Business को सफल कैसे बनाए:10 Golden Rules|Business Se Paise Kaise Kamaye: 10 Rules

Golden Rules For Business Success

Spread the love

Successful Businessman Kaise Bane-10 Rules

बिजनेस करने के बारे में लगभग हर व्यक्ति सोचता है। वह व्यक्ति चाहे जॉब में हो, स्टूडेंट हो, हाउस वाइफ हो या कोई एक्स-सर्विस मैन ही क्यों ना हो। बिजनेस करने के बारे में सोचना, बिज़नेस करना और Business को सफल कैसे बनाए ये बिल्कुल अलग है। हर कोई साइड इनकम के लिए बिजनेस के बारे में ही सोचते है। कोई ऐसा बिजनेस आईडिया जो Low Investment Business Idea हो, और जिसे वो अपने काम के साथ Part Time Business Ideas पर काम कर ले। बिजनेस करने के पीछे सबसे बड़ा कारण है कि लोगो को अपनी एक पहचान मिलती है। वो एक Business Owner होते है।
सफल व्यापारी कैसे बने, एक अच्छे बिजनेसमैन के गुण, बिजनेसमैन की सोच, तकनीकी व्यापार विचारों, businessman kaise bane, सफल व्यापारी कैसे बने, बिजनेसमैन की क्वालिटी, एक कामयाब बिजनेसमैन कैसे बने, सफल व्यवसायी कैसे बने? इन सभी सवालो का जबाब इस पोस्ट में मिलेगा।
Successful Businessman Paise Kaise Kamaye

Business को सफल कैसे बनाए ?

Business को सफल कैसे बनाए ये हमारे क़ाबलियत और मेहनत पर निर्भर करता है। वैसे भी आज की युवा पीढ़ी जल्द से जल्द अमीर बनना चाहती है जो बिजनेस से ही पॉसिबल है। बिजनेस को स्टार्ट करने से लेकर एक सफल बिजनेसमैन बनने तक में कई प्रॉब्लम का सामना करना होता है।
वही प्रॉब्लम को कुछ लोग हैंडल कर के सफल हो जाते है, तो कुछ लोग उस प्रॉब्लम को नहीं समझ पाने के कारण असफल हो जाते है। जब हम किसी बिजनेस को शुरू करने की सोचते है तो हमारे सामने सबसे बड़ा सवाल यही होता है ? How To Start a Business और How To Success In New बिजनेस। किसी भी बिजनेस को शुरू करना और Business को सफल कैसे बनाए ये कुछ बारीकियों(Problem) को समझने पर  निर्भर करता है। हम Golden Rules For Business Success को फॉलो कर सफल हो सकते है। जैसे

Successful Businessman Kaise Bane/ बिजनेसमैन के गुण क्या है ?

कोई भी बिजनेस जब हम शुरू करने को सोचते है, तो हमें उस बिजनेस का कोई नॉलेज नहीं होता और नॉलेज पर ही Business को सफल कैसे बनाए निर्भर करता है। जब हम इसके बारे में जानकारी हासिल करने के लिए कई लोगो से पूछते है, हर कोई अपने नॉलेज के अनुसार बताता है, इधर-उधर से कुछ सर्च करते है। वहाँ से कुछ जानकारी हासिल करते है, और फिर अपना एक ओपिनियन बनाते है।
इसके अलावे भी ये जरुरी होता है, कि हम Business कि जो जानकारी हासिल किये है, उसके Pros & Cons को किस तरह से इम्प्लीमेंट करेंगे ताकि वो हमारे बिज़नेस को सेटअप करने में हेल्पफुल रहेगा, क्योकि इसके Proper Analysis किये बिना जब वक़्त आता है उस बिजनेस को स्टार्ट करने का तो हम घबड़ाने लगते है।
ठीक वैसे ही जैसे जब हम गाड़ी सीखते है, उसके पहले हमें कई सारी बाते बताई जाती है, जिसकी हमे जानकारी तो रहती है, पर जब हम गाड़ी चलाने बैठते है, तो ठीक से गाड़ी नहीं चला पाते क्योकि पहली बार में हमारा माइंड सबकुछ नहीं कण्ट्रोल कर पाता, और गाड़ी बंद हो जाती है, क्योकि यहाँ हमें उस प्रॉब्लम को फेस करने का अनुभव नहीं होता।

अनुभव की कमी ( Lack of Exprience ) –

किसी बात कि जानकारी होना और उसका प्रक्टिकली अनुभव करना दोनों अलग है। वैसे ही जैसे जब हम गाड़ी सीखते है तो हमे कई रास्तो से गुजड़ना पड़ता है। कही ख़राब रास्ते तो कही भीड़ – भाड़ का इलाका। इन सभी सिचुएशन का सामना कर हम ड्राइविंग सीखते है। ठीक वैसे ही बिजनेस में भी हमे कई रियल सिचुएशन का सामना करना पड़ता है, तब जाकर हमे ये समझ आता है कि कौन-2 से प्रॉब्लम आता है और हमें उससे कैसे फेस करना होता है।
उन प्रॉब्लम को फेस करने से हमें बिजनेस का अनुभव होते जाता है और हम बिजनेस कि बारीकियों को समझने लगते है। तीसरा और सबसे खास प्रॉब्लम इसलिए है क्योकि हम अपने लाइफ में कुछ भी करे इस से हमारा सामना होना ही होना है। ये हमारे मन में छिपा होता है जो सिचुएशन के अनुसार हम पे हावी होते है और हमारे फैसले को प्रभावित करता है।

बिजनेस में असफलता का डर ( Fear of Failure In New Business) –

हमें बिजनेस का कुछ नॉलेज भी हो जाता है, कुछ काम करते-2 अनुभव भी हो जाता है। फिर भी असफल होने का डर हमें कुछ समय तक परेशान करता है, कि हम असफल हो गए तो क्या होगा क्योकि कुछ ऐसे भी लोग होते है ,जब हम कुछ करते हैं, तो हमें उस काम की निगेटिव बातो को बताकर डिमोटिवेट करते हैं, जिससे हम और सकते में आ जाते हैं कि क्या करें?
यह वही डर है जो हमें आगे बढ़ने से रोकती है, कि इस काम में हम सफल होंगे की नहीं। लोगों की बातों की परवाह किये बिना हम आगे बढ़ सकते है।
इसके अलावे भी कई सारी चीजों की जरूरत होती है, जो हमारे बिजनेस को सफल बनती है। जैसे प्लानिंग, पैसा, प्लेस, मैन-पावर, मार्केटिंग, जरुरी लाइसेंस, कस्टमर के बारे में जानना, प्राइसिंग आदि। इतना सब करने के बाद भी हमारे मन में यह डर होता है, कि जब हमारा बिजनेस नहीं चलेगा तो क्या होगा, सब कुछ चला जाएगा बहुत नुकसान हो जाएगा । यही डर हमें किसी भी काम को करने से रोकता है। हमें अपने मन से असफलता के डर को निकाल देना चाहिये।
जाने कैसे : सरसों तेल के बिजनेस से कैसे कमाए महीने का 1 लाख

               21 Business Ideas in Hindi

Business को सफल कैसे बनाए / Safal Businessman Kaise Bane- 10 Rules

1. व्यवसाय का ज्ञान ( Knowledge of Business ).

Businessman को अपने Business के बारे में हर उस बात कि पूरी समझ होनी चाहिए , जिससे उसके बिजनेस को फायदा या नुकसान होने की संभावना हो। एक अच्छे बिजनेसमैन को बिजनेस के ज्ञान के साथ फाइनेंस, मार्केटिंग और बिजनेस लॉ की भी थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए। ताकि जब हमारे बिजनेस में कोई समस्या आये तो उससे निपटने में हमे आसानी हो, और हम अपने बिजनेस को आसानी से चलाते रहे।
साथ ही हमारा एक लक्ष्य होना चाहिए कि हमे अपने इस बिजनेस को कहाँ तक ले जाना है जिससे हमे Motivation मिलता रहे और हम अपने बिजनेस की ग्रोथ पे लगातार काम करते रहे।

2. समय की नब्ज और दूरदर्शिता (Time Sense and Foresight ).

एक सफल बिजनेसमैन वही है, जो आने वाले समय कि पहचान कर की अधिक Paise Kaise Kamaye और उसके लिए अपने को पहले से तैयार कर सके। निरमा वाशिंग पाउडर और हिंदुस्तान मोटर्स कि सबसे सफल गाडी अम्बेस्डर कार इसका लाइव उदाहरण है। ये कम्पनियाँ समय के बदलाव को समझ ना सकी और मार्किट से बहार हो गयी।
इसलिए बिजनेसमैन को दूरदर्शी होना चाहिए मतलब आपके पास आपके product और Services को लेकर future Business ideas होनी चाहिए ताकि वो देख सके कि आने वाले समय में किस चीज कि डिमांड रहेगी। उसको अपने बिजनेस में क्या बदलाव कि जरुरत है। बिजनेसमैन को हमेसा अपने बिजनेस को मार्किट के अनुसार अपडेट करते रहना चाहिए।

3. Business को सफल कैसे बनाए इसके क्या-2 जोखिम है ?

दुनिया जानती है बिना रिस्क लिए आजतक कोई सफल नहीं हो सका और ना ही बिना रिस्क लिए किसी ने इतिहास बनाया। यहाँ तक कि आपने भी बिना रिस्क लिए बचपन में पहला कदम नहीं उठाया होगा। उसके बाद तो हम अपने लाइफ में रिस्क लेते रहते है पर कुछ सिचुएशन ऐसा होता है जहाँ हम रिस्क लेने से घबड़ाते है और एक अच्छी अवसर मिस कर जाते है। बिजनेस हो या लाइफ आगे बढ़ने के लिए तो रिस्क लेना ही पड़ता है। रिस्क लेने के लिए हमेशा तैयार रहे। क्योकि किसी ने खूब कहा …

” या तो रिस्क उठाओ और आगे बढ़ जाओ या Risk ना उठाकर अपने लिए खुद Risk बन जाओ “।

4. ग्राहक (Customer).

ग्राहक मार्केट का किंग होता है। इसलिए किसी भी बिजनेस में ग्राहकों के बारे में जानना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। जो भी इस बात को समझ गया वो bina investment ke paise kaise kamaye समझ जायेगा। हम बिजनेस करना चाहते है उस बिजनेस में किस टाइप के ग्राहक है। उनके डिमांड्स क्या है ? उनकी बाइंग कैपेसिटी क्या है ? उनके लिविंग स्टैण्डर्ड क्या है ? उनके प्रोडक्ट रेंज क्या है ? ये डाटा Business को सफल कैसे बनाए में बहुत खास होता है।
इन सभी केटेगरी के अनुसार हम अपने ग्राहक को फाइनल कर सकते है और उसके अनुसार हम अपना बिज़नेस प्लान कर सकते है। जब हम ग्राहक को उनके अनुसार प्रोडक्ट/सर्विस देते है तो उनकी सटिस्फैक्शन लेवल बढ़ जाता है और ग्राहक विजिट फ्रेक्वेंसी बढ़ जाती है जिससे हमारा मुनाफा बढ़ने लगता है और बिजनेस के सफलता के सम्भावना बढ़ जाती है।

5. प्रतियोगी (Competitors) – Business को सफल कैसे बनाए।

कॉम्पिटिटर्स हमारे सफलता में बहुत बड़ा रोल अदा करते है। हम अपने Business को सफल कैसे बनाए इसमें हमारे कॉम्पिटिटर्स बहुत बड़ा रोल अदा करते है। कॉम्पिटिशन हमारे क्रिएटिविटी को बढ़ता है। कॉम्पिटिशन से हमे बहुत कुछ सिखने को मिलता है, जिससे हम अपनी कमियाँ को ढूंढ के सुधारते है। साथ ही अपने को सामने वाले से चुनौती के लिए तैयार करते है।
उस चुनौती के कारण कभी-2 हम वो भी हांसिल कर लेते है जो शायद हम साधारण तौर पे कभी भी नहीं हासिल कर सके। इसलिए हमेशा हमें अपने बिजनेस के कॉम्पिटिटर्स पे एक नजर रखनी चाहिए ताकि हमसे कोई लेटेस्ट अपडेट छूटता है तो हम अपने कॉम्पिटिटर्स से जानकर अपने बिजनेस में इम्प्लीमेंट कर सके।

6. अपने फैसले पे अडिग रहे (Stick to your Decision).

आप कोई भी बिजनेस करे उसके बारे में खूब सोचे-समझे, और ये कोशिश करे की आपकी आईडिया Best Business Ideas या कोई Small Business ideas / Large Scal Business Idea हो, और उस आईडिया के बारे में जितनी जानकारी लेनी हो ले फिर किसी फैसले पे पहुंचे।
फैसले लेने में चाहे जितना टाइम ले, लेकिन जब आप कोई फैसला लेकर आगे बढ़ जाते, तब उस फैसले पर  टिके रहे, क्योकि शुरुआत में हमें बहुत सारी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है। तो हम सोचते है कि कही हमने गलत डिसिशन तो नहीं ले लिया। जिस कारण हम अपना बेस्ट नहीं दे पाते और हमारे होने वाले काम भी नहीं हो पाते है।
कहा गया है जब किसी काम को अधूरे मन से किया जाये तो उसका रिजल्ट भी अधूरा ही होता है। जब आपको अपने फैसले पे दुसरो से ज्यादा भरोसा होगा तब दूसरे भी आप पे भरोसा कर सकेंगे फिर आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकेता।

7. खुद को हर रोज बेहतर बनने के लिए प्रेरित करें (Motivate Yourself to Become Better Everyday).

जब हम किसी काम को रोज-2 करते है तो शुरू बहुत जोश के साथ करते है, पर धीरे-2 वही काम हमें नीरस लगने लगता है, फिर उस काम को पुरे मन से नहीं करते और उस काम से फ्रस्टेट होने लगते है। इस स्थिति से बचने के लिए हम Unique Business Ideas को सेलेक्ट करेंगे। जो लोगो की प्रॉब्लम को सॉल्व करती हो।
बिज़नेस की मंदी में ग्राहकों की जरुरत आपके बिजनेस को बचती है। साथ ही खुद को,अपने पार्टनर को और अपने स्टाफ को हमेशा मोटीवेट करते रहना पड़ेगा। उसके लिए हमें अपने कार्य शैली में कुछ चेंज करते रहना पड़ेगा। रोज के लिए कुछ लक्ष्य सेट करना पड़ेगा और साथ ही सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपिए । इन छोटी-2 लक्ष्य को पूरा करते-2 आप अपने बिजनेस को सफलता कि ऊंचाई पे ले जा सकते है।


8. वित्तीय प्रबंधन (Financial Management) से Business को सफल कैसे बनाए जा सकते है ?

किसी भी बिजनेस में फाइनेंस सबसे अहम होता है। जिस तरह से कोई गाड़ी बिना पेट्रोल के नहीं चल सकता। वैसे ही कोई भी बिजनेस बिना फाइनेंस का नहीं चल सकता। हमें ये पता होना चाहिए कि हम कहाँ-2 अपने खर्चों को कम कर सकते है और कहा से अपना रेवेन्यू बढ़ा सकते है।
बिजनेस की सफलता इस बात पे निर्भर करता है कि हम रॉ मटेरियल / सर्विस कम से कम प्राइस में बढ़िया गुणवत्ता के साथ ख़रीदे ताकि अच्छे कॉम्पिटेटिव प्राइस पे बेच सके और हम अपने कॉम्पिटिटर को मात देकर अच्छा मुनाफा कमा सके।
किसी भी बिजनेस में 3 तरह कि पूंजी लगती है। एक जो आपके शॉप या फैक्ट्री में लगा होता है। दूसरा कुछ पूंजी मार्किट में रन करता है और तीसरा स्टॉक में रखते है किसी प्रॉब्लम से निकलने कि लिए। हमारे पास पूंजी कम हो यानि हम small investment business ideas पे काम कर रहे है तो उसी के अकॉर्डिंग फाइनेंस का प्लानिंग करना चाहिए ताकि हम हर प्रॉब्लम के लिए तैयार रहे और अपने बिजनेस को सफलता पूर्वक कर सके।
Business को सफल कैसे बनाए

9. प्रौद्योगिकी (Technology) की मदद से Business को सफल कैसे बनाए ?

आज के समय में टेक्नोलॉजी हर बिजनेस में Game Changer का काम कर रहा है। हम इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि टेक्नोलॉजी हमारे लाइफ का अहम् हिस्सा बन गया है वैसे ही बिजनेस में भी टेक्नोलॉजी अहम् रोल अदा करता है।
हमको बिजनेस में किसी मशीन कि जरुरत है, तो हमें उसका इस्तेमाल करना पड़ेगा। ऑनलाइन अपने बिजनेस को लाने कि जरुरत है तो लानी पड़ेगी। विज्ञापन के लिए हमें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कि जरुरत है, तो करनी पड़ेगी। हमें अपने कॉम्पिटिटर से आगे निकलना है तो हमें टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना पड़ेगा।

10. तैयार रहो (Be Ready).

आज के इस कॉम्पिटेटिव मार्किट में हमेशा कुछ ना कुछ बदलता रहता है, या कुछ नया आता है, यानि हमेशा कुछ परिवर्तन होता है। इसलिए हमें भी परिवर्तनों के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए, और अपने बिजनेस को बदलते वातावरण में भी Business को सफल कैसे बनाए रख सकते जानना होगा।
आज के इस Tech Age में कम्पनीज को परिवर्तन पे ध्यान रखना पड़ता है और जिस कंपनी ने परिवर्तनों पे ध्यान नहीं रखा या परिवर्तन में देर कि तो उसे अर्श से फर्श पे आने में देर नहीं लगती। जिसका जीवंत उदहारण नोकिआ जैसी बड़ी कंपनी भी कुछ महीनो में मार्किट से बहार हो गयी। इसलिए बिजनेस में परिवर्तन के लिए हमेशा तैयार रहे।
                                                                 

     

                                                                                                      ” Be Ready “

निष्कर्ष :-

दोस्तों, आपको Business को सफल कैसे बनाए Article में, बिजनेस की कमी और बिजनेस शुरु करने पर आने वाली, हर एक छोटी सी छोटी बातो को बताने की कोशिश किया गया है। हमें आशा है कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा। Plz आप इसे अपनों के साथ Share करें और अगर कुछ भी पूछना चाहते हो तो हमें Comment कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े :- New Business Plan पर खास क्या है ?
5 सफल बिज़नेस आइडियाज महिलाओं के लिए -2022

घरेलू महिलाओं के लिए 5 उद्योग-2021 || घरेलू महिलायें कैसे करे 5 सफल बिज़

बैंक लोन की जानकारी || Bank Se Loan Kaise Le -2022

Paytm Business Loan App से Loan सिर्फ 2 मिनट में || Paytm से 2 लाख 


Spread the love
Dev:

View Comments (0)