Digital Marketing kya Hota hai / digital marketing kya hai in english – आज का समय डिजिटल युग का है। दूसरे भाषा में हम कह सकते है कि, हमारे बहुत से ऐसे काम है जो मशीन और इंटरनेट की मदद से आसानी से और कम समय में हो जाता है। Online Transaction, Mobile and DTH Recharges, Online Shopping, Bill Payments, Gas Booking, Online Movies and Ticket Booking जैसे कामों को इंटरनेट से करते है। हर बिजनेस लगभग अब ऑनलाइन की तरफ बढ़ रहा है। इसलिए डिजिटल मार्केटिंग का Scope (digital marketing scope) भी बढ़ रहा है। साथ ही साथ –
google digital marketing jobs, freelance digital marketing jobs, become a digital marketing specialist, digital marketing in hind, digital marketing jobs, digital marketing jobs work from home, digital marketing specialists, डिजिटल मार्केटिंग में करियर, digital marketing kya hota hai, becoming a digital marketer.
Table of Contents
Digital Marketing Kya Hota Hai / What Is Digital Marketing In Hindi Wikipedia ?
डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है (what is digital marketing explain with examples) – Digital Marketing दो शब्दो से बना है, एक Digital का अर्थ है – कंप्यूटर, मोबाइल की मदद से इंटरनेट पर किया जाने वाला काम, दूसरा Marketing जिसका अर्थ है किसी सामान को बेचने के लिए स्ट्रेटेजीज बनाना। यानि इंटरनेट पर किसी सामान को बेचने के लिए जो स्ट्रेटेजी बनाते है जो टूल्स और टेक्निक यूज़ करते है वो डिजिटल मार्केटिंग है।
डिजिटल मार्केटिंग में SEO, सोशल मीडिया मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, मोबाइल मार्केटिंग, SEM, PPC आदि कई सारे टैक्टिस आते है। आज छोटी-बड़ी कंपनी अपने बिजनेस को डिजिटली सेल के लिए कई सारी स्ट्रेटेजी और प्रमोशनल प्लान बनाते है। डिजिटली हम किसी भी बिजनेस को कम समय में देश दुनिया के किसी भी कोने तक पहुँचा सकते है।
इसे भी पढ़े :- सिर्फ 4000 लगाकर Balloon Decoration Business से 2 लाख की कमाई ! || कैसे balloon decorating business plan से 2लाख कमा सकते है ?
Types Of Digital Marketing / डिजिटल मार्केटिंग कितने प्रकार के होते है ?
डिजिटल मार्केटिंग कई तरह के होते है। कुछ साल पहले 4 Types Of Digital Marketing था। उसके बाद उसमे कुछ और जुड़ कर 7 Types Of Digital Marketing स्कोप बना। जब लोगो ने इंटरनेट का इस्तेमाल अधिक करने लगे तो इसके scope भी और बढे तब 12 Types Of Digital Marketing से भी अधिक का Scope बना।
आज के समय में Different Types of Digital Marketing है। जैसे:-
- SEO (Search Engine Optimization)
- SMM (Social Media Marketing)
- Pay-Per-Click (PPC)
- Content Marketing
- Affiliate Marketing
- Email Marketing
- Mobile Marketing
- Landing Page Marketing
- Marketing Analytics
- SEM (Search Engine Marketing)
- Audio Marketing
- Video Marketing
- Instant Message Marketing
- Paid Marketing
- Influence Marketing
- Data Analysis
- Bot Developer
- Content Strategist
- Digital Media Marketing
इस पढ़े:- 25 Food Business Ideas In Hindi || फ़ूड बिजनेस आईडिया-2022
SEO (Search Engine Optimization )
जब कोई यूजर इंटरनेट पर कोई सर्विस और प्रोडक्ट ढूँढता है तो, इंटरनेट पर स्टोरेज डाटा में से सर्च इंजन उस रिजल्ट को खोज कर दिखता है। सर्च इंजन द्वारा रिजल्ट खोजने के इस प्रोसेस को Search Engine Optimization कहते है। इंटरनेट पर जब कोई इनफार्मेशन या प्रोडक्ट डाला जाता है तो उसी समय कुछ ऐसे कीवर्ड्स लगाए जाते है। जिससे की सर्च इंजन को रिजल्ट को ढूँढने में आसानी हो। जो वेबसाइट सर्च में जितने बार आता है उसी पर Traffic भी उतना अधिक होता है।
SMM (Social Media Marketing) / Types Of Social Media Marketing
आज के समय सोशल मीडिया का क्या वैल्यू है। इस बात से शायद ही कोई अछूता है। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म जहाँ आप अपने प्रोडक्ट और सर्विस को बता कर उसे बेच सके। सोशल मीडिया पर किसी भी न्यूज़ को बहुत कम समय में बहुत सारे लोगो तक पहुँचा सकते है। इसीलिए छोटी बड़ी कंपनी सोशल मीडिया पर एडवरटाइजिंग कर अपना प्रोडक्ट बेच रही है। इंडिया में बहुत सी Social Media Marketing Service एजेंसी है। Social Media Marketing कोर्स भी है जिसे आप सीख इस काम को कर सकते है।
PPC (Pay-Per-Click) / Google PPC
कोई यूजर किसी वेबसाइट पर जाता है तो वहाँ बहुत से Ads दिखते है। उस Ads को वहाँ लगाने के लिए कंपनी पैसा देता है। वही यूजर अगर उस Ads पर Click करता है तो वेबसाइट ओनर को Ads पर प्रति Click पर पैसे मिलता है। यूजर द्वारा एड्स पर प्रति क्लिक को ही Pay-Per-Click कहते है। Google Ads Best PPC Company है।
Content Marketing / content marketing examples / Types Of Content Marketing
Content Marketing what is (Content Marketing strategy) – इंटरनेट पर किसी टॉपिक पर लिख कर जो इनफार्मेशन दिया जाता है। उस इनफार्मेशन से यूजर संतुष्ट होते है वो कंटेंट है। जब कोई व्यक्ति और कंपनी अपने प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में अच्छा कंटेंट लिखवाते है जिससे उनके प्रोडक्ट का सेल हो। यानि उस कंटेंट से यूजर प्रभावित होकर कोई सामान ख़रीदे वो Content Marketing होता है। Content Marketing Course भी है जिसे कोई सीख सकता है।
Affiliate Marketing (Affiliate Marketing For Beginners) / How To Start Affiliate Marketing with No Money
Affiliate marketing is – यह एक commision बेस्ड Advertisement है। जहाँ हम किसी कंपनी के Affiliate Program से जुड़ के उनके प्रोडक्ट या सर्विस को अपने वेबसाइट, सोशल साईट, यूट्यूब या इंस्टाग्राम पर प्रमोट करते है। जब कोई यूजर एड्स को देख उस प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदता है तो हमें कमिशन मिलता है।आप इनकम के लिए amazon affiliate program को ज्वाइन कर सकते है। आप चाहे तो affiliate marketing websites सर्च कर और कंपनी देख सकते है।
What is Email Marketing / how to do email marketing / Advantages of email
Email Marketing Tools- आज के समय में कंपनी और लोग किसी इनफार्मेशन को या किसी प्रोडक्ट के एडवरटाइजिंग के लिए Email Marketing का यूज़ कर रहे है। Email से हम डायरेक्ट अपने यूजर को पेर्सनली मैसेज भेजते है। इसमें हम प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में अच्छे से बता कर लोगो को उसे लेने के लिए Influence कर सकते है। Email benefits हम कई तरह से ले सकते है। उस तकनीक से हम हमारे नंबर और यूजर जान सकते है।
Landing Page Marketing (what is a landing page and how does it work) ?
Landing Page Marketing – जब कोई यूजर नेट पर किसी जानकारी को खोजता है। उसके बाद उसके सामने बहुत से रिजल्ट दीखता है। यूजर जब किसी साइट पर क्लिक करता है। वह से यूजर जिस पेज पर आता है वह Landing Page हो गया। यानि आप किसी यूजर को अपने वेबसाइट पर किस पेज पर लैंड करना चाहते है वो आप पर है। यूजर आपके Landing Page Design को देख समझ जाता है की आपके वेबसाइट पर कैसा इनफार्मेशन होगा। इसलिए अच्छे Landing Page Templates और Landing Page Builder का यूज़ कर impressive पेज बनाते है। बहुत से वेबसाइट अलग-2 तरह के Types of Landing Pages बनते है।
SEM (Search Engine Marketing) / Search Engine Marketer
SEM (SEM Full Form) – एक तरीका है जिसकी हेल्प से हम किसी भी वेबसाइट को सर्च रिजल्ट में top 10 में दिखाने की। जब गूगल के bots आपके वेबसाइट को किसी यूजर को नहीं दिखाता है तो हम कुछ Paid Strategies से भी अपने वेबसाइट को सर्च रिजल्ट में ला सकते है। अपने वेबसाइट को रिजल्ट में लाने के लिए different Types Of Search Engine Marketingका यूज़ करते है।
Related Info.- App Se Online Paise Kaise Kamaye -2022 || मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए-2022
Conclusion-
आज के समय में युवा Digital Marketing Kya Hota Hai की जानकारी लेकर Online marketing se paise kaise kamaye सीख सकता है। साथ ही साथ इसे करियर के रूप में ले सकता है। इस फील्ड में बहुत सम्भावना है पैसे कमाने से लेकर करियर बनाने तक। इस पोस्ट में Digital Marketing Kya Hota Hai के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की गयी है। उसके बाद भी आपका कोई सवाल हो तो हमे कमेंट कर पूछ सकते है।
हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा, तो Plz इसे अपनों के साथ जरूर शेयर करे। साथ ही नोटिफिकेशन को भी ऑन कर ले जिससे हर आर्टिकल की जानकारी आपको समय से मिलती रहे। साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी हमारे साथ कमेंट करके सांक्षा कर सकते है।
*** आप किसी भी विषय पर लिखना चाहते है तो आप Article लिख कर हमें इस मेल id – newbusinessplan31@gmail.com पर मेल कर सकते है। आपका आर्टिकल अच्छा होगा तो आपके नाम और पते के साथ आपके पोस्ट टॉपिक अनुसार अलग-2 वेबसाइट पर Publish किया जायेगा।
इसे पढ़े:- Online Business Ideas in hindi
CashFish Loan App Details in Hindi || CashFish Loan App से लोन कैसे ले ?
मिनटों में: Money View App से पर्सनल लोन लें || Money View Loan App New Update
Que क्या Online Marketing और Digital Marketing अलग-2 है ?
Ans हाँ, Online Marketing डिजिटल मार्केटिंग का एक पार्ट है।
Que Digital Marketing कितने तरह के होते है ?
Ans 20 लेकिन 10 की सबसे अधिक डिमांड में होता है।
Que डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?
Ans किसी भी तरीको SEO, PPC, SEM, IMM आदि को सीख कर आप पैसे कमा सकते है।
Que डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कितने महीने का होता है?
Ans डिजिटल मार्केटिंग कोर्स 6 माह से एक साल का कोर्स होता है जिसको सीख आप जॉब कर सकते है।
Que डिजिटल वर्क क्या होता है ?
Ans इंटरनेट किया जाने वाला वर्क डिजिटल वर्क होता है।
Que क्या डिजिटल मार्केटिंग में अच्छा करियर है?
Ans Yes
Que क्या डिजिटल मार्केटिंग करना मुश्किल है?
Ans No. कुछ महीने के कोर्स से आप सीख सकते है।
Que डिजिटल मार्केटिंग कैसे बने?
Ans डिजिटल मार्केटिंग के किसी Tactics कोई सीख आप डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट बन सकते है।