App Se Online Paise Kaise Kamaye? जाने 25 आसान तरीके 1 लाख कमाने का

Spread the love

App Se Online Paise Kaise Kamaye

हर इंसान की जरुरत और चाहत होती है पैसा, क्योकि पैसा से हम अपनी ज़िन्दगी को खुशहाल तो बना ही सकते है। साथ ही साथ अपनी छोटी बड़ी हर ख्वाहिसों को पूरा भी कर सकते है। वैसे कहते भी है –

                                 “सांसारिक जीवन में आप पैसे के बिना खुश नही रह सकते हैं.”

आज लाखो लोग App Se Online Paise Kaise Kamaye के तरीके सर्च करते है। महीने के 1 लाख रुपये आप घर बैठे ऑनलाइन से कई तरीको से पैसा कमा सकते है। जो लोग जॉब में है वो भी एक्स्ट्रा Earning की कोशिश कर रहे। हमेशा नेट पर earning के आइडियाज गूगल पर सर्च करते रहते है। इसलिए यहाँ घर बैठे इंटरनेट की मदद से कमाने के कई तरीको के बारे में आपको जानकारी दी जा रही है। 

आप अपने मोबाइल फ़ोन की मदद से ही कई ऐसे तरीके है जैसे App Se Online Paise Kaise Kamaye जिससे आप पैसे कमा सकते है।

Best Online earning Apps:- Click Here फ्री में पैसे कमाने वाला कौन सा ऐप है?

  1. यूट्यूब (Youtube)
  2. फेसबुक (Facebook)
  3. इंस्टाग्राम (Instagram)
  4. टेलीग्राम (  टेलीग्राम)
  5. फ्रीलांसिंग (Freelancing)
  6. लोगो डिजाईन (Logo Design)
  7. वेबसाइट डिजाईन (Website Design) 

1.Youtube (यूट्यूब)/( Youtube App Se Online Paise Kaise Kamaye)

Online Paise Kaise Kamaye Youtube se / ghar baithe app se paise kaise kamaye

फेसबुक के बाद पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला सोशल साइट यूट्यूब है। आज यूट्यूब के पास 2 बिलियन (MAU) है। इंडिया में कुछ ही सालो में अच्छा यूजर बना लिया है यूट्यूब ने। इसका सबसे बड़ा कारण है – मनोरंजन के साथ-2 कमाई। यूट्यूब पर ही आपको हर वीडियो मिल जायेगा। यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए, यूट्यूब के वीडियो कैसे बनाये, Adsense से पैसे कैसे कमाए, घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, ऑनलाइन पैसे कमाने का क्या तरीका है, Website कैसे बनाये आदि। हर तरह की जानकारी यूट्यूब पर उपलब्ध है जिससे आप सीख सकते है। फिर आप भी Vlogging कर यूट्यूब से पैसा कमा सकते है। 

  • यूट्यूब से पैसे कमाने के कई तरीके है जिसके द्वारा आप पैसा कमा सकते है। youtube channel se paise kaise kamaye. आप Adsense का approval लेकर अपने वेबसाइट पर एड्स लगाकर पैसे कमा सकते है। Affiliate program ज्वाइन कर Affiliate Link को प्रोमोट कर commission से पैसे कमा सकते है।  SponsorShip करके  आप पैसा कमा सकते है।
  • यूट्यूब पर आप जब भी वीडियो बनाये कुछ बातों का ध्यान रखियेगा ताकि आप अच्छा पैसा कमा सके।

2. Facebook (फेसबुक) – Facebook App Se Online Paise Kaise Kamaye ?

facebook se paise kaise kamaye

दुनिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर और सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ये एक सोशल साइट है। शायद ही कोई व्यक्ति हो जो स्मार्ट फ़ोन यूज़ करता हो और फेसबुक नहीं यूज़ करता हो। फेसबुक को इस तरह से बनाया गया की आप एक बार इस्तेमाल कर लेते है, तो आप इसके यूजर बन जायेंगे। फेसबुक पर लोग अपने हर मोमेंट को एक दूसरे के साथ शेयर करते है।

इस सोशल साइट पर हमें वैसे दोस्त और परिचित लोग भी मिल जाते है, जिनसे हम कई वर्षो से नहीं मिले होते है। एक ये भी कारण है बुजुर्ग लोग का भी ये पसंदीदा साइट बना है। इसके अलावे भी फेसबुक पर हर तरह के न्यूज़, लेटेस्ट अपडेट्स, हर फील्ड से जुड़ी जानकारियों का वीडियोस जो एंटरटेनमेंट और जानकारी दोनों का काम करता है। इसके अलावे हम फेसबुक से पैसे भी कमा सकते है। facebook से पैसे कैसे कमाए।

facebook page se paise kaise kamaye, हम अपने वेबसाइट को अपने फेसबुक पेज और facebook messenger पर शेयर कर ट्रैफिक बढ़ा सकते। इसके अलावे हम अपना एक facebook business page भी बना सकते है, जिससे हमें बिज़नेस क्लाइंट्स भी मिलेंगे। जिससे हमारी इनकम रेवेन्यू बढ़ता है।  

3. Instagram App  (इंस्टाग्राम एप्प)  – Instagram App Se Online Paise Kaise Kamaye

Instagram App

कई सारे सोशल साइट में से ये भी एक पॉपुलर साइट है जो बहुत ही कम समय में पॉपुलर हुआ है। इंस्टाग्राम पर भी हम अपने पर्सनल मोमेंट्स को एक दूसरे के साथ शेयर करते है। इंटाग्राम से हम पैसा भी कमा सकते है। अब सवाल ये है कि Instagram Se Paise Kaise kamaye2022, Instagram Reels se Paise Kaise Kamaye. जब हमारे इंस्टाग्राम पर 10 हजार instagram followers हो जाते है, तो बहुत सारी कंपनी आपके इंस्टाग्राम पेज पर adds के लिए आपको पैसा देती है। इस तरह आप इंस्टाग्राम से महीने का 40-50 रूपया भी कमा सकते है। 

 

4. Telegram (टेलीग्राम) – Telegram App Se Online Paise Kaise Kamaye ?

टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए

टेलीग्राम भी एक सोशल साइट है। आज भी बहुत कम लोगो को इसके बारे में पता है जिस कारण इसको कम लोग इस्तेमाल करते है। दूसरी बात की इसको इस्तेमाल भी यूजर फ्रेंडली नहीं है। जिससे कम लोगो के द्वारा यूज़ किया जाता है। टेलीग्राम से भी हम महीने का 30-40 हजार तक कमा सकते है।

Telegram channel se paise kaise kamaye, telegram app se paise kaise kamaye.

आपका सवाल यही होगा हम महीने का 30-40 हजार कैसे कमा सकते है। आप टेलीग्राम पर काम करते कुछ टर्म्स पूरा करते है तो आप भी कमा सकते है। जैसे – टेलीग्राम पर जब आपके 10 हजार फॉलोवर हो जाते है, तो कंपनी आपने adds दिखने के लिए आपको पैसा देती है। कंपनी स्पोंसर के लिए आपको पैसे देगी। इसके लिए आपको अपने पेज पर अच्छे से काम करना पड़ेगा और फॉलोवर बढ़ाने पड़ेंगे। टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए 

 

5. Freelancing (फ्रीलांसिंग) –

Freelancing Work ऐसा काम है जिसको आप कही से भी और कभी भी कर सकते है। इसके लिए आपको अपने स्किल या जिस किसी काम में एक्सपर्ट है उसका सर्विस दे सकते है। जैसे वेबसाइट डिज़ाइन करना, Logo डिज़ाइन करना, SEO करना, Affiliate मार्केटिंग के बारे में सर्विस, Resume राइटिंग करना, freelance content writer, आर्टिकल लिखना, वीडियो एडिटिंग बताना, ऑडियो रिकॉडिंग एंड एडिटिंग, freelance graphic designer, freelance data entry, आदि बहुत से सर्विस है।

आपकी जो भी एक्सपर्टीज है उसके अनुसार किसी भी Freelancing Site पर रजिस्ट्रेशन करे। आपके प्रोफाइल के अनुसार लोग आपको काम देते है जिसको आप पूरा करके देते है और पैसा कमाते है। फ्रीलांसिंग साइट पर हजारो वर्क प्रोफाइल है जहाँ आप ज्वाइन कर सकते है। इस तरह के कामो की सबसे अच्छी बात ये होती की आपको किसी के अंडर में काम नहीं करना होता है। आप अपने सहूलियत के अनुसार काम कर सकते है। कुछ Top Freelancing Sites ये है जिन पर आप ज्वाइन कर सकते है। upwork freelancer, fiverr website से जुड़ कर काम कर सकते है।  

 

6. Logo Design (लोगो डिजाईन) –

Logo Designing

आज लोगो डिज़ाइन से कई सारे लोग बहुत पैसा कमा रहे है, क्योकि इंटरनेट पर हर साइट के लिए एक अपना लोगो होता है। जो उस साइट की पहचान होती है। कम्पनियाँ एक-2 लोगो के लिए लाखो तक देती है। इसलिए बहुत से लोग इसको अपना प्रोफेशन भी बना लिए है।  जिससे वो महीने का लाखो कमा रहे है। आने वाले समय में इसकी बहुत डिमांड होगी तो आप भी लोगो डिजाइनिंग सीख कर अच्छा पैसा कमा सकते है। 

7. Website Design (वेबसाइट डिजाईन) –

Website Design

इंटरनेट पर हम भी इनफार्मेशन पढ़ते है वो सब किसी न किसी वेबसाइट पर ही बनी होती है। जिसको किसी व्यक्ति के द्वारा बनाया गया होता है। जब कोई व्यक्ति कोई वेबसाइट बना कर उस पर जो भी इनफार्मेशन डालता है, और जब कोई व्यक्ति उसको पढता है तो हमें पैसे मिलते है। वेब डेवलपर आपका web page design करके देता है जिसके लिए आपसे पैसा चार्ज करता है।

आजकल बहुत से लोग ecommerce website design करवा कर अपनी कंपनी के प्रोडक्ट सेल करते है। आप भी कुछ महीनो की ट्रैंनिंग के बाद website design business कर सकते है। अगर आप सिर्फ वेबसाइट से पैसे कमाना चाहते है तो आप अपना एक वेब साइट बनाये और उस पर काम करे। कुछ समय के बाद अपने वेबसाइट को एड्सेंसे से अप्रूवल करना होता है।

उसके बाद आपके यूजर व्यू के अनुसार आपको पैसा मिलता है। दूसरा आप एफिलिएट लिंक का भी उसे कर कमिशन से पैसे कमा सकते है। कंपनी आपको अपने ब्रांड प्रोमोशन के लिए स्पोंसर करेगी जिससे आप कमा सकते है। कुछ आप डायरेक्ट एड्स से कमा सकते है।  एक वेबसाइट के जरिये आप इतने तरीको से काम सकते है। 

इसे भी पढ़े :- महिलाओ के लिए 5 सफल बिज़नेस आइडियाज है जिसको वो घर से भी कर सकती है। 

8. Affiliate Marketing (एफिलिएट मार्केटिंग) –

affiliate marketing websites

Amazon, Filpkart, Bluehost, eway, Wix, Hostinger, SEMRush आदि ऐसी बहुत सी कंपनी है। जो अपने एफिलिएट प्रोग्राम के लिए हमें ज्वाइन कराती है। हम इनके लिंक को अपने वेबसाइट या यूट्यूब चैनल से प्रोमोट कर सकते है।  अगर कोई व्यूअर इस लिंक से कोई सर्विस या प्रोडक्ट लेता है तो हमें अच्छी कमाई होती है। बहुत से लोग एफिलिएट प्रोग्राम से महीने के लाखो कमा रहे है।

आपके मन में भी ये सवाल आ रहा कि affiliate marketing se paise kaise kamaye, या  एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करते है। आपके हर सवालो का जबाब इसी वेबसाइट पर मिलेगा। एफिलिएट प्रोग्राम कैसे ज्वाइन कर सकते है, इसको बिना वेबसाइट के कैसे प्रोमोट कर सकते है। कौन से प्रोडक्ट या सर्विस पर ज्यादा कमिशन मिलेगा। एफिलिएट से महीने का लाख रुपये कैसे कमा सकते है।  

अन्य भी पढ़े :-  

Youtube से पैसे कैसे कमाए

Business की सफलता के लिए क्या रूल्स है ?

 


Spread the love
Dev:

View Comments (0)