HDFC Bank Business Loan Kaise Le : Full Details In Hindi | HDFC Business Loan

0
431
HDFC Bank Business Loan
Spread the love

Table of Contents

HDFC Bank Business Loan 2023 में कैसे मिलेगा?

आप एक बिजनेसमैन है और आप अपने बिजनेस के लिए लोन लेना चाहते है। तो HDFC Bank Business Loan एक अच्छा विकल्प है आपके सामने। HDFC Bank इंडिया की फास्टेस्ट ग्रोइंग बैंक है। वैसे तो इंडिया में बहुत सारी प्राइवेट बैंक है लेकिन HDFC bank अपने अच्छे सर्विस और कस्टमर फ्रेंडली होने के कारण बहुत ही कम समय में देश की टॉप की बैंक बना।

आप HDFC बैंक से लोन लेना चाहते है तो उनके शर्तो को पूरा करने पर आपको आसानी से बिजनेस लोन ले सकते है। HDFC बैंक बिज़नेस लोन कैसे ले: Benefits, Interest Rates, Eligibility, hdfc business loan apply, msme loan hdfc bank, hdfc unsecured business loan, hdfc bank business loan customer care number,

hdfc business loan emi calculator HDFC Bank से Business Loan लिए कैसे अप्लाई करे, HDFC Bank से Business Loan पर ब्याज कितना लगेगा, HDFC Bank से Business Loan कितने समय के लिए ले सकते है? सभी सवालो का जबाब इसी पोस्ट में आगे मिलेगा।

HDFC Bank Business Loan Eligibility /  एचडीएफसी से बिज़नस लोन लेने के लिए शर्तें क्या है ?

HDFC बैंक से Business Loan की क्या Eligibility है?

विवरणDescription
Age (उम्र)min 21 से 65 वर्ष
Min Annual Turnover (न्यूनतम टर्नओवर)₹ 1,00,00,000
Business Existing (बिजनेस शुरू होने का समय)36 महीना(3 साल पहले का )
ITR Filed (months)24 महीना (कम से कम 2 साल का)
Loan Amount (लोन 50k to 50 लाख
Tenure (समयावधि)48 महीना
Owned House or Place of WorkRequired
CIBIL का स्कोरMin 750
hdfc business loan eligibility / hdfc business loan documents

HDFC बिज़नेस लोन डाक्यूमेंट्स / hdfc bank business loan documents

  1. PAN Card 
  2. ID Proof –  आधार कार्ड / वोटर आईडी / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट।
  3. बैंक स्टेटमेंट पिछले 6 महीने का। 
  4. Address Proof – आधार कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी
  5. Income proof (सैलरी प्रूफ) 
  6. प्रोपराइटर/ फर्म / कंपनी का पैन कार्ड। 
  7. ऑफिस या निवास का प्रमाण।
  8. Latest ITR along with computation of income, 
  9. Balance Sheet and Profit & Loss account for the previous 2 years, after being CA Certified/Audited
  10. Proof of continuation (ITR/Trade license/Establishment/Sales Tax Certificate) 
  11. Other Mandatory documents
    1. Sole Proprietorship Declaration or certified copy of partnership deed. 
    2. Certified True Copy of Memorandum and Articles of Association (certified by Director) and Board Resolution (original copy)

इसे भी पढ़े :- Navi App se Personal Loan कैसे ले || Navi Instant Personal Loans kaise le

HDFC Credit Card Details, Benefits & Apply Online In 2022 – Hindi|2022 HDFC Credit Card Apply Online in 3 Easy Steps In Hindi Slice Credit Card Kya hai | Slice Credit Card के फायदे और नुकसान क्या है ?

HDFC Business Loan Interest Rate क्या है (एचडीएफसी बिज़नेस लोन का ब्याज क्या है )

HDFC Bank Business Loan Interest Rate 2023

किसी भी लोन फाइल का इंटरेस्ट रेट कितना होगा वो बैंक के लोन मैनेजर पर निर्भर करता है। बैंक आपके बिजनेस के टर्नओवर और आपके ट्रांज़ैक्शन को देख कुछ परसेंट का रेट ऑफ़ इंटरेस्ट कम या अधिक कर सकता है। अभी बैंक बिजनेस लोन पर Min 11.9 % से 21.35% तक का इंटरेस्ट चार्ज कर रही है। 

Rate of interest (ब्याज दर)11.9 % से शुरू होती है
Processing fee (प्रोसेसिंग फीस)लोन राशि का 2.50%
Loan Amount (लोन राशि)Min 50k से 50 लाख तक
Prepayment (लोन अवधि से पहले पूर्ण भुगतान पर शुल्क )7 से 24 महीने पर बकाया राशि का 4%, 36 महीने से अधिक होने पर – बकाया राशि का 2%
Loan Repayment (लोन भुगतान अवधि)12 से 48 महीना
Security / Assured (सिक्योरिटी/गारंटी)कोई सिक्युरिटी नहीं
business loan interest rates hdfc / hdfc business loan interest,

HDFC Bank से बिज़नेस लोन कौन ले सकता है?

आप एक उद्यमी है और आप 3 साल (कम से कम 2 साल) से उस काम को कर रहे है। साथ ही साथ आपका 50 लाख तक का टर्नओवर है तो  HDFC Bank से कोई भी बिजनेस लोन के अप्लाई कर सकता है।

HDFC Bank से बिज़नेस लोन कैसे ले सकते है / HDFC Business Loan Apply कैसे करे

HDFC Bank से बिजनेस लोन हम दो तरह से ले सकते है।

एक हम अपने सभी डाक्यूमेंट्स लेकर HDFC के ब्रांच में जाये। वहाँ हम अपने पेपर दिखा कर अपने बिजनेस के बारे में बता सकते है। बैंक वाले हमारे डिटेल्स से चेक कर हमें बताएँगे की हमें लोन मिलेगा या नहीं। अगर मिलेगा तो कितना लोन मिलेगा। उसके लिए और कौन-2 पेपर देने होने। पूरा प्रोसेस कितने दिनों में हो जायेगा। ये सभी जानकरी आप बैंक से ही जान सकते है।

दूसरा तरीका – आप HDFC Bank के आधिकारिक Website पर जाकर Online Apply कर सकते है। ऐसे अप्लाई करे.

  • HDFC Bank के Home Page पर जाये।
  • HDFC Bank के Business Loan पेज पर जाये।
  • अपना मोबाइल नंबर (बैंक रजिस्टर्ड हो तो अच्छा) डाल कर Authorization पर टिक कर Proceed करे।
  • इसके बाद के पेज पर आप अपना पर्सनल इनफार्मेशन डाले।
  • उसके बाद अपने बिजनेस का इनफार्मेशन डाले
  • उसके बाद बैंक ट्रांसक्शन अगर Hdfc का हो तो login कर allow kare .
  • उसके बाद बाद जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड करे।
  • आखिरी में पूरा प्रोसेस कम्पलीट करते हुए submit बटन पर क्लिक करे।
  • आपके लोन एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिलेगा जिससे आप अपने एप्लीकेशन को ट्रैक कर सकते है।
  • अप्लाई करने के 72 घंटो के अंदर बैंक आपके बिजनेस और आपके एड्रेस का वेरिफिकेशन करेगा। इसलिए सभी जानकारी सही-2 भरे। आपके द्वारा दिए सभी जानकरी सही हीओने पर बैंक आपके लोन को एप्रूव्ड कर देती है।

FAQ

Que. बिज़नेस लोन लेने के लिए क्या करना होगा?

Ans. Business लोन लेने के लिए आपका पहले से कोई बिजनेस होना चाहिए।

Que. बिजनेस के लिए लोन कहां से मिलेगा ?

Ans. बिजनेस लोन सरकारी और प्राइवेट बैंक के अलावे NBFC भी देती है। आप कही से ले सकते है।

Que. NBFC से बिजनेस लोन लेना सही है ?

Ans. NBFC आपसे बैंक से अधिक इंटरेस्ट लेती है। इसलिए बैंक से पहले लेने की कोशिश करे।

Que. एचडीएफसी से लोन लेने के लिए क्या करना होगा?

Ans. इसका जबाब पोस्ट में पूर्ण रूप से दिया गया है।

Que. बिजनेस लोन कौन सी बैंक दे रही है?

Ans. सरकार और RBI के गाइडलाइन्स के अनुसार सभी बैंको को बिजनेस लोन देना है।

Que. एचडीएफसी बैंक बिजनेस लोन कस्टमर केयर नंबर ?

Ans. HDFC Bank का टोल फ्री नंबर-  1800 258 3838, No.1800 22 4060, 1800 425 4332 .

Que. एचडीएफसी बैंक से बिजनेस लोन कितना ले सकते है?

Ans एचडीएफसी बैंक बिजनेस टर्नओवर पर अधिकतम 50 लाख तक का लोन देता है।

निष्कर्ष :-

इस पोस्ट में HDFC Bank Business Loan 2023 में कैसे मिलेगा / एचडीएफसी (HDFC) बिजनेस लोन 2023 में कैसे ले। सभी जानकारी को बताया गया है। आप इस जानकारी से इस साल में अपने बिजनेस के लिए HDFC बैंक से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा, तो Plz इसे अपनों के साथ जरूर शेयर करे।  साथ ही नोटिफिकेशन को भी ऑन कर ले जिससे हर आर्टिकल की जानकारी आपको समय से मिलती रहे। साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी हमारे साथ कमेंट करके सांक्षा कर सकते है।

अन्य नए बिजनेस को शुरू करने के बारे में पढ़े:

सिर्फ 5 मिनट में SBI e mudra लोन कैसे ले ? || e mudra loan sbi 50,000 interest rate

बैंक लोन की जानकारी || Bank Se Loan Kaise Le -2023

सिर्फ 4000 लगाकर Balloon Decoration Business से 2 लाख की कमाई ! || कैसे balloon decorating business plan से 2लाख कमा सकते है ?

आधार कार्ड पर लोन-2023 || Aadhar card se Loan Kaise Le


Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here