Top-5 Side Business Ideas For Ladies at Home In Hindi | Side Business Ideas Hindi -2023

1
247
Side Business Ideas For Ladies at Home With Low Investment In 2022
Spread the love

Side Business Ideas For Ladies at Home

आज वक़्त के साथ लोगों की सोच भी बदली है. कुछ समय पहले जहाँ घर के एक व्यक्ति के कमाने से ही घर का खर्च चल जाता था. वही आज के बदलते लाइफ स्टाइल ने लोगो को ज्यादा इनकम के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है। इसलिए आज कोई प्रोफेशन हो, बिजनेस मैन हो या किसी सर्विस में हो वो भी अपने खली समय में कोई पार्ट टाइम बिजनेस आइडियाज (Side Business Ideas For Ladies at Home) के ढूंढते है। 

side business with job, profitable side business, Side Business Ideas in India, online side business, part time income ideas, best side business, small side business ideas, side hustle to make money, side business for students, side business ideas for ladies, sidehustle, side business ideas, business ideas digital marketing,

वैसे भी आप अपने फ्री समय का यूज़ इनकम के लिए करते है तो इसमें बुरा क्या है। बहुत से आइडियाज ऐसे भी है जिसको बिना किसी इन्वेस्टमेंट के ही शुरू कर सकते है। कुछ ऐसे भी काम है जिसको आप अपने हॉबी के अनुसार कर अच्छा पैसा कमा सकते है। यहाँ कुछ Side Business Ideas For Ladies at Home With Low Investment In 2022 बताये जा रहे है जिसको आप शुरू कर सकते है।

Side Business Ideas For Ladies at Home /business ideas no investment

कुछ बिजनेस आइडियाज ऐसे है जिसको कोई भी कर सकता है, चाहे वो हाउसवाइफ हो, स्टूडेंट हो या कोई वर्किंग वोमेन हो। आईये जानते है कुछ ऐसे ही बिजनेस आइडियाज के बारे में…

कुकिंग क्लासेज (Cooking Classes) –

कुकिंग तो वैसे भी महिलाओ की खास रूचि रहती है. कुछ महिलाये कुकिंग में बहुत ही एक्सपर्ट होती है. वे कई तरह की व्यंजन बनाने में अनुभवी होती है. साथ ही साथ हमेशा नए डिश सीखते रहती है. अब मान लीजिये इसी हॉबी से आप महीने का लाखो कमाए तो कैसा रहेगा।

आज भी बहुत सी महिलाये स्पेशल डिश बनाना सीखना चाहती है पर उनके आस पास कोई ऐसी सुविधा नहीं होने के कारण नहीं सीख पाती है. आप चाहे तो इस अवसर का लाभ उठा सकती है। 

 आप अपना एक कुकिंग क्लास शुरू कर सकती है. ऐसा भी हो सकता है कि आप इसको अपने मुहल्ले में नहीं करना चाहती हो या आपके घर वाले इसके लिए नहीं माने। इसका दूसरा विकल्प यह हो सकता है कि आप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर अपने घर से ही इस काम को शुरू करे .

देश विदेश तक के लोगो को अपनी अनुभव शेयर कर पैसे कमाने के साथ अपना एक मुकाम भी बना सकती है। इस काम को अब सिर्फ महिलाये ही नहीं  पुरुष भी बहुत कर रहे है। आप कुकिंग में रूचि रखते है तो इस काम को कर सकते है। 

** टेक्नोलॉजी की मदद से कैसे इस काम को शुरू किया जा सकता है। इस जानकरी के लिए हमें कमेंट कर जान सकते है। 

कैटरिंग बिजनेस (catering Business)

कैटरिंग का बिजनेस एक सीजनल काम होता है जिसमे आपको हमेशा लगने की जरुरत नहीं होती। इसमें आप कुछ लोग से संपर्क बना कर इस काम को (side business ideas from home)अपने घर से शुरू कर सकते है।

शुरुआत में आप थोड़े पूंजी से इस काम को शुरू करे. इसमें आप 300 से 500 व्यक्ति के लिए बुकिंग ले सकते है। शुरू आप मैरिज हाल वाले से कॉन्टैक्ट करे अपने बारे में बताये वो लोग आपको बहुत सारे आर्डर दे सकते है हो सकता है ऐसे आपको आर्डर न दे तो उनको प्रति बुकिंग पर कुछ प्रतिशत का ऑफर कर सकते है। 

इस काम में अगर ठीक से बुकिंग मिल जाती है तो कम से कम एक सीजन में ही एक लाख तक कमा सकते है। जब आपके पास बुकिंग बढ़ने लगे तो आप बुकिंग सेट बढ़ा सकते है जिससे आपको मुनफा भी बढ़ जायेगा।

इसे देखे – Pnb Patanjali Credit Card Kya hai | बाबा रामदेव ने 10 लाख  क्रेडिट लिमिट वाला Pnb Patanjali Credit card किया लॉन्च

Slice Credit Card Kya hai | Slice Credit Card के फायदे और नुकसान क्या है ?

चडीएफसी (HDFC) बिजनेस लोन 2022 में कैसे ले || HDFC Business Loan 2022 में कैसे मिलेगा || HDFC Business Loan Interest Rate क्या है ?

महिला जिम (Ladies Zym Center)

आज हर कोई अपने स्वस्थ के प्रति बहुत ही सतर्क है चाहे वो महिला हो या पुरुष। जब कोई व्यक्ति स्वस्थ रहता है तो वो कई बीमारियों से दूर रहता है। पहले लोग फिजिकल वर्क बहुत करते थे तो उनको जिम जाने की जरुरत नहीं होती थी लेकिन आज तो गाँव में भी जिम खुलने लगे है। पुरुषो के लिए तो आसानी से कही भी जिम या योग सेण्टर मिल जाते जाते है. महिलाओं के लिए अभी भी ऐसी सेण्टर की कमी है। आप इस काम में रूचि रखती है और आपके पास ऐसी जगह है जहाँ से इस काम को शुरू कर सकती है तो इस काम को अपने घर से ही शुरू कर अच्छा पैसा कमा सकती है।

होम ट्युशन (Home Tiution side business ideas for students)

ट्युशन स्टूडेंट्स के लिए हमेशा से साइड इनकम का ऑप्शन रहा है. वैसे विद्यार्थी जो फिनान्सिअली कमजोर होते है और उन्हें पढाई का खर्च खुद से निकालना होता है तो वो ट्युशन से ही अपना सारा खर्च निकाल लेते है। इस काम से कई फायदे है जैसे – आपके पास काम होता है। दूसरा आपकी इनकम होती है। तीसरा आपकी नॉलेज बढ़ता है और फोर्थ आपको समाज में इज्जत मिलती है की आप एक शिक्षक है।

अगर आप एक स्टूडेंट है तो हो सके तो इस काम को जरूर करे पैसे के लिए न सही अपने नॉलेज के लिए अच्छा है। क्या पता आगे इसके और फायदा मिले। वैसे भी आज टेक्नोलॉजी की मदद से आपको कही और भी जाने की जरुरत नहीं ऑनलाइन ही इसको शुरू कर सकते है। आप अपने किसी भी विषय इस काम की शुरुआत कर सकते है।

ब्लॉग्गिंग या यूट्यूब (Blogging and Youtube)

पहले हम भले ही ब्लॉग्गिंग या यूट्यूब के बारे में नहीं जानते हो लेकिन जब से 4G शुरू हुआ है तब से शायद ही कुछ लोग होंगे जो इनके बारे में नहीं जानते होंगे। ये दोनों तरीके ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए का बेस्ट उदहारण है। ब्लॉग्गिंग जिसमे आप कुछ लिखने का शौख रखते है तो आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। आपकी किसी भी विषय पर अच्छी जानकारी है तो आप उस पर लिख सकते है। आज ब्लॉग्गिंग से ही कई लोग लाखो कमा रहे है। अभी कई सालो तक इसका बहुत बूम रहेगा। इसलिए आप कभी भी इस काम को शुरू कर अच्छा पैसा कमा सकते है। 

FAQ

Que. साइड बिज़नेस कैसे शुरू करें ?

Ans ऊपर दिए बिजनेस को आप अपने घर से अपने अनुभव के साथ शुरू कर सकते है।

Que. पार्ट टाइम बिज़नेस करने में कितनी पूँजी लगेगी ?

Ans ये बात बिजनेस पर निर्भर करता है की आप कौनसा काम करना चाहते हो।

Que. घर बैठे कौनसा साइड बिज़नेस करे ?

Ans ऊपर बताये सभी काम को आप घर बैठे कर सकते है। इसके अलावे भी आप कई बिजनेस को देख सकते है।

Que. पार्ट टाइम काम के लिए कितना समय चाहिए?

Ans पार्ट टाइम का मतलब ही हुआ कि आपके पास जो फ्री समय हो उसमे ही काम करना है।

Conclusion:-

इस पोस्ट में आपको Top – 5 Side Business Ideas For Ladies at Home के बारे में बताया गया है। उम्मीद है कि आप इससे अपने लिए एक अच्छा बिजनेस विकल्प ढूंढ सकते है। इसके अलावे भी आपका कोई सवाल हो तो हमें कमेंट कर पूछ सकते है। हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा, तो Plz इसे अपनों के साथ जरूर शेयर करे।  साथ ही नोटिफिकेशन को भी ऑन कर ले जिससे हर आर्टिकल की जानकारी आपको समय से मिलती रहे। साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी हमारे साथ कमेंट करके सांक्षा कर सकते है।
आप इस मेल id [email protected] पर मेल कर सकते है.

इस भी पढ़े:- [Top]151 Business Ideas in Hindi || कम लागत और अधिक मुनाफा वाले 151 बिजनेस आइडियाज।

Blog or Blogging Kya Hai ||  ब्लॉग्गिंग कैसे करे – 5 लाख महीना कमाए

तुरंत लोन कैसे मिलेगा 2022 ? || बैंक लोन नहीं दे तो क्या करें ?

Slipper बनाने का व्यापार | Slipper Making Business Plan Hindi- 2022

स्ट्रॉबेरी की खेती से 3 लाख कमाए ? | स्ट्रॉबेरी की खेती कैसे करें ?

ड्रैगन फ्रूट की खेती कमाई 9 लाख || Dragon Fruit Benefits In Hindi

25 Food Business Ideas In Hindi || फ़ूड बिजनेस आईडिया-2022

Top-10 मुनाफा वाले Best Business Ideas in India – Hindi || कम खर्च ज्यादा मुनाफा वाले 10 Business idea In India – Hindi


Spread the love

1 COMMENT

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Display Attraction हिंदी में जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here