसे – मेडिकल इमरजेंसी, बच्चों की पढाई, घर की मरम्मत। 

navi loan app review, navi instant personal loan, navi instant loan, navi personal loan review, navi loan app download, navi personal loan app, navi money app, navi instant personal loan app review, navi instant personal loan eligibility, navi instant personal loan apply online.

हर व्यक्ति की अपनी अलग समस्या होती है जिसके लिए उसे कर्ज लेनी पड़ती है। वैसे परिस्थिति में हम किसी को बोलते है तो हमें कही से कर्ज मिल भी नहीं पाता। उस समय समझ नहीं आता की हम क्या करे ? वैसे स्थिति में आप Navi App se personal loan कुछ मिनटों में अपने खाता में ले सकते है। आइये जानते है क्या है ये Navi App ? कैसे इससे कुछ मिनटों में Navi Instant Loan Online ले सकते है ? कौन -2 से पेपर की जरुरत होगी ?

Navi App Loan Kya Hai | navi instant personal loan app Kya Hai

NAVI (about navi loan app) एक कांटेक्ट लेस इंस्टेंट पर्सनल लोन एप्प है, जिसको लॉक डाउन में लोगो की फाइनेंसियल स्थिति को देखते हुए 24 जून 2020 को  NAVI को लॉन्च किया गया था। जिसे Digital Fintech संस्था के द्वारा संचालित किया जाता है। इस एप्प का पूरा कण्ट्रोल “Navi Finserv Pvt. Ltd.” करता है। जिसके ओनर अंकित अग्रवाल और सचिन बंसल है। इसका हेड ऑफिस बेंगलुरु है। नवी फिनसर्व के  सीईओ समित शेट्टी हैं। Navi एक नन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (एनबीएफसी) है। इस एप्प की मदद से आप कुछ ही मिनट में लोन अपने बैंक अकाउंट में माँगा सकते है। 

navi personal loan / navi personal loan interest rate

Navi App se Personal Loan कितना ले सकते है ?

Navi app Loan  हमें इंस्टेंट लोन देता है। जिसकी लिमिट 10 हजार से 5 लाख तक की है। जब हम पहली बार लोन के लिए अप्लाई करते है, तो वो हमारे द्वारा दिए गए डाटा के अनुसार ही लोन मिलता है। हमारे द्वारा दिए डाटा में हमारी इनकम, बैंक ट्रांसक्शन, हमारा प्रीवियस बैक ग्राउंड या फिर हमारे CIBIL Score पर निर्भर करता है। जब हम पहली लोन की भरपाई समय पर कर देते है तो कंपनी हमारे लोन अमाउंट को बढ़ाते रहता है। 

Navi Personal Loan Interest Rates क्या है / Navi app loan interest rate क्या है?

Navi app अपने कस्टमर को 12% का interest rate पर देने की बात करता है। लेकिन जब आप लोन के लिए अप्लाई करते है तो आपको 24% interest rate लगता है साथ ही साथ 3% का Processing Fees और। 0.5% का GST भी लगता है। यानि कुल 24% इंटरेस्ट और 3.5% अन्य खर्च काट कर आपको पेमेंट मिलता है। 

Example :– 

Loan Amount

5000 

Rate Of Interest 

24%

Duration 

24 months 

Processing Fees 

3 % + 0.5 %

Amount Credit transfer in Account 

Rs. 48250 

EMI 

Rs. 4727 

जाने :-  App Se Online Paise Kaise Kamaye -2022 || मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए-2022

Navi Instant Personal Loan Eligibility कैसे चेक करे ? || Navi Online Loan App योग्यता क्या है ?

Navi से Loan लेने की पात्रता मुख्यतः इस प्रकार है :-
  1. सबसे पहली योग्यता की आप भारतीय हो।
  2. दूसरी की आपकी उम्र 21 से 58 हो।
  3. आपके पास PAN और आधार कार्ड हो
  4. आपका CIBIL Score भी ठीक हो
  5. आपके पास बैंक अकाउंट हो जिसमे इंटरनेट बैंकिंग एक्टिव हो।

Navi Personal Loan Document Required क्या है?

Navi app पूरी तरह से पेपरलेस तरीका है जहाँ आपको किसी भी तरह के कोई भी पेपर देने की जरुरत नहीं होती। यहाँ जो भी पेपर देने है वो ऑनलाइन ही वेरीफाई होने वाला पेपर है। जिससे वो आपके कितना लोन दे सकते है चेक करते है। इसमें आपके PAN Card (जो आपके Aadhar Card से लिंक होता है) चाहिए होता है। उससे ही वो आपके सभी रिकॉर्ड निकाल लेते है। 

  • PAN Card – I.D प्रूफ
  • Aadhar Card – एड्रेस प्रूफ
  • Bank Account – इनकम और ट्रांसेक्शन हिस्ट्री
  • Selfie PHoto – एप्प के द्वारा

Navi Instant Personal Loans App से कैसे लेते है ? || Navi Loan Kaise Lete hai Phone Se ?

  • Navi Personal Loan App (navi loan apply) से लोन लेने के लिए Navi app को गूगल play स्टोर से डाउनलोड करें।
  • उसके बाद ओपन करे जहाँ आपको कई सारे ऑप्शंस दिखेंगे। जैसे – Personal Loan, health Insurance, Mutual Funds और Home Loans . आप अपने जरुरत के अनुसार अप्लाई कर सकते है।
  • शुरूआती इंटरफ़ेस पर बाये साइड पर तीन डॉट्स दिखेंगे जहाँ से आप कस्टमर केयर को कॉल या मेल कर सकते है। आप चाहे तो कंपनी के बारे में  या उनके टर्म और कंडीशन भी जान सकते है।
  • App के दाहिने साइड में Login/Signup का ऑप्शन है जहाँ से आप पहली बार Sign Up करे। उसके बाद लॉगिन कर सकते है।
  • पहली बार Sign Up अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करे, जिसमे आपके मोबाइल पर OTP आयेगा जिसको डालकर Verify करते ही आपका नंबर रजिस्टर हो जायेगा।
  • उसके बाद आप लोन के लिए अप्लाई करते है जहाँ आपको कुछ जरुरी इनफार्मेशन देनी होती है।
  • आपका नाम जो आपके PAN Card में हो डाल कर Next करे।
  • फिर आपसे वर्क डिटेल्स मांगता है उसे डाल कर Next करे।
  • फिर आपसे PAN Card नंबर आपका डेट ऑफ बर्थ (DOB) और आपके करंट रेसिडेंस का पिन नंबर डाल कर Next करे।
  • अंतिम प्रोसेस में आपसे चार तरीको से वेरीफाई करने के लिए परमिशन माँगता है। अगर आप उन सभी ऑप्शन से वेरीफाई करने का परमिशन देते है तो Submit Application पर क्लिक कर अपने लोन एप्लीकेशन को सबमिट करें।
  • आपके application submit करते है 2-3 मिनट तक वेरिफिकेशन प्रोसेस  होता है। उसके बाद आपको लोन अमाउंट पता चलता है।
  • लोन अमाउंट देखके आप अपनी जरुरत के अनुसार आगे का प्रोसेस पूरा करे।
इन सभी प्रोसेस को पूरा करते ही कुछ ही मिनटों में लोन राशि आपके खाते  में आ जाएगी।

कुछ जरुरी टिप्स :-

  1. लोन राशि अपनी जरुरत से ज्यादा नहीं ले।
  2. आप जो भी लोन ले रहे है उसका रेट और इंटरेस्ट के साथ अन्य चार्ज लेने के बाद आपको कितना EMI आ रहा है।
  3. आपका EMI जो भी आ रहा है ध्यान दे की उसका आप टाइम से रीपेमेंट कर सकते है की नहीं।
  4. आप अपने लोन का पेमेंट समय से नहीं कर पायेंगे तो आपका CIBIL ख़राब हो जायेगा। साथ ही साथ विलंब शुल्क भी देना पड़ सकता है जो आपको परेशानी में डाल सकता है।
  5. लोन उतना ही ले जिसको आसानी से और समय से दे सके।

Navi Loan Application Review क्या है ?

Navi aap इंस्टॉल कर sign up करके आप छोड़ देते है तो कंपनी के पास आपका डिटेल्स अपडेट रहता है। उसके बाद आप उस एप्प अनइंस्टाल कर देते है। लेकिन जब आप जरुरत के समय अप्लाई करते है, तो एप्प पर आपका पुराना रिकॉर्ड सेव रहता है जिससे आपका एप्लीकेशन आसानी से चेक कर लोन अप्प्रोवे करता है।

navi personal loan customer care number

Navi Finserv Limited
Address: Second Floor, AMR Tech Park, Sy. No. 23 & 24 Hongasandra Village
Hosur Road, Bangalore-560068, Karnataka, India

Contact No. – +91 8147544555  Email – help@navi.com

निष्कर्ष :-

Navi App se Personal Loan कैसे ले इस पोस्ट में आपको लोन लेने से सम्बंधित सभी जानकारी दी है। कैसे आप आसानी से कुछ ही मिनटों में लोन की रकम अपने कहते में माँगा सकते है। आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया इसे उन लोगो को जरूर शेयर करे जिन्हे लोन की जरुरत हो। आपके कोई सवाल हो तो कमेंट या मेल कर पूछ सकते है।

                         FAQ                         

Que.1 Navi Loan Application Online कैसे अप्लाई करे ?
How do I apply for Navi loan?)

Ans  Navi Loan Application को एप्प की मदद से अप्लाई किया जाता है जो पूरी तरह से कांटेक्ट लेस और पेपरलेस है। 

Que.2 Navi Personal Loan Contact details क्या है

Ans    आप कंपनी के हेल्प लाइन नंबर पर कर अपने हर सवाल का जबाब पा सकते है या तो उन्हें मेल कर कभी उनसे सवाल पूछ सकते है।    
Contact No. – +91 8147544555  Mail I,D – help@navi.com 

Que. 3 Navi App से कौन-2 से लोन ले सकते हैं?

Ans Navi App से हम दो तरह के लोन ले सकते है एक पर्सनल लोन दूसरा होम लोन।

Que. 4  Navi App से हम कितना होम लोन ले सकते है?

Ans    Navi App पर हमको 1.5 करोड़ तक का लोन मिल सकता है। इस लोन की भरपाई के लिए हमे 30 वर्षो तक का समय मिलता है।

इसे भी पढ़े :-    बैंक लोन की जानकारी || Bank Se Loan Kaise Le -2022

आधार कार्ड पर लोन-2022 || Aadhar card se Loan Kaise Le

HDFC Bank Personal Loan in 10 Sec || एचडीएफसी पर्सनल लोन रेट

Paytm Business Loan App से Loan सिर्फ 2 मिनट में || Paytm से 2 लाख 


Spread the love
Dev: