2 लाख का KreditBee App se Instant Loan Kaise Le// KreditBee Loan App Details In Hindi.

KreditBee App se Instant Loan Kaise Le

Spread the love

kreditbee app se Instant loan kaise le: आज मार्किट में बहुत सारे Instant Loan Apps हो गए। जो हमें तुरंत ही लोन देने का दावा करते है। उसमे बहुत से apps ऐसे है जो लोगो को ठग भी रहे है। वो उनके पर्सोनल इनफार्मेशन का मिसयूज करते है। आज आपको एक सही और जिससे लाखो लोग ने अपनी जरुरत के समय लोन लिया है। उसके बारे में आपको बताएँगे। KreditBee Loan App.

about kreditbee app, kreditbee app,  kreditbee loan app, kreditbee loan amount list, kreditbee app download, kreditbee loan interest rate,  kreditbee cibil score, kreditbee coupon, kreditbee loan apply, kreditbee online payment, kreditbee loan app, kreditbee loan app download, kreditbee personal loan app download,,

इसी पोस्ट में हम आगे जानेगे कि kreditbee loan details in hindi, kreditbee app se Instant loan kaise le सकते है, KreditBee loan app से कितना हम लोन ले सकते हैं, KreditBee Instant Personal Loan Apply Hindi, KreditBee app से कैसे लोन ले सकते हैं,  kreditbee loan eligibility क्या है ?  kreditbee personal loan interest rate कितना है, और लोन लेने के लिए kreditbee cibil score कितना चाहिए। 

kreditbee loan details in hindi / kreditbee app se Instant loan kaise le ?

KreditBee एक Mobile Application है।  इस ऐप की मदद से हम अपने घर बैठे कही से भी इंस्टेंट लोन अप्लाई कर लोन ले सकते है। एक भारतीय कंपनी Finnovation Tech Solution Private Limited ने 2018 इस ऐप को Google Play Store पर डाला। जिसका नाम KreditBee रखा गया। 

कुछ सालो में ही इस App की मदद से भारत में लाखो लोगो ने पर्सनल लोन लिया है। ये app यूजर फ्रैंडली होने कारण कोई भी आसानी से इससे लोन के लिए अप्लाई कर सकता है। आपको जौरात के समय कही से पैसे का इंतेज़ाम नहीं हो रहा तो आप इस आप की मदद से पर्सनल लोन ले सकते है।

KreditBee से हम कौनसा लोन ले सकते है / kreditbee loan details.

मार्केट में बहुत सारे app है जो सिर्फ आपको पर्सनल लोन ही दे रहे है। लेकिन आप KreditBee app से आप 3 प्रकार के Loan ले सकते है।

  1. फ्लेक्सी व्यक्तिगत ऋण (Flexi Personal Loan)
  2. वेतनभोगी के लिए व्यक्तिगत ऋण (kreditbee personal loan For Salaried) और
  3. ऑनलाइन खरीद ऋण (Online Purchase Loan)

1 फ्लेक्सी व्यक्तिगत ऋण (Flexi Personal Loan)

कंपनी आपको Flexi Personal Loan की सुविधा 1000 हजार से 50 हजार तक के लिए देती है। इस लोन की Repayment अवधि 62 से 180 दिनों तक का होता है। इस लोन को आप सिर्फ अपना PAN और Aadhar Card देकर ही ले सकते है।

इस लिंक पर click कर अपनी लोन eligibility चेक कर सकते है।

2 वेतनभोगी के लिए व्यक्तिगत ऋण (kreditbee personal loan app)

KreditBee salaried लोगो को अलग पर्सनल लोन की सुविधा देता है। Personal Loan for Salaried व्यक्ति को क्रेडिट लिमिट अधिक मिलती है। वो अपनी सैलरी स्लिप या बैंक स्टेमेंट अपलोड करते है जिसमे उनके इनकम प्रूफ होता है, तो उनको 10 हजार से 2 लाख तक की लोन सुविधा मिलती है। इस लोन की अवधी भी अधिक होती है। इसे आप 3 माह से 15 माह तक के लिए ले सकते है।

इस लिंक पर click कर अपनी लोन eligibility चेक कर सकते है।

3 ऑनलाइन खरीद ऋण (Online Purchase Loan)

यह लोन आपको सिर्फ online प्लेटफार्म पर खरीद के लिए मिलता है। इस पैसे  अपने कहते में नहीं माँगा सकते। ये लोन आपको वाउचर या गिफ्ट कार्ड के रूप में मिलता है। जब आपको ऑनलाइन खरीदारी करनी होती है तो इस कोड का इस्तेमाल आप पेमेंट करने के लिए करते है। आप अपने कार्ड में से जितना खर्च करते है उसी का EMI बनता है। वो आप पेमेंट के समय ही बताना होता है आप कितने माह का EMI लेना चाहते है।

KreditBee App से लोन लेने की पात्रता क्या है ?/ (kreditbee loan eligibility Criteria)

KreditBee App से लोन लेने के लिए आपको बहुत ज्यादा पात्रता की जरुरत नहीं है। आप आप कुछ ही टर्म्स को पूरा कर लोन के लिए Eligible हो जाते है। 

  • आप भारत के नागरिक हो।
  • आपकी उम्र 21 से 57 साल के बिच होना चाहिए।
  • आपकी फिक्स इनकम होनी चाहिए जो आपके बैंक खाता में दिखे।

KreditBee app से लोन के लिए कौन-2 पेपर चाहिए ?

KreditBee app से लोन लेने के लिए आपको ये सब पेपर चाहिए होगा। 

  • PAN Card (पहचान पत्र आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड)
  • Address Proof (निवास प्रमाण पत्र  बिजली का बिल, गैस कनेक्शनआदि )
  • Income Proof (आय प्रमाण -आपकी सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट)
  • आपकी रीसेंट पासपोर्ट साइज़ फोटो।

KreditBee Instant Personal Loan Apply Hindi / Kreditbee से Loan कैसे Apply करें ?

KreditBee se Loan Kaise Le ये बहुत ही आसान तरीका है। इस लोन को अप्लाई करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से KreditBee App को Install करे। आगे की प्रोसेस को नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर पूरा करे।

  • KreditBee Loan App को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे और उसको Open करे।
  • उसके बाद अपना बैंक और आधार में जो मोबाइल नंबर है उस रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को डाल कर  लॉगिन करें।
  • उसके बाद आपका कोई email id माँगा जाता है। वो डाल कर continue करे।
  • उसके बाद आपको बताया जाता है कि आपके PAN card के आधार पर ही आपको Instant लोन मिलेगा। इसलिए हमे अपना PAN डिटेल्स डाल कर next डाल कर submit करना है।
  • आपके PAN के आधार पर आपका लोन क्रेडिट लिमिट चेक होता है की अआप को कितना लोन मिलेगा।
  • लोन अमाउंट होने के बाद आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
  • उसके बाद आप अपना KYC फॉर्म सबमिट करते है। जिसको आप अपना आधार कार्ड डाल कर Online ही वेरिफीय कर सकते है।
  • उसके बाद आप लोन फॉर्म को सबमिट कर सकते है। उसके कुछ ही घंटो में आपके खता में पैसे आ जाते है।

Kreditbee Loan Repayment Process क्या है ?

KreditBee Loan App से लोन का रीपेमेंट आप ऑटो डेबिट या नेट बैंकिंग या UPI से कर सकते है। लेकिन कंपनी आपसे लोन देने के समय ही NACH फॉर्म सुमित करा लेता है। जिसमे आप अपने खाते से ऑटोडेबिट करने का परमिशन देते है।  

kreditbee Customer Care Number / Helpline Number.

आप kreditbee से लोन लेना चाहते है, लेकिन आप किसी बात को लेकर परेशान है तो कंपनी के Helpline number या मेल कर अपने सवाल पूछ सकते है। 

Kreditbee Mail ID – help@kreditbee.in

Kreditbee Loan App Helpline No.– 08044292200

निष्कर्ष:-

इस पोस्ट में KreditBee App se Instant Loan Kaise Le में पूरी जानकारी दी गयी यही। जिससे आप पर्सनल लोन ले सकते है। लोन का रीपेमेंट मोड कैसे होगा उसकी भी जानकारी दी गयी है। हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा, तो Plz इसे अपनों के साथ जरूर शेयर करे।  साथ ही नोटिफिकेशन को भी ऑन कर ले जिससे हर आर्टिकल की जानकारी आपको समय से मिलती रहे। साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी हमारे साथ कमेंट करके सांक्षा कर सकते है।

Que. Kreditbee loan app क्या RBI से रजिस्ट्रेड है ?

Ans. Yes, ये एक App है जो अपने लैंडिंग पार्टनर से लोन प्रोवाइड करता है।

Que. Kredibee Loan App से हम कितना लोन ले सकते हैं ?

Ans. Kreditbee app से हम एक हजार से 2 लाख तक का लोन ले सकते हैं।

Que. Kreditbee Loan app में लोन के लिए कैसे Login करे ?

Ans. आप अपने Google account या Facebook account से login कर सकते हैं।

Que. Kreditbee coupon code क्या है। इसका हम कैसे यूज़ कर सकते है।

Ans. Kreditbee coupon code से हम सिर्फ खरीदारी कर सकते है। ऑनलाइन करे या ऑफ लाइन। इस लोन का यूज़ सिर्फ खरीदारी में ही कर सकते है।

इसे भी पढ़े:-

Top-21 Business Ideas in Hindi With Low Investment in 2022 | कम पूँजी मे नये बिज़नेस (Small Business) आइडिया

Navi App se Personal Loan कैसे ले || Navi Instant Personal Loans kaise le.

CashFish Loan App Details in Hindi || CashFish Loan App से लोन कैसे ले ?.

एचडीएफसी (HDFC) बिजनेस लोन 2022 में कैसे ले || HDFC Business Loan 2022 में कैसे मिलेगा || HDFC Business Loan Interest Rate क्या है

CashFish Loan App Details in Hindi || CashFish Loan App से लोन कैसे ले ?.

मिनटों में: Money View App से पर्सनल लोन लें || Money View Loan App New Update.


Spread the love
Dev: