मिनटों में: Money View App से पर्सनल लोन लें || Money View Personal Loan Interest rate kya hai ?

Spread the love

आजकल लोगो की लाईफ स्टाइल और जरूरते बढ़ गयी है। जिस कारण उनकी खर्च बढ़ गए है। बहुत सारे लोग ऐसे भी है जो कुछ सेविंग नहीं रख पाते। वैसे में उन्हें या ऐसे व्यक्ति जिनके पास कोई सेविंग नहीं है। वैसे में उन्हें अचानक पैसे की जरुरत पड़ जाये। वो लोग परेशान हो जाते है। कहाँ से लाये किस से माँगे। वैसी परिस्थिति में आप पर्सनल लोन ले अपना काम कर सकते है। ऐसे बहुत सारे Instant Personal Loan App है जिससे आप तुंरत या 24 घंटो में लोन ले सकते है। वैसा ही एक मोबाइल App Money View Loan है।

money view loan app details,    money view loans login, money view loan interest rate, money view loan eligibility,   money view loan details, money view company, money view loan repayment online, money view login, money view app download, money view customer care|

Money Loan Loan App Kya है ? / money view loan app details

Money View Loan App एक Online Instant Personal Loan App है जो एक लेंडिंग प्लेटफॉर्म है। इस एप्प की मदद से आप कुछ ही घंटो में Collateral free personal loan ले सकते है। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन से होती है। आगे जानेंगे कैसे कुछ ही मिनट में लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। घर बैठे कुछ मिनट में कम व्याज पर Money View App से पर्सनल लोन लें। कैसे आप money view app download कर आसानी से  इस लोन को ऑनलाइन से ले सकते है।  

Money View Personal Loan विशेषताएं (Feature) क्या है ?

  • ये देश भर में 5000 से अधिक जगह पर उपलब्ध है।
  • लोन योग्यता कुछ ही मिनट में जान सकते है कि आपको कितना लोन मिल सकता है।
  • लोन credit Limit पता होने पर आप अपने सुविधा के अनुसार लोन अप्लाई कर सकते है।
  • आप जितना लोन और जितने समय के लिए लेना चाहते है उसी के अनुसार इंटरेस्ट रेट चार्ज होगा। यानि आप लोन और रीपेमेंट का समय खुद निश्चित करते है।
  • आपके अप्लाई प्रोसेस के पुरे होते ही लोन राशि एक दिन में ही आपके खाते में आ जाती है।
  • इस लोन के लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है। सभी प्रोसेस आप अपने घर बैठे की कर सकते है।
  • आपके सिबिल स्कोर (Cibil Score) के अनुसार ही आपको लोन क्रेडिट यानि उतना ही लोन मिलता है।

मनी व्यू लोन ऐप पर पर्सनल लोन का ब्याज (money view loan interest rate)क्या है ?

Money View App से हम 10 हजार से 5 लाख तक का लोन ले सकते है। हमारी क्रेडिट लिमिट कितना है। उसे देखकर ही हम लोन अप्लाई कर सकते है। कंपनी के अनुसार वो आपके लोन पर सिर्फ 1.33% यानि वार्षिक 16% का इंटरेस्ट चार्ज करती है।

Money View app से लोन लेने पर Processing कितना लगेगा ?

आप आपने क्रेडिट लिमिट देख अपने जरुरत के अनुसार जितना भी लोन अप्लाई करते है। कंपनी आपसे स्वीकृत लोन के अनुसार अन्य शुल्क चार्ज करती है। जो अलग-2 है।

Interest Rate (ब्याज दर)1.33% से शुरू
Loan Processing Fees 2% से 8 % तक हो सकता है।
Full Settlement (पूर्ण भुगतान)कम से कम 3 EMI के बाद पुनर्भुगतान कर सकते हैं।
Due EMI पर ब्याज2% प्रति माह
Cheque Bounce (चेक बाउंस)500 प्रति चेक
लोन कैंसिलकोई अतिरिक्त शुल्क नहीं। ब्याज राशि देनी होती है।प्रोसेसिंग फीस भी लगेगी।
money view loan interest rate,

MoneyView Loan App से लोन Eligibility क्या है ?

आपकी उम्र 21 से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

2. आपका Min. Cibil Score 600 होना चाहिए। 

3. आप self-employed या  Salaried हो। 

4. आपका मासिक आय कम से कम 13500 होनी चाहिए। 

5. आपकी आय का प्रूफ होना चाहिए यानि आपकी सैलरी बैंक खता में आना चाहिए। 

Money View Loan App से लोन के लिए कौनसा पेपर चाहिए ? /  money view loan documents verification time

Money View Loan App से इंस्टेंट लोन लेने के लिए ये जरुरी पेपर आपके पास होनी चाहिए।

1. PAN Card (I’D Proof)/ पहचान पत्र

2. Aadhar Card (Address proof)

3. बैंक स्टेटमेंट लास्ट 3 महीना का।

Money View loan app से लोन के लिए कैसे आवेदन करें ? / money view loan apply kaise kare ?

मनी व्यू लोन ऐप से पर्सनल लोन के के लिए आपको Money View का App download करना होगा। उसके बाद आप online सभी process कर सकते है। ऐसे आप पूरा प्रोसेस कर सकते है। 

  1. आप Money View के होम पेज से या डायरेक्ट Google Play Store से इस App को  Download कर सकते है।
  2. उसके बाद आप अपने Mobile No. डाल कर रजिस्टर कर ले।
  3. उसके बाद आपको अपना पर्सनल इनफार्मेशन डालना है।
  4. उसके बाद KYC के लिए अपना जरुरी पेपर (आधार कार्ड जिसमे आपका रेजिस्टर्ड Mobile Number हो ) KYC के प्रोसेस को ऑनलाइन ही पूरा कर सकते है।
  5. उसके बाद PAN का फ्रंट फोटो डालना है।
  6. उसके बाद अपना सेल्फी अपलोड करना होता है।
  7. ये प्रोसेस पूरा होने के बाद बैंक एकाउंट को Verify करना होता है।
  8. उसके बाद ही हमें मालूम होता है कितना लोन मिलेगा और क्या इंटरेस्ट लगेगा।
  9. उसके बाद आप अपने जरूरत के अनुसार लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
  10. लोन रकम देख कर आप लोन एप्लीकेशन को सबमिट कर सकते है।
  11. उसके बाद आपको NACH फॉर्म भरकर अपलोड करना होगा। जिसमे आप कंपनी को अपने खाते से ऑटो डेबिट लोन EMI लेने का allow करते है।
  12. उसके बाद आपको एक रिव्यु एग्रीमेंट पढ़ के सिग्नेचर कर अपलोड करना है।
  13. सब प्रोसेस पूरा होने के 24 घंटो के अंदर आपके कहते में लोन राशि आ जायेगा।

Money View Loan App कितना Safe & Secure  है ?

Money View Loan App को बहुत ही सिक्योर एंड सेफ बनाया गया है।  ये RBI से रेजिस्टर्ड है। ये एक NBFC कंपनी है। जिसके लैंडिंग पार्टनर बहुत ही बड़ी-2 कंपनी है। इसलिए इससे लोन लेना सेफ है।

Money View App Customer Care Number / money view helpline number क्या है ?

आपको कोई जानकारी लेनी हो या कोई प्रोसेस समझना हो तो आप कंपनी के Money View Helpline Number पर कॉल कर समझ सकते है। आप चाहे तो उन्हें मेल करके भी पूछ सकते है। 

Money View Customer care Number: 08045692002

Money View Support email: help@pcfinancial.in

Money View Loan Queries: loans@moneyview.in

Money View Loan App Payment Queries: payments@moneyview.in

Conclusion:-

इस पोस्ट में आपको  Money View App से पर्सनल लोन लेने के बारे में बताया गया है। आप कभी भी अपने जरुरत के अनुसार इस अप्प की मदद से लोन ले सकते है। हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा, तो Plz इसे अपनों के साथ जरूर शेयर करे।  साथ ही नोटिफिकेशन को भी ऑन कर ले जिससे हर आर्टिकल की जानकारी आपको समय से मिलती रहे।  साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी हमारे साथ कमेंट करके सांक्षा कर सकते है।

Que. क्या मनी व्यू लोन ऐप RBI से रजिस्टर्ड है ( is money view rbi registered ) ?

Ans. Yes

Que. मनी व्यू से लोन लेना सेफ है या नहीं ? / (money view loan is safe or not) ?

Ans. Money व्यू लोन एप्प एक NBFC है। जिसमे हाई सिक्योरिटी सिस्टम यूज़ होता है। इसलिए सेफ है।

Que. मनी व्यू से लोन मिलने में कितना समय लग सकता है /(money view loan disbursement time) ?

Ans. कम से कम 24 घंटा।

बिजनेस लोन के लिए अन्य को भी देखे:-

एचडीएफसी (HDFC) बिजनेस लोन 2022 में कैसे ले || HDFC Business Loan 2022 में कैसे मिलेगा || HDFC Business Loan Interest Rate क्या है ?

3 लाख में बिजनेस शुरु कर, हर महीने करें मोटी कमाई |

Canara Bank Home Loan Offer 6.65 ? || Canara bank home loan interest rate क्या है ?

CashFish Loan App Details in Hindi || CashFish Loan App से लोन कैसे ले ?

आधार कार्ड पर लोन-2022 || Aadhar card se Loan Kaise Le


Spread the love
Dev:

View Comments (1)

  • पर्सनल लोन: घर बैठे मात्र चार चरणों को पूरा कर प्राप्त करें लोन