SBI Simply Click Credit Card Benefits | एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करें 2023

0
137
SBI Simply Click Credit Card Benefits
Spread the love

Table of Contents

simplyclick sbi card: SBI Simply Click Credit Card Benefits

SBI Simplyclick कार्ड SBI बैंक द्वारा दिया गया एक एंट्री-लेवल शॉपिंग क्रेडिट कार्ड है। यह कार्ड एंट्री-लेवल सेगमेंट में सबसे ज्यादा लोकप्रिय simplyclick sbi card कार्डों में से एक है। कार्ड अप्लाई करने के लिए लिंक पर क्लिक करें ;- 3 स्टेप्स में कार्ड ले – Click Here

simply click sbi card कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग के लिए सबसे उपयुक्त है, क्योंकि जब आप इस कार्ड से Paytm Offer, Amazon, Netmeds, Cleartrip, BookMyShow, Apollo 24×7, Dineout, और Lenskart जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म से शॉपिंगकरते है तो आपको 2.5% तक रिवॉर्ड मिलता है। ऐसे बहुत से अन्य फायदे है जो ग्राहक इससे उठा सकते है।

एसबीआई सिंपल क्लिक कार्ड क्या है / What is SBI Simply Click Credit Card

SBI simplyclick credit card – SBI बैंक द्वारा लॉन्च किया एक एंट्री-लेवल क्रेडिट कार्ड है। हम सभी जानते है SBI बैंक हमारे देश का सबसे बड़ा बैंक है और इसके पास एक बहुत बड़ी ग्राहक भी है जो इसे सबसे बड़ा बनाती है। SBI ग्राहकों को अच्छे लाभ के लिए एक क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया था। आइये जानते है इसके कुछ अन्य लाभ और फीचर्स के बारे में।

इस लिंक से कार्ड Apply करें और Anuual फीस में Discount लें। …. CLICK

sbi simply click credit card features in hindi

  • Welcome Benefits : जब कोई भी इस कार्ड को लेता है पहले वर्ष वार्षिक शुल्क को अमेज़न गिफ्ट वाउचर  500 रुपए मूल्य का मिलता है।
  • एक्सक्लूसिव पार्टनर्स के साथ खरीदारी पर जैसे Flipkart / Bookmyshow /Paytm / Amazon / Zoomcar / Foodpanda /Lenskart / Cleartrip पर 10x  रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है।
  • आप अपने SBI SimplyClick Card का उपयोग अन्य जगह पर करते है तो आपको खर्च पर 5X रिवॉर्ड पॉइंटभी मिलता है।
  • 1लाख से 2 लाख  रुपये के वार्षिक खर्च पर आपको 2,000 रुपये के क्लियरट्रिप का ई-वाउचर मिलता है।
  • आपके सभी ऑफ़लाइन खर्चों पर प्रति 100 रुपये खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट।
  • अगर आप साल का अपने कार्ड से 1,00,000 रुपये खर्च करते है तो आपको 499 रुपये की वार्षिक शुल्क नहीं लगता।
  • 500 से 3,000 रुपये की लेनदेन पर 1% ईंधन सरचार्ज माफ (प्रति माह 100 रुपये की अधिकतम छूट) भी मिलती है।

sbi simply click credit card features in hindi pdf

SBI सिंप्लिक्लिक कार्ड के बेनिफिट्स का PDF डाउनलोड करने के लिए लिंक पर Click करें CLICK

SBI Simply Click Credit Card Benefits in Hindi

simplyclick sbi card benefits के बहुत से फायदे है जो ग्राहक इसके इस्तेमाल से उठा सकते है। जैसे:-

ऐड ऑन कार्ड :- आप मैं कार्ड के अलावे अपने बच्चो के लिए भी कोई कार्ड चाहते है तो इसके लिए एक और कार्ड ऐड-ऑन करा सकते है जिसमे सभी लाभ भी मिलेंगे।

इजी मनी: आप जरुरत के समय इस कार्ड से कैश विथड्रॉ भी कर सकते है जो आपके लिमिट के अनुसार हो। इसका पेमेंट आप अपने सुविधा के अनुसार 48 माह के भीतर कर सकते है।

फ्लेक्सीपे: कोई भी ग्राहक simplyclick sbi card limit के भीतर उपयोग करके 2,500 रुपये या उससे अधिक की खरीदारी करते है तो आप अपने यूजर नेम और पासवर्ड से Emi की सुविधा अपने अनुसार ले सकते है या फिर ग्राहक सेवा की मदद से भी इसे EMI में 30 दिनों के भीतर करने के लिए बोल सकते है।

फ्यूल सरचार्ज: इस कार्ड से 500 से 3,000 ट्रांजेक्‍शन करने पर 1% फ्यूल सरचार्ज में छूट है जो प्रति स्टेटमेंट में 100 ट्रांजेक्‍शन तक है।

sbi simply click credit card limit

sbi simply click credit card limit कोई फिक्स नहीं होता है। ये अलग-2 कस्टमर के अनुसार होता है। जो ग्राहक के सिबिल स्कोर, इनकम लेवल क्रेडिट लिमिट हैंडलिंग के अनुसार अलग-2 होता है। अगर आपको कम लिमिट मिलता है तो आप कस्टमर केयर में बात करके हाई लिमिट वाला कार्ड भी ले सकते है।

sbi simplysave credit card है जिस पर हाई क्रेडिट लिमिट (simply save sbi card limit) मिलता है

SBI Simply Click Credit Card Annual Fee and Other Charges: वार्षिक शुल्क और अन्य शुल्क

sbi simply click credit card reviews

वार्षिक शुल्क:₹499 (नए कार्ड पर इसका अमेज़न गिफ्ट वाउचर मूल्य 500 का मिलता है।)
कार्ड रिन्यूअल चार्ज :₹499 (प्रति वर्ष)
एड-ऑन चार्जेस :शून्य (प्रति वर्ष)
लेट पेमेंट चार्जेस :Rs 0 – 500  रुपए तक की देय राशि के लिए शून्य
₹500-1000 तक पर 400 रुपये 1000 से 10000 तक पर 750रूपये, 10000 से 25000 तक की देय राशि पर 950 रूपये लगते है। 
कार्ड रिप्‍लेसमेंट फीस :रूपये 100
रिवॉर्ड रिडेम्पशन फीस :रूपये 99
कैश पेमेंट चार्जेस :रूपये 100
ओवर लिमिट यूज़ चार्जेस :सीमा से अधिक यूज़ राशि का 2.50% न्यूनतम ₹500
sbi simply click credit card charges

sbi simply click credit card eligibility

sbi simply click credit card को कोई भी अवदान कर ले सकता है बशर्ते उनको ये शर्त पूरा करना होता है :-

  • आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए। 
  • उसकी आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए। 
  • अगर आवेदक कोई ऋण लिया हो उसका पैमेंट हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए। 

नौकरी पेशा वालो के लिए के लिए आयु मानदंड

  • नौकरीपेशा और सेल्फ-एम्प्लॉयड – उम्र  21 से 70 वर्ष
  • पेंशनर – 40-70 वर्ष

विभिन्न आयु समूहों के लिए इनकम लेवल 

आवश्यक आयु समूहन्यूनतम आय
25 वर्ष से कम उम्र 20,000 रुपए प्रति माह 
25-30 वर्ष20,000 रुपए प्रति माह 
31 से 40 वर्ष30,000 रुपए प्रति माह 
40 से अधिक वर्ष40,000 रुपए
sbi simply click credit card maximum limit

Documents Required For SimplyCLICK SBI Credit Card in Hindi

  • आवेदक का आधार कार्ड पहचान के लिए 
  • वोटर कार्ड / आधार कार्ड / पासपोर्ट पते की पहचान के लिए 
  • पैन कार्ड 
  • बैंक एकाउंट जो आधार कार्ड से लिंक हो। 
  • सेल्फी जो ऑनलाइन ही लिया जाता है।

How To Apply For SBI Simply Click Credit Card Online

आप simply click sbi card को दो तरह से अप्लाई कर सकते है ऑनलाइन और ऑफलाइन। अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो किसी भी SBI की नजदीकी शाखा में जाकर आवेदन कर सकते है। 

वही अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें और आसन तरीको से अप्लाई करे : Apply Now

  • SBI Card की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अपने card Apply बटन पर Click करें।
  • इसके बाद आपको SBI के सभी कार्ड दिखेंगे। अब आप अपने इस्तेमाल के अनुसार कार्ड कार्ड चुने। अगर आप SimplyCLICK SBI Credit Card लेना चाहते है तो इसे चुनें और Apply Now पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सभी जरुरी डिटेल्‍स भरे करें और कार्ड के लिए सबमिट करे। 
  • उसके बाद अगर आप कार्ड के लिए एलिजिबल होंगे  मोबाईल पर SMS द्वारा सुचना दी जाती है। 
  • जिसमे आपका एप्लीकेशन नंबर के साथ अप्रूवल लिमिट भी होती है जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आता है।
  • उसके बाद कस्टमर केयर वाले आपको कॉल करके आगे का प्रोसेस पूरा करवाते है।

sbi simply click credit card offers

simply click sbi card के ऑफर के बारे में जानना चाहते है तो क्लिक Here

 sbi simply click credit card status

आपने sbi simplysave credit card  आवेदन किया है और आपको अपने कार्ड का स्टेटस नहीं पता चल पा रहा है तो इस स्टेप्स को फॉलो करके पता कर सकते है :- 

  • इसके लिए SBI कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें।
  • उसके बाद लॉगिन के ऑप्शन को चुने और मोबाइल नंबर या  यूजर id से लॉगिन करें। 
  • उसके बाद Credit Cards का ऑप्‍शन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद उस पेज के बिल्कुल अंत में आपको Track Application ऑप्‍शन मिलता है। उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आप एप्लीकेशन नंबर एंटर करें और Track पर क्लिक करें।
  • आपके इंटर करते ही आपके कार्ड का एप्लीकेशन स्‍टेटस आपके स्क्रीन पर आ जाएगी।

sbi simplyclick pin generation / एसबीआई सिंपल क्लिक कार्ड पिन जनरेशन

आपको जब नया SBI  सिम्पली क्लिक कार्ड मिलता है तो उसको पहले एक्टिवेट करना होता है, जिसको आप निम्न तरीको से कर सकते है :- 

  • आप SBI के किसी ATM मदद से एसबीआई सिंपल क्लिक कार्ड का पिन जनरेट  या बदल सकते हैं।

दूसरा आप  इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से अकाउंट में लॉग इन करके SBI कार्ड पिन जनरेशन का ऑप्शन को सेलेक्ट कर पिन जनरेट कर सकते हैं।

तीसरा आप खुद से कार्ड का पिन जनरेट नहीं कार पा रहे है तो कस्टमर केयर में कॉल करके भी अपना पिन जनरेट कर सकते है।

Conclusion:-

इस पोस्ट में आपने SBI Simply Click Credit Card Details, sbi simply click credit card features, SBI Simply Click Credit Card Benefits और sbi simply click credit card limit के बारे में जाना। साथ ही यह कार्ड कैसा है और किसके लिए अच्छा रहेगा जाना। इसके इस्तेमाल से आप कितना और कहाँ से लाभ ले सकते है। इन सभी बातो को भी जाना। आपके किन गलती से आपको अधिक चार्जेस देना पड़ सकता है। इन सभी बातो को जा आप इस कार्ड को अच्छे से इस्तेमाल कर कई बेनिफिट्स ले सकते है।

SBI SimplyCLICK क्रेडिट कार्ड का वार्षिक सदस्यता शुल्क क्या है?

SBI SimplyCLICK card के लिए आपको 499 का वार्षिक सदस्यता शुल्क देने होते है जो पहले साल नहीं लगता।

SBI SimplyCLICK क्रेडिट कार्ड पर अर्जित रिवॉर्ड पॉइंट की वैधता क्या है?

SBI SimplyCLICK क्रेडिट कार्ड पर जो भी रिवार्ड पॉइंट्स मिलता है वो 2 साल (24 महीने) के लिए वैध हैं।

 SBI सिंप्लिक्लिक क्रेडिट कार्ड कोई कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस प्रदान करता है?

नहीं , SBI simply click credit card में कोई कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा नहीं मिलता है

एसबीआई कार्ड का पिन कैसे सेट करें?

SMS द्वारा एसबीआई (SBI) ATM पिन जेनरेट कैसे करें– आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से, पिन<XXXX> <YYYY> लिखकर इस नंबर पर 567676 SMS भेजें।

क्या SBI क्रेडिट कार्ड से कैश निकाल सकते है?

हाँ, सभी क्रेडिट कार्ड पर कुछ प्रतिशत कैश निकालने की सुविधा होती है, जिसको आप इमरजेंसी में निकाल सकते है। आप इस पैसा का इस्तेमाल बहुत ही इमरजेंसी में करें क्योकि इस पर बहुत ही हाई इंटरेस्ट लगता है।

SBI क्रेडिट कार्ड के अन्य डिटेल्स जानने भी पढ़े :-

Lifetime Free: Paytm SBI Rupay Credit Card Review in Hindi | SBI Rupay Credit Card

एसबीआई सिम्पली क्लिक बनाम एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड / SBI Simply click vs simply save Credit Card: 2023


Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here