Upcoming Top-10 Best Business Ideas in India: Hindi | Best Business Ideas For The Future

2
479
Best Business Ideas In India
Best Business Ideas In India
Spread the love

Best Business Ideas in India

Best business ideas in India with Low Investment – आज के समय हर युवा जानने की कोशिश कर रहा है। कम पूँजी में 151 नया बिज़नेस आईडिया कौनसे है, सिर्फ 20 हजार से कौनसा बिजनेस शुरु कर सकते हैं, Unique Business Ideas in Hindi, Online Business Ideas 2021, Startup Business Ideas, Business ideas for small towns and villages, 10000 से 100000 में कोन सा बिज़नेस करे ?  अब सवाल ये है कि Best की क्या पैरा मीटर है ?

Manufacturing Business Ideas in Hindi, ideas for business in india, business in india ideas, business ideas for manufacturing,

Best की परिभाषा शायद लोगो के अनुसार कुछ बदल सकते है। अगर कोई पैदल चलने वाले को Bike मिल जाये तो वो उसके लिए बेस्ट हो सकता है। अब उस आदमी के लिए  कुछ साल बाद कार बेस्ट ऑप्शन होगा। कार वैसा जो कुछ लाख में आ जाये। फिर कुछ सालो बाद उससे महंगी कार उसके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा। 
इस बात को हम अगर दूसरी तरह बोले तो, वो वस्तु, सामान, सर्विस और बिजनेस जो हमारे बजट में बढ़िया लगे, वो उस समय के हिसाब से बेस्ट ऑप्शन होगा। जो वक़्त के साथ हमेशा बदलते रहता है। उसी हिसाब से हमारे पास सिर्फ 50000 हजार ही है तो हम उसके अनुसार ही बिजनेस करने की सोचते है। 
यहाँ पर हम आपको वैसे बिजनेस के बारे में बताएँगे जो कम पूँजी में भी कर सकते है और पैसे वाले भी कर सकते है। साथ ही ये बिजनेस आपको मुनफा देने वाले ही बिजनेस होंगे। इस बिजनेस को आप कही से शुरू कर सकते है। आइये जानते है  उन बिजनेस के बारे में जिसको कोई भी कही से और हर तरह के पूँजी के साथ कर सकता है…

Top – 10 Best Business Ideas In India / Business Ideas Digital Marketing

  1. किराना शॉप (Grocery Shop Business)
  2. नमकीन, स्नैक्स बनाने का व्यापार (Namkeen, Snacks making business)
  3. इलेक्ट्रिक वैरिंग वर्क (Electric Wiring Work)
  4. अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय (Agarbatti Making Business)
  5. बेकरी बिज़नेस (Bakery Business)
  6. होम ट्यूशन (Home tuition) 
  7. गाड़ियों का सजावट (Vehicle Decoration business)
  8.  मुर्गी पालन (Poultry farming)
  9.  इलेक्ट्रिक/इलेक्ट्रॉनिक की दूकान (Electric/Electronic Shop Business)
  10. पापड़ का व्यवसाय ( Papad Making Business )

10 Best Business Ideas In India में इसे कौन-2 कर सकता है ?

किराना शॉप (Grocery Shop Business) – ये Best Business Ideas In India का आसान आईडिया है।  

Best Business Ideas In India

हम जब भी कोई बिजनेस करने का सोचे जो Low Investment Business idea  हो और किराना शॉप के बारे में न सोचे ऐसा हो ही नहीं सकता, क्योकि ये ऐसा बिजनेस है जो हर जगह पर किया जा सकता है। इस काम को बहुत से लोग अपने घर से ही करते है। क्योकि हम सिर्फ 5 हजार से भी इस बिजनेस को शुरु कर सकते है। इस काम को आप भी घर में जगह हो तो Work From Home से कम पूंजी में शुरू कर सकते है। धीरे-2 जब आपको इसका अनुभव होने लगेगा तो इसे Most Profitable Business बना सकते है। 

इस काम में अगर आपको सफल होना है तो, आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा। अपने ग्राहक से अच्छा रिलेशन रखे, अपने शॉप पर सामान का मेल (range)  पूरा रखे ताकि कोई ग्राहक लौटे नहीं।  अगर कोई सामान न हो तो ग्राहक को बोले की कुछ समय दे आपको मिल जायेगा। इससे आपका ग्राहक से एक अच्छा रिलेशन बन जायेगा। कुछ ही समय में आप इस बिजनेस से अच्छा मुनाफा कमाने लगेंगे।

नमकीन, स्नैक्स बनाने का व्यापार (Namkeen, Snacks making business) –  

ये घरेलु और कम लागत से शुरू किये जाने वाले व्यापार है। इस व्यापार को लघु उधोग के रूप में बहुत पसंद किया जाता है। इसका सबसे बड़ा कारण मार्केट में बड़ी कंपनी इतने सारे होने के बाद भी, लोकल कंपनी के द्वारा बना प्रोडक्ट बहुत ही आसानी से खूब बिकता है। जिससे वो अच्छा मुनाफा भी कमाते है। आप भी इस काम को 50 हज़ार से 1 लाख तक में शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको अपना एक Brand Name चाहिए। 
इसके लिए आपको बहुत ज्यादा सामान की जरुरत नहीं होगी। आप कुछ जरुरी सामान के साथ इस काम को कर सकते है। जैसे – मिक्सचर हांड़ी, फॉयर, कढ़ाई, पैकिंग मशीन, तैयार माल रखने का बर्तन( पॉट्स) आदि। 

इलेक्ट्रिक वैरिंग वर्क ( Electric Wiring Work ) – 

इस तरह का काम Without Investment Business Plan है या कहे तो Zero Investment Business Plan भी है। क्योकि ऐसे काम में आपका कोई इंवेस्टनेट नहीं लगता। आपको कोई पूँजी की जरुरत नहीं होती। आपको इस काम को शुरू में किसी ट्रेंड इलेक्ट्रीशियन के साथ में रहकर सीखना होता है। जो आप कुछ ही महीनो में आसानी से सीख सकते है। जब आपको ये लगे की आपको काम की समझ हो गयी। तब आप अपना खुद का काम कर सकते है। 
शुरू में आप अपने काम के बारे परिचित लोगो को बताये। वही से आपको काम मिलने की शुरुआत होगी। इस काम में मुनाफा बहुत है क्योकि एक बिल्डिंग के काम को पूरा करने में ही आपको महीनो लग सकते है। 

अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय ( Agarbatti Making Business ) एक Best Business Ideas In India .

Best Business Ideas In India
Best Business Ideas In India
ये एक Manufacturing Business Ideas है। इस काम की शुरुआत आप 50 हजार से  7 लाख तक में कर सकते है। इसके लिए आप अपना एक ब्रांड से पैकेट बनाये। छोटी अगरबत्ती मेकिंग मशीन से भी एक स्टॉफ के साथ अगरबत्ती को तैयार कर मार्किट में सप्लाई कर सकते है। शुरू में आप वैसे दुकान को माल सप्लाई करे, जिनसे आपको पेमेंट जल्दी मिल सके। ये एक Small Scale Business Ideas भी है जिसको लोग कम पूंजी में शुरू करते है और अच्छा मुनाफा कमाते है। जिससे लोग इसे Most Profitable Business Ideas With Low Investment मानते है। 
यह बिजनेस इंडिया में 15 हजार करोड़ का सलाना कारोबार करता है। इतना ही नहीं इस बिजनेस में हर साल 12-15 % तक की ग्रोथ भी होता है। इस ग्रोथ का कारण है इसका उपयोग। जिसे हर धर्म के लोग हर घर में प्रतिदिन इस्तेमाल करते है। 

बेकरी बिज़नेस ( Bakery Business ) हमेशा चलने वाला Best Business Ideas In India .

बेकरी Business ideas for small towns and villages दोनों जगह ही हम इस काम को कर सकते है। इस बिजनेस में कई तरह के आइटम्स बना सकते है। बेकरी के सभी आइटम लोगो के द्वारा रोज उपयोग किया जाता है। इसलिए इसकी माँग भी हमेशा रहता है, और प्रॉफिट भी अच्छा होता है। 
इस काम को हम चाहे तो एक लाख से भी शुरु कर सकते है। थोड़े बड़े लेवल में इसको 5 लाख से शुरु कर सकते है। ये आप अपने शहर के बिज़नेस क्षमता देख कर निर्णय ले। अगर आप किसी छोटे शहर से है, तो आप ज्यादा प्रोडक्शन कर दूसरे शहर में भी सप्लाई कर सकते है। आप जितना सेल करेंगे उतना ही आप मुनाफा कमाएंगे। ये बिजनेस Manufacturing Business Ideas Under 5 Lakhs में बहुत सफल और अच्छा मुनाफा देने वाला बिजनेस में से एक है।

 होम ट्यूशन (Home tuition) – 

होम टूशन Part Time Business Ideas . यह हमेशा से ही स्टूडेंट्स के लिए Back Bone का काम करता रहा है। कुछ शौख से तो कुछ मज़बूरी में ये काम करते है, तो कुछ ने इसे प्रोफेशन के रूप में भी चुना है और आज अच्छा पैसा कमा रहे है। ये एक Zero Investment Business Ideas है क्योकि इस में आप अपने अनुभव को शेयर कर पैसा कमाते है। इसमें आपको कोई इन्वेस्टमेंट नहीं करनी होती। शुरू में Tution At Home से आप इस काम को कर सकते है। बाद में आप Online Tuition At Home In India  वेबसाइट के माध्यम से भी पढ़ा सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है।

गाड़ियों का सजावट ( Vehicle Decoration business ) – 

Best Business Ideas In India
आज ये बिजनेस शहरों तक ही सिमित नहीं रह गया है। ये गॉव  का भी बिजनेस बन गया है। गॉव में दूल्हे की गाड़ी को सजाने के लिए अब शहर नहीं आना पडता क्योकि गॉव में भी इस काम को करके लोग अच्छा पैसा कमा रहे है। इस बिजनेस को Zero Investment business Ideas भी मानते है, क्योकि जब आपके पास कोई गाडी आती है, तो आप मार्केट के ही किसी दुकान से फूल और सामान ले कर सजा सकते है। जब काम(सजावट) हो जाता है तो तुरंत ग्राहक से पैसा ले लेते है। सामान का पैसा दुकानदार को देकर अपना प्रॉफिट कमा लेते है। इस तरह बिना इन्वेस्टमेंट के कमा सकते है। 
आप इस काम को देख समझते होंगे की क्या मुनाफा होगा इस काम में। इस काम में आपको 50-60 % तक का मुनाफा होता है। एक गाड़ी को सजाने का 2 से 5 हजार तक मिलता है। यानि एक गाड़ी पर 1 हजार से 3 हजार तक कमा सकते है। बस इस काम में आप अपने सजावट को अलग लुक दे और ग्राहक से अच्छा रिलेशन बना के रखे।

मुर्गी पालन (Poultry farming) – 

 मुर्गी पालन व्यापार
मुर्गी पालन व्यापार
ये एक Low Investment and High Profit Business Ideas है। इस बिजनेस में बड़े-2 पूँजीपति लगे है। ऐसा नहीं है की इस काम को कम पढ़े लिखे लोग ही करते है। हर कोई इस काम को कर सकता है। आप इस बिजनेस को एक लाख से भी शुरू कर सकते है। इस काम को करने के लिए सरकार से आप सब्सिडी लोन भी ले सकते है, जिसके अंतर्गत आपको 35-50 % तक की सब्सिडी मिल सकती है। आपको 5 लाख तक का लोन मिलता है तो आपको सिर्फ 3 लाख तक ही लोन जमा करना होगा। इसके अलावे बिजनेस से अलग ही मुनाफा कमाते है। इसलिए ये काम बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है। 

इलेक्ट्रिक/इलेक्ट्रॉनिक की दूकान ( Electric/Electronic Shop Business ) –

आज हम बात करें Electronic Shop Business की तो ये एक बूमिंग बिज़नेस आईडिया है। बिजली के बिना आज हम अपनी लाइफ कि कल्पना शायद नहीं कर सकते। चाहे गांव हो या शहर  बिजली हमारे लाइफ को बहुत ही सुबिधा दायक बना दिया है। गर्मी के दिनों में हम पंखे, कूलर और AC  का इस्तेमाल करते है, तो सर्दियों में हीटर के इस्तेमाल कर अपने लाइफ को आरामदायक बनाते है।
 इसलिए आज हर घर में आये दिन इलेक्ट्रिक/इलेक्ट्रॉनिक सामानो को खरीदते है। जैसे अपने घरों में Wiring करवाने के लिए लोग पूरा वायरिंग सेट खरीदते है। हम उन सभी सामानो का मेल रख कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है। इसके अलावे होम अप्प्लाइंसेस, बल्ब, वायर, बोर्ड और बहुत सारे प्रोडक्ट खरीदते रहते हैं। इस बिजनेस में सामने का मेल रख अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है। 

 पापड़ का व्यवसाय ( Papad Making Business ) – 

यह बिजनेस खास तौर पर महिलाओं द्वारा किया जाता है। वे इस काम को अपने घर से भी कर सकती है। लिज्जत कंपनी देश की सबसे बड़ी पापड़ की कंपनी है, जिसकी शुरुआत कुछ महिलाओ के द्वारा घर से किया गया था। आज हजारो महिला इसमें काम करती है। महिलाये खुद से या ग्रुप बना कर 25 से 30 हजार से इस काम की शुरुआत कर सकती है। 
इस काम को करने के लिए सरकार द्वारा फ्री ट्रेंनिग दी जाती है, और जब आप ट्रेंनिग पूरा कर लेते है तो, सरकार ही आप को महिला लघु गृह उद्योग लगाने के लिए सब्सिडी लोन भी देती है। कुछ अनुभव होने के बाद आप ग्रुप लोन लेकर इस काम को कर सकती है। इस काम में आप अपने आस-पास की महिलाओ को जोड़े, ताकि उनको भी आय का एक जरिया मिले। Best Business Ideas In India

निष्कर्ष :-

Best Business Ideas In India के इस पोस्ट से मुझे उम्मीद है की आपको आपके सवालो का जबाब मिल गया होगा। आपको इससे कोई हेल्प मिली है तो plz आप इसे अपनों के साथ जरुर शेयर करे ताकि उनकी भी कोई  सके।

इसे भी पढ़े :-  Food Business Idea 2022: सिर्फ 25 हजार से कर सकते है शुरू / Evergreen Business Ideas In India

Apply Home Credit Personal Loan 2022 / Home Credit Personal Loan Apply Online

मुर्गी पालन का व्यापार

Home Bakery Business Plan

अगरबत्ती बनाने का व्यापार

स्ट्रॉबेरी की खेती से 3 लाख


Spread the love

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here