Home Blog

Upcoming Top-10 Best Business Ideas in India: Hindi | Best Business Ideas For The Future

2

Best Business Ideas in India

Best business ideas in India with Low Investment – आज के समय हर युवा जानने की कोशिश कर रहा है। कम पूँजी में 151 नया बिज़नेस आईडिया कौनसे है, सिर्फ 20 हजार से कौनसा बिजनेस शुरु कर सकते हैं, Unique Business Ideas in Hindi, Online Business Ideas 2021, Startup Business Ideas, Business ideas for small towns and villages, 10000 से 100000 में कोन सा बिज़नेस करे ?  अब सवाल ये है कि Best की क्या पैरा मीटर है ?

Manufacturing Business Ideas in Hindi, ideas for business in india, business in india ideas, business ideas for manufacturing,

Best की परिभाषा शायद लोगो के अनुसार कुछ बदल सकते है। अगर कोई पैदल चलने वाले को Bike मिल जाये तो वो उसके लिए बेस्ट हो सकता है। अब उस आदमी के लिए  कुछ साल बाद कार बेस्ट ऑप्शन होगा। कार वैसा जो कुछ लाख में आ जाये। फिर कुछ सालो बाद उससे महंगी कार उसके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा। 
इस बात को हम अगर दूसरी तरह बोले तो, वो वस्तु, सामान, सर्विस और बिजनेस जो हमारे बजट में बढ़िया लगे, वो उस समय के हिसाब से बेस्ट ऑप्शन होगा। जो वक़्त के साथ हमेशा बदलते रहता है। उसी हिसाब से हमारे पास सिर्फ 50000 हजार ही है तो हम उसके अनुसार ही बिजनेस करने की सोचते है। 
यहाँ पर हम आपको वैसे बिजनेस के बारे में बताएँगे जो कम पूँजी में भी कर सकते है और पैसे वाले भी कर सकते है। साथ ही ये बिजनेस आपको मुनफा देने वाले ही बिजनेस होंगे। इस बिजनेस को आप कही से शुरू कर सकते है। आइये जानते है  उन बिजनेस के बारे में जिसको कोई भी कही से और हर तरह के पूँजी के साथ कर सकता है…

Top – 10 Best Business Ideas In India / Business Ideas Digital Marketing

  1. किराना शॉप (Grocery Shop Business)
  2. नमकीन, स्नैक्स बनाने का व्यापार (Namkeen, Snacks making business)
  3. इलेक्ट्रिक वैरिंग वर्क (Electric Wiring Work)
  4. अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय (Agarbatti Making Business)
  5. बेकरी बिज़नेस (Bakery Business)
  6. होम ट्यूशन (Home tuition) 
  7. गाड़ियों का सजावट (Vehicle Decoration business)
  8.  मुर्गी पालन (Poultry farming)
  9.  इलेक्ट्रिक/इलेक्ट्रॉनिक की दूकान (Electric/Electronic Shop Business)
  10. पापड़ का व्यवसाय ( Papad Making Business )

10 Best Business Ideas In India में इसे कौन-2 कर सकता है ?

किराना शॉप (Grocery Shop Business) – ये Best Business Ideas In India का आसान आईडिया है।  

Best Business Ideas In India

हम जब भी कोई बिजनेस करने का सोचे जो Low Investment Business idea  हो और किराना शॉप के बारे में न सोचे ऐसा हो ही नहीं सकता, क्योकि ये ऐसा बिजनेस है जो हर जगह पर किया जा सकता है। इस काम को बहुत से लोग अपने घर से ही करते है। क्योकि हम सिर्फ 5 हजार से भी इस बिजनेस को शुरु कर सकते है। इस काम को आप भी घर में जगह हो तो Work From Home से कम पूंजी में शुरू कर सकते है। धीरे-2 जब आपको इसका अनुभव होने लगेगा तो इसे Most Profitable Business बना सकते है। 

इस काम में अगर आपको सफल होना है तो, आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा। अपने ग्राहक से अच्छा रिलेशन रखे, अपने शॉप पर सामान का मेल (range)  पूरा रखे ताकि कोई ग्राहक लौटे नहीं।  अगर कोई सामान न हो तो ग्राहक को बोले की कुछ समय दे आपको मिल जायेगा। इससे आपका ग्राहक से एक अच्छा रिलेशन बन जायेगा। कुछ ही समय में आप इस बिजनेस से अच्छा मुनाफा कमाने लगेंगे।

नमकीन, स्नैक्स बनाने का व्यापार (Namkeen, Snacks making business) –  

ये घरेलु और कम लागत से शुरू किये जाने वाले व्यापार है। इस व्यापार को लघु उधोग के रूप में बहुत पसंद किया जाता है। इसका सबसे बड़ा कारण मार्केट में बड़ी कंपनी इतने सारे होने के बाद भी, लोकल कंपनी के द्वारा बना प्रोडक्ट बहुत ही आसानी से खूब बिकता है। जिससे वो अच्छा मुनाफा भी कमाते है। आप भी इस काम को 50 हज़ार से 1 लाख तक में शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको अपना एक Brand Name चाहिए। 
इसके लिए आपको बहुत ज्यादा सामान की जरुरत नहीं होगी। आप कुछ जरुरी सामान के साथ इस काम को कर सकते है। जैसे – मिक्सचर हांड़ी, फॉयर, कढ़ाई, पैकिंग मशीन, तैयार माल रखने का बर्तन( पॉट्स) आदि। 

इलेक्ट्रिक वैरिंग वर्क ( Electric Wiring Work ) – 

इस तरह का काम Without Investment Business Plan है या कहे तो Zero Investment Business Plan भी है। क्योकि ऐसे काम में आपका कोई इंवेस्टनेट नहीं लगता। आपको कोई पूँजी की जरुरत नहीं होती। आपको इस काम को शुरू में किसी ट्रेंड इलेक्ट्रीशियन के साथ में रहकर सीखना होता है। जो आप कुछ ही महीनो में आसानी से सीख सकते है। जब आपको ये लगे की आपको काम की समझ हो गयी। तब आप अपना खुद का काम कर सकते है। 
शुरू में आप अपने काम के बारे परिचित लोगो को बताये। वही से आपको काम मिलने की शुरुआत होगी। इस काम में मुनाफा बहुत है क्योकि एक बिल्डिंग के काम को पूरा करने में ही आपको महीनो लग सकते है। 

अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय ( Agarbatti Making Business ) एक Best Business Ideas In India .

Best Business Ideas In India
Best Business Ideas In India
ये एक Manufacturing Business Ideas है। इस काम की शुरुआत आप 50 हजार से  7 लाख तक में कर सकते है। इसके लिए आप अपना एक ब्रांड से पैकेट बनाये। छोटी अगरबत्ती मेकिंग मशीन से भी एक स्टॉफ के साथ अगरबत्ती को तैयार कर मार्किट में सप्लाई कर सकते है। शुरू में आप वैसे दुकान को माल सप्लाई करे, जिनसे आपको पेमेंट जल्दी मिल सके। ये एक Small Scale Business Ideas भी है जिसको लोग कम पूंजी में शुरू करते है और अच्छा मुनाफा कमाते है। जिससे लोग इसे Most Profitable Business Ideas With Low Investment मानते है। 
यह बिजनेस इंडिया में 15 हजार करोड़ का सलाना कारोबार करता है। इतना ही नहीं इस बिजनेस में हर साल 12-15 % तक की ग्रोथ भी होता है। इस ग्रोथ का कारण है इसका उपयोग। जिसे हर धर्म के लोग हर घर में प्रतिदिन इस्तेमाल करते है। 

बेकरी बिज़नेस ( Bakery Business ) हमेशा चलने वाला Best Business Ideas In India .

बेकरी Business ideas for small towns and villages दोनों जगह ही हम इस काम को कर सकते है। इस बिजनेस में कई तरह के आइटम्स बना सकते है। बेकरी के सभी आइटम लोगो के द्वारा रोज उपयोग किया जाता है। इसलिए इसकी माँग भी हमेशा रहता है, और प्रॉफिट भी अच्छा होता है। 
इस काम को हम चाहे तो एक लाख से भी शुरु कर सकते है। थोड़े बड़े लेवल में इसको 5 लाख से शुरु कर सकते है। ये आप अपने शहर के बिज़नेस क्षमता देख कर निर्णय ले। अगर आप किसी छोटे शहर से है, तो आप ज्यादा प्रोडक्शन कर दूसरे शहर में भी सप्लाई कर सकते है। आप जितना सेल करेंगे उतना ही आप मुनाफा कमाएंगे। ये बिजनेस Manufacturing Business Ideas Under 5 Lakhs में बहुत सफल और अच्छा मुनाफा देने वाला बिजनेस में से एक है।

 होम ट्यूशन (Home tuition) – 

होम टूशन Part Time Business Ideas . यह हमेशा से ही स्टूडेंट्स के लिए Back Bone का काम करता रहा है। कुछ शौख से तो कुछ मज़बूरी में ये काम करते है, तो कुछ ने इसे प्रोफेशन के रूप में भी चुना है और आज अच्छा पैसा कमा रहे है। ये एक Zero Investment Business Ideas है क्योकि इस में आप अपने अनुभव को शेयर कर पैसा कमाते है। इसमें आपको कोई इन्वेस्टमेंट नहीं करनी होती। शुरू में Tution At Home से आप इस काम को कर सकते है। बाद में आप Online Tuition At Home In India  वेबसाइट के माध्यम से भी पढ़ा सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है।

गाड़ियों का सजावट ( Vehicle Decoration business ) – 

Best Business Ideas In India
आज ये बिजनेस शहरों तक ही सिमित नहीं रह गया है। ये गॉव  का भी बिजनेस बन गया है। गॉव में दूल्हे की गाड़ी को सजाने के लिए अब शहर नहीं आना पडता क्योकि गॉव में भी इस काम को करके लोग अच्छा पैसा कमा रहे है। इस बिजनेस को Zero Investment business Ideas भी मानते है, क्योकि जब आपके पास कोई गाडी आती है, तो आप मार्केट के ही किसी दुकान से फूल और सामान ले कर सजा सकते है। जब काम(सजावट) हो जाता है तो तुरंत ग्राहक से पैसा ले लेते है। सामान का पैसा दुकानदार को देकर अपना प्रॉफिट कमा लेते है। इस तरह बिना इन्वेस्टमेंट के कमा सकते है। 
आप इस काम को देख समझते होंगे की क्या मुनाफा होगा इस काम में। इस काम में आपको 50-60 % तक का मुनाफा होता है। एक गाड़ी को सजाने का 2 से 5 हजार तक मिलता है। यानि एक गाड़ी पर 1 हजार से 3 हजार तक कमा सकते है। बस इस काम में आप अपने सजावट को अलग लुक दे और ग्राहक से अच्छा रिलेशन बना के रखे।

मुर्गी पालन (Poultry farming) – 

 मुर्गी पालन व्यापार
मुर्गी पालन व्यापार
ये एक Low Investment and High Profit Business Ideas है। इस बिजनेस में बड़े-2 पूँजीपति लगे है। ऐसा नहीं है की इस काम को कम पढ़े लिखे लोग ही करते है। हर कोई इस काम को कर सकता है। आप इस बिजनेस को एक लाख से भी शुरू कर सकते है। इस काम को करने के लिए सरकार से आप सब्सिडी लोन भी ले सकते है, जिसके अंतर्गत आपको 35-50 % तक की सब्सिडी मिल सकती है। आपको 5 लाख तक का लोन मिलता है तो आपको सिर्फ 3 लाख तक ही लोन जमा करना होगा। इसके अलावे बिजनेस से अलग ही मुनाफा कमाते है। इसलिए ये काम बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है। 

इलेक्ट्रिक/इलेक्ट्रॉनिक की दूकान ( Electric/Electronic Shop Business ) –

आज हम बात करें Electronic Shop Business की तो ये एक बूमिंग बिज़नेस आईडिया है। बिजली के बिना आज हम अपनी लाइफ कि कल्पना शायद नहीं कर सकते। चाहे गांव हो या शहर  बिजली हमारे लाइफ को बहुत ही सुबिधा दायक बना दिया है। गर्मी के दिनों में हम पंखे, कूलर और AC  का इस्तेमाल करते है, तो सर्दियों में हीटर के इस्तेमाल कर अपने लाइफ को आरामदायक बनाते है।
 इसलिए आज हर घर में आये दिन इलेक्ट्रिक/इलेक्ट्रॉनिक सामानो को खरीदते है। जैसे अपने घरों में Wiring करवाने के लिए लोग पूरा वायरिंग सेट खरीदते है। हम उन सभी सामानो का मेल रख कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है। इसके अलावे होम अप्प्लाइंसेस, बल्ब, वायर, बोर्ड और बहुत सारे प्रोडक्ट खरीदते रहते हैं। इस बिजनेस में सामने का मेल रख अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है। 

 पापड़ का व्यवसाय ( Papad Making Business ) – 

यह बिजनेस खास तौर पर महिलाओं द्वारा किया जाता है। वे इस काम को अपने घर से भी कर सकती है। लिज्जत कंपनी देश की सबसे बड़ी पापड़ की कंपनी है, जिसकी शुरुआत कुछ महिलाओ के द्वारा घर से किया गया था। आज हजारो महिला इसमें काम करती है। महिलाये खुद से या ग्रुप बना कर 25 से 30 हजार से इस काम की शुरुआत कर सकती है। 
इस काम को करने के लिए सरकार द्वारा फ्री ट्रेंनिग दी जाती है, और जब आप ट्रेंनिग पूरा कर लेते है तो, सरकार ही आप को महिला लघु गृह उद्योग लगाने के लिए सब्सिडी लोन भी देती है। कुछ अनुभव होने के बाद आप ग्रुप लोन लेकर इस काम को कर सकती है। इस काम में आप अपने आस-पास की महिलाओ को जोड़े, ताकि उनको भी आय का एक जरिया मिले। Best Business Ideas In India

निष्कर्ष :-

Best Business Ideas In India के इस पोस्ट से मुझे उम्मीद है की आपको आपके सवालो का जबाब मिल गया होगा। आपको इससे कोई हेल्प मिली है तो plz आप इसे अपनों के साथ जरुर शेयर करे ताकि उनकी भी कोई  सके।

इसे भी पढ़े :-  Food Business Idea 2022: सिर्फ 25 हजार से कर सकते है शुरू / Evergreen Business Ideas In India

Apply Home Credit Personal Loan 2022 / Home Credit Personal Loan Apply Online

मुर्गी पालन का व्यापार

Home Bakery Business Plan

अगरबत्ती बनाने का व्यापार

स्ट्रॉबेरी की खेती से 3 लाख

SBI Bank Se Loan Kaise Le || Bank Se Loan Kaise Le In Hindi

4

कोई व्यक्ति अपनी ज़िन्दगी में लोन या कर्ज कभी ना लिया हो, ऐसा नहीं हो सकता। लोन चाहे किसी अपने ले, किसी दोस्त से ले, किसी परिचित से ले, किसी कंपनी से ले या बैंक ले। कभी ना कभी किसी न किसी से कर्ज लेते ही है। बदलते समय ने इस सुविधा में भी बदलाव लाया है। जिससे लोगो को लोन आसानी से मिल सके। आपको इस सुविधा को लेने के लिए बैंक लोन की जानकारी होनी चाहिए। 

बैंक लोन की जानकारी / लोन कितने प्रकार के होते है ?

आज बैंक अपने ग्राहकों के लिए विभिन्न प्रकार के लोन उनके सुविधा के अनुसार दे रही है। जब आप लोन कितने प्रकार के होते है जान जायेंगे तो उसके शर्तो को भी पूरा कर सकेंगे। बैंक और फाइनेंस कंपनी हर लोन के लिए अलग नियम और शर्त बनाई है। जैसे आपको loan without income proof, personal loan kaise le, home loan kaise le, education loan kaise le, Property Loan lene के क्या तरीके है, Business Loan kaise le sakte hai. Bank se Loan Kaise Le. बैंक लोन की जानकारी,  loan in hindi, बैंक लोन की जानकारी। Personal loan, Car Loan, Home Loan, Credit Card loan आदि, Bank Loan Kitne Prakar Ke Hote Hai,लोन कितने प्रकार के होते है. 

ये सभी लोन सभी बैंक देती है लेकिन सभी बैंको के Rate of Interest अलग होते है। सबके नियम शर्त अलग होते है। कुछ NBFC कंपनी आपको आसानी से लोन देती है लेकिन उनका Rate of Interest भी ज्यादा होता है। आज के पोस्ट में बैंक में लोन कितने प्रकार के होते है, लोन के लिए पेपर क्या चाहिए, लोन का Rate of Interest कितना है, हमें कौनसे बैंक से किस तरह के लोन लेने चाहिए। सभी तरह की बैंक लोन की जानकारी सब इस पोस्ट में जानेंगे। 

बैंक समय अवधि के अनुसार 3 तरह के लोन देती है :

  • Short Term Loan – इसका समय अवधि एक साल तक की होती है 
  • Medium Term Loan – इसका अवधि एक से तीन साल के बीच का होता है। 
  • Long Term Loan – इसको तीन साल से ऊपर 25-30 सालो तक के लिए लिया जा सकता है। 

आप आगे जितने भी लोन के बारे में जानेंगे वो सब इन्ही तीन केटेगरी के अंतर्गत आयेंगे। कुछ लोन लॉन्ग टर्म के लिए तो, कुछ लोग शार्ट टर्म के लिए लोन लेते है। कोई भी लोन आप चाहे कितने समय के लिए ले, पर उसको आप कभी भी पूरा पैसा देकर खत्म कर सकते है।

बैंक लोन की जानकारी/ Bank Loan Kitne Prakar Ke Hote Hai?

Personal Loan (पर्सनल लोन)

Car Loan (कार लोन)

Home Loan (होम लोन)

Property Loan (प्रॉपर्टी लोन)

Gold Loan (गोलड लोन)

Credit Card Loan (क्रेडिट कार्ड लोन)

Education Loan (शिक्षा लोन)

Security Loan (सिक्योरिटी लोन)

Policy Loan (पॉलिसी लोन)

Business Loan (बिज़नेस लोन)

  1. Personal Loan (पर्सनल लोन) / what is personal loan in hindi

Personal loan एक Unsecured लोन है। व्यक्ति अपने पर्सनल कामों के लिए लोन लेता है। जैसे – घर का इंटीरियर या और कोई काम, बहार घूमने का प्लान हो, गोल्ड खरीदना हो या कोई सामान लेनी हो।  बैंक आपके सैलरी और आपके क्रेडिट स्कोर (CIBIL Score) देख कर ही आपको लोन दे सकती है। लेकिन सभी केस में ये जरुरी नहीं की आपको आसानी से लोन मिल ही जाये। पर्सनल लोन Unsecured होने के कारण Rate of Interest भी ज्यादा होता है। Personal Loan का Rate of Interest 15 से 25 % तक होता है। बैंको का Rate of Interest 20% तक ही होता है लेकिन NBFC वाले ज्यादा लेते है।

इस लोन के लिए आपको ज्यादा पेपर (Document) की जरुरत नहीं होती। आपको इनकम प्रूफ (Salary Slip 3 to 6 months), joining latter, address proof और ID proof (पहचान पत्र) देने से ही काम हो जायेगा। अगर आपको Personal लोन लेनी भी पड़े तो आप पहले बैंक में कोशिश करे फिर NBFC से ले। पर्सनल लोन बहुत जल्दी और कम जाँच-पड़ताल पर मिलते है। आपको कितना लोन मिल सकता है। यहाँ से चेक करे – लोन पात्रता . 

2 Car Loan (कार लोन)

Car Loan सबसे अधिक ग्राहकों द्वारा लिया जाना वाला लोन है। इसके लिए बैंक आपका इनकम प्रूफ देख लोन दे देती है। हर त्यौहार पर बैंक और फाइनेंस कंपनी द्वारा best car loan offers ग्राहकों के लिए लाते है। आपके लिए कंपनी का क्या ऑफर है loan offers for government employees, car loan offers in HDFC, car loan offers in ICICI एक बार कार लेने से पहले जरूर देखे। साथ ही ये भी देखे lowest car loan interest rate कौन दे रहा है ? 

बैंक और कंपनी आपके कार वैल्यू के एक्स शोरूम कीमत का 90 से 95 प्रतिशत तक लोन फाइनेंस कर देती है। बैंक आपको दो तरह के इंटरेस्ट रेट पर लोन देती है। फ्लैट और रेडूसिंग। किसी से भी आप लोन ले रेडूसिंग पर ही लोन लेने की कोशिश करे। 

  1. Home Loan (होम लोन)

घर हर इंसान का एक सपना होता है। हर कोई अपने ड्रीम होम में रहना चाहता है। लेकिन बहुत का ये सपना ही रह जाता है। जो लोग थोड़े कोशिश करते है वो अपने ड्रीम होम को हकीकत में बदल पाते है। आज बैंक आपको अपने सपने साकार करने के लिए हर तरह के लोन की सुविधा दे रही है। चाहे जमीन लेनी हो, घर बनानी हो, घर का इंटीरियर करना हो (Top-Up loan for home decoration). होम लोन लॉन्ग टर्म के लिए लिए जाता है। 

होम लोन आपको 7 प्रतिशत के इंटरेस्ट रेट पर मिलना शुरू हो जाता है। होम लोन पर भी फेस्टिव में ऑफर मिलता है, जिसमे आपको इंटरेस्ट रेट में छूट मिलता है। इसके अलावे प्रोसेसिंग फीस में भी डिस्काउंट मिलता है।  

  1. Property Loan (प्रॉपर्टी लोन) / Property Against Loan 

Property Loan एक सिक्योर लोन होता है। इसको property mortgage loan भी बोलते है। बैंक आपको अगर लोन देने में आना कानि कर तब आप अपने प्रॉपर्टी को बैंक में सिक्योरिटी के तौर पर रख लोन ले सकते है। प्रॉपर्टी लोन लेने से पहले property against loan interest rate चेक करे की आप उतना इंटरेस्ट भर पाएंगे की नहीं। बैंक आपके प्रॉपर्टी के कीमत का  75% तक लोन दे सकती है।  

  1. Gold Loan (गोल्ड लोन)  

गोल्ड लोन तो बहुत पहले से चलन में था। जब लोगो को पैसो की जरूरत होती थी अपने घर के गोल्ड को सुनार के पास रखने पर, उसके कीमत का 50-60 % तक लोन मिल जाता था। उसी तरीको को अब बैंक भी कर रही है। आप अपने सोने को बैंक में देते है वो आपके  का 70% तक का लोन देती है। बैंक में आपका सोना सेफ रहता है और इंटरेस्ट भी बहुत कम लगता है। 

गहनों में मिलावट को देखते हुए ,अब बहुत सारे बैंक सिर्फ हॉलमार्क वाले गहने पर ही लोन दे रहे है। आप अपने गोल्ड पर लोन लेने से पहले which bank is best for gold loan ये चेक करे, आप खुद से भी hdfc bank gold loan calculator इंटरेस्ट कैलकुलेट कर सकते है । फिर hdfc gold loan eligibility देख कर ही लोन ले। 

  1. Credit Card Loan (क्रेडिट कार्ड लोन) / SBI क्रेडिट कार्ड लोन 

क्रेडिट कार्ड बैंक आपको आपके क्रेडिट स्कोर और रीपेमेंट हिस्ट्री देख आपको देती है। कुछ समय पहले तक लोगो के लिए ये स्टेटस सिंबल होता था पर आज किसी को भी आसानी से मिल जाता है। क्रेडिट कार्ड से खरीदारी के बाद टाइम से पेमेंट करने पर आपके क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है। उसी के आधार पर बैंक आपको Insta Loan या Insta Jumbo Loan प्री एप्रूव्ड मिलता है। 

अब सवाल ये आता है कि क्रेडिट कार्ड पर कितना लोन मिलता है ? ये आपके क्रेडिट कार्ड के लिमिट के अनुसार हो सकता है। ये बैंक आपके क्रेडिट लिमिट के इस्तेमाल के अनुसार देता है। इस तरह के लोन का इंटरेस्ट भी ज्यादा होता है। आज hdfc क्रेडिट कार्ड लोन बहुत ही ज्यादा लोग ले रहे है। एक तो आसानी से मिल जाता है दूसरा इनका प्रोसेस भी बहुत आसान है। 

  1. Education Loan (शिक्षा लोन)

Education Loan हमें हायर स्टडी के लिए शिक्षा लोन लेनी पड़ती है। सरकार युवाओ को उच्च शिक्षा मिले उसके लिए कई तरह के लोन की सुविधा दे रही है। जैसे प्रधानमंत्री शिक्षा, बैंक ऑफ बड़ौदा एजुकेशन लोन, education department student loan, pnb education loan योजना, प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना, आदि है। केंद्र सरकार के साथ-2 राज्य सरकार भी कुछ योजना चला रही है, मुख्यमंत्री एजुकेशन लोन MP, विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन स्कीम जिसके अंतर्गत हम लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। 

Education Loan का rate of interest बहुत ज्यादा नहीं होता। सरकार आपको आपके स्टडी पीरियड के दौरान लोन की किस्ती नहीं भरने तक की छूट रहता है। पढाई पूरी करने के एक साल बाद से लोन की किस्ती भरनी होती है। 

  1. Security Loan (सिक्योरिटी लोन)/ loan against securities

Security Loan आपके द्वारा बैंक या फाइनेंस कंपनी को दिया गया एक Guarantee पेपर होता है। इससे बैंक को ये भरोसा होता है की आप जो लोन ले रहे है उसकी भरपाई कर देंगे। Security के तौर पर आप कुछ भी दे सकते है। जैसे – अपने घर का पेपर, अपने ज़मीन का कागजात, अपने जीवन बिमा के बॉन्ड पेपर या आप अपने किसी रिलेटिव को भी गारंटर बना सकते है। ये बैंक देख कर निर्णय लेगा की उनके गारंटर पर आपका काम होगा की नहीं। 

  1. Policy Loan (पॉलिसी लोन) /Life Insurance Policy Loan 

आज के समय में हर कोई अपने जीवन को लेकर बहुत ही सजग है। इसलिए लोग अपनी ज़िन्दगी का इन्सुरेंस  कराते है, ताहि हमें कुछ  हमारी फॅमिली को फाइनेंसियल सपोर्ट मिल सके। आपके जीवनकाल में ही पैसो की जरुरत पड़ती है तो आप समझ नहीं पाते क्या करे ? उस समय आप सोचते की की अपने LIC को सरेंडर कर पैसे निकल ले. आपको वो करने की जरूरत नहीं है। आप अपने इस loan against lic policy से अपने प्रीमियम देय वैल्यू का 70% तक का लोन ले सकते है। 

  1. Business Loans (बिज़नेस लोन) 

सरकार उधोग को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाये चला रही है। नए उद्यमी के लिए स्टार्ट उप बिज़नेस लोन, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन, प्रधानमंत्री बिजनेस लोन है। आपको व्यापार करने के लिए पैसो की जरूरत होती है तो loans for business, business loan ले सकते है। अगर आप पहले से कोई बिजनेस कर रहे है तो उसको बढ़ाने के लिए पैसे चाहिए, तो online loan business भी लोन अप्लाई कर सकते है।

निष्कर्ष:- 

आज के इस पोस्ट में ‘”बैंक लोन की जानकारी “ में, आपने देखा की बैंक हमें कितनी तरह की लोन सुविधा देती है। होम लोन कितने प्रकार के होते है, क्रेडिट कार्ड में लोन कितने प्रकार के होते है और बिजनेस लोन कितने प्रकार के होते है ? इन सभी सवालो का जबाब दूसरे पोस्ट में विस्तार से मिलेगा। जिसे जान कर आप इसका फायदा उठा सकते है। हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा, तो Plz इसे अपनों के साथ जरूर शेयर करे।  साथ ही नोटिफिकेशन को भी ऑन कर ले जिससे हर आर्टिकल की जानकारी आपको समय से मिलती रहे। साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी हमारे साथ कमेंट करके सांक्षा कर सकते है। 

*** आप किसी भी विषय पर लिखना चाहते है तो आप Article लिख कर हमें इस मेल id – [email protected] पर मेल कर सकते है। आपका आर्टिकल अच्छा होगा तो आपके नाम और पते के साथ आपके पोस्ट टॉपिक अनुसार अलग-2 वेबसाइट पर Publish किया जायेगा।

इसे भी पढ़े

Best Car Loan Interest Rate

Business को सफल कैसे बनाये 

आधार कार्ड पर लोन

Que आधार कार्ड पर लोन कैसे दिया जाता है?

Ans NBFC आधार से लिंक आपके पैन कार्ड से आपके सिबिल स्कोर देख कर लोन देती है।

Que मोबाइल से लोन कैसे प्राप्त करें?

Ans आज बहुत सी कंपनी के लोन ऐप है। जिसे आप मोबाइल में इंस्टॉल कर लोन अप्लाई कर सकते है।

Que घर बैठे लोन कैसे प्राप्त करें?

Ans लोन ऐप से आप कही से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है और 24 घंटो में लोन भी ले सकते है।

सिर्फ 5 मिनट में Aadhar Card Par Loan Kaise Le / Aadhar Card Par Loan kaise Milega

0

Aadhar Card Par Loan / aadhar card per loan kaise milta hai

“लोन ” (Aadhar Card Par Loan) एक ऐसी सुविधा है जिसको हम अपने जरुरत पड़ने पर इस्तेमाल करते है। लोन का इस्तेमाल लगभग हर कोई किसी न किसी रूप में जरुर करते है। कोई देश हो, सरकार हो या  बिजनेस मैन हो लोन की सुविधा लेते ही है।

हम बिजनेस या पर्सनल लोन ही सिर्फ बैंक से लेकर काम नहीं चलाते बल्कि, हम या बहुत से लोग अपने सगे-संबंधी और दोस्तों से भी जरुरत पर लोन (कर्ज) लेते है। 

Instant Loan With Aadhar Card, Aadhar Card Per Loan Kaise Liya Jata Hai, Aadhar card per loan mil sakta hai, Aadhar card per loan online, Aadhar Card per loan chahie, Aadhar Card per loan lene ke liye kya kare?

Aadhar card loan details

देश, राज्य और बड़े बिजनेस मैन को तो बैंक से लोन मिल जाता है, लेकिन नए उद्यमी को या छोटे व्यापारी को लोन मिलने में बहुत दिक्कत होती है।  बहुत सी फाइनेंस कंपनी और कुछ प्राइवेट बैंक आम लोगो को आसानी से लोन दे रही है। इसमें आप (Aadhar Card Par Loan) अपने आधार से लोन ले सकते है। 

इन कंपनियों के रेट ऑफ़ इंटरेस्ट थोड़ा महँगा होता है। इसलिए आप अपने जरुरत के अनुसार ही ऐसे कंपनियों से लोन ले। इनका इंटरेस्ट के साथ प्रोसेसिंग और डॉक्यूमेंटेशन चार्जेज भी अधिक होता है। आप आधार कार्ड पर लोन ऑनलाइन कैसे ले सकते है ? कहाँ से आधार कार्ड पर लोन ले सकते है , लोन के लिए कौन-2 से पेपर लगेंगे ? लोन अप्लाई करने का क्या प्रोसेस है ? हर बात की जानकारी आपको मिलेगी।

Aadhar Card Par Loan Kaise Le / आधार कार्ड पर 50000 का लोन कैसे मिलता है

आमतौर पर लोन लेने के लिए हमें बैंक या कंपनी का चक्कर लगाना पड़ता है। जिसमे हमें बहुत चक्कर लगाने के बाद भी माना कर दिया जाता था। इन्हीं सब कारणो से सरकार ने लोन की सुविधा को आपके आधार कार्ड से जोड़ दिया। जिसमे हम अपने आधार से ऑनलाइन अप्लाई कर लोन ले सकते है। कंपनी और बैंक आपका डिटेल्स और आपके बारे में जानकर डायरेक्ट आपको लोन देती है।

आधार कार्ड पर 50000 का लोन कैसे मिलता है

Aadhar Card Par Loan कितने तरह का ले सकता है?

आधार कार्ड पर लोन कैसे ले
आधार कार्ड पर लोन /adhar card loan apply online / adhar card loan 50 000

आधार कार्ड पर लोन (Aadhar Card Par Loan) कई तरह की लोन की सुविधा हमें मिलती है। जैसे :- 

बिज़नेस लोन (Business Loan)

आधार कार्ड से सबसे ज्यादा लोन बिजनेस के लिए ही अप्लाई होता है। बैंक और कंपनी भी इस तरह के लोन को जल्दी पास करती है। आप बिजनेस के लिए लोन लेते है तो कमा कर बैंक को लौटा सकते है। 

पर्सनल लोन (Personal Loan ) –

इस तरह के लोन सिर्फ नौकरी पेशा वालो की मिलती है। पर्सनल लोन unsecured लोन होता है। कंपनी आपके सैलरी और जॉब देख कर ही दे देती है। इसलिए इसका इंटरेस्ट रेट भी सबसे ज्यादा होता है। 

बाइक लोन (Bike Loan ) –

फाइनेंस कंपनी के साथ-2 बैंक भी आपको सिर्फ आधार पर बाइक लोन देने को तैयार बैठी है। आप सिर्फ आधार, चेक बुक और एड्रेस प्रूफ ले कर जाये और कुछ घंटो में नया बाइक लाये। 

होम एप्लायंसेज ( Home Appliances )

आधार कार्ड दिखने में छोटी सी पर आपको आपके सपनों को पूरा करने के लिए होम लोन तक दिला सकती है। अगर आपका घर है तो आप अपने घर के लिए टॉप अप लोन भी ले सकते है। इससे आप अपने घर में जो और काम बाकि हो कर सकते है।

आधार कार्ड पर लोन के लिए पात्रता क्या है / Aadhar card par loan ke liye eligibility

50000 ka loan aadhar card par

आप अगर आधार कार्ड पर लोन लेना चाहते हैं तो उसके लिए इन बातों को पूरा करना होगा :-

  • आप भारत के नागरिक हो ।
  • आपकी उम्र 18 वर्ष के ऊपर होनी चाहिए । 
  • आपने पहले से कोई लोन नहीं लिया हो। 
  • आपका सही एड्रेस प्रूफ और identification प्रूफ होना चाहिए। 
  • लोन लेने की सही वजह होनी चाहिए ताकि आप लोन की भरपाई कर सके। 

Aadhar Card loan Apply Online kaise Kare / online loan apply aadhar card

आधार कार्ड से लोन के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे

आधार कार्ड पर लोन (aadhar card par loan) लेने के लिए आप बहुत ही आसानी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। लोन अप्लाई करने से पहले जरुरी डॉक्यूमेंट साथ रखे। जैसे – पैन कार्ड, पत्ते का प्रूफ, आपकी पहचान पत्र (I,d proof ),  बैंक डिटेल्स आदि।

अब आप आधार कार्ड से लोन के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे तो इन स्टेप्स को फॉलो करते अप्लाई करे

Step – 1 : आप अपनी मोबाइल या कंप्यूटर से इस वेबसाइट Aadharhousing.com पर विजिट करे। 

Step 2 :  इस साइट के होम पेज पर आपको कई ऑप्शन मिलेंगे। वहाँ पर आपको I Want to Apply पर जाना है।  

Step – 3 :  I Want to Apply के नीचे आपको कई और Options मिलेंगे (जैसे – For A Home Loan ) . आप अपनी जरुरत के अनुसार ऑप्शन को चुने। 

Step – 4 : उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा जिसको आपको भरना होगा। जैसे –

  • आपका पूरा नाम ।
  • आपकी ईमेल आईडी क्या है?
  • मोबाइल नंबर डाले ।
  • लैंडलाइन नंबर अगर कोई हो तो भरें।
  • अपकी जन्मतिथि (Date of Birth) क्या है ?
  • आप किस राज्य से है सेलेक्ट करें।
  • आपके नजदीकी आधार केंद्र का नाम चुने ।
  • आपके एरिया का पिन कोड क्या है डालें।
  • आप क्या काम करते है ? उसे सेलेक्ट करें।
  • आप किस लिए  Loan ले रहे हैं, उसको सेलेक्ट करें।
  • आप कितना Loan लेना चाहते है ?
  • अभी आपकी मासिक इनकम कितना है ?
  • सबसे लास्ट में आपको कंपनी के रिप्रेजेन्टेटिव कब कॉल कर सकते है ? समय बताये। 

Step – 5 :  एक बार अपनी सभी जानकारी को चेक कर ले जब सब सही हो तो उसके Terms & Conditions के बॉक्स मे टिक करे। उसके बाद Apply के बटन पर क्लिक कर दे।

उसके बाद आपका लोन फॉर्म कंपनी में अप्लाई हो जयेगा। कुछ दिनों के बाद कंपनी से कॉल आएगा और आपको आधार केंद्र पर बुलाया जाएगा। वह आपके सभी ओरिजिनल पेपर देखे जायेंगे। आपके बारे में पता किया जायेगा की आप लोन लेने के बाद लोन को चूका सकते है कि नहीं ? अगर आपके सब कुछ ठीक रहेंगे तो आपको लोन मिल जायेगा। 

Aadhar Card Par loan ke Kya faayde | आधार कार्ड पर लोन के क्या फ़ायदे ?

आप जब लोन की लिए किसी बैंक या फाइनेंस कंपनी में जाते है तो आपको कई बार बुलाया जाता है। जाने के बाद भी कोई ठीक से बताता नहीं की कैसे लोन मिलेगा। सब मालूम भी हो जाये और आप सब पेपर ले कर भी जाये तो, पता नहीं लोन मिलेगा की नहीं। इस सब परेशानी से आप बच सकते है। अब हर काम आप घर बैठे (आधार कार्ड पर लोन ऑनलाइन) करे।

आप खुद से Online लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

कंपनी को जो भी डाक्यूमेंट्स चाहिए आप Online की भेजे। आप लोन के लिए योग्य होंगे तो लोन मिल जायेगा।

आपको बेवजह कही जाना नहीं पड़ेगा।

इसमें आपके साथ किसी भी तरह की धोखाधड़ी की संभावना कम है या न के बराबर है।

आधार से ऑनलाइन लोन लेना इतना आसान है कि ऑनलाइन से लोन लेने की संख्या बढ़ रही है।

          FAQ

Que आधार कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?

Ans आधार कार्ड से आप ऑनलाइन KYC पूरा कर कुछ घंटो में 5 लाख तक का लोन ले सकते है।

Que तुरंत लोन कैसे प्राप्त करें?

Ans आज बहुत सी NBFC आधार कार्ड पर पर ऑनलाइन लोन अप्लाई करने पर कुछ ही मिनट में लोन मिल जाता है।

Que आधार कार्ड पर लोन कौन देता है?

Ans आधार कार्ड तो आज किसी भी तरह के लोन के लिए जरुरी हो गया है लेकिन सिर्फ आधार कार्ड से लोन NBFC और ऑनलाइन लोन एप से लोन ले सकते है।

Que मोबाइल से लोन कैसे ले सकते हैं?

Ans मोबाइल से लोन लेने के लिए लोन एप को इंस्टॉल कर आप लोन ले सकते है। इसके बारे में इस वेबसाइट पर बहुत सारे लोन एप्प के बारे में बताया गया है।

Que तुरंत 20000 का लोन चाहिए कैसे मिलेगा?

Ans   आप ऑनलाइन लोन एप्प के द्वारा अपने सिर्फ आधार कार्ड पर 20 हजार तक लोन ले सकते है।

Que आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे मिलेगा?

Ans आज बहुत सारे लोन एप है जहाँ आधार से आप लोन अप्लाई कर 50000 तक का लोन तुरंत ले सकते है।

Que आधार कार्ड पर लोन कैसे मिलता है

Ans बहुत सारे लोन ऐप है जिनको अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लोन के लिए अप्लाई कर कुछ ही मिनट में 2 लाख तक लोन ले सकते है।

Que केवल आधार कार्ड पर लोन कैसे मिलेगा?

Ans Zest Money, Mobikwik, Money View जैसे कई एप है जिनसे आप लोन अप्लाई कर तुरंत लोन ले सकते है।

Que 50000 लोन पर कितना ब्याज लगता है?

Ans आप बैंक से 50 हजार का लोन लेते है तो 18% पर मिल जाता है पर किसी एप से लेते है तो 24% से अधिक पड़ता है।

Que सबसे जल्दी कौन सी बैंक लोन देती है?

Ans सिर्फ 2 मिनट में आपको लोन मिल सकता है जिसके लिए आपको किसी NBFC के लोन एप से लोन के लिए अप्लाई करना होगा।

निष्कर्ष :-

इस पोस्ट से आपको आधार कार्ड पर 50000 का लोन कैसे मिलता है की पुरी जानकारी (adhar card loan 50000 in hindi) दी गई है। इस जानकरी से आप बड़े लोन के साथ छोटे लोन भी ले सकते है। जैसे – Flipkart Credit सुविधा , Amazon से 10000 तक की क्रेडिट सुविधा मिल सकता है।

आज आधार और पैन से आप बहुत ही जल्दी और आसानी से लोन ले सकते है। इस पोस्ट में आधार कार्ड से लोन लेने की प्रक्रिया बताई गयी है।

हमें उम्मीद है की आपको पसंद आया होगा। अगर आपक पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर से शेयर करे। साथ ही साथ आपको कोई सवाल पूछना हो तो हमें कमेंट कर पूछ सकते है।

इसे भी पढ़े :-SimplyClick Sbi Card Benefits In Hindi: Apply Sbi Simply Click Credit Card

(2023) HDFC Credit Card Apply Online Eligibility Kya Hai /HDFC Credit Card Application Status Kaise Check Kare?

[New ] नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें |NREGA Job Card List ऑनलाइन कैसे चेक करे

Paytm से 2 लाख का इंस्टेंट Business Loan कैसे ले ? 

एचडीएफसी (HDFC) बिजनेस लोन में कैसे ले || HDFC Business Loan में कैसे मिलेगा || HDFC Business Loan Interest Rate क्या है ?

(2023)Slice Credit Card Kya hai | Slice Credit Card के फायदे और नुकसान क्या है ?

सिर्फ 1 लाख लगाकर Paper Plate Business Plan से मोटा मुनाफा कैसे कमाए ? | Paper Plate Making बिजनेस कैसे 1 लाख में शुरु करे ?

सिर्फ 25 हजार में Food Business कैसे शुरू कर एक लाख महीना कमाए

0

Food Business Idea 2022 / Best Small Business Ideas

small business ideas : आप कम पूँजी में कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो हम आपको एक बिजनेस आइडिया के बारे में इस पोस्ट में बता रहे हैं जिसकी डिमांड साल भर रहती है। इस काम को आप घर बैठे (home business ideas) ही शुरू कर बंपर कमाई कर सकते हैं। आइये जानते है इस बिजनेस के बारे में।

poha manufacturing process, small business ideas in hindi, small business ideas for men, rural area small business ideas, small business ideas food, home manufacturing business ideas

Food Business Idea 2022 /Poha Manufacturing

हर व्यक्ति के लिए सुबह का नाश्ता बहुत जरूरी होता है हमारे पूरे दिन का अच्छी शुरुआत के लिए सुबह का महत्वपूर्ण पार्ट होता है। हम आज जिस बिजनेस की बात करने वाले है वो सुबह के नास्ते के साथ कई तरह से इस्तेमाल किया जाने वाला प्रोडक्ट है। 

पोहा – इस नाम से सभी अच्छी तरह से परिचित है। इसका इस्तेमाल कई जगह पर अलग-2 तरह से किया जाता है। जैसे – नमकीन पोहा के साथ जलेबी, दही चूड़ा, चूड़ा फ्राई और चूड़ा मिक्सचर आदि। 

Poha ManufacturingPlant / small business ideas from home

पोहा बनाने का बिजनेस एक कम लागत और सफल बिजनेस है। इस काम में बहुत ही कम जोखिम है। इस काम को गाँव (best business in small town) से भी कोई शुरू कर सकता है।

इस काम में अच्छी बात ये है की इस प्रोडक्ट की डिमांड हर जगह और सभी मौसम में एक सा ही रहता है। कुछ शहरो में तो इसकी बहुत की डिमांड सालो-भर रहती है। जिसभी काम में डिमांड अच्छी रहेगी इसमें रिस्क कम होगा। इसलिए इस काम से आप अच्छी कमी कर सकते है।

Poha ManufacturingPlant

Rice Flakes or Poha Making Business Licence

पोहा मेकिंग प्लांट शुरू करने के लिए आपको कुछ लाइसेंस की जरुरत हो सकती है। गाँव में अभी भी इसकी कोई जरुरत नहीं है,परन्तु शहरो में इसकी जरुरत होगी।

  • बिजनेस लाइसेंस – आपके जिला या नगर निगम से।
  • FSSAI Licence – ये आपके जिला के फ़ूड एंड सेफ्टी विभाग से मिलेगा।
  • Polution – इसको आप जिला पर्यवरण विभाग से ले सकते है।

Poha Manufacturing Plant Cost

इस काम की शुरुआत के लिए आपको एक पोहा प्रोसेसिंग यूनिट लगाना होता है। एक Poha ManufacturingPlant की शुरूआती कीमत 2 लाख होता है। इसके साथ ही आपको कुछ अन्य सेट-अप भी करने होंगे जिसके लिए आपको 50 हजार तक का खर्च आता है।

इसमें कई तरह के मशीन आते है जिनकी क्षमता अलग-2 होती है। उसी अनुसार इसकी कीमत भी है। आप अपने जरुरत के अनुसार मैं का चुनाव करे। कुछ मशीन के बारे में निचे बताये जा रहे है। आप देखे

poha making Machine price

Poha Manufacturing Plant Set place Requirement

इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आप कम से कम 600 वर्ग फ़ीट की जरूरत होगी। इस जगह में आप इन मशीन का सेट-अप कर सकते है। एक मेन पोहा मशीन, कच्चा माल को तैयार करने के लिए भट्टी, आप छोटा पैकिंग करते है तो पैकिंग मशीन के अलावे बड़े ड्रम आदि।

आप शुरू में कम माल तैयार करे। उसको मार्किट सेल करे जब आपका माल अच्छे से सेल होने लगे तो आप अपनी प्रोडक्शन भी बढ़ाए।

Poha Manufacturing Plant के लिए कैसे मिलेगा लोन ?

भारत सरकार युवाओ को खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन (Khadi and Village Industries Commission / KVIC) के अंतर्गत कई सारी प्रोजेक्ट के लिए लोन देती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, पोहा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने में लगभग 2.45 लाख रुपये का खर्च आता है।

सरकार ऐसे प्रोजेक्ट के लिए 90 फीसदी तक का लोन मुहैया करता है। आपको इस पुरे प्रोजेक्ट का केवल 10 प्रतिशत ही लगाने होंगे। यानि आपको सिर्फ 25 हजार रुपया ही लगाने होंगे। आपको ऑनलाइन लोन अप्लाई करने के लिए ऊपर दिए साइट पर क्लिक कर जानकारी ले सकते है। साथ ही आप लोन के लिए Apply भी कर सकते है।

Poha Manufacturing Business Profit ?

आप एक दिन के लिए 10 क्विंटल धन लेते है है तो 15-18 हजार में मिल जायेगा जो कम या ज्यादा हो सकता है। इसको प्रोसेआसानी से ले सकते है। इसकी कीमत अलग-2 होगी। जैसा आप क्वालिटी लेंगे वैसा कीमत देना होगा। 

र करने तक में आपका खर्च 20 हजार तक हो जायेगा। 

इसको आप मार्किट में 28 से 30 हजार तक में बेच सकते है। 

आपकी लागत 21 हजार 

बेचा लगभग – 28 हजार 

कुल मुनाफा – 7 हजार यानि 25-से 30 प्रतिशत का मुनाफा। 

Conclusion

आज के इस बिजनेस आइडियाज पोस्ट में पोहा मेकिंग प्रोसेस के बारे में बताया गया है। इस काम को आसानी से शुरू किया जा सकता है। आप चाहे तो कुछ स्टॉफ के मदद से भी इस काम को कर सकते है। इस बिजनेस से सम्बंधित जानकारी आगे भी अपडेट किया जायेगा। हमें उम्मीद है की ये पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी तो आगे लिए नोटिफिकेशन को ों रखे ताकि आपको सही समय पर सही जानकरी मिल सके।

कुछ अन्य जरुरी जानकारी:-

PM Kisan 12th Installment Status Check 2022 / PM Kisan Samman Nidhi Yojana12th Installment 2022

[Top] 151 Low Investment Business Ideas in India

e-shram Card Benefits In Hindi For Students In 2022 | e-shram Card Online Apply 2022

{2022} आधार कार्ड पर लोन कैसे मिलेगा || Aadhar card se 50000 Loan Kaise Le-2022

2 लाख का KreditBee App se Instant Loan Kaise Le// KreditBee Loan App Details In Hindi.

Ghar Baithe Home Bakery Business से 2 लाख महीना || Small Bakery Business Paln In Hindi

0

Home Bakery Business Plan / Bakery Business Paln In Hindi

आप बेकरी बिजनेस करने की सोच रहे है पर आपको समझ नहीं आ रहा कि कैसे शुरू करें? इस बिजनेस को कैसे शुरू किया जाये? इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है जैसे Home Bakery Business Plan में Investment कितना होगा? ब्रेड बनाने की मशीन की कीमत कितनी क्या है? ब्रेड बनाने में कौन-2 सा मशीन लगेगा? साथ ही

start a home bakery, home bakery, बेकरी आइटम लिस्ट, bakery business plan in hindi, cake business, बेकरी प्लांट, bakery business in hindi, bakery home, bakery factory, wholesale bakery supply distributors, How to start a Bakery Business From Home, ब्रेड बनाने की मशीन की कीमत, Idea for bakery business. इन सभी कुछ के बारे में जानेंगे इस पोस्ट में। 

बेकरी बिजनेस (Home Bakery Business Plan) सफल बिजनेस आईडिया में से एक है। सफल इसलिए की ये हमारे नास्ते का एक विकल्प है। आज बहुत सारे लोग नास्ते में ब्रेड बटर लेना पसंद करते है। जिससे इसके डिमांड में कमी नहीं रहती। इसलिए बेकरी की दुकान  बहुत से लोग अपने घर पर ही शुरु कर इस काम को करते है।

बेकरी बिजनेस में वैसे तो बहुत सारे आइटम्स (बेकरी आइटम्स लिस्ट) होते है, जैसे – ब्रेड, बिस्किट, रस्क, बन(राउंड ब्रेड), केक आदि। आप इनमें से किसी एक या दो आइटम से इस काम की शुरूआत कर सकते है। आप इस बिजनेस को कम पूंजी सिर्फ 50-70 हजार से भी शुरु कर सकते है आप कम पूँजी से ये बिजनेस करते है तो ये Small Business Ideas होगी और आपकी प्रॉफिट मार्जिन भी कम होगी।

आज के समय में लोगों को Online Bakery Business Plan भी बहुत पसंद कर रहे है। घर पर ही लोग इस  Low Investment Business Ideas को शुरु करते है, और अपने दुकान और ब्रांड नाम से एक वेबसाइट बना कर लोगो से आर्डर लेते है।

Bakery Business Plan Kaise Shuru Kare / बेकरी बिजनेस कैसे शुरू करें (how to start home bakery Business)?

Home Bakery Business Plan को शुरु करने से पहले आपको इसके बारे में अच्छे से जानना होगा। इसके मार्किट को भी समझना होगा। अपने बड़े और छोटे कॉम्पिटिटर को भी जाने। साथ ही आप जिस प्रोडक्ट को बनाने जा रहे उसका मार्किट कैसा है ? डिमांड कितना है ? आपको किन-2 प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है समझे। आप कितने पूँजी से इस काम को करने की सोच रहे है। जाने आप अपने पूंजी से कौन सा प्लांट शुरू कर सकते है। 

Home Bakery Business Plan
Home Bakery Business Plan In Hindi

Bakery Plant Business  की शुरूआत आप तीन तरह से कर सकते है। 

  1. Small Level इसको आप 3 लाख की पूँजी से कर सकते है। 
  2. Mid Level    – इसको आप 5 लख से शुरु कर सकते है। 
  3. Heavy Investment Plant इसको आप 15 लाख तक के इन्वेस्टमेंट से कर सकते है।  

Home Bakery Business Plan किस तरह का बिजनेस है ?

बेकरी बिजनेस प्लान (Bread Banane ka business) पूरी तरह से प्रोडक्ट बेस्ड बिजनेस आईडिया है।  इस बिजनेस में प्रोडक्ट का लाइफ बहुत ही कम होता है। जैसे -ब्रेड 5-7 दिनों के लिए, बन (राउंड ब्रेड)-5-7 दिनों के लिए, रस्क – 3 महीना, बिस्किट – 3 महीना का ही लाइफ होता है। इनके इस्तेमाल का समय कम होने के कारण इसमें नुकसान भी ज्यादा होता है। कुछ कंपनी वाले अपना प्रॉफिट कम रखते है पर माल वापस नहीं लेते। ऐसे भी मार्किट में सप्लाई किया जाता है। 

Home Bakery Business Plan के लिए कौन-2 से रॉ मटेरियल लगता है ?

बेकरी प्लांट बिजनेस के लिए बहुत सी रॉ मटेरियल लगता है। जिसे आप अपने लोकल मार्किट से ही होलसेल से ले सकते है। आपको ये मटेरियल लगेंगे। 

  1. मैदा 
  2. रिफाइन ऑइल 
  3. यीस्ट 
  4. शक़्कर (चीनी)
  5. आटा (गेंहू का)
  6. एसेंस 
  7. नमक 
  8. घी
  9. मीठा सोडा (खाने वाला)
  10. स्टार्च 

बेकरी उद्योग के लिए कौन सा मशीनरी और उपकरण चाहिए ? / ब्रेड बनाने की मशीन की कीमत क्या है?

इस बिजनेस में आपको बहुत से मशीनरी (ब्रेड बनाने की मशीन) की जरुरत होगी। आपको कुछ ही मशीन की जरुरत होगी। उसीसे आप अपना काम शुरू कर सकते है। जैसे – एक ओवन, मिक्सर, ट्रे, टेबल, पैकिंग मशीन आदि। आगे इन मशीन की उनके साइज और कैपेसिटी के अनुसार दाम भी दिए जा रहे है। ये सभी अनुमानित है जो बदलते रहते है।

Rotery electric Oven
Rotery electric Oven
  1. रोटरी रैक इलेक्ट्रिक ओवन – पहले बेकरी प्लांट वाले भट्टी का इस्तेमाल करते थे। लेकिन आज के समय रोटरी रैक इलेक्ट्रिक ओवन का ही उपयोग हो रहा है।
  2. ये ट्रे के क्षमता के अनुसार होता है।                   
  3. ** सबसे छोटा ओवन 24 ट्रे वाला (कीमत – तीन लाख) ,                                                         
  4. फिर 36 ट्रे वाला (कीमत -330000 रुपये ),                                                                               
  5. 42 ट्रे वाला (कीमत -370000 रुपये ),                                                                                         
  6. 72 ट्रे वाला (कीमत – 490000 रुपये ) ,                                                                                       
  7. 84 ट्रे वाला (530000 रुपये) और                                                                                               
  8. 120 ट्रे वाला (कीमत – 630000 रुपये ) के क्षमता वाला आता है। 
    मिक्सर (Mixer) – बेकरी में 3 तरह के मिक्सर होते है।
Bakery Mixer

Planetary Mixer – 40 लीटर वाला कीमत – 120000 रुपये 

Spiral Mixer – 30 kg वाला कीमत – 140000 रुपये                     

High Speed Mixer – 90 kg वाला कीमत – 300000 रुपये 

सभी मिक्सर अलग-2 कामो में इस्तेमाल किया जाता है।
3. कूकीज Dropping मशीन – इस मशीन का उपयोग तैयार लिक्विड मटेरियल को एक सामान साइज देने के लिए करते है। 
    Droping मशीन – 5 नोज़ल वाला कीमत – 370000 रुपये 
4. Bread कटिंग Machine – सिंगल – कीमत -35000 रुपये , डबल – कीमत – 45000 रुपये  
5. Platform Weight Machine  –
6. कुछ अन्य जरुरी सामान – जैसे-ट्रे छोटा -बड़ा, स्टोरेज ट्रे, पैकिंग टेबल, रैक , मेज, पैकिंग मशीन आदि।

Home Bakery Business Plan / online bakery business plan के लिए कौन सा लाइसेंस चाहिए ?

बेकरी बिजनेस के लिए मुख्यतः जो आपको लाइसेंस लेनी पड़ेगी वो ये है –
  1. F.S.S.A.I (फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैण्डर्ड अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया) – बेकरी बिजनेस खाने के समान का है। इसलिए फ़ूड लाइसेंस लेनी पड़ती है। 
  2. G.S.T registration – भारत सरकार के अनुसार जब आपका बिजनेस 20 लाख से ऊपर का है तो आपको G.S.T registration कराना अनिवार्य होता है। इसका फायदा भी है, कि जब आप लोन के लिए अप्लाई करेंगे, तो इससे आपको लोन मिलने में सहूलियत होती है।
  3. उद्योग केंद्र में रजिस्ट्रेशन – अपने व्यापार का उद्योग का रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही, आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। इसलिए रजिस्ट्रेशन जरुर कराये। 
  4. कमर्शियल इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन – अपने बेकरी प्लांट के बिजली खपत के क्षमता के अनुसार कनेक्शन ले। 
  5. प्रदुषण विभाग से अनुमती – प्रदुषण विभाग को आपको ये बताना होता है, की आपके प्लांट से कोई भी हानिकारक पदार्थ नहीं निकलेगा। जिससे पर्यवरण को कोई भी नुकसान होगा। विभाग आपके प्लांट की जाँच कर आपको अनुमति देगा।

बेकरी प्लांट के लिए कितने स्टॉफ लगेंगे ?

आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करते है तो आपको एक कारीगर (जो इस काम का एक्सपर्ट हो, जिसे बेकरी के सब आइटम्स बनाने का अनुभव हो) चाहिए। दो हेल्पिंग स्टॉफ, एक पैकिंग स्टॉफ से भी शुरू कर सकते है। साथ ही आपको मार्केट के फेड़ी वाले से बात करना होगा जो आपके प्लांट से बेकरी आइटम्स ले जाये।

Home Bakery Business Plan से महीना डेढ़ लाख कैसे कमाए ?

How to Start Bakery Business Idea/Bakery Business Plan In Hindi

ये बिजनेस भले ही बहुत कॉम्पीशन वाला हो गया है, लेकिन इसका डिमांड भी रोज बढ़ता जा रहा है। जब डिमांड आपके प्रोडक्ट का रहेगा तो आप अच्छा पैसा कमा सकते है। आप इन कुछ बातो को ध्यान रखे तो आप भी इस बिजनेस से अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है :-

  • आपके प्रोडक्ट के क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए।
  • आपके बेकरी आइटम्स का टेस्ट भी अच्छा होना चाहिए। क्योकि की खाने के सामान का टेस्ट बहुत मायने रक्त है।
  • आपको मार्केट के सभी होल सेलर से संपर्क रखना होगा।
    मार्केट के बकाया को समय से निकालना होगा नहीं तो आपका बिजनेस नुकसान में जा सकता है।
  • अपने प्रोडक्ट का अच्छे से मार्केटिंग भी करे ताकि लोग जान सके और आपका प्रोडक्ट ख़रीदे।
    शुरु में आप खुद दुकानदार से मिले और अपने प्रोडक्ट को बता कर उन्हें दे।
निष्कर्ष :- 

आज भी बेकरी बिजनेस (cake ka business kaise shuru kare) एक फायदा वाला बिजनेस है, लेकिन हमें आज के प्रति स्पर्धा को समझना होगा। हमारे बिजनेस में किस बातो की जरुरत है उसके अनुसार बदलना होगा। हमारे कॉम्पिटिटर्स क्या मार्केट में दे रहे है, मार्किट का क्या डिमांड है? इन सब बातो को ध्यान में रख कर हम भी इस बिजनेस से अच्छा पैसा कमा सकते है।

आज के इस पोस्ट में बेकरी बिजनेस की पूर्ण जानकारी दी गयी है। हमें उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा तो इसे अपनों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपके कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट कर या मेल कर भी हम से पूछ सकते है।

Que ब्रेड बनाने की मशीन की कीमत कितनी है?

Ans ये मशीन के साइज और क्षमता के अनुसार होता है। वैसे आपको छोटे साइज का 3 लाख में आ जाता है।

Que क्या बेकरी बिजनेस को हम घर से भी शुरू कर सकते है?

Ans आपको इस काम का कोई अनुभव नहीं है तो आप इसको छोटे स्तर पर घर से शुरू कर सकते है।

Que बेकरी बिजनेस से कितना मुनाफा कमा सकते है?

Ans इस काम से आप महीने का डेढ़ से दो काम कमा सकते है।
जाने कैसे करें :-   कड़कनाथ मुर्गी पालन बिजनेस कैसे शुरु कर सकते है ?
[Top]151 Business Ideas in Hindi || कम लागत और अधिक मुनाफा वाले 151 बिजनेस आइडियाज।

25 Food Business Ideas In 2022

स्ट्रॉबेरी की खेती से 3 लाख

घरेलू महिलाओं के लिए 5 उद्योग

अगरबत्ती बनाने का व्यापार