Life Insurance Best Plans For Family / Best Life Insurance Policy For Family 2023

Spread the love

Life Insurance Best Plans For Family / best term life insurance policy in india

जीवन बीमा एक ऐसा विकल्प है जिसमें, किसी परिवार का कमाने वाला व्यक्ति अपना जीवन बीमा किया होता है। वैसे स्तिथि में किसी भी तरह की दुर्घटना में कुछ होता है तो उसके परिवार को उतनी राशि मिलती है, जितने का वह कवर (plan) लिया होता है। जिससे उस व्यक्ति के ना रहने पर उसके परिवार को आर्थिक मदद होती है।

इस लाभ को कोई व्यक्ति दो तरह से ले सकता है। पहला Term Plan (टर्म प्लान) को लेकर। इसमें एक मुस्त में मोटी रकम मिलता है।

दूसरा – Life Cover (लाइफ कवर) प्लान लेकर। इसमें व्यक्ति एक फिक्स्ड राशि का प्लान लेता है जिसके समय पूरा होने पर नॉमिनी या पॉलिसी धारक खुद भी ले सकता है।

life insurance policy details / life insurance policy in hindi

इंडिया में लगभग 8 तरह की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी हैं। सभी तरह के बीमा अलग-2 सुविधाओं के साथ उपलब्ध है।  आप अपने रिस्क और सुविधा के अनुसार कोई चुन सकते है। सभी तरह  जीवन बीमा पॉलिसी के बारे में उसके बेनिफिट्स क्या-2 है सबकुछ जानते है…

life insurance policy types / Insurance Plan

  1. मनीबैक इंश्योरेंस पॉलिसी (Money Back policy)-
  2. टर्म इंश्योरेंस प्लान (Term Plan) –
  3. यूलिप (Ulip Plan)
  4. चाइल्ड इंश्योरेंस पॉलिसी (Child Insurance)
  5. रिटायरमेंट प्लान (Retirement Plan)
  6. सेविंग्स एंड इन्वेस्टमेंट प्लान्स (Saving & Investment Plans)
  7. एंडोमेंट पॉलिसी (Andoument Policy)
  8. आजीवन लाइफ इंश्योरेंस (Whole Life Insurance)
  • Life Insurance Best Plans For Family in मनीबैक इंश्योरेंस पॉलिसी (Money Back policy)

यह पॉलिसी एक प्रकार का एंडोमेंट पॉलिसी है। मनी बैक में पॉलिसी में निवेश और बीमा निहित होता है। मोनू बैक लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में 4 या 5 सालो पर  बोनस मिलता है जिससे हम आगे की कुछ क़िस्त की भरपाई कर सकते है।

  • Life Insurance Best Plans For Family In टर्म इंश्योरेंस प्लान (Term Plan)

Term Plan को  एक निश्चित समय के लिए लिया जाता है। इस दौरान धारक को कुछ होता है तो ही इसका लाभ मिलता है।  ऐसी पॉलिसी में मैच्योरिटी बेनिफिट नहीं मिलता।

  • Life Insurance Best Plans For Family in यूलिप (Ulip Plan)

यूलिप प्लान प्रोटेक्शन और निवेश दोनों मिलकर तैयार किया गया है। अन्य दूसरे प्लान में रेतुर्न एक सिमा तक निश्चित होता है, लेकिन यूलिप में कोई गारंटी नहीं होता है।

  • चाइल्ड इंश्योरेंस पॉलिसी (Child Insurance)

आज के शिक्षा को देखते हुये बच्चो को उच्च शिक्षा मिल सके उसी के लिए ऐसे प्लान तैयार किये गए। किसी कारण से घर के मुखिया को कुछ हो जाता है तो उसके बच्चे अच्छी शिक्षा ले सके।

  • रिटायरमेंट प्लान (Retirement Plan)

ऐसे प्लान में कोई जीवन जोखिम नहीं होता। इसमें आप अपने एक निश्चित समय के बाद उस पैसा को ले  सकते है।

  • Life Insurance Best Plans For Family in सेविंग्स एंड इन्वेस्टमेंट प्लान्स (Saving & Investment Plans)

इस तरह के प्लान शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने के लिए लिया जाता है।

  • एंडोमेंट पॉलिसी (Andoument Policy)

इस तरह के पॉलिसी को एक निश्चित समय के लिए रिस्क कवर के लिए लिया जाता है। उसके बाद समय पूरा होने पर  बोनस के साथ एश्योर्ड सम भी मिलता है।

  • Life Insurance Best Plans For Family in आजीवन लाइफ इंश्योरेंस (Whole Life Insurance)

ऐसे प्लान में आपको जीवनभर सुरक्षा कवर मिलता है। इसमें कोई फिक्स समय नहीं होता है। इसलिए इसको आजीवन सुरक्षा कवर कहा जाता है।

जानें :- Top 10 Life Insurance Plan In India 2022

FAQ

Que. LIC की सबसे बढ़िया पॉलिसी कौन सी है?

Ans  LIC भारत की सबसे पुरानी कंपनी है। इसलिए इनके पास अच्छे-2 प्लान है। एक सबसे पुराना प्लान जीवन आनंद है।

Que. 1 करोड़ टर्म इंश्योरेंस के लिए प्रीमियम क्या है?

Ans  किसी भी प्लान में प्रीमियम व्यक्ति के उम्र के अनुसार लगता है। आपकी उम्र कम है तो प्रीमियम भी कम होगी और उम्र अधिक है तो आपका प्रीमियम भी आधीक  होगा।  

Que. बच्चों के लिए सबसे अच्छी पॉलिसी कौन सी है?

Ans  LIC की न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान अभी बच्चो के लिए अच्छी पॉलिसी है।

Que. LIC में कितना जमा करने पर कितना मिलेगा?

Ans  इसके लिए आपने कितना  है उसी के अनुसार रिटर्न्स भी मिलता है। जैसे – 2 लाख पर लगभग 3 के करीब मिलेगा।

अन्य जरुरी प्लान के बारे में जाने :-

(2022)HDFC Credit Card Apply Online Eligibility Kya Hai /HDFC Credit Card Application Status Kaise Check Kare?

Apply Home Credit Personal Loan 2022 / Home Credit Personal Loan Apply Online

Top – 5 Side Business Ideas For Ladies at Home In Hindi | Side Business Ideas Hindi -2022


Spread the love
Dev: