सिर्फ 5 मिनट मे SBI e Mudra Loan Le| SBI e mudra Loan Apply Online 50 000: 2023

5 मिनट में SBI e mudra लोन

Spread the love

Table of Contents

SBI e Mudra Loan Le/ sbi e mudra pm svanidhi loan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 8 अप्रैल 2015 को प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (PMMY) को घोषणा की गयी थी। जो गैर-कॉर्पोरेट और गैर-कृषि MSMI यूनिट्स को 10 लाख रुपये तक की लोन सुविधा बिना किसी सिक्योरिटी के दिया जायेगा।

SBI Mudra Loan,pradhan mantri mudra yojana loan online apply,  sbi emudra loan calculator, emudhra sbi 50000, mudra loan apply online sbi, pradhan mantri mudra yojana, mudra yojana in hindi, e mudra loan sbi 50,000 interest rate, bob e mudra loan, boi e mudra loan, sbi e-mudra loan helpline number, pm e mudra loan, mudra loan eligibility, mudra loan online.

SBI e mudra Loan / sbi e-mudra pm svanidhi loan kya hai?

What is MUDRA (mudra in hindi) – MUDRA (full form of mudra) का अर्थ है माइक्रो यूनिट्स डेवलोपमेन्ट एंड रिफाइनेंस एजेंसी। यह भारत सरकार के द्वारा माइक्रो बिजनेस के डेवलोपमेन्ट और पुनर्वित्त के लिए बनाया गया एक फाइनेंसियल आर्गेनाईजेशन है। इस संस्था में टोटल 203 बैंक और फाइनेंसियल कंपनी है।  

List of Partner institutions shortlisted to be partners of MUDRA

Name of Partner InstitutionsCount of Name of Partner Institutions
NBFC-MFI47
MFI25
Co-operative Banks15
NBFC35
Private Sector Banks18
Public Sector Banks21
RRB36
SFB6
Grand Total 203
SBI e mudra loan कैसे ले / sbi e mudra loan online

एसबीआई Bank हमारे देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक है। इसलिए ये सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं में सबसे बड़ी भागीदारी भी लेता है। सरकार के e mudra loan योजना में SBI ने ही लोगो में ज्यादा लोन दिया है। कोई भी व्यक्ति अपने बिजनेस के लिए लोन लेना चाहता है तो वो SBI e mudra लोन के लिए अप्लाई कर सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए SBI के आधिकारिक वेबसाइट emudra.sbi.co.in पर अप्लाई कर सकता है। आवेदन कैसे करे इस प्रोसेस को आगे बताया गया है। 

SBI e-mudra Loan की  विशेषता क्या है ?

मुद्रा लोन (sbi e mudra pm svanidhi loan) मुख्यतः 3 तरह के होते है :- 

  1. शिशु मुद्रा लोन
  2. किशोर लोन और
  3. तरुण लोन
  • शिशु मुद्रा लोन – इसमें आप 50 हजार तक का लोन ले सकते है। इस लोन का न्यूनतम व्याज 1% (e mudra loan sbi 50000 interest rate) प्रति माह या 12 प्रतिशत सालाना (mudra yojana interest rate) है। इस लोन योजना में आपको 15 वर्ष का पेबैक भी है।
  • किशोर लोन – इसमें आप 50 हजार से 500000 रुपये तक का लोन ले सकते है। इस लोन की भी भुगतान अवधि 5 वर्ष की है।
  • तरुण लोन – इसमें आप 500000 लाख से 1000000 रुपये तक का लोन ले सकते है।  ये लोन आवेदक के पुरानी बिजनेस ट्रांसेक्शन देख की किया जाता है। इस लोन की ही भुगतान अवधि 5 वर्षो की है।

आवेदक अपनी आवश्यकतानुसार अपने बिजनेस के आधार पर इन लोन के लिए अप्लाई कर सकता है। आवेदक mudra loan kaise le आगे के पोस्ट में हर जानकारी दी जा रही है

जरुरी जानकारी:- आधार कार्ड पर लोन-2022 || Aadhar card se Loan Kaise Le

Best Instant Personal Loan Apps In India

Home Credit Loan Apply Online 2022

SBI e mudra Loan Eligibility/ Sbi e mudra PM Svanidhi Loan Eligibility

  • आवेदक माइक्रो (लघु) उद्यमी होना चाहिए।
  • इस योजना के लाभ के लिए आवेदक की उम्र 18 से 60 वर्ष होनी चाहिए
  • आवेदक SBI का बचत या चालू खाताधारक होना चाहिए। जो कम से कम 6 माह पुराना हो।
  • SBI e mudra Loan योजना के अंतर्गत एक लाख तक की लोन राशि मिल सकती है।
  • SBI e mudra Loan भुगतान की अधिकतम अवधि 5 वर्षो के लिए होगी।
  • SBI e mudra Loan योजना के अंतर्गत 50000 रुपये की लोन राशि तत्काल ले सकते है।
sbi e mudra loan apply online / sbi e mudra loan online apply

SBI e mudra लोन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स / SBI e mudra Loan Kishor

  • आवेदक का एड्रेस एंड आइडेंटिटी प्रूफ
  • पैन कार्ड
  • बिजनेस का प्रमाण (नाम और पुरे पता के साथ )
  • आवेदक का बैंक खाता।
  • खाते का पूर्ण विवरण।
  • मुद्रा लोन सब्सिडी का लाभ के लिए जाति प्रमाण पत्र।
  • व्यवसाय का GST रजिस्ट्रेशन होना चाहिए (ये किशोर और तरुण लोन के लिए) .
  • बिजनेस का रजिस्ट्रेशन प्रमाण।
mudra loan documents / sbi e mudra loan application/ sbi e mudra loan form pdf

sbi e mudra loan apply online 50 000 / PM e mudra Loan SBI Bank

आप SBI(एसबीआई) के पहले से खाताधारक है, आप 50 हजार रुपये की एसबीआई मुद्रा लोन (ई-मुद्रा ऋण) ( sbi e-mudra loan apply online 50,000) राशि के लिए ऑनलाइन से ही आवेदन कर सकते है। नीचे एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक दिया जा रहा है, जहाँ से आप अप्लाई कर सकते है।  SBI eMudra Loan। इन स्टेप को फॉलो कर अप्लाई कर सकते है :

  1. SBI के वेबसाइट  https://sbi.co.in/ के Home पेज से ई-मुद्रा पोर्टल पर जाएं।
  2. Home पेज पर “जारी रखे” बटन पर क्लिक करें।
  3. Hindi या English में दिए गए जरुरी निर्देशों को पढ़ें फिर आगे के पृष्ठ पर जाने के लिए “Ok” पर क्लिक करें।
  4. आप अपना रजिस्टर्ड “मोबाइल नंबर, अपना SBI खाता सँख्या (सेविंग/चालू) लोन राशि दर्ज कर “Proceed” पर क्लिक करें।
  5. आवेदन के इस पेज में जरुरी जानकारी को भरे।
  6. इसके बाद जरुरी पेपर को डाउनलोड करें।
  7. SBI ई-मुद्रा के सभी नियमों और शर्तों को स्वीकार करें।
  8. अपना आधार नं. रजिस्टर करे।
  9. आधार के जानकारी को सत्यापित करने के लिए उपयोग सहमति बॉक्स को चेक करें।
  10. आपके सहमति के बाद एक OTP आपके नंबर पर आएगा जिसको आप डाल कर सबमिट करें।
  11. इस प्रोसेस के पूरा होने के 30 दिनों के अंदर आपके लोन के अप्रूवल हो जायेगा। उस बिच आप चाहे तो लोन स्टेटस पता कर सकते है।

आप SBI के नजदीक शाखा में जाकर भी इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। 

e mudra loan sbi 50,000 interest rate kya hai?

SBI emudra loan का इंटेरेस्ट रेट को दूसरे बैंक से तुलना करेंगे तो थोड़ा बहुत अंतर मिलेगा है। लेकिन जब हम किसी लोन को लंबे अवधि के लिए लेते है तो वही थोड़ा बहुत अंतर एक मोटी रकम बन जाती है। इसलिए कभी भी लोन लेने से पहले जितने समय के लिए लोन ले रहे है कितना अंतर हो रहा है जरूर अच्छे से समझे। वैसे इसका शुरूआती इंटेरेस्ट 9.75 है। इसके साथ ही आपसे प्रोसेसिंग फीस 0.50 प्लस टैक्स मिलाकर लिया जाता है।

SBI mudra loan form pdf / sbi mudra loan application

आवेदक SBI e mudra Loan फॉर्म को यहाँ से डाउनलोड करे या SBI के वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते है। उस फॉर्म को भर कर नजदीकी शाखा में जाकर जमा कर सकते है।

SBI e mudra loan helpline number / sbi e mudra loan toll free number

आपको लोन आवेदन अप्लाई करने में कोई दिक्कत हो रही हो तो आप sbi e mudra loan contact number पर कॉल कर जान सकते है। आप को कोई शिकायत हो या कोई भी और जानकारी चाहिए तो SBI e mudra Loan helpline number पर कॉल करके पूरी जानकारी ले सकते है। ये पूरी तरह से फ्री लाईन है जो 24X7 की सेवा देती है। 

1800 425 3800 (toll-free) or 080-26599990

FAQ

  1. Que. 50000 का लोन कैसे मिलता है SBI?

    Ans एसबीआई से आप शिशु मुद्रा लोन के तहत 50000 का लोन ले सकते है।

  2. Que. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?

    Ans sbi e-mudra loan ऑनलाइन आवेदन आप इसके आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते है।

  3. Que. मुद्रा लोन कौन कौन सी बैंक दे रही है?

    Ans ई-मुद्रा लोन योजना केंद्र सरकार की योजना है जिसमे लगभग सभी बैंको को इस योजना में लोन देना है।

  4. Que. मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है?

    Ans शिशु लोन और किशोर लोन एक सप्ताह में। वही तरुण लोन के लिए 15 से अधिक भी लग सकते है।

  5. Que. मुद्रा लोन के लिए कौन कौन से कागज लगते हैं?

    Ans इसके लिए आपको आपका डिटेल्स (आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डिटेल्स) व्यापार का डिटेल्स, GST रजिस्ट्रेशन देना होता है।

  6. Que. E Mudra लोन कैसे मिलता है?

    Ans प्रधान मंत्री योजना के अंतर्गत बैंक 50 हजार से 5 लाख तक का लोन ले सकते है।

  7. Que. 2022 में लोन कैसे लें?

    Ans 2022 में बिजनेस लोन हो या पर्सनल लोन आप कुछ पेपर को दिखाकर अपने सिबिल स्कोर के अनुसार लोन ले सकते है।

  8. Que. एसबीआई से मुद्रा लोन कैसे प्राप्त करें?

    Ans SBI से मुद्रा लोन आप ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई कर ले सकते है।

  9. Que. E Mudra लोन कैसे मिलता है?

    Ans E Mudra लोन व्यापार करने के लिए मिलता है। आप किसी बिजनेस के लिए जरुरी पेपर के साथ लोन अप्लाई कर सकते है

  10. Que एसबीआई E Mudra लोन क्या है?

    Ans प्रधान मंत्री योजना के अंतर्गत आप SBI से मुद्रा लोन अप्लाई कर ले सकते है।

  11. Que एसबीआई मुद्रा लोन कैसे अप्लाई करते हैं?

    Ans आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

निष्कर्ष :-

इस पोस्ट में हमें जाना की कैसे सिर्फ 5 मिनट में SBI e mudra Loan le (sbi e mudra loan 2023) के लिए अप्लाई कर सकते है। आवेदन भरने के समय ये ध्यान रखे की सभी जानकारी सही डाले ताकि आपका लोन आवेदन किसी भी कारण से रिजेक्ट न हो।

हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा, तो Plz इसे अपनों के साथ जरूर शेयर करे। साथ ही नोटिफिकेशन को भी ऑन कर ले जिससे हर आर्टिकल की जानकारी आपको समय से मिलती रहे। साथ ही साथ आप अपने विचार व सुझाव भी हमारे साथ कमेंट करके सांक्षा कर सकते है

जानें कुछ अन्य काम की बात :-

HDFC Bank Personal Loan in 10 Sec || एचडीएफसी पर्सनल लोन रेट

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए,

Slipper Making Business // Slipper बनाने का व्यापार

सिर्फ 10 हजार Flower Wedding Stage Decoration कमाई 3 लाख || Flower Decoration Business Ideas In Hindi

business ideas in india // New Business Plan


Spread the love
Dev: