SBI e-Mudra Loan 2022 me 

kaise Milega

10 लाख का तक 

MUDRA - माइक्रो यूनिट्स डेवलोपमेन्ट एंड रिफाइनेंस एजेंसी। जिसको भारत सरकार द्वारा बिजनेस के डेवलोपमेन्ट और पुनर्वित्त के लिए शुरू किया गया।

SBI e mudra Loan  कितना तरह का है?

मुद्रा लोन मुख्यतः 3 तरह के होते है :- 1. शिशु लोन- 50k  2. किशोर लोन - 5 लाख  3. तरुण लोन- 10 लाख 

SBI e mudra लोन बेनिफिट्स क्या है?

* इसमें 50k से 10 लाख तक लोन ले सकते है।  * लोन का भुगतान 5 साल में कर सकते है।  * इस योजना में व्याज दर भी कम है।  * 50k का लोन तुरंत ले सकते है।

मुद्रा लोन के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

* आवेदक उद्यमी होना चाहिए। * आवेदक की उम्र 18 से 60 वर्ष की हो।  * आवेदक के पास 6 माह पुरानी SBI खाता होनी चाहिए। 

मुद्रा लोन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

* आवेदक का पहचान पत्र  * आवेदक का पते का पहचान  * आवेदक का पैन कार्ड * बिजनेस का प्रमाण (नाम और पुरे पता के साथ ) * आवेदक का बैंक खाता डिटेल्स।

sbi e mudra loan apply online 

निचे दिए Link पर क्लिक कर आप खुद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

sbi e mudra loan helpline number 

1800 425 3800 

(toll-free)