मात्र 3 Min में बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन लें | Bajaj Finance Personal Loan Apply Online कैसे करें

Table of Contents

Bajaj Finance Personal Loan Apply Online

Bajaj Finance पर्सनल लोन 2022 में Apply- आप अपने पर्सनल काम के लिए लोन लेने के लिए सोच रहे है, तो आप ये भी सोच रहे है होंगे की कहा से हमें आसानी से और कम इंटरेस्ट पर लोन मिल जाये।

आज बहुत सारे प्राइवेट और NBFC वाले आसानी से लोन तो दे रहे है पर इंटरेस्ट इतना ले रहे है कि लोग उनके जाल में फस के रह जा रहे है। इसलिए वैसे में आपके सामने एक नाम बजाज फिनसर्व आता है। जहाँ से आप लोन ले सकते है।

Bajaj Finance Personal Loan, Bajaj flexi loan, bajaj finserv loan, बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन, bajaj finance loan application form, बजाज फाइनेंस लोन स्टेटमेंट, Bajaj finserv personal loan status 2022, bajaj finance personal loan emi calculator, bajaj finance loan application form.

Bajaj Finserv पर्सनल लोन क्या है?

Bajaj Finance Ltd. एक बहुत बड़ी Consumer Finance कंपनी है। ये कंपनी बहुत ही कम समय में तेजी से हमारे देश में ग्रो किया है। Bajaj Finserv लगभग50 तरह के consumer लोन इंटरेस्ट फ्री EMI सुविधा के साथ देती है। Free EMI की सुविधा कुछ शर्त पर कुछ समय के लिए ही मिलता है।

बजाज फिनसर्व हमें हमारे क्रेडिट स्कोर के आधार पर हमें पर्सनल लोन देती है। Personal Loan की क्रेडिट लिमिट भी हमारे बैंक ट्रांसक्शन और इनकम के अनुसार कम या अधिक होता है। 

Bajaj Finserv से ही पर्सनल लोन क्यों ले?

Bajaj Finserv भारत में प्राइवेट सेक्टर में बड़ा फाइनेंस कंपनी है जो पर्सनल लोन को कम पेपर वर्क पर आसानी से देता है। जैसे :-

  • Bajaj Finserv से लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है।
  • यहाँ लोन अप्रूवल तुरंत मिल जाता है और लोन राशि भी 24 घंटो में आपके खाते में आ जाता है।
  • कंपनी से लोन लेने के लिए बहुत पेपर की जरुरत है।
  • Bajaj Finserv में EMI Free लोन की भी सुविधा है।
  • यहाँ आप अपनी सुविधा के अनुसार EMI रीपेमेंट की सुविधा ले सकते है।
  • आपको लोन भुगतान के लिए 6 माह से 60 माह तक की सुविधा मिलती है।

Bajaj finance personal loan interest Rate/ बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन ब्याज दर

Bajaj finance पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट अलग-२ चार्ज करता है। कंपनी अपने प्रीमियम ग्राहक के लिए अलग इंटरेस्ट चार्ज करता है।

  • पर्सनल लोन : 13.0 % से शुरु
  • फ्लेक्सी लोन : लोन राशि के इस्तेमाल पर 12.99% से शुरु
  • मेडिकल इमरजेंसी पर्सनल लोन :12.99% से शुरु
  • डॉक्टरों पर्सनल लोन : 14% से 16%
  • यात्रा के लिए पर्सनल लोन : 12.99% से शुरु

चार्टर्ड एकाउंटेंट पर्सनल लोन : 14% से 15%

Bajaj Finserv Personal Loan Eligibility Criteria क्या है?

  • आप भारतीय हो।
  • आपकी उम्र 23  से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आप जहाँ रहते है वह कंपनी की लोन सुविधा मिल रही हो।
  • आपका फिक्स इनकम हो।
  • आपका सिबिल स्कोर कम से कम 700 होना चाहिए।

बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन फीस और चार्जेस / Bajaj Finance Personal Loan Fees and Charges.

  • प्रोसेसिंग फीस : लोन राशि का 4% + Tax  तक
  • चेक बाउंस चार्ज : 600 – 1200 रुपये प्रति बाउंस (लागू टैक्स सहित )
  • Penal Interest : EMI का 2% प्रति माह + लागू टैक्स
  • ऑनलाइन अप्रूवल लोन आवेदन के लिए(सिक्योरिटी फीस ) : 4499 रुपये
  • आउटस्टेशन चेक : 65 रुपये  + टैक्स
  • पार्ट प्री- पेमेंट चार्जेस : राशि का 2% प्रीपेड + टैक्स

फोर क्लोज़र चार्जेस  : लोन राशि पर 4%

Documents required for personal loan application.

  • पैन कार्ड – (पहचान के लिए)
  • आधार कार्ड ( पते के प्रूफ के लिए ) – वोटर आईडी कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंसआदि।
  • लेटेस्ट फोटो

व्यापारियों और SME के लिए पेपर

  • बिजनेस प्रमाण
  • बिजनेस टर्नओवर रिकॉर्ड।
  • बैंक स्टेटमेंट लास्ट 2 साल का।
  • ITR – कम से कम 2 वर्ष का।

नौकरीपेशा वालो के लिए जरुरी पेपर

  • फॉर्म 16 या 3 माह का सेलरी स्लिप
  • अंतिम 6 माह का बैंक स्टेटमेंट। (जहाँ आपकी सैलेरी क्रेडिट होता है)

बजाज फाइनेंस लोन अप्लाई कैसे करे? / How To Online Apply for Bajaj Finserv Personal Loan Hindi.

आप बजाज फिनसर्व से पर्सनल लोन से लेना (Bajaj Finserv Bank Personal Loan Kaise le) चाहते है, तो आपको कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना होगा। आप चाहे तो bajaj finserv के App को भी डाउनलोड कर मोबाइल से अप्लाई कर सकते है। कंपनी के वेबसाइट का लिंक और App डाउनलोड करने का लिंक भी नीचे दिया जा रहा है। जहाँ से आप click डायरेक्ट जा सकते है। 

Online Apply for Bajaj Finserv Personal Loan – Website link

Bajaj Finserv Personal Loan App – App link

Online Apply for Bajaj Finserv Personal

bajaj finance personal loan details

इस लिंक पर click करते आप कंपनी के होम पेज पर चले जाते है।

  • Home Page पर आपको 3 ऑप्शन दिखेंगे। Name, City और Mobile No .
  • इसे दाल कर OTP पर क्लिक करे। OTP डाल कर Submit कर दे।
  • आगे के पेज में बेसिक इनफार्मेशन (वर्क इनफार्मेशन) भरकर Submit कर दे।
  • उसके बाद आपको प्री एप्रूव्ड लोन राशि पता चलता है।
  • लोन लिमिट में हमें जितना लोन लेना है। हम अप्लाई कर सकते है।
  • लोन राशि और लोन टेन्योर कितना लेना चाहते है वो उसी समय आपको बताना होता है।
  • आगे कुछ और प्रोसेस को पूरा करना है। साथ ही सभी टर्म और कंडीशन को एक्सेप्ट करना है।
  • उसके बाद ही आपका लोन एप्रूव्ड होता है।
  • Approval के 24 घंटो के भीतर ही लोन राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

Bajaj finance personal loan emi calculator.

लोन प्रकार @ ब्याजअवधि
1 साल2 साल3 सालचार वर्ष5 वर्ष
1 लाख @ 12.99%₹ 8931₹ 4753₹ 3368₹ 2682₹ 2,274
2 लाख @ 13.06%₹ 17,869₹ 9514₹ 6744₹ 5371₹ 4556
4 लाख @ 13.25%₹ 35,773₹ 19,063₹ 13,525₹ 10,780₹ 9152
6 लाख @ 13.75%₹ 53,801₹ 28,736₹ 20,433₹ 16,320₹ 13,883
bajaj finance personal loan emi calculator,

Personal Loan comparison Bajaj Finserv Vs Other Bank  – 

Bajaj Finserv ICICI Bank AXIS Bank HDFC Bank City Bank
ब्याज दर(Interest)12.99% से शुरू11.50% से 19.25%12% से 24%11.25% से 21.50%10.99% से शुरू
अवधि (Period)12 से 60 महीने12 से 60 महीने12 से 60 महीने12 से 60 महीने12 से 60 महीने
लोन राशि(Loan)₹ 25 लाख₹ 20 लाख₹ 50,000 से ₹ 15 लाख₹ 40 लाख₹ 30 लाख
प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees )लोन राशि का 3.99% तकलोन राशि का 2.25% तकलोन राशि का 2% तकलोन राशि राशि का 2.50% तकलोन राशि का 3% तक
Personal Loan Interest Rate Comperison

Bajaj Finserv (बजाज फिनसर्व) Personal Loan Customer Care No. क्या है ?

  • Bajaj Finserv Customer Care-  0869-801-0101
  • Bajaj Finserv Missed Call No. –  981-085-2222 ।
  • Bajaj Finserv SMS 91-92275-64444 पर ‘HELP’ लिख कर SMS कर सकते है।

Conclusion:-

इस पोस्ट में बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन हिंदी और Bajaj Finance पर्सनल लोन 2022 में Apply कैसे किया जा सकता है। लोन लेने के तरीको को जाना। साथ ही लोन सम्बंधित सभी जानकारियों के बारे में जाना। जैसे इसका इंटरेस्ट रेट क्या है। लोन लेने की क्या पात्रता है? कौन-2 पेपर चाहिए ?

इन सभी बातो की जानकरी इस पोस्ट में दिया गया है ताकि आप समय पर लोन लेकर अपना काम कर सके। हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा, तो Plz इसे अपनों के साथ जरूर शेयर करे।  साथ ही नोटिफिकेशन को भी ऑन कर ले जिससे हर आर्टिकल की जानकारी आपको समय से मिलती रहे। साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी हमारे साथ कमेंट करके सांक्षा कर सकते है।

FAQ

Que Bajaj Finserv से Personal Loan कौन ले सकता है ?

Ans Personal Loan लेने के लिए आपकी इनकम प्रूफ होनी चाहिए।

Que बजाज फाइनेंस लोन लेने के लिए क्या करना होगा?

Ans Bajaj Finserv से आप ऑनलाइन लोन अप्लाई कर सकते है।

Que Bajaj Finance का Rate of Interest कितना है ?

Ans Bajaj Finserv पर्सनल लोन का ROI 13% का है।

Que Bajaj Finserv से लोन लेने के लिए Cibil Score कितना होना चाहिए ?

Ans बजाज फिनसर्व से पर्सनल लोन के लिए सिबिल स्कोर कम से कम 700 होना चाहिए।

Que बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन कैसे मिलेगा?

Ans बजाज फाइनेंस के एप से ही बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

Que पर्सनल लोन कैसे मिलेगा ?

Ans आप सिर्फ अपने आधार कार्ड से ही कई ऑनलाइन साइट से पर्सनल लोन ले सकते है।

Que बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन कांटेक्ट नंबर क्या है?

Ans आप इन नंबर पर कॉल कर जानकारी ले सकते है Bajaj Finserv Customer Care-  0869-801-0101, Bajaj Finserv Missed Call No. –  981-085-2222 ।

इसे भी पढ़े:- New Business Plan

HDFC Bank Personal Loan in 10 Sec || एचडीएफसी पर्सनल लोन रेट

Mobikwik Instant Loan Process क्या है ? | Mobikwik Instant Loan Interest Rate क्या है ?

1 लाख में Food Catering Service Business In India-2022 || How to Start Home-Based Food Catering Business

आधार कार्ड पर लोन-2022 || Aadhar card se Loan Kaise Le.

Dev: