(2023) How Can We Manage Multiple Credit Cards: Hindi

0
199
How Can We Manage Multiple Credit Cards
Spread the love

How Can We Manage Multiple Credit Cards? Information

आप इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि हम एकाधिक क्रेडिट कार्ड कैसे प्रबंधित कर सकते हैं? फिर यहां कुछ सरल कदम दिए जा रहे हैं जो आपको सर्वश्रेष्ठ क्रेडिट कार्ड खोजने में मदद करेंगे।

credit card management app, manage rewards, manage my credit card, manage axis bank credit card, happay credit card,

क्रेडिट कार्ड हमारे वित्तीय समस्याओं से उबरने में बहुत ही सहायक होता है। वही जो हम क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सही तरीके से नहीं करते हैं, तो क्रेडिट कार्ड के जाल में फंस जाते हैं, क्योंकि क्रेडिट कार्ड का हम अपनी जरूरत के समय इस्तेमाल तो कर लेते हैं लेकिन जब उसका पेमेंट करना होता है तो हम बिल का भुगतान समय से नहीं कर पाते हैं।

उसके बाद क्रेडिट कार्ड वाले और बैंक वाले हम पर कई तरह के दबाव बनाने लगते हैं। उस समय हमें लगता है कि हम किस लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किए। ऐसी स्थिति से बचने के लिए हमें सही क्रेडिट कार्ड का चुनाव कर ही लेना चाहिए। हमें अपने खर्च और इस्तेमाल के अनुसार क्रेडिट कार्ड का चुनाव करना चाहिए।  इस पोस्ट में हम ये जानेंगे किन तरीको से हम अपने लिए एक सही और कम इंटेरेस्ट वाले क्रेडिट कार्ड का चुनाव कर सकते हैं.. 

Ways in which We can manage multiple credit cards

क्रेडिट कार्ड के जितने फायदे हैं उससे कम नुकसान भी नहीं है। अगर हम अपनी जरूरत पर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सही तरीके से नहीं करते हैं, तो इनके कई सारे चार्जस हमें कई सारी मुसीबत में डाल देते हैं,और हम इनका इंटरेस्ट पे करते-2 परेशान हो जाते हैं। हम जब सही क्रेडिट कार्ड का चुनाव करते हैं तो यही क्रेडिट कार्ड हमें कई सारे फाइनेंसियल प्रॉब्लम में हेल्प करते हैं.

हम कुछ तरीकों को अपनाकर अपने लिए एक बेहतरीन क्रेडिट कार्ड का चुनाव कर सकते हैं। साथ ही साथ हम कई सारे क्रेडिट कार्ड को भी मैनेज (manage card) कर सकते हैं।

Choose credit cards from reputed banks and good NBFCs only

पहला और सबसे अहम् – क्रेडिट कार्ड लेने में हमेशा अच्छे बैंक और एनबीएफसी को ही प्रायरिटी दें क्योंकि इनके चार्जेस कुछ कम होते हैं साथी इनकी सर्विस भी अच्छी होती है। इनके रिकॉर्ड भी अच्छे होते हैं जो अपने कस्टमर को अच्छी सर्विस भी देते हैं।

क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान को यदि कार्ड धारक समय पर भुगतान नहीं करता है तो उसको कितने अतिरिक्त शुल्क देने होते हैं। साथ ही उस बकाये राशि पर कितना इंटरेस्ट पे करना होता है। इन सब बातों का खास तौर से ध्यान रखना चाहिए।

Credit Card Fees & Charges

किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले हमें उनके जोइंनिंग शुल्क और वार्षिक फीस के बारे में पता होना चाहिए। इसके अलावे हमारे द्वारा कार्ड से निकाले गए पैसे पर बैंक द्वारा कितना इंटरेस्ट चार्ज किया जाता है और भुगतान देरी से करने पर कितना अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है।

साथ ही साथ और कौन-कौन से अतिरिक्त शुल्क हमारे क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर बैंक द्वारा लगाया जाता है। इसकी जानकारी होनी चाहिए। बैंक हमसे बहुत से वैसे चार्जेज भी लेती है जिनके बारे में हमें पता नहीं होता।

Cashback and Rewards Points:-

किसी भी क्रेडिट कार्ड का चुनाव करने से पहले इस बात का भी हमें ध्यान रखना चाहिए कि हमारे द्वारा इस्तेमाल किए गए क्रेडिट कार्ड का हमें कितना रिटर्न यानी कैशबैक या रिवॉर्डज प्वाइंट हम मिल रहा है। सभी बैंक हमारे द्वारा क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर हमें कैशबैक और रिवार्ड्स देते हैं। हमें अन्य बैंकों से तुलना जरूर करना चाहिए ताकि हम अपने लिए एक सही क्रेडिट कार्ड का चुनाव कर ले सके।

Keep in mind the credit limit:

हम जब भी किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि बैंक हमें कितने क्रेडिट लिमिट दे रहा हैं, और वह लिमिट क्या हमारे लिए उपयोगी है या नहीं। उस लिमिट में हम अपना फाइनेंसियल मैनेजमेंट कर सकते हैं या नहीं। फिर जाकर हमें किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड को लेना चाहिए।

Bill Payment Reminder:

बैंक का अपने ग्राहक को बकाये के भुगतान के लिए किस तरह का रिमाइंडर देता है, ताकि ग्राहक अपने बकाया राशि का भुगतान सही समय पर कर अतिरिक्त शुल्क से बच सके।

credit card bottom line:

किसी के द्वारा कई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना होना बिल्कुल भी बुरा नहीं है, लेकिन किसी भी क्रेडिट कार्डधारकों को यह पता होना चाहिए कि, वे कई क्रेडिट कार्डों का प्रभावी ढंग से कैसे उपयोग सकते हैं। आपके पास कई कार्ड है तो क्रेडिट कार्ड का उपयोग सही तरीके से करना चाहिए ताकि वित्त का प्रबंधन खराब नहीं हो।

इन कुछ तरीको का इस्तेमाल कर आप अपने लिए एक सही क्रेडिट कार्ड चुन सकते है और इनका बेहतर इस्तेमाल भी कर सकते है।

कुछ अन्य जानकारी:-

SimplyClick Sbi Card Benefits In Hindi: Apply Sbi Simply Click Credit Card:2022

तुरंत लोन कैसे मिलेगा 2022 ? || बैंक लोन नहीं दे तो क्या करें ?

Virtual Debit Card Kya Hota Hai: Benefits of Virtual Debit Card | वर्चुअल डेबिट कार्ड कैसे बनाएं 2022


Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here