प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा PMMY को घोषणा की गयी थी। जिसमे गैर-कॉर्पोरेट और गैर-कृषि MSMI यूनिट्स को 10 लाख रुपये तक की लोन सुविधा बिना किसी सिक्योरिटी के दिया जायेगा।
SBI Bank सरकार के इस योजना में सबसे ज्यादा लोन दे रही है। कोई भी व्यक्ति emudra.sbi.co.in पर लोन अप्लाई कर सकता है।
1. शिशु लोन- 50 हजार तक 2. किशोर लोन- 5 लाख 3. तरुण लोन- 10 लाख
एसबीआई e mudra लोन की विशेषता क्या है ?
मुद्रा लोन मुख्यतः 3 तरह के होते है :-
आवेदक की पात्रता
१.आवेदक माइक्रो (लघु) उद्यमी होना चाहिए।
२ आवेदक की उम्र 18 से 60 वर्ष होनी चाहिए
३ आवेदक के पास SBI का खाता होना चाहिए।
SBI e mudra लोन डॉक्यूमेंट
– आवेदक का आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– बिजनेस का प्रमाण (नाम, पुरे पता के साथ )
– आवेदक का बैंक खाता।
– खाते का पूर्ण विवरण।
-- जाति प्रमाण पत्र
मुद्रा लोन आप दो तरह से अप्लाई कर सकते है। ऑफलाइन और ऑनलाइन