Youtube se paise kaise kamaye 2023| Youtube Se Kaise Paise Kamaye

Spread the love

Youtube se paise kaise kamaye

Youtube आज बहुत से लोगों का पसंदीदा Online Platform है। यूट्यूब मनोरंजन के साथ, पैसा कमाने वाला ऐप (paisa kamane wala app) भी है। आज बहुत से लोग youtube se paise kaise kamaye step by step / how many money earning from youtube सर्च कर रहे है। आप निचे दिए यूट्यूब के ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर भी सब जान सकते है।

youtube se paise kaise kamaye

Youtube Se Paise Kaise Kamaye Online: 2023

Youtube प्लेटफार्म पर एक छोटे से गॉंव और कस्बे के लोग Name और Fame दोनों कमा रहे है। ये संभव हुआ इंटरनेट की सुविधा हर जगह आसानी से उपलब्ध होने के कारण। जब लोग आसानी से देश -दुनिया से जुड़ने लगे तो कमाने के रास्ते भी मिले हैं।

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, home based business ideas in hindi, online earning money for students, zero investment business in hindi, business ideas with low investment and high profit in hindi, एप से पैसे कैसे कमाए. how to earn money from home in india.

इस पोस्ट में घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, और Youtube se Paise Kaise Kamaye, खुद का यूट्यूब चैनल कैसे बनाये, यूट्यूब के नियम और शर्त,  यूट्यूब पर किस niche पर जायदा पैसे मिलते है, यूट्यूब में एक लाइक के कितने पैसे मिलते है, Youtube 1k Views ka Kitna Paisa Deta Hai, की हर एक जानकारी आपको Step By Step मिलेगी .

Read Also:- Top 20 Side Business Ideas 2022

Apply Home Credit Personal Loan 2022 / Home Credit Personal Loan Apply Online

(2022)HDFC Credit Card Apply Online Eligibility Kya Hai /HDFC Credit Card Application Status Kaise Check Kare?

Youtube काम कैसे करता है? Youtube se Earning Kaise Kare

Google Search engine के बाद लोग सर्च के लिए यूट्यूब को यूज़ करते है। गूगल पर हर इनफार्मेशन टेक्स्ट और इमेज के रूप में होता है, जबकि यूट्यूब में हर इनफार्मेशन वीडियो के रूप में होता है। जो सबको पसंद और समझ आता है।

साथ ही साथ यहाँ पर आप जो भी इनफार्मेशन पसंद करते है उसे दूसरे को आसानी से भेज सकते है। दूसरे शब्दो में कहे तो यह एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म भी है।

सर्च इंजन लोगो के द्वारा ढूंढे जा रहे Keywords (शब्दो), आपके आर्टिकल के लिखे Title, आपके द्वारा यूज़ Tags और Heading Description को देख लोगो को दिखा है। इस तरह यूजर को उनके सर्च देखाता है।

Youtube se paise kaise kamaye In Hindi / Online Paise Kaise Kamaye 2023

Youtube se paise kaise kamaye/ Youtube app se paise kaise kamaye

Youtube se paise kaise kamaye step by step jaane :

youtube se paise kaise kamaye step By Step 2023

आप ये देखे की यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च क्या हो रहा है या Online Earning Kaise Karein या Youtube se Earning kaise Kare . इसके अलावे यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते है।

  1. सबसे पहले आप एक Niche (Topic) को चुने।
  2. कोशिश करे कि जो भी Niche चुने वो आपके इंट्रेस्ट से हो या उस टॉपिक पर आपको अच्छी नॉलेज हो।
  3. जो भी Niche चुने उस पर हो सके तो 2-4 वीडियो बनाये ताकि आपको समझ आए कैसे करना है।
  4. यूट्यूब वीडियो कैसे बनाये।
  5. अब आप अपना एक यूट्यूब पर चैनल बनाये।
  6. यूट्यूब चैनल की सेटिंग कैसे करे।
  7. Youtube पर केटेगरी के Video Dale/ Upload Kare ?
  8. Adsense के लिए आपके कितने सब्सक्राइबर्स और कितना वॉच टाइम होना चाहिए ?
  9. Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए के बारे में सोच रहे या ढूढ़ रहे तो आपको Amazon se paise kaise kamaye / Flipkart se paise kaise kamaye / Meesho se paise kaise kamaye (Meesho App se paise kaise kamaye) के बारे में जानना होगा।
  10. Sponcership से महीने का कितना पैसा कमा सकते है?

1 Niche कैसे चुने – यूट्यूब पर किस Niche पर ज्यादा पैसे मिलते है ?

यूट्यूब चैनल पर आप जब भी वीडियो बनाये या डाले अपने Niche (टॉपिक) का सिलेक्शन समझ कर करे। आप की जिस टॉपिक में रुचि हो या नॉलेज हो उसकी एक लिस्ट बनाये. लिस्ट में छोटी-बड़ी हर टॉपिक को लिखे। अब उस टॉपिक पर एक-2 कर के सोचे कि आप किस टॉपिक पर क्या -2 जानकारी है, जिसको आप लोगो को बता सकते है। 

एक बार उस टॉपिक को फिर से लिस्टिंग करे जिस पर अच्छी जानकारी हो, उसको पहले और कम वाले को लास्ट में। उसमें से एक या दो टॉपिक फाइनल करे। उनपर वीडियो के टॉपिक सोचे और विडिओ बनाये या डिटेल्स नोट करे। अगर आप 10 – 12 टॉपिक को कवर कर ले रहे है तो आप उस टॉपिक के साथ आज सकते है। 

2 Intrest वाले Niche के क्या फायदे है? / गूगल से पैसे कैसे कमाए है?

शुरुआती समय मे जब आप वीडियो डालेंगे तब, ना तो आपके वीडियो को देखे जाएंगे और ना ही आपको अच्छा रेस्पोंस ही मिलेगा। उस समय आप डेमोटिवेट हो सकते है। आपको लगेगा शायद मुझमें ही कुछ कमी है। कुछ समय बाद आप शायद इस काम को छोड़ भी दे।

वही जब कोई काम आपके इंट्रेस्ट का होता है तो आप कुछ धर्य रख कर भी कर सकते है। वही धैर्य के साथ काम करना एक परिणाम लाता है। जब हम अपने पसंद का काम करते है तो उसमे क्या कोई कमी है ढूंढते है और सुधारते भी  है।  

3 चैनल बनाने से पहले कुछ वीडियो बनाने का क्या फायदा है..

आप जब niche चुन लेते है तो उस पर वीडियो बनाये. जब आप वीडियो बनायेंगें तो आपको समझ मे आएगा कि इस मे क्या-2 दिक्कत आ सकती है. साथ ही आप अपने टॉपिक पर कितना कम्फर्टेबल है ये भी आपको समझ आएगा.

इन सबके बाद भी जब आप कुछ वीडियो बना लेते है तो आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ जाएगा. जिससे आगे के सभी वीडियो आप आसानी से बना लेंगे. बहुत से लोग शुरुआत करके यही आकर फस जाते है। आप जब इस स्टेज से निकल जाईयेगा तो आपको सफल होना ही होना है.

4 यूट्यूब के लिए वीडियो कैसे बनाये – internet se paise kaise kamaye

youtube ke liye video kaise banaye

वीडियो बनाते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखे. जैसे – 

1- लाइटिंग प्रॉपर होनी चाहिए जिससे कि आप क्लियर दिखे, 

2- आवाज के लिए mic/headphone अच्छी होनी चाहिए, 

3- जिस जगह पर आप रिकॉर्डिंग कर रहे है उसके बैक ग्राउंड में कोई आवाज़ ना हो, 

4- वीडियो बनाते समय कैमरा को फिक्स रखे

5- वीडियो की एडिटिंग अच्छी क्वालिटी में करे और साइज का भी ध्यान रखे

5  यूट्यूब चैनल कैसे बनाये- Youtube se paise kaise kamaye

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको एक E-Mail id की जरूरत होगी। इसी ID से आप youtube में लॉगिन होंगे। आपके चैनल का एक नाम चाहिए। जिस नाम से आपका चैनल बनेगा। चैनल का नाम कोशिश करे कि आपके Niche के अनुरूप हो ताकि आपके चैनल सर्च में जल्दी आये।

वैसे आप कोई भी नाम रख सकते है। आप जो नाम रखे उसी नाम का मेल id बनाये। उसी नाम से फेसबुक एकाउंट भी बनाये, उसी से इंस्टाग्राम ओर टेलीग्राम पर भी एकाउंट बनाये।अपने व्हाट्सअप ग्रुप में चेंनेल को शेयर करे। एक नाम होने से लोगो को सर्च करने में आसानी होती है। 

Youtube चैनल बनाने के लिए और Youtube se paise kaise kamaye? इसके लिए आप अपने चैनल को अच्छे से डिज़ाइन करे।  एक अच्छा लोगो  इस्तेमाल करे। Logo ऐसा हो जिससे लोगो को ये पता चले की आपकी चैनल किस कैटेगरी की है। उसमे वीडियो केटेगरी भी बनाये।

एक अच्छा बैनर का भी इस्तेमाल करे ताहि जब कोई व्यूअर आये तो आपके चैनल का लुक अच्छा दिखे। अपने हर वीडियो को अच्छे से प्लेलिस्ट बना कर डाले। अपने चैनल का About us अच्छे से डाले ताहि आपके व्यूअर पर अच्छा इम्प्रैशन पड़े। 

6 यूट्यूब चैनल की सेटिंग कैसे करे –

यूट्यूब चैनल की सेटिंग monetization के अनुसार ही करे। जब आप अपने Earning के लिए Adsense के लिए चैनल को सबमिट करेंगे तो, Adsense हर Terms And Condition को चेक करेगा। 

7. Youtube पर किस केटेगरी के Video डालें और you tube se paise kaise kamaye?

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च होने वाले वीडियोस इन्ही कैटेगरी के होते है

  • Informative Videos
  • Educational Videos
  • Technical Videos
  • Business Information
  • Entertainment Videos
  • Traveling Bolg
  • Health & Fitness Videos

आप इनमें से किसी भी Niche को चुन सकते है।

8. Adsense के लिए आपके कितने सब्सक्राइबर्स और कितना वॉच टाइम होना चाहिए ?

Adsense approval के लिए सबमिट करने से पहले, Youtube के इन terms को पूरा करना होता है। आपके चैनल के 1000 के Subscriber होना चाहिए। साथ ही आपके द्वारा डेल गए वीडियोस के 4000 घंटे का वॉच टाइम भी होना चाहिए। 

इसके अलावे भी बहुत सारे टर्म्स को पूरा करना होता है। सभी टर्म्स को आप अपने से पूरा कर सकते है लेकिन इन टर्म्स को आपके व्यूअर पे निर्भर होता है। इसलिए हर वीडियो को क्वालिटी कंटेंट बनाये।

9. Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए ?

आज बहुत सी कंपनी अपना Affiliate Programme चलाती है। आप उनमे से किसी को ज्वाइन कर सकते है। कंपनी के Affiliate Link को अपने चैनल में डाल कर प्रोमोट कर सकते है। कोई व्यूअर इस लिंक से कुछ Buy करता है तो आपको उसका कमिशन मिलता है जो अच्छा परसेंटेज होता है।

10. Sponcership से महीने का कितना पैसा कमा सकते है?

आपके चैनल पर जब अच्छा व्यूज आने लगता है तो आपके Niche से जुड़ी कंपनी आपसे संपर्क करती है। वो अपने प्रोडक्ट या सर्विस को आपके चैनल पर प्रोमोट करने को बोलते है, इसके लिए कंपनी एक मोटी रकम आपको देती है। जो लाखो में हो सकता है। अगर दो तीन कंपनी भी स्पॉनशर करे तो आपकी महीने की अच्छी कमाई हो जाती है।

FAQ

Que यूट्यूब से कितने पैसे मिलते है?

Ans यूट्यूब से पैसे आपके niche और केटेगरी के अनुसार मिलते है।

Que फेसबुक से पैसा कैसे कमाए ?

Ans फेसबुक पर आपको एक पेज बनाकर उसपे पोस्ट डालने होते है। जब आपके 10k फॉलोवर हो जाते है तो आप मोनेटाइज कराकर इनकम कर सकते है।

Que यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं?

Ans Youtube पर जब आपके 1000 सब्सक्राइबर और 4 हजार का वाच टाइम पूरा हो जाता है तो आप अपने चैनल को मोनेटाइज कर पैसे कमा सकते है।

Que youtube से पैसे कैसे कमाए 2022?

Ans Youtube से आप कई तरह से पैसे कमा सकते है जिसके बारे में पोस्ट में डिटेल्स बताई गई है।

Que मोबाइल से पैसा कैसे कमाए?

Ans आप अपने मोबाइल से ही वीडियो बनाकर फेसबुक,यूट्यूब, इंटाग्राम और टेलीग्राम पर पोस्ट कर पैसे कमा सकते है।

Que यूट्यूब की 1 दिन की कमाई कितनी होती है?

Ans Youtube की एक दिन की कमाई $4.25 करोड़ डॉलर है।

Que पैसा कमाने के लिए कितने यूट्यूब व्यूज चाहिए?

Ans यूट्यूब से इनकम करने के लिए 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वाच टाइम चाहिए लेकिन आप शार्ट वीडियो से जल्दी इनकम शुरू कर सकते है।

Que यूट्यूब से कितने पैसे मिलते है ?

Ans ये निर्भर करता है आपके Niche और आपके views पर। जैसा Niche और जितना Views उतना ही पैसा।

निष्कर्ष :-

आज के Youtube से पैसे कैसे कमाए पोस्ट में Youtube से पैसे कैसे कमाए, यूट्यूब के नियम और शर्त, Youtube 1k Views ka Kitna Paisa Deta Hai, यूट्यूब पर किस niche पर जायदा पैसे मिलते है, इन सभी बातो को बताया गया है, जिससे आप अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते है।

इसके बाद भी अगर कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट कर पूछ सकते है। अगर यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। 

अन्य पढ़े:-

(2023)Zest Money Personal Loan कैसे ले| Zestmoney Se Loan kaise Le | ज़ेस्ट मनी से लोन कैसे लें

मिनटों में: Money View App से पर्सनल लोन लें || Money View Personal Loan Interest rate kya hai ?

Food Business Idea 2023 सिर्फ 25 हजार में शुरू / Business Ideas Related To Food In India

आधार कार्ड पर लोन कैसे मिलेगा || Aadhar card Loan Kaise Le


Spread the love
Dev: